Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

यमुनानगर में ट्रेन से कटे व्यक्ति की हुई शिनाख्त:पांच बच्चों का पिता, घर से था लापता, बर्तन पॉलिश का काम करता था




यमुनानगर में ट्रेन की चपेट में आने से मौत का शिकार हुए व्यक्ति की तीन दिन बाद शिनाख्त हो गई है। बुधवार देर शाम उसके परिजन जीआरपी थारे में पहुंचे और मृतक की पहचान बनाई। मृतक की शिनाख्त विजय(35) पुत्र कुबेर निवासी शांति कॉलोनी के रूप में हुई है। विजय पांच बच्चों का पिता था और बरतन पॉलिश का काम किया करता था। विजय के परिजनों ने बताया कि वह भी नहीं जानते ही वह रेलवे ट्रैक पर क्या करने के लिए गया था। वह रविवार की सुबह से ही घर से लापता था, जिसकी वे लगातार तीन दिन से तलाश कर रहे थे। रविवार की शाम को ट्रेन से हुआ हादसा जीआरपी थाना से मामले के जांच अधिकारी एसआई बोधराज ने बताया कि रविवार की शाम करीब पांच बजे उन्हें स्टेशन मास्टर की तरफ से सूचना प्राप्त हुई थी, कि खजूरी गांव के नजदीक गाल गाड़ी की रेलवे लाइन पर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। सूचना मिलते ही वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे, तो देखा कि एक युवक का शव कटी फटी हालत में ट्रैक पर पड़ा है। तलाशी लेने पर उसके पास से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला था, जिससे उसकी शिनाख्त हो पाए। देखने में मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष लग रही थी। शिनाख्त का किया जा रहा प्रयास पूछताछ में आसपास के लोगों ने बताया कि युवक रेलवे ट्रैक को क्रॉस कर रहा था, उसी समय यह हादसा हुआ है। युवक के शव को कब्जे में लेकर कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के पोस्टमॉर्टम कक्ष में रखवा दिया था और उसकी शिनाख्त के लिए आसपास के क्षेत्र में प्रयास किया जा रहा था। ऐसे में बुधवार को उनके पास कुबेर कॉलोनी से कुछ लोग पहुंचे, जिनके परिवार का एक सदस्य रविवार से लापता था। उन्होंने ने उक्त लोगों को शव की फोटो दिखाई और पहचान बताई। उसके बाद शिनाख्त के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी मे ंरखे शव को दिखाकर शिनाख्त कराई। पोस्टमार्टम के बाद सौंपा जाएगा शव मृतक की पहचान विजय के रूप में हुई। फिलहाल परिजनों से पूछताछ की जा रही है। वहीं पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा जाएगा, ताकि मौत का असल कारण पता लगाया जा सके। विजय पांच बच्चों का पिता था और बरतन पॉलिश का काम किया करता था

Scroll to Top