Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

करनाल में कार की टक्कर से दादा-पोता घायल:साइकिल से खेत से लौट रहे थे दोनों, एक अन्य बुजुर्ग को भी आई चोट




करनाल के ब्रह्मानंद चौक के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार दादा-पोते समेत एक अन्य बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके कान से खून बहने लगा। दोनों बुजुर्ग भी चोटिल हुए हैं। आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों और ई-रिक्शा चालक की मदद से घायलों को करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। करनाल निवासी युवक आकाश ने बताया कि वह ब्रह्मानंद चौक पर खड़ा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार बलेनो कार आई। पहले उसने एक बुजुर्ग साइकिल सवार को टक्कर मारी। उसी टक्कर से बुजुर्ग की साइकिल आगे चल रहे दादा-पोते की साइकिल से जा भिड़ी। हादसा इतना जोरदार था कि तीनों सड़क पर जा गिरे। बच्चे के सिर पर गंभीर चोट आई और कान से खून निकलने लगा। ई-रिक्शा चालक ने दिखाई इंसानियत आकाश ने बताया कि वह भी साइकिल से थोड़ा किनारे गिरा और तुरंत बुजुर्गों को संभाला। इस बीच ई-रिक्शा चालक सूरज वहां पहुंचा। उसने अपनी सवारियां बीच सड़क पर उतार दीं और तुरंत घायल दादा-पोते व बुजुर्ग को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। सूरज ने बताया कि सड़क पर गिरे घायल हालत देखकर उसने बिना देर किए मदद की। घायल बुजुर्ग का बयान चांद सराय निवासी घायल बुजुर्ग ने बताया कि वह अपने पांच साल के पोते के साथ खेत से घर लौट रहा था। सड़क के किनारे साइकिल चला रहे थे। तभी पीछे से आई कार ने सबसे पहले एक बुजुर्ग को टक्कर मारी और उनकी साइकिल हमारी साइकिल से टकरा गई। इससे हम दोनों सड़क पर गिर पड़े। पोते को सिर पर चोट लगी और खून निकलने लगा। दूसरे बुजुर्ग को भी गंभीर चोट आई। आरोपी चालक कार रोकने तक नहीं रुका और मौके से भाग गया। अब इसकी शिकायत पुलिस को देंगे। पुलिस कर रही जांच हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक की तलाश शुरू की। फिलहाल घायलों का करनाल के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बुजुर्ग का कहना है कि वे इस मामले में शिकायत पुलिस को देंगे ताकि लापरवाह कार चालक के खिलाफ एक्शन हो।

Scroll to Top