Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

डिप्टी स्पीकर की बैठक के बाद रेंजर की पिटाई:फॉरेस्ट गार्ड और दरोगा सस्पेंड, दोनों पर FIR भी दर्ज, कुरुक्षेत्र SDM दफ्तर की घटना




हरियाणा के कुरुक्षेत्र में डिप्टी स्पीकर की हाई लेवल मीटिंग के बाद SDM दफ्तर अचानक जंगल में तब्दील हो गया। यहां फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के 2 कर्मियों ने अपने सीनियर अधिकारी (रेंजर) को थप्पड़ जड़ दिए। इन कर्मियों ने अधिकारी के साथ गाली-गलौज करते हुए कुर्सी से हमला कर जख्मी कर दिया। यह घटना 30 अक्टूबर को पिहोवा के SDM दफ्तर के ऊपर बने कमरे में हुई। रेंजर ने मामले की शिकायत पुलिस को दी थी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने 4 अक्तूबर को गार्ड और महिला दरोगा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी हुई। डिप्टी स्पीकर ने बुलाई थी बैठक रेंजर वीरेंद्र सिंह ने पुलिस को बयान दिया कि 30 अक्टूबर को पिहोवा के SDM ऑफिस में डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने सभी विभागाध्यक्षों की बैठक बुलाई थी। इसमें हरियाणा सरकार की तमाम घोषणाओं पर तेजी से काम के निर्देश दिए गएथे। इसमें फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के कई लंबित कार्यों पर गहन चर्चा हुई और उनका जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए गए। अचानक अंदर आ गए बैठक खत्म होने के बाद वे दरोगा धर्म सिंह, पंकज, टेकचंद व अन्य के साथ CM विंडो और अन्य विभागीय कार्यों पर चर्चा कर रहे थे। इसी दाैरान गार्ड राजू और दरोगा राजबाला अचानक दफ्तर में घुस आए और पर्सनल मिलने की बात कहकर धर्म सिंह को बाहर खींच लिया। गाली-गलौज करते हुए हमला किया अंदर आते ही दोनों कर्मी उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने उन्हें समझाने की कोशिश की तो राजबाला ने उनको थप्पड़ जड़ दिए। राजू भी उनके साथ हाथापाई करने लगा और कुर्सी उठाकर मार दी। अंदर मौजूद स्टाफ ने उनको उन दोनों से बचाया। दोनों कर्मियों ने उनको झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी। वे पहले भी उनके खिलाफ झूठी शिकायतें दे चुके हैं। पुलिस ने केस दर्ज किया थाना सिटी पिहोवा के SHO नरेश कुमार ने बताया कि रेंजर की शिकायत पर पुलिस ने गार्ड राजू और दरोगा राजबाला के खिलाफ BNS की धारा 115, 121(1), 132, 3(5) और 351(3) के तहत FIR दर्ज कर ली। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों कर्मियों को किया सस्पेंड उधर, दोनों कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की गई। जिला वन अधिकारी (DFO) ऋषि राज ने बताया कि रेंजर के साथ मारपीट करने के आरोप में अधिकारियों ने कर्मी राजू और राजबाला को सस्पेंड कर दिया है। कर्मियों की ओर से रेंजर के खिलाफ भी शिकायत दी गई है। जिसकी जांच चल रही है और जांच के बाद कार्रवाई होगी।

Scroll to Top