Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

पानीपत में शिक्षा मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं:ढांडा बोले-समाधान करना सरकार की प्राथमिकता, पढ़ाई की गुणवत्ता को बढ़ाया




पानीपत जिले के पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने विभिन्न वर्ग के लोगों की समस्याएं को सुना और मौके पर निदान किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ढांडा ने कहा कि जन समस्याओं का मौके पर समाधान करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह के कुशल मार्गदर्शन में हरियाणा आगे बढ़ रहा है। स्कूलों में टीचरों की कमी हरियाणा के स्कूलों में टीचरों की कमी को शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने माना। जिस पर ढांडा ने कहा कि जिस अनुपात में स्कूलों में स्टूडेंट है, उस हिसाब से टीचरों की कमी नहीं है। काफी स्कूलों में महज 22 से 24 स्टूडेंट है, तो वहां पर 24 टीचरों का स्टाफ भेजना न्याय संगत नहीं है। हमने सरकारी स्कूलों की पढ़ाई की गुणवत्ता को बढ़ाया, इसी कारण प्राइवेट स्कूलों के बराबर में हमारा रिजल्ट आया। अपराधियों के रास्ते किए बंद प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों को लेकर इनेलो नेता अभय चौटाला द्वारा भाजपा सरकार पर लगाए आरोपों को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि छाज तो बोले, छालनी भी बोले, जिसमें हजार छेद। भाजपा सरकार में अपराध करने वाले अपराधियों को पुलिस द्वारा 24 घंटे में पकड़ लिया जाता है। हमने अपराधों को कम किया है और अपराधियों के रास्ते बंद किए है। अब FIR के लिए प्रदर्शन नहीं होते उन्होंने कहा कि आज की सरकार और पहले की सरकारों में इतना फर्क आया है कि पहले एफआईआर दर्ज करवाने के लिए जनता को धरने प्रदर्शनों का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन अब तुरंत प्रभाव से एफआईआर भी दर्ज होती है और 24 घंटे के अंदर अपराधी भी गिरफ्त में होता है। गरीबों का हक छीन रहे थे गलत लोग हरियाणा में 10 लाख राशन कार्ड काटने के मामले में शिक्षा मंत्री ने कहा कि योजना का उन लोगों द्वारा भी लाभ लिया जा रहा था, जिनकी इनकम एक लाख अस्सी हजार से ज्यादा है, जब ऐसे लोग गरीबों का लाभ लेने का प्रयास करेंगे, तो उनका नाम काटना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि कोई भी एक ऐसी घटना बता दीजिए, जिसमें सीएम नायब सिंह सैनी की सरकार ने कोई कोताही बरती हो।

Scroll to Top