Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

गरफतर

Haryana

Bahadurgarh: इस्माइला रेलवे स्टेशन पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस परिजनों की तलाश में जुटी

जीआरपी पुलिस ने इस्माइला रेलवे स्टेशन पर नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Haryana

हांसी में ट्रक से 38 जानवर बरामद:दो लोग गिरफ्तार, पशु क्रूरता के तहस केस दर्ज, एक आरोपी UP का रहने वाला

हांसी पुलिस ने पिपला पुल के पास पशु क्रूरता के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक ट्रक से अमानवीय तरीके से ले जाए जा रहे 27 भैंसों, 10 कटड़ों (भैंस के बच्चे नर) और एक कटड़ी (मादा) सहित कुल 38 पशुओं को भी जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई रात्रि गश्त के दौरान की गई। एएसआई वीरेंद्र अपनी टीम के साथ सिंघवा खास इलाके में गश्त पर थे, तभी हांसी कंट्रोल रूम से उन्हें एक सूचना प्राप्त हुई। सूचना में बताया गया था कि एक आइशर कैंटर में पशुओं को क्रूरतापूर्वक भरकर हांसी से रोहतक ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने पिपला पुल पुलिस नाके पर तुरंत नाकाबंदी कर दी। कुछ देर बाद संदिग्ध ट्रक वहां पहुंचा, जिसे पुलिस ने रोक लिया। जांच के दौरान पाया गया कि ट्रक की डबल स्टोरी बॉडी में कुल 38 पशुओं- 27 भैंसें, 10 कटड़े और एक कटड़ी को ठूंसकर रखा गया था। ट्रक चालक की पहचान सिरसा निवासी राजेंद्र के रूप में हुई है, जबकि परिचालक उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी वसीम बताया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पशुओं के लिए चारा-पानी की कोई व्यवस्था नहीं की थी। यह पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11, 59 और 60 का स्पष्ट उल्लंघन है। पशुओं को अत्यंत अमानवीय परिस्थितियों में ले जाया जा रहा था। बास थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल संदीप को सौंपी गई है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में पशु तस्करी और क्रूरता के ऐसे मामलों को रोकने के लिए सख्त निगरानी रखी जाएगी।

Haryana

हिसार में फर्जी दस्तावेज जमा कर लिया 60 लाख लोन:फेक एनओसी जमा कराई, पुलिस ने पंचकूला से किया गिरफ्तार

हिसार की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे लिए 60 लाख रुपए के गृह ऋण घोटाले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में पंचकूला निवासी बलविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी उप निरीक्षक राजबीर सिंह ने बताया कि आरोपी बलविंदर सिंह ने वर्ष 2022 में हिसार स्थित आईसीआईसीआई बैंक की सेक्टर-14 शाखा से गृह ऋण के लिए आवेदन किया था। उसने एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के नाम से फर्जी अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) तैयार कर बैंक में जमा कराए थे। इन्हीं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक ने उसे 60 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत कर जारी कर दिया। दस्तावेजों में की हेराफेरी बाद में बैंक की आंतरिक जांच में सामने आया कि जमा किए गए एनओसी असली नहीं थे और दस्तावेजों में हेराफेरी की गई थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने इस पूरे फर्जीवाड़े में भिवानी निवासी विक्रेता सुनीता देवी और कुछ अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र रचा था। बैंक की शिकायत पर आर्थिक अपराध शाखा, हिसार ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी बलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस फर्जी ऋण प्रकरण में और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा फर्जी दस्तावेज तैयार करने की साजिश कहां रची गई थी। आरोपी से पूछताछ जारी है।

Haryana

पानीपत में 10.49 लाख की साइबर ठगी:सिम कार्ड बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार, एक सिम बेचने की जगह पर दो करता था चालू

पानीपत में थाना साइबर पुलिस ने 10 लाख 49 हजार 976 रुपये की साइबर ठगी के मामले में सफलता हासिल की है। पुलिस ने ठगों को सिम कार्ड बेचने वाले एक आरोपी को दिल्ली के नांगलोई क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दिल्ली के सुल्तानपुरी के सुलेमान नगर निवासी योगेश के रूप में हुई है जो प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस ) एजेंट के रूप में कार्यरत था। पानीपत में साइबर ठगी के लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में साइबर थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर दीपक की टीम ने कार्रवाई की। टीम ने आरोपी को दिल्ली से काबू किया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी भोले-भाले लोगों की आईडी का दुरुपयोग करता था। वह उनकी जानकारी के बिना दो सिम कार्ड सक्रिय करता और उन्हें साइबर ठगों को 1500 से 2000 रुपये में बेच देता था। अंसल निवासी नरेश ने पुलिस को बताया था कि फरवरी 2025 में उसे अज्ञात नंबरों से कई कॉल आए थे। कॉल करने वालों ने खुद को मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से बताया और कहा कि उसकी पहले की पॉलिसी का प्रीमियम रिफंड किया जाएगा। ठगों ने झांसे में लेकर नरेश से तीन और फर्जी पॉलिसियां करवाईं और 10 लाख 49 हजार 976 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। ठगी में प्रयोग किए नंबरों को ट्रेस किया जांच के दौरान साइबर क्राइम टीम ने ठगी में इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबरों का ट्रेस किया। तकनीकी विश्लेषण से पता चला कि ये सिम कार्ड आरोपी योगेश ने जारी किए थे। पुलिस ने 4 नवंबर को दिल्ली के नांगलोई में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन और छह सील-पैक सिम कार्ड बरामद किए गए। प्रभारी सब-इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। रिमांड के दौरान पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी किन साइबर ठगों को सिम कार्ड उपलब्ध कराता था और ठगी के नेटवर्क में कितने लोग शामिल हैं।

Haryana

Haryana: पुलिस से बचने के लिए बदला वेश, फिर भी नहीं बच सका, पांच हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

हत्या व हत्या के प्रयास सहित करीब 16 मामलों में फरार और तीन मामलों में वांछित पांच हजार का इनामी बदमाश आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।

Haryana

निजी बैंक खोल 45 करोड़ की ठगी का मामला: सोनीपत पुलिस ने किया मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुछताछ में अहम खुलासे

गोहाना में निजी बैंक खोलकर लोगों को कम समय में रुपये दोगुना करने का प्रलोभल देकर लोगों से करोड़ों रुपये का निवेश करा लिया।

Haryana

Haryana Crime: जमीनी विवाद में पिता-पुत्र की हत्या, पुलिस ने दो बहुओं को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

पिता-पुत्र की हत्या के मामले में पुलिस ने परिवार की दो बहुओं को गिरफ्तार किया है।

Haryana

Rewari: लग्न समारोह में युवक की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, कोर्ट में किया पेश

लग्न समारोह के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Haryana

गुरुग्राम में हफ्ता वसूली के लिए युवक पर फायरिंग:स्कॉर्पियो से टक्कर मारने का आरोप, CCVT फुटेज आया सामने; 1 हमलावर गिरफ्तार

गुरुग्राम में डीएलएफ फेज-1 एरिया में हफ्ता वसूली के विवाद में 17 साल के लड़के पर फायरिंग का मामला सामने आया है। यह हमला जमीन पर लगी रेहड़ियों के किराए को लेकर अपने ही परिवार के युवक पर किया गया। पुलिस ने इस मामले में पानी का कारोबार करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। आरोपी के कब्जे से कारतूस, गोली के खोल व वारदात में प्रयोग कार बरामद की है। हांलाकि पुलिस हथियार बरामद नहीं कर पाई है। पुलिस को ग्वाल पहाड़ी के नजदीक दुकान पर एक युवक को गोली मारने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस की एफएसएल, डॉग स्क्वॉड व सीन-ऑफ-क्राइम की टीमों को घटनास्थल पर बुलाया गया। मौके से एक बांस का डंडा, एक कारतूस व एक खाली खोल बरामद किया। रेहड़ियों से हफ्ता वसूली का आरोप पुलिस को दी शिकायत में धनराज ने बताया कि उनकी सन सिटी ग्वाल पहाड़ी के पास जमीन लगती है। जिस पर वह किराए पर रेहड़ी लगवाता है। करीब एक सप्ताह पहले जय प्रकाश रेहडिय़ों पर हफ्ता वसूली करने आया। इस दौरान चाचा करतार के साथ जयप्रकाश की कहासुनी हो गई थी। इसके बाद भाई धनराज की भी जयप्रकाश के साथ कहासुनी हो गई। पीड़ित के साथ मारपीट की गई कल (2 नवंबर) देर शाम को उसका भाई धनराज अपने जनरल स्टोर पर था। इसी दौरान जयप्रकाश का लड़का प्रशांत, निशांत आशीष, दीपक व पियूष लाठी-डंडे लेकर आए और धनराज के साथ मारपीट की। परिवार को पता लगा तो वे ग्वाल पहाड़ी पर स्थित जयप्रकाश की भूसे की दुकान पर पहुंचे। वहां धनराज को हरेंद्र, सतबीर, जयप्रकाश व गुल्लू और अन्य पीट रहे थे। जान से मारने की नीयत से फायरिंग की हरेंद्र ने जान से मारने की नीयत से धनराज पर पिस्टल से गोली चला दी। गोली उसके हाथ में लगी। वहीं आरोपियों ने उसके भाई को जान से मारने की नीयत से स्कॉर्पियो कार से टक्कर मारी और वहां से भाग गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और कुछ ही घंटे में एक आरोपी को ग्वाल पहाड़ी से पकड़ लिया। दोनों पक्ष एक ही परिवार के पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान सतबीर (49 वर्ष) निवासी ग्वाल पहाड़ी, के रूप में हुई। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सतबीर और पीड़ित पक्ष एक ही परिवार के है। आरोपी सतबीर गुरुग्राम में रहकर पानी सप्लाई का काम करता है। इनकी पुस्तैनी जमीन पर धनराज व उसके चाचा करतार के साथ रेहड़ी के किराए को लेकर आपस में विवाद चल रहा था। जिसकी रंजिश रखते हुए उसने गाड़ी से टक्कर मारकर जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया था।

Haryana

हरियाणा में भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरफ्तार: सरंपच को जातिसूचक शब्द कहने और मारपीट के आरोप, केस दर्ज

मामले में आरोपी ने अदालत में अग्रिम जमानत याचिका लगाई हुई थी मगर वह निरस्त हो गई थी। उसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।

Scroll to Top