Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

हांसी में एक्सीडेंट में नेशनल कबड्डी खिलाड़ी घायल:कार और बाइक में हुई जोरदार टक्कर, साथी के साथ जा रहा था




हिसार के हांसी शहर में शनिवार रात फव्वारा चौक के पास एक बाइक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में नेशनल कबड्डी खिलाड़ी दिनेश, निवासी शिकारपुर (हिसार) गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना रात करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, दिनेश अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर हांसी बस स्टैंड की ओर आ रहा था। जैसे ही वह फव्वारा चौक और बीएसएनएल एक्सचेंज के पास स्थित श्री श्याम इनवर्टर बैटरी की दुकान के सामने पहुंचा, उसी समय एक कार मॉडल टाउन की तरफ मुड़ने लगी। कार से बचने का मौका न मिल पाने के कारण बाइक सीधा गाड़ी से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दिनेश और उसका साथी सड़क पर जा गिरे। हादसे में दिनेश के पैर में गंभीर चोटें आईं, जबकि उसका साथी भी घायल हो गया। सदर थाना प्रभारी ने निभाया मानवता का फर्ज संयोग से उसी समय सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह अपने वाहन से दिल्ली की ओर जा रहे थे। हादसा देखते ही उन्होंने अपनी गाड़ी मौके पर रोकी और बिना देर किए घायल खिलाड़ी की मदद में जुट गए। थाना प्रभारी ने तुरंत घायल को हिम्मत दी और स्वयं डायल 112 को मौके पर बुलाया। घायल दिनेश के साथी ने बताया कि दिनेश नेशनल स्तर पर कबड्डी प्लेयर है। कुछ ही देर में एम्बुलेंस पहुंची, जिसमें थाना प्रभारी की मौजूदगी में घायल दिनेश को निजी अस्पताल पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने मौके पर जिस तरह तत्परता और संवेदनशीलता दिखाई, वह मानवता की सच्ची मिसाल है। घायल खिलाड़ी दिनेश को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Scroll to Top