Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

करन

Haryana

सीक्रेट तरीके से गुरुग्राम में डिनर करने पहुंचे राहुल गांधी:नए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को लेकर दिया हिंट, सिक्योरिटी से फोन करवाकर पीसीसी प्रवक्ता को बुलाया

हरियाणा के गुरुग्राम में राहुल गांधी गुपचुप तरीके से डिनर करने पहुंचे। राहुल का ये कार्यक्रम इतना कॉन्फिडेंशियल था कि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों तक को इसकी भनक नहीं थी। डिनर के बाद राहुल ने हरियाणा के नए प्रदेशाध्यक्ष के बारे में भी कुछ हिंट दिए, इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा की कमान किसी युवा के हाथ में दी जाएगी। ये जानकारी पीसीसी प्रवक्ता मनीष खटाना ने दी है, उनका कहना है कि बीती रात राहुल गांधी की सिक्योरिटी टीम ने उनको फोन किया, फोन पर उनसे कहा गया कि आपसे राहुल गांधी मिलना चाहते हैं, जिसके बाद खटाना राहुल से मिलने गुरुग्राम के रेस्टोरेंट में पहुंच गए। राहुल बिहार से लौटते हुए एयरपोर्ट से सीधा गुरुग्राम पहुंचे थे। गुरुग्राम पहुंच क्या बोले राहुल गांधी, प्वाइंट्स में पढ़िए राहुल के इस सीक्रेट दौरे की PHOTOS देखें… राहुल गांधी के इन दौरों ने भी चौंकाया… 1. ट्रक से अंबाला पहुंचे थे राहुल साल 2023 में 23 मई को भी राहुल गांधी अचानक से हरियाणा पहुंच गए थे। इस दौरान राहुल गांधी ने अंबाला से चंडीगढ़ का 50 किमी का सफर ट्रक से तय किया था। दरअसल, वो दिल्ली से शिमला के लिए कार से निकले थे। लेकिन इस दौरान ट्रक ड्राइवरों की स्थिति जानने के लिए उन्होंने ट्रक में सफर तय करने का मन बनाया। इस दौरान उन्होंने सुबह 5:30 बजे ट्रक को अंबाला सिटी के श्री मंजी साहब गुरुद्वारे पर रुकवाया, फिर गुरुद्वारे में माथा टेका। इसके बाद उन्होंने कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से भी बात की, गुरुद्वारे में लंगर का प्रसाद ग्रहण किया और फिर चंडीगढ़ के लिए निकल गए थे। 2. मदीना गांव पहुंच की थी धान की रोपाई 8 जुलाई 2023 को राहुल ने अचानक से हरियाणा के सोनीपत के एक गांव में पहुंचकर सबको चौंका दिया था। दिल्ली से वो हिमाचल के लिए चले थे, लेकिन वो जीटी रोड को छोड़ कर करीब 50 किलोमीटर अंदर मदीना गांव में पहुंच गए। इस दौरान राहुल गांधी करीब 2 घंटे तक खेत में रहे। मजदूरों से बातचीत की, धान की रोपाई की। ट्रैक्टर चला कर पानी में गाड लगाई। बाद में किसानों के बीच बैठ कर उन्होंने नाश्ता भी किया था। 3. झज्जर में पहलवानों से मिलने पहुंचे साल 2023 में 27 दिसंबर की सुबह 6 बजे अचानक राहुल गांधी हरियाणा के झज्जर में एक अखाड़े में पहुंच गए। उन्हें देखकर वहां मौजूद पहलवान दंग रह गए थे। राहुल ने वहां बजरंग पुनिया समेत अन्य पहलवानों से मुलाकात की। राहुल छारा गांव के वीरेंद्र अखाड़े में पहुंचे थे। राहुल गांधी के इस दौरे पर विवाद हुआ था, क्योंकि उस समय देश में भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर लगे यौन शोषण के आरोपों का मुद्दा गर्माया हुआ था। ————— ये खबर भी पढ़ें…. हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष बन सकते हैं राव नरेंद्र, हुड्‌डा का नेता प्रतिपक्ष बनना लगभग तय कांग्रेस दक्षिण हरियाणा से अपना अगला प्रदेश अध्यक्ष चुन सकती है। इसका बड़ा कारण ये है कि नारनौल के रहने वाले पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह को अचानक बिहार में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक के लिए भी आमंत्रित किया। खास बात यह है कि राव नरेंद्र सिंह कांग्रेस वर्किंग कमेटी के मेंबर नहीं हैं, फिर भी उन्हें बैठक में आमंत्रित किया गया। हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लगभग 10 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं हो पाया है। इसके अलावा, चुनाव में मिली हार के बाद से ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को बदलने की अटकलें भी तेज थीं। (पढ़ें पूरी खबर)

Haryana

जीटी पर ट्रक ड्राइवर ने पेड़ से लगाया फंदा:कुरुक्षेत्र ग्रीन बेल्ट में लटका मिला, भाई के शादी नहीं करने से था परेशान

कुरुक्षेत्र में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 (जीटी रोड) के पास एक युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सेक्टर-2 की ग्रीन बेल्ट में पेड़ पर चुन्नी के साथ उसका शव लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 30 साल के शिव कुमार निवासी पिपली के रूप में हई। शिव कुमार ट्रक ड्राइवर था। शिव कुमार अपने पीछे पत्नी सोनम तीन बच्चे बेटा सत्यम, बेटी कृति और जूही को छोड़ गया। शिव कुमार मूल रूप से बिहार के मोतिहारी जिले के तपसी परसोना गांव का रहने वाला था। भाई के शादी नहीं करने से था परेशान ओमप्रकाश यादव ने बयान में खुलासा किया कि उसके सबसे छोटे भाई बीरबल की शादी से इनकार करने की जिद ने शिव को मानसिक रूप से तोड़ दिया था। इस वजह से शिव कुमार लगातार तनाव में जी रहा था। उसने शराब पीना भी शुरू कर दिया था। इससे परेशान होकर उसने कल सुबह उसने पेड़ से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज की थाना सदर थानेसर के जांच अधिकारी ASI नरेश कुमार ने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट या संदिग्ध डॉक्यूमेंट नहीं मिला है। उसके भाई ओम प्रकाश के बयान पर इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।

Haryana

अंबाला में बदमाशों का कहर: स्कूटी खड़ी करने पर हुआ विवाद, फार्च्यूनर कार में आए बदमाशों ने युवकों पर किया हमला

अनाज मंडी के पास पुल से उतरते समय फार्च्यूनर कार सवार बदमाशों से दो युवकों पर हमला कर लिया।

Haryana

पानीपत फैक्टरी हादसा: केमिकल टैंक साफ करने के दौरान हुए हादसे में दूसरे मजदूर की भी मौत, अस्पताल में तोड़ा दम

केमिकल युक्त पानी के टैंक को साफ करने उतरे तीन मजदूरों में से दो की मौत हो गई है।

Haryana

झज्जर की मंडियों में पहुंचा करीब 50 हजार क्विंटल बाजरा:खरीद के लिए किसानों को करना पड़ेगा एक अक्टूबर तक इंतजार

हरियाणा में बाजरे की खरीद सरकार की ओर से एक अक्टूबर से शुरू हो रही है। झज्जर जिले में में बाजरे की खरीद के लिए 10 मंडियां बनाई गई हैं जिनमें किसानों के बाजरे की खरीद की जाएगी। खरीद शुरू होने से पहले ही जिले की मंडियों में करीब 50 हजार क्विंटल बाजरा आ चुका है। सबसे अधिक बाजरा झज्जर और मातनहेल की अनाज मंडी में आ चुका है। खरीद शुरू होने से पहले ही किसान बाजरा लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से खरीद प्रक्रिया एक अक्टूबर से शुरू की जाएगी। झज्जर जिले शहर की अनाज मंडी के शेड से बाहर भी बाजरा डाला जा चुका है। मंडियों से बाजरा की खरीद वेयर हाउस और हैफेड एजेंसियों द्वारा की जाएगी। जिले में बनाई 10 खरीद मंडियां जिले में इस बार बाजरे की खरीद के लिए 10 मंडियां बनाई गई हैं, जिनमें से 7 अस्थाई और 3 स्थायी मंडियां हैं। मंडी के कार्यवाहक प्रधान हरेंद्र सिलाना ने बताया कि किसानों ने इस बार बाजरे की बुआई समय से पहले कर दी थी, जिसके चलते मंडियों में फसल की आवक भी पहले हो गई है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि एक अक्टूबर की बजाय बाजरे की खरीद अभी से शुरू कर देनी चाहिए। किसानों के लिए मंडी में होगी व्यवस्थाएं झज्जर मार्किट कमेटी के सचिव रामनिवास ने बताया कि मंडी में सफाई व्यवस्था और पानी की व्यवस्था खरीद शुरू होने से पहले ही कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मंडी में किसान बाजरा लेकर पहुंच रहे हैं इसलिए किसानों के लिए व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। वहीं मंडी आढ़तियों का कहना है कि अभी तक एजेंसियों की ओर से बाजरा खरीद के लिए बार दाना भी नहीं भेजा है।

Haryana

नहर में पूजा सामग्री प्रवाहित करने आया युवक डूबा:यमुनानगर में पैर फिसलने से हादसा, परिवार का बड़ा बेटा; NDRF का सर्च ऑपरेशन शुरू

यमुनानगर में आज यानी रविवार की शाम को पश्चिमी यमुना नहर के हमीदा हेड के पास एक युवक पैर फिसलने से नदी में जा गिरा और पानी के तेज प्रवाह में बह गया। युवक अपने घर में बने मंदिर का समान पूजा सामग्री व अन्य नदी में प्रवाहित करने के लिए आया था। सूचना मिलते ही हमीदा पुलिस एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश में नदी के अंदर सर्च ऑपरेशन चलाया। करीब डेढ़ घंटा तलाशने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। डूबे हुए युवक की पहचान 30 वर्षीय पवन छाबड़ा निवासी हमीदा की लक्कड़ मंडी के रूप में हुई है। परिवार का बड़ा बेटा था पवन अपने परिवार का बड़ा बेटा था और अभी अविवाहित था। जानकारों के अनुसार वह एक स्थानीय डेयरी में काम करता था। कई साल पहले उसके पिता का देहांत हो चुका था, जिसके बाद परिवार की पूरी जिम्मेदारी पवन के कंधों पर थी। इस घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। घटना की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और नहर में पवन की तलाश शुरू की। हालांकि, तेज धारा और अंधेरे के कारण उनकी तलाश नाकाम रही। सूचना मिलते ही पवन के परिचित भी मौके पर पहुंचे। गाड़ी के नंबर से निकाला घर का एड्रेस मौके पर आए हमीदा चौकी प्रभारी, सब-इंस्पेक्टर शमशेर सिंह, ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक मंदिर का सामान प्रवाहित करते समय डूब गया। मौके पर पहुंचने पर वहां एक गाड़ी खड़ी मिली, जिसके नंबर के आधार पर पवन के परिवार से संपर्क किया गया। उन्होंने बताया कि तेज जल प्रवाह के कारण पवन बह गया। आसपास के इंद्री और धनौरा हेड को भी इसकी सूचना दे दी गई है, ताकि नहर के अन्य हिस्सों में तलाश की जा सके। गोताखोर और पवन के परिजन भी लगातार नदी पर नजर रखे हुए हैं।

Haryana

बर्फखाना जमीन विवाद को सुप्रीम-कोर्ट में चैलेंज कराने की सिफारिश:जांच कमेटी ने परिषद आयुक्त को सौंपी अपनी जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा

हरियाणा के अंबाला छावनी की बेशकीमती बर्फखाना की अरबों रुपयों की जमीन को लीज को रद करने और पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की सिफारिश की है। ये खुलासा पांच सदस्यीय जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट नगर परिषद के आयुक्त को सौंपी रिपोर्ट में हुआ है। जांच रिपोर्ट में लीज को रद करने और पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की सिफारिश की है। 1916 से लेकर 2015 तक का इतिहास जांच रिपोर्ट में 18 अक्टूबर 1916 से लेकर अब तक का इतिहास बताया है और एक जमीन के टुकड़े की लीज 30 सितंबर 2015 को खत्म हो चुकी है। इस लीज की जमीन को वापस लेने और यह जगह प्रोजेक्ट के लिए अहम बताते हुए सिफारिश राज्य सरकार से की है। इस रिपोर्ट में जनरल लैंड रिकार्ड (जीएलआर) को भी शामिल किया है, जिसमें जमीन का मालिकाना हक सरकार का बताया और आकुपेंसी राइट कुलभूषण प्रकाश, कुलदीप प्रकाश, राजेश्वर प्रसाद के नाम हैं। आयुक्त ने यह रिपोर्ट राज्य सरकार को अगस्त के अंतिम सप्ताह में भेज दी है। अब अंतिम फैसला राज्य सरकार पर टिका है। इस जमीन को जीएलआर के अनुसार 2 रुपए 10 पैसे के अनुसार लीज पर दे रखा है। जमीन के खसरा नंबर और अंगला नंबरों का जिक्र किया है कि किस जमीन के मामले में सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देनी है। यह है मामला बर्फखाना की जमीन दो टुकड़ों में है। जमीन का एक टुकड़ा 2.44 एकड़ ओल्ड ग्रांट का है, दूसरा 2.60 एकड़ लीज का है। इस जमीन के सात नक्शे पहले ही पास किए जा चुके हैं। जीएलआर के रिकार्ड के अनुसार इस जमीन का मालिकाना हक भारत सरकार का दर्ज है। जमीन का विवाद सामने आने के बाद नगर परिषद ने इस जमीन पर दो बोर्ड लगाए थे। एक बोर्ड बैंक रोड की ओर था, दूसरा प्रापर्टी के भीतरी साइड में लगाया था। कैंटोनमेंट बोर्ड अंबाला की जीएलआर में सर्वे नंबर 176 में 2.60 एकड़ जमीन बताई है। विवरण में इसे बंगला नंबर 127 बी क्लास बी-3, लैंडलॉर्ड गवर्नमेंट आफ इंडिया और होल्डर आफ आक्यूपेंसी कुलभूषण प्रकाश, कुलदीप प्रकाश और राजेश्वर प्रसाद के नाम है। यह जमीन इंडेफिनेट लीज पर है। यह जमीन 5 फरवरी 1977 को इस जमीन को नगर परिषद अंबाला सदर को सौंप दिया था, जबकि नियम व शर्तें वही रहेंगी। सर्वे नंबर 172 में 2.44 एकड़ है, जिसे 127 ए आइस फैक्ट्री व कंपाउंड के नाम से दर्ज है। इस में भी लैंड लार्ड गवर्नमेंट आफ इंडिया है, जबकि होल्डर आफ आक्यूपेंसी वहीं है। इस जमीन को ओल्ड ग्रांट के नाम से जीएलआर में दर्ज किया है। इस मामले को लेकर परिवहन मंत्री अनिल विज ने एसीएस को चिट्ठी लिखी थी, जिसके आधार पर यह जांच कर रिपोर्ट भेजी है। यह है कमेटी की सिफारिश जांच कमेटी की सिफारिश है कि 127 ए को स्पेशल लीवन पिटीशन से चैलेंज किया जाए। प्रापर्टी नंबर 127 बी का जीएलआर का किराया 2.10 रुपए सालाना है, जिसे रिकवरी किया जाए। कमेटी ने यह भी कहा है कि यह जमीन सरकार के किसी भी प्रोजेक्ट के लिए ठीक है और इसकी लीज रद की जाए व नगर परिषद अपने अधीन ले, जबकि लीज चार्जिज रिकवर किए जाएं। सर्वे नंबर 177 की लीज़ 30 सितंबर 2015 को खत्म हुई है, जबकि इसमें अवैध कब्जे में है। इसे खाली करवाने के लिए कार्रवाई की जाए और जो कब्जाधारक है उसने यह खाली कराकर उनसे आक्यूपेंसी चार्ज भी लिए जाएं। नोटिस का दिया था जवाब इस मामले में एसडीएम अंबाला कैंट ने एक नोटिस जारी किया था। जिस पर संजीव लिवाहन ने निचली और हाई कोर्ट के फैसलों की प्रतिलिपि लगाते हुए अपना पक्ष रखा था। उनका कहना था कि कोर्ट के फैसले उनके पक्ष में आए हैं।

Haryana

रोहतक में यशपाल मलिक ने रामचंद्र जांगड़ा को कहा कबूतर:बोले, जिसके पेड़ पर बैठे, उसी के गुण गाते, भाईचारा यात्रा को डेंट करना उनका विरोध

रोहतक में गांव जसिया स्थित छोटूराम धाम पहुंचे जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संरक्षक यशपाल मलिक ने भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा को घेरा। यशपाल मलिक ने कहा कि रामचंद्र जांगड़ा वो कबूतर है जिसने सारी डाल गा धरी। जिसके पेड़ पर बैठा, उसी के गुण गाते हैं। इन्हें लोगों से कोई मतलब नहीं, बस अपनी राजनीति करनी है। यशपाल मलिक ने कहा कि 1990 में नहीं पता कि रामचंद्र जांगड़ा किस पार्टी के साथ था, कांग्रेस या लोकदल में, क्योंकि वह भाजपा में तो नहीं था। अगर 1990 में रामचंद्र जांगड़ा था तो उस समय विरोध करना चाहिए था। लेकिन उस समय तो एमएलए बनना था, राज्यसभा चाहिए थी। यशपाल मलिक ने कहा कि राजकुमार सैनी या रामचंद्र जांगड़ा उस प्रकार के कबूतर हैं, जो अपनी जाति के साथ-साथ पूरे हरियाणा का नुकसान करते हैं। रामचंद्र जांगड़ा से कहना चाहिए कि जब हरियाणा जल रहा था तो उसने विरोध क्यों नहीं किया। विरोध में धरने पर क्यों नहीं बैठा। क्यों हरियाणा को जलने दिया। जिस जाति की तरफ से इशारा कर रहे हो, उसका इससे क्या मतलब है। लोगों के सामने गलत तथ्य कर रहे पेश यशपाल मलिक ने कहा कि रामचंद्र जांगड़ा लोगों के सामने गलत तथ्य पेश कर रहा है। 1998 में जो गुरनाम सिंह आयोग बनकर आरक्षण मिल गया था। रामचंद्र जांगड़ा कभी सही तथ्य नहीं देगा क्योंकि यह बीसी-ए की जातियों को भड़काकर वोट लेते है। बीसी-ए में कोई इतनी बड़ी जातियां नहीं है, जो संख्या में अधिक हो। उनका शोषण ये लोग करके अपना घर भरते हैं। भाईचारा यात्रा को डेंट करना रामचंद्र जांगड़ा का विरोध यशपाल मलिक ने कहा कि रामचंद्र जांगड़ा का पता कर रहे हैं कि वह किस पार्टी में था। उसका आज तक क्या विरोध था। जो भाईचारा यात्रा निकाल रहे हैं, क्या उसको डेंट करना इनका विरोध है कि भाईचारा ना बने। रामचंद्र जांगड़ा 2016 में किस पार्टी में था। भाजपा में था तो तब भी उन्हें कहना चाहिए था राजकुमार सैनी को कि भाई तु ऐसा काम क्यों कर रहा है। राजकुमार सैनी को क्यों नहीं रोका यशपाल मलिक ने कहा कि रामचंद्र जांगड़ा ने 2016 में क्यों सांसद राजकुमार सैनी को नहीं रोका कि भाई तु ऐसा काम क्यों कर रहा है। 2014 में जब तक आरक्षण मिला, तब भी प्रदेश में कोई विरोध नहीं था। देश में आरक्षण मिला, तब भी कोई विरोध नहीं था। लेकिन राजकुमार सैनी ने माहौल को खराब किया। 2016 के दंगों की पटकथा किसने लिखी यशपाल मलिक ने कहा कि भाजपा ने किस प्रकार से राजकुमार सैनी को खड़ा किया, किस प्रकार षड़यंत्र रचा, किस प्रकार दंगे व लूटपाट हुई। 2016 के दंगों की पटकथा किसने लिखी, किसने वहां मीटिंग की, दंगे में कौन शामिल था, दंगे किसने करवाए, शहर जो लूटा, उसका सामान किसके घर से मिला, वो सारी रिपोर्ट सबके पास है। तोड़, फोड़ व हिंसा, आंदोलन नहीं होता यशपाल मलिक ने कहा कि रामचंद्र जांगड़ा इस प्रकार किसी की बदनामी ना करें। राजनीति करें, लेकिन ओच्छी राजनीति ना करें। तोड़, फोड़ व हिंसा, आंदोलन नहीं होता। यह कोई आंदोलन नहीं था, इससे बड़े-बड़े कई आंदोलन हुए है, लेकिन कभी हिंसा नहीं हुई। यह लोगों को बदनाम करने का प्रयास किया गया।

Haryana

रोहतक एमडीयू में हंगामा करने पर यूट्यूबर पर केस:वीसी हाउस में स्टूडेंटों के साथ घुसकर की रिपोर्टिंग, सिक्योरिटी गार्ड से की बहस

रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के अंदर वाइस चांसलर प्रो. राजबीर सिंह के हाउस में कुछ स्टूडेंट जबरदस्ती घुस गए और उनके साथ एक यूट्यूबर भी घुस गया। सिक्योरिटी गार्ड को धक्का देकर स्टूडेंट अंदर गए थे। इसी मामले में पुलिस ने यूट्यूबर पर केस दर्ज किया है। एमडीयू के स्टूडेंट वाइस चांसलर पर गमलों की फैक्ट्री घर में चलाने का आरोप लगाते हुए उनके घर में घुस गए और गुलाबरी के पौधों के गमलों को लेकर हंगामा किया। वीसी के घर में स्टूडेंटों ने करीब 10 हजार से अधिक गमले दिखाते हुए आरोप लगाए। वीसी के घर में हंगामा करने के कारण एक यूट्यूबर व स्टूडेंट पर सिक्योरिटी गार्ड की शिकायत पर पीजीआई थाने में केस दर्ज किया गया। यूट्यूबर के साथ हुई सिक्योरिटी गार्ड की बहस वीसी हाउस में घुसे यूट्यूबर हरियाणा भाईचारा के लवकुश दहिया के साथ असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर की जमकर बहस हुई। सिक्योरिटी गार्डों ने स्टूडेंटों को बाहर निकालने का प्रयास भी किया, लेकिन स्टूडेंटों की संख्या अधिक थी। ऐसे में मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा। इन धाराओं में केस किया गया दर्ज एमडीयू वीसी के घर में घुसने पर 5 लोगों पर केस दर्ज किया गया, जिनमें स्टूडेंट लीडर प्रदीप मोटा, कपिल, यूट्यूबर लवकुश दहिया, युद्धवीर व धीरज शामिल है। इनके ऊपर बीएनएस की धारा 115, 190, 191(2), 333, 351(3) के तहत केस दर्ज किया गया है। इनमें से प्रदीप मोटा व कपिल को गिरफ्तार किया गया था। फेसबुक पर लाइव होकर लवकुश ने दी जानकारी हरियाणा भाईचारा यूट्यूबर लवकुश दहिया ने फेसबुक पर लाइव होकर कहा कि उनके खिलाफ एक केस ओर दर्ज हो गया है। उन्होंने तो वीसी हाउस में महिला से माफी भी मांगी थी। वह तो स्टूडेंट की आवाज उठा रहे थे, जिसके कारण उनके ऊपर केस दर्ज किया गया है। लेकिन वह स्टूडेंट की आवाज उठाते रहेंगे। वीसी हाउस में घुसने पर किया केस दर्ज पीजीआई थाना एसएचओ रोशनलाल ने बताया कि सिक्योरिटी ऑफिसर की शिकायत पर 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसमें एक यूट्यूबर भी शामिल है। इस मामले में प्रदीप मोटा व कपिल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Haryana

भिवानी में 24 पेटी अवैध देसी शराब जब्त:कार से जा रहा था सप्लाई करने, ड्राइवर गिरफ्तार; पुलिस को देख घबराया

भिवानी पुलिस ने आज यानी शुक्रवार को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। डिटेक्टिव स्टाफ लोहारू ने एक i20 कार से 24 पेटी देसी शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह शराब भिवानी से गांव दिनोद लाई जा रही थी। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए, डिटेक्टिव स्टाफ लोहारू के सहायक उप निरीक्षक जसवंत सिंह अपनी टीम के साथ देवसर रोड दिनोद पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि एक व्यक्ति i20 गाड़ी में अवैध शराब लेकर दिनोद आएगा। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दिनोद रोड पर नाकाबंदी की और संदिग्ध i20 गाड़ी को रुकवाया। तलाशी के दौरान गाड़ी से 24 पेटी अवैध देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने तत्काल गाड़ी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नरेश निवासी दिनोद, जिला भिवानी के रूप में हुई है। पुलिस ने i20 गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपी नरेश के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत थाना सदर भिवानी में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Scroll to Top