Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

महिला ने बुजुर्ग पति की हत्या की,VIDEO:सोनीपत में झगड़े के बाद सिर पर ईंट मारी, पड़ोसी ने छत से रिकॉर्ड किया




हरियाणा के सोनीपत में झगड़े के बाद महिला ने पति की सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी। इसके बाद वह फरार हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान गोहाना के सराय नामदाखां निवासी सुरेश (62) के रूप में हुई है। वह ऑटो चलाता था। रविवार रात को सुरेश का अपनी पत्नी पूनम के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। सोमवार को दोबारा इनका आपस में झगड़ा हुआ। तभी पूनम ईंट उठा लाई और सुरेश के सिर में मार दी। आवास सुनकर पड़ोसी ने छत से पूनम का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सुरेश घर के आंगन में पड़ा है। पूनम ने हाथ में ईंट उठाई हुई है। वह बीच-बीच में सुरेश पर वार भी करती है। हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं…

Scroll to Top