बारिश का कहर: ड्रेनें टूटीं, स्कूल बंद, हजारों एकड़ फसलें डूबीं; घग्गर नदी उफान पर, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम
हरियाणा में लगातार हो रही बारिश ने लोगों के लिए भयंकर संकट पैदा कर दिया है।
हरियाणा में लगातार हो रही बारिश ने लोगों के लिए भयंकर संकट पैदा कर दिया है।
मानसून के अंतिम दौर में झज्जर में किसानों के साथ साथ अब ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है। ड्रेन नंबर 8 को लेकर गावों में मुनादी करा दी गई है। वहीं ड्रेन में उगी सरनालियों को भी हटवा दिया गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के कई गावों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। वहीं ड्रेन पर ठीकरी पहरे के लिए भी ड्यूटी लगाई जा रही है। झज्जर जिले में बारिश के कारण कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। जिले के दर्जन भर गावों में गलियों में पानी भर गया है। वहीं गावों में तालाब ओवर फ्लो हो गए हैं। जिसके कारण कई गावों में घरों में पानी घुस गया है। जिले के गांव गिजाड़ौध, खरहर, सुरखपुर, सिलानी व अन्य कई गावों में बारिश के कारण गलियां तालाब में तब्दील हो गई हैं। खरहर गांव के 4 परिवारों ने छोड़ा घर वहीं जिले के गांव खरहर में तालाब ओवर फ्लो होने के कारण घरों में पानी घुसने से 4 परिवारों ने पलायन कर दिया है। घरों को छोड़कर चले गए हैं। वहीं गांव सुर्खपुर में बारिश के कारण गलियों में जलभराव हो गया है और स्कूल में पानी भरने के कारण स्कूल की छुुट्टी कर दी गई है। वहीं झज्जर जिले के गांव जहाजगढ़ और मलिकपुर के स्कूलों में बरसात का पानी भर गया है। ड्रेन नंबर 8 पर लगेगा ठीकरी पहरा जिले के गांव मारौत से ड्रेन नंबर 8 गुजरती है, जो कि फिलहाल खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जिसको लेकर गांव में सरपंच की ओर से मुनादी कराई गई है कि गांव में कोई भी व्यक्ति नहर की तरफ पशुओं को न लेकर जाए और नहर के पास अगर कोई हलचल दिखती है तो उसकी सूचना तुरंत दी जाए। साथ आज रात से गांव के लोग ड्रेन पर ठीकरी पहरा शुरू करने जा रहे हैं। मारौत गांव के सरपंच मांगेराम ने बताया कि ज्यादा बरसात होने के कारण ड्रेन में अधिक पानी चल रहा है। जिसके कारण ऐहतियात बरते जा रहे हैं। वहीं आज रात हर वार्ड से 2-2 लोग ड्रेन पर ठीकरी पहरा लगाएंगे।
हरियाणा के फरीदाबाद मे वीरवार की रात को एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। सेक्टर 22 में संजय कालोनी स्थित मछली मार्किट के पास गौंंछी ड्रेन में एक कार अनियंत्रित होकर गई। कार में तीन लोग सवार थे । सभी की उम्र 40 के करीब बताई जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। कंट्रोल से बाहर होकर ड्रेन में गिरी मुजेसर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा देर रात को हुआ है। देर रात को HR 87 L-8901 नंबर की एक एक TATA TIAGO कार मछली मार्केट से संजय कॉलोनी की ओर जा रही थी। जब कार पुलिया से मुड़ी तो रफ्तार में होने के कारण कार चालक ने अपना संतुलन खो दिया और कार सीधे ड्रेन में जाकर गिर गई। ड्रेन के पानी में डूबने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर तीनों की मौत कार के नाले में गिरने के बाद आस-पास के लोगों की भारी भीड़ वहां पर जमा हो गई। लोगों ने अपने स्तर पर कार को पानी से बहार निकालने की कोशिश की लेकिन निकाल नही पाए। इसी दौरान लोगों ने कॉल के माध्यम से पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से तीनों शवों को बहार निकाल लिया। तीनों शवों को पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से अस्पताल की मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। कार अमित झा के नाम पर पुलिस ने जब कार का नंबर चेक किया तो वह अमित झा नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड मिली। आरसी के अनुसार पता मकान नंबर 4949, गली नंबर छह, नगला अटल चाचा चौक, संजय एन्क्लेव, सेक्टर-22 दर्ज है। पुलिस का कहना है कि तीनों आस-पास के इलाके के ही हो सकते है। दो की नही हुई शिनाख्त पुलिस के अनुसार तीन मृतकों में से केवल अभी तक एक की शिनाख्त हो पाई है। जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनमें से एक नाम पवन मोर्या बताया जा रहा है। बाकि दो शवों की अभी कोई पहचान नही हो पाई है। मुजेसर थाना इंचार्ज समेर सिंह का कहना है कि शवों को पहचान के लिए बीके में रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कैथल में खनौरी रोड बाइपास पर वाहन लूटने की घटना सामने आई है। बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश तीन आरोपी एक युवक की मोटरसाइकिल लूटकर ले गए। हालांकि उसने बचाव का काफी प्रयास किया, लेकिन सामने तीन युवक होने के कारण वह उनका मुकाबला नहीं कर सका। इस संबंध में युवक शहर थाना में शिकायत लेकर पहुंचा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रेलवे अंडरपास से थोड़ा आगे पहुंचा युवक युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका नाम प्रदीप है और वह शक्ति नगर में रहता है। 24 अगस्त को शाम करीब सात बजे वह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी काम से खनौरी रोड पर जा रहा है। जब वह रेलवे अंडरपास से थोड़ा आगे सिल्लाखेड़ा ड्रेन के नजदीक पहुंचा तो पीछे से तीन बाइक सवार युवक आए। मुंह ढककर आए थे आरोपी आरोपियों ने आते ही उसका रास्ता रोक लिया। सभी आरोपियों ने अपने मुंह ढके हुए थे। मुंह पर मास्क और कपड़े लगाए हुए थे। आरोपियों ने उसकी मोटरसाइकिल के आगे अपनी बाइक रोक दी। उसके बाद जबरदस्ती करते हुए उसकी मोटरसाइकिल लूटकर ले गए। उसने मोटरसाइकिल बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन असफल रहा। शिकायतकर्ता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और मोटरसाइकिल वापस दिलाने की मांग की। शहर थाना की एसएचओ गीता ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।