Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

तसर

Haryana

Haryana: झज्जर की दो बेटियां बनी लेफ्टिनेंट, दादा, ताऊ और पिता भी सेना में रहे, देश सेवा करेगी तीसरी पीढ़ी

हरियाणा के झज्जर जिले की दो बेटियां भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनीं हैं। बेटियों की इस उपलब्धि से गांव, जिले व माता-पिता का नाम रोशन हुआ है। 

Haryana

गुरुग्राम में सरकार के तीसरे कार्यकाल का समारोह:कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह बोले-सरकार के कामकाज से जनता खुश

गुरुग्राम में भाजपा सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। सेक्टर 44 के अपैरल हाउस में आयोजित इस कार्यक्रम में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान पंचकुला में आयोजित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के संबोधन का लाइव प्रसारण भी किया गया। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने विकास, सुशासन और सेवा के सिद्धांतों को धरातल पर उतारते हुए हरियाणा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। राव ने कहा कि हरियाणा प्रदेश आने वाले वर्षों में “विकसित भारत” निर्माण की दिशा में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा। हरियाणा सरकार ने महज़ एक वर्ष के भीतर 217 में से 46 वादों को पूर्ण कर अंत्योदय के अपने संकल्प की दिशा में आगे कदम बढ़ाएं हैं। वर्तमान में158 वादों पर कार्य तेज़ी और पारदर्शिता के साथ प्रगति पर है। औद्योगिक क्रांति चल रही है कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज गुरुग्राम तकनीक, निवेश, शहरी बुनियादी ढांचे और रोजगार के अवसरों के मामले में पूरे उत्तर भारत का विकास इंजन बन चुका है। मारुति सुजुकी, सुजुकी मोटर साइकल, यूनो मिंडा और फ्लिपकार्ट जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के बड़े निवेशों ने हरियाणा को औद्योगिक क्षेत्र में विश्वस्तरीय पहचान दिलाई है। आईएमटी खरखौदा, सोहना और अन्य इलाकों में स्थापित हो रहे मेगा प्रोजेक्ट्स द्वारा लाखों रोजगार सृजित हो रहे हैं। टूरिस्ट हब बनेगा गुरुग्राम राव नरबीर ने कहा कि जंगल सफारी जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं से गुरुग्राम को टूरिज्म हब बनाने की दिशा में भी सरकार निरंतर आगे बढ़ रही है। वहीं ग्लोबल सिटी, इलेक्ट्रॉनिक मेन्युफैक्चरिंग क्लस्टर और मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक हब जैसी परियोजनाओं ने प्रदेश को लॉजिस्टिक्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा निर्यात के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए रोजगार सब्सिडी योजना शुरू की गई है और छोटे व मीडियम उद्योगों के लिए नीतिगत सुधार किए गए हैं। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नई मिसाल राव ने कहा कि वन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए 21.52 करोड़ पौधारोपण, प्राण वायु देवता पेंशन योजना, शहरी एवं इको टूरिज्म का विकास, और बीड़ शिकारगाह में एशिया का प्रथम गिद्ध प्रजनन केंद्र जैसे प्रयासों से राज्य की जैव विविधता को बढ़ाया गया है। गिद्ध संरक्षण, ऑक्सीजन वन, हाथी पुनर्वास केंद्र जैसी पहल से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मिसाल कायम की गई है। सैनिकों के लिए नई स्कीमें शुरू की राव नरबीर सिंह ने कहा कि सैनिकों और उनके परिवारजनों के सम्मान के लिए प्रदेश सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। शहीद जवानों के परिवारों को अनुकंपा के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं, साथ ही उनकी सहायता राशि बढ़ाकर एक करोड़ रुपए तक कर दी गई है। भूतपूर्व सैनिकों और उनकी विधवाओं को मासिक आर्थिक सहायता बढ़ाई गई है और घायल जवानों के लिए विशेष अनुदान की व्यवस्था की गई है। 113 पात्र लाभार्थियों को वितरित किए डॉक्यूमेंट्स इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 113 पात्र लाभार्थियों को उनके आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए गए। राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना देशभर में लाखों परिवारों के जीवन में खुशहाली ला रही है। जिन लाभार्थियों को आज प्रमाण पत्र मिले हैं, वे “नए हरियाणा, नए भारत” के उस संकल्प के साक्षी हैं जिसमें प्रत्येक नागरिक को सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। यह रहे उपस्थित इस अवसर पर मेयर राजरानी मल्होत्रा, एमसीजी की एडिशनल कमिश्नर अंकिता चौधरी, एडीसी वत्सल वशिष्ठ, जिला परिषद के सीईओ सुमित कुमार, निगम से संयुक्त आयुक्त रविंद्र मलिक, डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Haryana

मनीषा मौत मामला: तीसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट की ओपिनियन लेने दिल्ली पहुंची सीबीआई, तीन सितंबर से जांच कर रही टीम

दिल्ली से सीबीआई ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम को बुलाया था जिसने शव मिलने की जगह पर सीन रिक्रिएशन कर मार्किंग की।

Haryana

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा का दबदबा:भारत को दिलाई तीसरी रैंक, 4 में से 3 मेडल भिवानी तो एक रोहतक की बेटी को मिला

इंग्लैंड के लिवरपुल में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा का दबदबा रहा है। वहीं मेडल तालिका पर तो हरियाणा का ही कब्जा रहा। हरियाणा की बेटियों के दम पर भारत को तीसरी रैंक मिली हैं। भारत ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 4 मेडल जीते, जो सभी हरियाणा की बेटियों ने दिलाए हैं। जिनमें से एक बॉक्सर मीनाक्षी हुड्‌डा रोहतक की रहने वाली है और 3 बॉक्सर जैस्मिन लेम्बोरिया, नूपुर श्योराण व पूजा बोहरा भिवानी की रहने वाली हैं। भारत को तीसरी रैंक मिलने पर बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी भी गोल्ड मेडल जीतकर चैंपियन बनी बेटियों को बधाई दी थी। 20 खिलाड़ियों ने लिया था भाग बीएफआई द्वारा इंग्लैंड के लिवरपुल में 4 से 14 सितंबर तक आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में कुल 20 खिलाड़ियों (10 पुरुष बॉक्सर व 10 महिला बॉक्सरों) का दल भेजा था। जिसमें महिला बॉक्सरों के दम पर भारत को 4 मेडल मिले। जिसमें मीनाक्षी हुड्‌डा ने 48 किलोग्राम भारवर्ग में व जैस्मिन लेम्बोरिया 57 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता, वहीं नूपुर श्योराण ने 80 किलो से ज्यादा भारवर्ग में सिल्वर मेडल व पूजा बोहरा ने 80 किलोग्राम में ब्रांज मेडल जीता। तीसरे स्थान पर रहा भारत वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 की मेडल तालिका में सबसे ऊपर कजाकिस्तान है। जिसने 7 गोल्ड, एक सिल्वर व 2 ब्रांज के साथ कुल 10 मेडल जीते। दूसरे पायदान पर उज्बेकिस्तान ने 6 गोल्ड, 2 सिल्वर व 3 ब्रांज के साथ कुल 11 मेडल हासिल किए। वहीं भारत ने 2 गोल्ड, 1 सिल्वर व 1 ब्रांज के साथ 4 मेडल जीतकर तीसरा स्थान हासिल किया। वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 68 देशों की राष्ट्रीय टीमों के कुल 540 प्रतिभागियों ने प्रतिस्पर्धा में भाग लिया।

Haryana

गुरुग्राम में खाना बिखरने पर हत्या करने का आरोपी अरेस्ट:शराब पार्टी में झगड़ा, 35 साल के दोस्त को तीसरी मंजिल से धक्का दिया

गुरुग्राम के गांधी नगर में शराब पार्टी के दौरान झगड़ा होने पर दोस्त को तीसरी मंजिल से धक्का देकर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। पकड़े गए आरोपी की पहचान उमेश कुमार (उम्र-19 वर्ष, शिक्षा 8वीं) निवासी गांव कोड़ही, जिला अम्बेडकर नगर (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई है। 15 अगस्त को पटौदी रोड चौकी पुलिस को हत्या की सूचना मिली थी। पुलिस को दी शिकायत में मृतक पप्पू के भाई अनिल ने बताया था कि उसका छोटा भाई निवासी मरहरा, जिला अम्बेडकर नगर (उत्तर-प्रदेश) अपने दोस्त राजेश व उमेश के साथ मकानों में POP करने का काम करता था व उन्हीं के साथ रहता था। 14 अगस्त की रात खाने को लेकर उमेश का इसके भाई पप्पू (मृतक) के साथ लड़ाई झगड़ा हो गया था। मारपीट की, ईंट से मारा, फिर धक्का दे दिया उनके साथी राजेश ने इनका बीच-बचाव कराके छुड़वा दिया था। कुछ समय बाद इसका भाई पप्पू (मृतक) तीसरी मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर गया तो उमेश ने उसके पीछे जाकर इसके भाई पप्पू के साथ मारपीट की और ईंट व पत्थर से चोंटें मारकर इसके भाई की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने उमेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। हत्या के बाद उत्तर प्रदेश और बिहार में छिपता रहा आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला कि वे दोनों मकान नम्बर-9, गांधीनगर में POP का काम कर रहे थे व उसी मकान में रहते थे। रात के समय करीब 10 बजे पप्पू कुमार से खाना बिखर गया था। खाना बिखर जाने की बात को लेकर इन दोनों के बीच झगड़ा हो गया और इसने तैश में आकर पप्पू कुमार को तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया। जिससे पप्पू कुमार ग्राउंड फ्लोर पर जा गिरा और उसकी मृत्यु हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद वह भाग गया और पुलिस से छुपने के लिए उत्तर-प्रदेश व बिहार में विभिन्न स्थानों पर छुपता रहा।

Haryana

Manisha Death Case: सीबीआई ने तेज की जांच, तीसरी बार घटनास्थल पर पहुंची टीम, खाद बीज विक्रेता से की पूछताछ

सीबीआई की टीम मनीषा मौत मामले में जांच तेज कर दी है। मंगलवार को तीसरी बार सीबीआई की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया।

Haryana

करनाल में शराब के ठेके पर फायरिंग का मामला:वारदात में तीन आरोपी शामिल, दोनों शूटर्स के पैरों में लगी गोलियां, तीसरा अभी भी फरार

करनाल में एनएच-44 पर झिंझाडी के पास शराब के ठेके पर फायरिंग करने वाले शूटर्स और सीआईए-2 पुलिस के बीच मंगलवार देर रात को मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ कुरानी गांव के नजदीक रंबा नहर की पटरी पर हुई। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की लेकिन बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस की गाड़ी पर गोलियां लगी है। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की और दोनों बदमाशों के पैरों में गोलियां लगी। बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए बाइक पर जा रहे थे। पुलिस ने न सिर्फ एक वारदात को नाकाम किया बल्कि बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया। घटना में घायल बदमाशों को करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं पुलिस ने मौके से आरोपियों से पिस्टल व बाइक को बरामद किया है। इसके बाद घटनास्थल पर डीएसपी, सदर थाना पुलिस, इंद्री थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीमों ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने आरोपियों के नामों का अभी खुलासा नहीं किया इस वारदात में तीसरे और शामिल है जिसके चलते अभी नामों को खुलासा नहीं किया लेकिन ये जरूर बताया है सभी आरोपी लोकल ही है। जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है। इलाज के बाद पुलिस दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी ताकि वारदात में शामिल आरोपियों का भी खुलासा हो सके। सिलसिलेवार ढंग से समझिये पूरा मामला… बीती 2 सितंबर की देर रात करीब 11 बजे दो नकाबपोश युवक दौड़ते हुए विवान होटल के नजदीक बने शराब ठेके तक पहुंचे। दोनों बदमाशों ने ठेके के बाहर से ही धुआंधार फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां ठेके के ग्लास डोर पर लगी थी, जो चकनाचूर हो गए थे। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। वारदात के बाद घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। सीसीटीवी फुटेज में दिखी दहशत सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, दोनों बदमाश गन लेकर ठेके की तरफ दौड़ते नजर आए। उनमें से एक ने पीले रंग का कपड़ा मुंह पर लपेट रखा था और लाल शर्ट व डार्क ब्लू पैंट पहनी थी। वह आगे खड़ा होकर गोली चला रहा था। दूसरा बदमाश सफेद कपड़ा मुंह पर बांधे, लाइट ब्लू शर्ट और ग्रे पैंट में था। वह पीछे खड़ा होकर फायरिंग कर रहा था। फायरिंग की आवाज सुनकर पास खड़ा पीली टी-शर्ट वाला युवक मौके से भाग गया। यहां तक कि दो आवारा कुत्ते भी गोलियों की आवाज से डरकर भाग निकले। जाते-जाते बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और उसी रास्ते से फरार हो गए। सोशल मीडिया पर ली थी फायरिंग की जिम्मेदारी वारदात के दो दिन बाद रोहित गोदारा-गोल्डी बरार की फेसबुक आईडी से एक पोस्ट शेयर हुआ। जिसमें रोहित गोदारा गैंग से जुड़े विरेंद्र चारण, नवीन बॉक्सर और सोनू तिवारी ने करनाल शराब ठेके पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। जिसमें उन्होंने लिखा था कि जो 2 दिन पहले करनाल में शराब ठेके पर फायरिंग हुई है, उसकी भी जिम्मेदारी हम लेते हैं। जो भी यह शराब ठेकेदार है, जो हमारा फोन नहीं उठा रहा है उनका, सभी का भी यही अंजाम होगा। इसके साथ ही एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी वायरल हुई थी, उसमें भी वीरेंद्र चारण ने पोस्ट में लिखी हुई बातों को दोहराया था। पुलिस जुटी हुई थी आरोपियों की तलाश में घटना की बाद से ही करनाल सदर थाना और सीआईए की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। जिसके बाद मंगलवार 9 सितंबर की रात को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ठेके पर फायरिंग करने वाले बदमाश इंद्री रोड पर कुराली गांव के नजदीक है और बाइक पर जा रहे है। तुरंत सीआईए की टीमें मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर बदमाशों ने भागने का प्रयास किया, पुलिस ने चेतावनी भी दी, लेकिन बदमाशों ने हथियार नहीं डाले और पुलिस पार्टी पर ही फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि किसी भी पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी। गोली पुलिस की गाड़ी पर लगी है। जिससे गाड़ी का शीशा ब्रेक हुआ है और बोनट पर गोली के निशान है। आरोपियों के टांग में लगी गोली पुलिस ने बदमाशों को रोकने के लिए फायरिंग की, जो बदमाशों की टांग पर लगी। जिससे वह घायल हो गए और उनकी टांग से खून बहने लगा। पुलिस तुरंत दोनों काे अस्पताल लेकर गई। जहां पर उनका इलाज करवाया जा रहा है। फायरिंग की घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई और करनाल जिला के आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और गोलियों के खोल को भी पुलिस ने कब्जे में लिया। डीएसपी राजीव ने दी पूरे मामले की जानकारी डीएसपी राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एनएच-44 पर झिंझाडी के पास शराब के ठेके पर फायरिंग हुई थी। एसपी करनाल ने सभी टीमों को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी। जिसके बाद आज सीआईए-2 के इंचार्ज प्रवीन कुमार के नेतृत्व में एक टीम इंद्री के इलाके में थी। उनके पास मुखबरी आई कि जिन लोगों ने शराब के ठेके पर फायरिंग की थी, वे एक बाइक पर और नकाब लपेटकर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे है। सीआईए-2 की टीम ने नाकाबंदी की। दोनों बदमाश बाइक पर थे और उन्होंने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। उधर पुलिस ने भी इनको पकड़ने के लिए घेराबंदी का प्रयास किया, तो बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग की। गोली किसी पुलिसकर्मी को नहीं लगी है, लेकिन पुलिस की गाड़ी पर गोलियां लगी है। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। जिसमें दोनों बदमाशों को चोटे आई है और पैर पर गोलियां लगी है। दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर इनका इलाज चल रहा है। डीएसपी ने बताया कि एक आरोपी का क्रिमिनल रिकॉर्ड है। दोनों की करनाल डिस्ट्रिक्ट के रहने वाले है। अभी इन आरोपियों का नाम नहीं बता सकते, वह प्रैस रिलीज के माध्यम से डिस्क्लोज किया जाएगा। दोनों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि अन्य आरोपियों की संलिप्तता का भी खुलासा हो सके।

Haryana

मनीषा मौत मामला: CBI ने तीसरे दिन भी डाले रखा डेरा, अब तक नहीं की किसी से पूछताछ, ऐसे जोड़ी जा रही मौत की कड़ी

चर्चित मनीषा मौत मामले में दिल्ली से आई सीबीआई की छह सदस्यीय टीम लगातार तीसरे दिन भी भिवानी के लोक निर्माण विश्रामगृह में डेरा डाल जांच में जुटी रही।

Haryana

शिक्षिका हत्याकांड में नया अपडेट: एक के बाद दूसरा और फिर तीसरा पोस्टमार्टम, गुत्थी उलझती गई; धुंधली हुई उम्मीद

भिवानी में शिक्षिका मनीषा की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई ने बुधवार को अपनी जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की घोषणा के 13 दिन बाद सीबीआई की टीम दिल्ली नंबर की दो गाड़ियों में भिवानी पहुंची। 

Haryana

हिसार में पूर्व सरपंच बनीं सहायक तकनीकी निदेशक:देशभर में तीसरी रैंक हासिल की, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र सेवाए दे चुकी हैं ज्योति

मेहनत और लगन से अगर कुछ करने की ठान ली जाए तो बड़ी से बड़ी मंजिल भी आसान हो जाती है। इसका जीता-जागता उदाहरण गांव गामड़ा की पूर्व सरपंच ज्योति ने पेश किया है। ज्योति का चयन विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान में सहायक तकनीकी निदेशक के पद पर हुआ है। उन्होंने इस परीक्षा में देशभर में तीसरी रैंक हासिल कर न केवल गांव गामडा, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया। गांव में जैसे ही यह खबर पहुंची, लोग बधाइयां देने उनके घर उमड़ पड़े। ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की और कहा कि ज्योति ने साबित कर दिया कि गांव में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और बेटियां भी मेहनत और संघर्ष के बल पर ऊंचे मुकाम हासिल कर सकती हैं। ज्योति इससे पहले विज्ञान तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत थीं। उन्होंने बताया कि जब वह गांव की सरपंच थीं, तब अनेक विकास कार्यों को करवाकर गांव को नई पहचान दी। सरपंच रहते ही उनका चयन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) में विज्ञान तकनीकी सहायक के लिए हुआ था और वह पिछले तीन वर्षों से हिसार में सेवाएं दे रही थीं। कामकाज के साथ साथ पढ़ाई जारी रखी ज्योति ने बताया कि कामकाज के साथ-साथ उन्होंने अपनी पढ़ाई और तैयारी को जारी रखा। साल 2023 में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में सहायक तकनीकी निदेशक पद की परीक्षा दी थी। अब घोषित नतीजों में उन्हें देशभर में तीसरा स्थान मिला है। ज्योति का कहना है कि यह उपलब्धि उनके पति, माता-पिता, परिवार और गांववासियों के आशीर्वाद से संभव हुई है। उनकी सफलता से पूरे गांव में खुशी की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि ज्योति ने गांव का मान बढ़ाया है। पूर्व सरपंच का इतने बड़े पद पर चयन होना सभी के लिए गर्व का विषय है। ज्योति अब देश की सेवा नए पद पर रहकर करेंगी। उनकी उपलब्धि ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि यदि संकल्प और मेहनत हो तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं।

Scroll to Top