Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

गरफतर

Haryana

पंजाब का DIG गिरफ्तार, कोठी से ₹5 करोड़ मिले:2 करोड़ का सोना भी बरामद, कारोबारी से रिश्वत मांगी, आज चंडीगढ़ CBI कोर्ट में पेशी

पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर और बिचौलियों को आज चंडीगढ़ स्थित CBI कोर्ट में पेश किया जाएगा। यहां CBI दोनों का रिमांड मांगेगी। CBI ने गुरुवार दोपहर को DIG हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत केस में गिरफ्तार किया था। DIG ने बिचौलिए के जरिए फतेहगढ़ साहिब में मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी से 8 लाख की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत न देने पर उसके 2 साल पहले सरहिंद में दर्ज पुराने केस में चार्जशीट पेश करने और नए फर्जी केस दर्ज करने की धमकी दी गई। कारोबारी ने इसकी शिकायत CBI को कर दी। CBI ने जांच के बाद ट्रैप लगा DIG को अरेस्ट कर लिया। कोठी से 5 करोड़ कैश मिला इसके बाद दिल्ली और चंडीगढ़ से आई CBI की करीब 52 लोगों की टीम ने उनके मोहाली ऑफिस और चंडीगढ़ के सेक्टर 40 की कोठी को खंगाला। उनकी कोठी से 5 करोड़ का कैश मिला। जो 3 बैग और 2 अटैची में भरा हुआ था। इससे गिनने के लिए CBI की टीम को नोट गिनने वाली 3 मशीनें मंगवानी पड़ीं। गहने, लग्जरी घड़ियां, विदेशी शराब भी बरामद इसके अलावा भारी मात्रा में गहने, लग्जरी घड़ियां, विदेशी शराब और रिवॉल्वर भी मिले। CBI को DIG की 15 प्रॉपर्टी और लग्जरी गाड़ियों के डॉक्यूमेंट्स भी मिले है। घर से BMW, मर्सिडीज कार और बैंक लॉकर की चाबी भी बरामद हुई है। DIG की चंडीगढ़ कोठी में CBI की टीमें देर रात तक जांच करती रहीं। 8 लाख रुपए लेते बिचौलिया पकड़ा CBI ने कहा कि DIG के साथ बिचौलिए को भी गिरफ्तार किया गया। बिचौलिए को 8 लाख रुपए लेते चंडीगढ़ के सेक्टर-21 में रंगेहाथ पकड़ा। इसके बाद DIG को फोन करवाया गया, जिसमें DIG ने रिश्वत मंगवाने की बात कबूली और बिचौलिए और कारोबारी को अपने ऑफिस बुलाया, जहां से DIG को गिरफ्तार किया गया। भुल्लर के पिता पंजाब के DGP रह चुके DIG हरचरण भुल्लर 2009 बैच के IPS अफसर हैं। भुल्लर के पिता महल सिंह भुल्लर पंजाब के DGP रह चुके हैं। DIG के भाई कुलदीप भुल्लर भी कांग्रेस से MLA रह चुके हैं। यही वजह है कि भुल्लर हर पार्टी की सरकार में बड़े पद मिलते रहे। DIG के संपर्क वाले अधिकारी भी रडार पर CBI सोर्सेज के मुताबिक स्क्रैप कारोबारी ने जिन और अधिकारियों के नाम लिए, उन पर भी नजर रखी जा रही है। स्क्रैप कारोबारी ने बताया था कि DIG की रिश्वत की मांग पूरी करने के लिए कई अधिकारी उसे परेशान करने में शामिल थे। ऐसे में यह भी संभावना है कि मंथली में इन अधिकारियों का भी हिस्सा हो सकता है। इसके बारे में भी जांच की जा रही है। ————— ये खबरें भी पढ़ें…. DIG हरचरण भुल्लर, पिता पंजाब के DGP रहे:चंडीगढ़ में कोठी, लुधियाना में फार्म हाउस; हर पार्टी की सरकार में बड़ी पोस्ट मिली, रिश्वत केस में अरेस्ट पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को CBI ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भुल्लर 2007 बैच का IPS अधिकारी है। वह मूल रूप से पटियाला का रहने वाला है। उसके पिता महल सिंह भुल्लर पंजाब के पूर्व डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) रह चुके हैं, जबकि उसके भाई कांग्रेस के पूर्व MLA हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Haryana

एडीजीपी खुदकुशी केस में नया सवाल: गनमैन रोहतक से गिरफ्तार… आईपीएस के पास चंडीगढ़ कैसे पहुंच गई उसकी पिस्टल?

एडीजीपी पूरण कुमार के गनमैन सुशील की गिरफ्तारी कहां से हुई, यह सवाल कई स्थानीय पुलिसकर्मियों की नींद उड़ाए हुए है। कारण चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी है। वह पता करेगी कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार उसे रोहतक से पकड़ा गया था तो उसकी पिस्टल वाई पूरण कुमार के

Haryana

नूंह में ACB ने पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया:50 हजार का इनामी था आरोपी, अब तक लोग 7 अरेस्ट

हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका खंड के गांव बसई मेव में हुए अवैध खनन के मामले में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुरुग्राम की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे इनामी आरोपी हनीफ उर्फ हन्ना तत्कालीन सरपंच को गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के अनुसार आरोपी के विरुद्ध अभियोग संख्या 18 दिनांक एक जून 2025 थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुरुग्राम में दर्ज है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 201, 318(2), 316(2), 61, 270, 329(3), 303 बी.एन.एस के साथ-साथ खनन प्रदूषण इत्यादि के तहत मामला दर्ज है। अवैध खनन व रिश्वतखोरी का आरोप आरोप है कि तत्कालीन सरपंच हनीफ उर्फ हन्ना ने गांव बसई मेव से राजस्थान के गांव नांगल व छपरा (जिला भरतपुर) तक दो अवैध रास्तों का निर्माण करवाने के लिए ईआरसीसी ठेकेदारों व अन्य खनन,क्रेशर मालिकों से भारी रकम ली। बताया गया है कि इस धनराशि का उपयोग चकबंदी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को रिश्वत के रूप में देकर अवैध रास्तों को मंजूरी दिलाने के लिए किया गया, जिससे खनन माफियाओं को अनुचित लाभ मिला। पहले ही कई अधिकारी व ठेकेदार गिरफ्तार इस मामले में एसीबी पहले तत्कालीन जिला राजस्व अधिकारी नूंह बिजेन्द्र राणा, शेर मोहम्मद, लतीफ और शेकुल सहित चकबंदी विभाग के तीन अन्य अधिकारियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में पूर्व सरपंच हनीफ, साबिर और शौकत निवासी बसई मेव की गिरफ्तारी के लिए 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। जिनमें से अब पूर्व सरपंच को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी दो अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे है।

Haryana

Kurukshetra: थप्पड़ कांड से मची अफरा-तफरी, चढूनी सहित 20 से ज्यादा किसान गिरफ्तार, नेता गुरनाम बोले…

धान उठान को लेकर भाकियू अध्यक्ष गुरनाम चढूनी द्वारा जिला सचिवालय परिसर में डीसी कार्यालय के समक्ष दिए गए धरने पर थप्पड़ कांड से अफरा-तफरी मच गई।

Haryana

ADGP Suicide: गिरफ्तार सुरक्षाकर्मी सुशील के किराए के मकान में सात दिन से ताला, जानें क्या बोले पड़ोसी?

रिश्वत कांड में गिरफ्तार एडीजीपी वाई पूरण कुमार के सुरक्षाकर्मी सुशील कुमार के लक्ष्मी नगर में किराये पर लिए घर पर सात दिन से ताला लगा है।

Haryana

Haryana Crime: होटल में चलता था देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने की कार्रवाई, चार महिलाओं सहित सात लोग गिरफ्तार

रोहतक शहर के पालिका बाजार के नजदीक रविवार शाम पुलिस ने दबिश देकर होटल संचालक व चार महिलाओं सहित सात लोगों को हिरासत में लिया है।

Haryana

पलवल में पति गिरफ्तार, पत्नी की हत्या का आरोप:मृतका के पिता बोले- दहेज के लिए मारा डाला, यूपी निवासी हैं पीड़िता

पलवल के करीमपुर गांव में पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति रोहित उर्फ भोला घटना के 12 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा। उस पर अपनी पत्नी प्रीति की चाकू से गला रेतकर हत्या करने का आरोप है। हसनपुर थाना पुलिस के अनुसार, यह घटना 27 सितंबर को हुई थी। मृतका के पिता लक्खी ने 28 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी। लक्खी मथुरा (यूपी) के कोटवन निवासी हैं और उन्होंने बताया कि उनकी दो बेटियों की शादी 2019 में करीमपुर गांव में सुभाष के बेटों से हुई थी। दहेज के लिए कर रहे थे प्रताड़ित पिता लक्खी के मुताबिक, उनकी बड़ी बेटी पिंकी की शादी जसवीर से और छोटी बेटी प्रीति की शादी रोहित से हुई थी। शादी में हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया गया था, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दोनों बहनों को लगातार और अधिक दहेज लाने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि 27 सितंबर को प्रीति के ससुराल वालों ने तेजधार हथियार से उसकी हत्या कर दी। हसनपुर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि मृतका के पिता लक्खी ने पति रोहित, सास, मामा और ननद पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मुख्य आरोपी रोहित को अरेस्ट कर लिया गया है। उसे वारदात में शामिल हथियार बरामद करने के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Haryana

हरियाणा में एसीबी की कार्रवाई: बैंक मैनेजर गिरफ्तार, लोन पास करवाने के एवज में मागी थी रिश्वत

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) हिसार की टीम ने वीरवार को नाढोड़ी गांव के किसान से लोन पास करने के एवज में 15 हजार रुपये रिश्वत लेते फतेहाबाद जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक शाखा भूना के मैनेजर रामफल बिश्नोई को गिरफ्तार किया है।

Haryana

नारनौल में पुलिस ने अवैध शराब ले जाती कैंपर पकड़ी:नेशनल हाईवे 148 बी पर की कार्रवाई, 742 बोतल बरामद, ड्राइवर गिरफ्तार

हरियाणा के नारनौल में सीआईए नारनौल टीम ने कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे से एक बोलेरो कैंपर गाड़ी पकड़ी है। जिसमें से पुलिस ने 742 बोतल अवैध शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नांगल चौधरी क्षेत्र के एनएच-148बी भोजावास फ्लाईओवर सर्विस रोड पर की गई। सीआईए नारनौल की टीम गश्त के दौरान सिरोही बहाली टोल पर मौजूद थी, तभी टीम को सूचना मिली कि अनूप वासी नांगल कालिया अपनी बुलेरो कैम्पर गाड़ी में अवैध शराब भरकर नारनौल से नांगल कालिया की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने भोजावास फ्लाईओवर के पास नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू की। 15 पेटी बोतल व 45 पेटी पव्वा की बरामद कुछ देर बाद नारनौल की ओर से आती एक बोलेरो कैम्पर (पिकअप) गाड़ी को रुकवाया गया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम अनूप निवासी नांगल कालिया बताया। गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस को 15 पेटी देसी शराब की बोतलें और 45 पेटी पव्वा (छोटी बोतलें) मिलीं, जिनकी कुल संख्या 742 बोतल निकली। वाहन भी किया जब्त पुलिस ने मौके पर ही अवैध शराब और बोलेरो कैम्पर वाहन को जब्त कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना नांगल चौधरी में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Haryana

पंचकूला पुलिस ने मथुरा से गिरफ्तार किए साइबर ठग:फर्जी डॉक्टर बनकर ठगे 7.5 लाख; वॉट्सऐप पर भेजा अपॉइंटमेंट टोकन मनी का लिंक

पंचकूला पुलिस ने साइबर ठगी की वारदात में उत्तर प्रदेश के मथुरा से 2 ठगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस अन्य शामिल आरोपियों, बैंक खातों और ठगी में उपयोग किए गए मोबाइल नंबरों व लिंक से जुड़ी तकनीकी जानकारी जुटा रही है। DCP क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि पंचकूला निवासी शिकायतकर्ता ने 25 सितंबर को बताया कि उसने गूगल पर डॉक्टर का नंबर सर्च कर अपॉइंटमेंट बुक करने का प्रयास किया था। उस दौरान कथित डॉक्टर ने अपॉइंटमेंट के लिए 10 रुपए टोकन मनी मांगे और वॉट्सऐप के माध्यम से एक लिंक भेजा। खाते से उड़ाए साढे 7 लाख रुपए जैसे ही शिकायतकर्ता ने उस लिंक के माध्यम से भुगतान करने की कोशिश की, ट्रांजैक्शन असफल रहा। 27 सितंबर को सुबह करीब 11 बजे शिकायतकर्ता के खाते से पैसे कटने के मैसेज आने लगे, तीन अलग-अलग ट्रांजैक्शन में दो-दो लाख और एक ट्रांजैक्शन में डेढ़ लाख रुपए कट गए। इस तरह कुल 7.5 लाख की साइबर ठगी का मामला सामने आया। मथुरा से आरोपी गिरफ्तार साइबर क्राइम थाना प्रभारी एसएचओ युद्धवीर सिंह की अगुआई में टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। जांच के दौरान साइबर टीम ने ट्रांजैक्शन की तकनीकी ट्रेसिंग की और ठगों की लोकेशन उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पाई गई। इसके बाद 6 अक्टूबर को विशेष टीम ने मथुरा में छापेमारी कर रोहिताश कुमार पुत्र भूपराम और रोहित पुत्र डालचंद, दोनों निवासी मथुरा उत्तर प्रदेश को काबू कर लिया।

Scroll to Top