Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

करग

Haryana

गुरुग्राम में 18वीं अर्बन मोबिलिटी इंडिया एक्सपो आज:केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल करेंगे शुभारंभ, देश-विदेश के एक्सपर्ट करेंगे शहरी परिवहन सुधार की प्लानिंग

शहरी आवासन मंत्रालय भारत सरकार के ओएसडी ( शहरी परिवहन ) जयदीप ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल तीन दिवसीय सम्मेलन का करेंगे शुभारंभ गुरुग्राम, 6 नवंबर। देश की राजधानी से सटे गुरुग्राम शहर में शुक्रवार 7 नवंबर से 9 नवंबर तक 18वाँ अर्बन मोबिलिटी इंडिया (यूएमआई) सम्मेलन एवं प्रदर्शनी – 2025 का आयोजन आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन ट्रांसपोर्ट (इंडिया) के माध्यम से किया जा रहा है। इस आयोजन को हरियाणा सरकार एवं गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) का सहयोग प्राप्त है। केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल तीन दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी शहरी आवासन मंत्रालय भारत सरकार के ओएसडी ( शहरी परिवहन ) जयदीप ने कर्टन रेजर कार्यक्रम में दी। इस अवसर पर जीएमआरएल के एमडी डॉ चंद्र शेखर खरे, डीसी अजय कुमार,शहरी आवासन मंत्रालय भारत सरकार से निदेशक (एमआईटीएस) योगेश आंतिल उपस्थित थे। आवासन मंत्रालय भारत सरकार के ओएसडी (शहरी परिवहन) जयदीप ने बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य शहरों को नवीनतम और श्रेष्ठ शहरी परिवहन उपायों की जानकारी देना है,ताकि वे वैश्विक स्तर पर हो रहे विकास और नवाचारों से निरन्तर अपडेट रह सकें। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यकमों से देश विदेश के विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं, तकनीकी संस्थानों, सेवा प्रदाताओं और पेशेवरी को एक सांझा मंच प्रदान करने का अवसर मिलता है। यह आयोजन प्रभावी शहरी परिवहन प्रणाली के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। तीन दिन तक चलने वाली गतिविधियों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन 7 नवंबर को केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी 8 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री श्री राव इन्द्रजीत सिंह,केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू सहित अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय सम्मेलन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि, केंद्र एवं राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी, नीति निर्माता, मेट्रो रेल कंपनियों के प्रबंध निदेशक, परिवहन उपक्रमों के प्रमुख, अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ, पेशेवर एवं शैक्षणिक जगत से जुड़े विशेषज्ञ भाग लेंगे। शहरी विकास और गतिशीलता का संबंध”विषय पर आधारित रहेगा सम्मेलन उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 के इस सम्मेलन का मुख्य विषय “शहरी विकास और गतिशीलता का संबंध” रहेगा। यह सम्मेलन शहरी विकास की रणनीतियाँ और परिवहन योजना विषय पर केंद्रित रहेगा। सम्मेलन में यह बताया जाएगा कि शहरी नियोजन और परिवहन से जुड़े निर्णय कैसे एक-दूसरे को प्रभावित करते हैं – जिससे आर्थिक विकास, पर्यावरणीय स्थिरता, सामाजिक समानता और जनस्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों पर प्रभाव पड़ता है। यह दृष्टिकोण शहरों की चुनौतियों का समाधान इस समझ के साथ करने पर बल देता है कि शहरी विकास और गतिशीलता एक-दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने कहा कि आज शहरी जीवनशैली तेज़, कुशल और विश्वसनीय परिवहन पर अत्यधिक निर्भर हो गई है। विकसित होते जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों के बीच, शहरों में सुगम और कम-कार्बन सार्वजनिक परिवहन की आवश्यकता बढ़ रही है। घनी आबादी वाले शहरों में मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का निर्माण न केवल उत्सर्जन को कम कर सकता है बल्कि सुरक्षित, स्वस्थ और समावेशी जीवन भी प्रदान कर सकता है। उन्होंने बताया कि 3 दिवसीय कार्यक्रम में कॉन्क्लेव, शोध संगोष्ठी, पूर्ण सत्र, तकनीकी सत्र, पैनल चर्चाएं और इंटरेक्टिव प्रदर्शनियां शामिल होंगी। इनमें भारत समेत विभिन्न देशों के नीति-निर्माता, उद्योग जगत से विशेषज्ञ, शोधकर्ता और प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त तकनीकी भ्रमण और धरोहर स्थल भी शामिल होंगे, जिनमें प्रतिनिधियों को क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति और शहरी परिवहन पहलों की झलक देखने को मिलेगी। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ चंद्र शेखर खरे ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी गुरुग्राम के लिए गर्व की बात है। यह कार्यक्रम सतत शहरी विकास, स्मार्ट परिवहन समाधानों और बुनियादी ढांचे के नवाचार में राज्य की प्रगति को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह कार्यक्रम शहरी परिवहन व गतिशीलता के क्षेत्र में उभरते मुद्दों, रुझानों, नवाचारों और चुनौतियों पर विचार-विमर्श करके देश एवं प्रदेश की प्रगति में सहायक सिद्ध होगा।

Haryana

टेस्ला को हरियाणा में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का ऑफर:CM सैनी के साथ मैनेजमेंट की मीटिंग; गुरुग्राम में एक्सपीरियंस सेंटर का सीएम करेंगे शुभारंभ

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को अमेरिकी बहुराष्ट्रीय ऑटोमोटिव और स्वच्छ ऊर्जा कंपनी टेस्ला को राज्य में विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए राज्य समर्थन की पेशकश की। टेस्ला इंक की भारतीय सहायक कंपनी टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के एक प्रतिनिधिमंडल ने सैनी से मुलाकात कर उन्हें गुरुग्राम में स्थापित किए जा रहे टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कंपनी की दक्षिण-पूर्व एशिया निदेशक इसाबेल फैन ने किया। एलन मस्क की कंपनी है टेस्ला जुलाई में मुंबई और अगस्त में दिल्ली में लॉन्च करने के बाद, एलन मस्क की टेस्ला इंडिया मोटर एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने गुरुग्राम के सोहना रोड पर ऑर्किड बिजनेस पार्क में लगभग 51,000 वर्ग फुट सुपर बिल्ट-अप क्षेत्र को 40.17 लाख रुपए के शुरुआती मासिक किराए पर नौ साल के लिए पट्टे पर लिया है। गुरुग्राम ऑटोमोबाइल का बड़ा हब गुरुग्राम एक प्रमुख ऑटोमोबाइल केंद्र है, जिसका मुख्य कारण मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों की बड़ी विनिर्माण और कॉर्पोरेट उपस्थिति है। इस क्षेत्र में कई विनिर्माण संयंत्र, कलपुर्जा आपूर्तिकर्ता और प्रमुख ऑटोमोटिव कंपनियों के कॉर्पोरेट मुख्यालय स्थित हैं।

Haryana

Haryana: झज्जर की दो बेटियां बनी लेफ्टिनेंट, दादा, ताऊ और पिता भी सेना में रहे, देश सेवा करेगी तीसरी पीढ़ी

हरियाणा के झज्जर जिले की दो बेटियां भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनीं हैं। बेटियों की इस उपलब्धि से गांव, जिले व माता-पिता का नाम रोशन हुआ है। 

Haryana

कुरुक्षेत्र में रत्नावली महोत्सवः हरियाणवी पॉप सॉन्ग और लूर लोकनृत्य के साथ का आगाज आज, सीएम करेंगे शुभारंभ

चार दिवसीय रत्नावली महोत्सव का रंगारंग आगाज होगा। महोत्सव में हरियाणवी संस्कृति के साथ आधुनिकता की भी झलक मिलेगी।

Haryana

सिरसा में दो बहनें लेंगी जैन दीक्षा:8 साल से वैराग्य जीवन, 2026 में करेंगी दीक्षा ग्रहण, पंजाब की रहने वाली

पंजाब के जालंधर की रहने वाली दो सगी बहनें आराध्या जैन (18) और कृतिका जैन (17) ने सांसारिक मोह-माया त्यागकर जैन दीक्षा ग्रहण करने का निर्णय लिया है। वे 22 फरवरी 2026 को पंजाब के मलेरकोटला में आचार्य सम्राट डॉ. शिवमुनि जी महाराज की आज्ञानुसार दीक्षा लेंगी। ये दोनों बहनें पिछले आठ सालों से महासाध्वी स्वाति जी महाराज की शिष्याओं के रूप में वैराग्य जीवन जी रही हैं। उनके इस निर्णय को जैन समाज में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। दोनों बहनों का हुआ तिलक अभिनंदन रविवार को रानियां स्थित जैन धर्मशाला में दोनों वैराग्य बहनों का तिलक अभिनंदन समारोह श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर महासाध्वी स्वाती जी महाराज ठाणा-5 के सान्निध्य में दोनों बहनों को पारंपरिक रीति से अलंकृत किया गया। समारोह से पहले, रानियां नगर में एक ओपन गाड़ी में सजी हुई दोनों वैराग्य बहनों की शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा ढोल-नगाड़ों, जयकारों और पुष्प वर्षा के बीच मुख्य बाजारों से होकर गुजरी। श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक नृत्य करते हुए इन बाल वैराग्य का अभिनंदन किया। इस अवसर पर महासाध्वी स्वाती जी महाराज ने अपनी गुरुणी स्वर्ण कांता जी महाराज की जीवन गाथा पर प्रकाश डाला। आराध्या जैन ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मन में बचपन से ही जैन धर्म के प्रति गहरी आस्था थी। उन्होंने बताया कि वे भौतिक वस्तुओं से विरक्त थीं और गुरुणी स्वाती जी महाराज की शरण में आने के बाद उन्हें धर्म, तपस्या और त्याग का वास्तविक अर्थ समझ में आया।

Haryana

रोहतक में 3 दिन के प्रवास पर राज्यपाल:एमडीयू में दो दिन रात्रि ठहराव, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

रोहतक में हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष पहली बार आ रहे है, जो शनिवार से तीन के प्रवास में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। राज्यपाल दो दिन रात्रि ठहराव एमडीयू के फैकल्टी हाउस में करेंगे, जहां एमडीयू की तरफ से सभी तैयारियां की गई है। राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष गांव खरावड़ स्थित राजकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल में अभिभावकों व स्टाफ सदस्यों के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद प्रो. असीम कुमार घोष सायं 4 बजे जिला नागरिक अस्पताल का दौरा करेंगे, जिसके उपरांत वे पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान में पहुंचकर फैकल्टी सदस्यों के साथ संवाद करेंगे। 26 अक्टूबर को एमडीयू का करेंगे निरीक्षण एमडीयू के कुलाधिपति व राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष 26 अक्टूबर को दोपहर बाद 3:45 पर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का दौरा करेंगे तथा फैकल्टी सदस्यों के साथ संवाद करेंगे। राज्यपाल 27 अक्टूबर को प्रातः: 10:45 बजे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के स्थानीय सेक्टर 2-3 स्थित राजकीय मिडिल स्कूल निपुण वाटिका में पहुंचकर अभिभावकों तथा फैकल्टी सदस्यों के साथ संवाद करेंगे। वैश्य शिक्षण संस्था का करेंगे दौरा राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष 27 अक्टूबर को दोपहर के समय वैश्य शिक्षण संस्था का निरीक्षण करने के लिए जाएंगे। इस दौरान महाराजा अग्रसेन ऑडिटोरियम में सोसाइटी की तरफ से स्वागत समारोह रखा गया है, जिसमें राज्यपाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

Haryana

हरियाणा DGP का औचक निरीक्षण: 50 किलोमीटर के रास्ते में एक PCR मिली, अब रोजाना अधिकारियों से करेंगे ऑडियो कॉल

हरियाणा के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने बुधवार को अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र के सीमा नाकों को किए औचक निरीक्षण में क्राइम रोकने पर जोर दिया।

Haryana

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय का दल राजस्थान रवाना:बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भौगोलिक सर्वेक्षण करेगा; सामाजिक एवं आर्थिक प्रभावों की लेंगे जानकारी

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ का भूगोल विभाग राजस्थान के सवाई माधोपुर, उदयपुर और सिरोही जिलों में हाल ही में हुई भारी वर्षा और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का भौगोलिक सर्वेक्षण करेगा। इस सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं से जनजीवन, कृषि, आजीविका और पर्यावरण पर पड़े सामाजिक एवं आर्थिक प्रभावों का गहन अध्ययन करना है। विश्वविद्यालय परिसर से इस सर्वेक्षण दल को कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि भौगोलिक सर्वेक्षण और सामाजिक सहभागिता के माध्यम से शिक्षा के वास्तविक उद्देश्य को जनहित में पूरा किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह अध्ययन विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान के साथ समाज से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर भौतिकी एवं खगोल भौतिकी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सुनीता श्रीवास्तव भी उपस्थित रहीं। भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एमएल मीणा ने बताया कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य केवल कक्षा शिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को वास्तविक जीवन की परिस्थितियों से जोड़कर यह सिखाना है कि समाज में शिक्षा का उपयोग कैसे किया जा सकता है। डॉ. सीएम मीणा और डॉ. खेराज के मार्गदर्शन में रवाना हुए इस अध्ययन दल में दो शोधार्थी, प्रदीप कुमार और सुशीला, तथा 44 विद्यार्थी शामिल हैं। यह टीम प्रभावित क्षेत्रों में जाकर स्थानीय निवासियों से साक्षात्कार, फोटोग्राफिक दस्तावेजीकरण और स्थल अवलोकन के माध्यम से डेटा एकत्र करेगी। इसके अतिरिक्त, दल सैटेलाइट आधारित जीपीएस उपकरणों का उपयोग कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के स्थानिक आंकड़े एकत्र करेगा, जिससे भू-स्थानिक विश्लेषण अधिक सटीक रूप से किया जा सकेगा। यह अध्ययन न केवल आपदा प्रबंधन और पुनर्वास योजनाओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगा, बल्कि भविष्य में सतत विकास नीतियों और भौगोलिक अनुसंधान के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।

Haryana

लाडो लक्ष्मी योजना: महिलाएं तय करेंगी मासिक कितना चाहिए पैसा, लाभ पाने के लिए 25 अक्तूबर तक करना होगा आवेदन

दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की 2100 रुपये की किस्त सरकार हरियाणा दिवस एक नवंबर को जारी करने जा रही है।

Haryana

बिहार चुनाव: प्रचार के लिए BJP ने दी हरियाणा के मंत्रियों और विधायकों को जिम्मेदारी, जल्द करेंगे बिहार का दौरा

बिहार में भाजपा ने 101 से ज्यादा उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। बिहार में पहले चरण का चुनाव छह नवंबर को होगा। ऐसे में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

Scroll to Top