Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

Haryana

नारनौल में दो मकानों से लाखों रुपए के जेवरात चोरी:एक में बाहर से कुंदी लगाकर, दूसरे में सामान छत पर ले जाकर की चोरी

हरियाणा के नारनौल में चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाकर वहां से लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात के अलावा करीब सात हजार रुपए की नकदी चुरा ली। चोरों ने एक मकान की छत पर सामान ले जाकर चोरी की। वहीं दूसरे मकान में सो रहे लोगों के बाहर से कुंदी लगाकर दूसरे कमरे से चोरी की है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में अटेली थाना के गांव खेड़ी निवासी जयसिंह ने बताया कि वह राजस्थान के कोटपुतली में काम करता है। वहीं उसकी पत्नी घर में अकेली रहती है। उसकी पत्नी का उसके पा सुबह फोन आया कि उसके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है। वहीं साथ वाले कमरे का दरवाजा खुला हुआ है। जिसके बाद वह गाड़ी लेकर घर पर आया। वहां देखा कि पड़ोस के लोग सूचना मिलने के बाद वहां पर एकत्र हो गए थे। घर आकर किया सामान चेक घर आने के बाद उसने अपना सारा सामान चेक किया। जिस पर उसने देखा कि कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था। कपड़ों का बॉक्स भी वहीं पर रखा था। उसने जब सामान की जांच की तो देखा कि चोरों ने छह तोले सोने का आढ़, चार जेंट्स सोने की अंगूठी करीब 16 ग्राम, सात जोड़ी चांदी के पाजेब, सोने की दो चेन करीब पांच तोला वजन की, सोने की तीन लेडीज अंगूठी करीब 12 ग्राम चोरी हो गई। यह सामान भी चुराया इसके अलावा एक सोने का लॉकेट करीब दस ग्राम, दो सोने के मंगल सूत्र करीब 12 ग्राम, दो जोड़ी सोने की झुमकी करीब 24 ग्राम, दो जोड़ी सोने के कंगन करीब 40 ग्राम, दो सोने की चूड़ी करीब तीस ग्राम, एक गले का सोने का सेट, कान का झाला, गले की सोने की चेन, गले की रखड़ी, एक सोने का नथ वजन करीब 15 ग्राम, एक चांदी की चम्मन, एक चांदी की कटोरी, एक सेट चांदी का कुंडला चुरा लिया। वहीं चोर छह से सात हजार रुपए भी चुरा ले गया। पड़ोस में भी हुई चोरी उसे पता चला कि चोर पड़ोस में मनोज के मकान से भी चोरी करने की कोशिश की तथा उनका सामान छत पर ले गया, मगर उनका कीमती सामान चोरी होने से बच गया।

Haryana

कैथल में युवक ने पहले प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर बनाया सेकेंड का वीडियो, फिर कीटनाशक पीकर दे दी जान

कैथल में युवक ने पहले प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर बनाया सेकेंड का वीडियो, फिर कीटनाशक पीकर दे दी जान

Haryana

Haryana: कैथल में युवक ने पहले प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर बनाया वीडियो, फिर कीटनाशक पीकर दे दी जान

मालखेड़ी गांव के एक युवक ने तीन लोगों पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगा पहले वीडियो बनाई और फिर कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली।

Haryana

चंडीगढ़ समेत ट्राइसिटी समेत में तेज बारिश:घग्गर का पानी मुबारकपुर कॉजवे से बह रहा, सुखना के दो फ्लड गेट तीन इंच खोले

चंडीगढ़ समेत ट्राइसिटी में कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। सुखना लेक के दो फ्लड गेट तीन इंच खोले गए हैं।वहीं, पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश घग्गर नदी का जल स्तर बढ़ गया है। यह खतरे के निशान के पास पहुंच गया। जीरकपुर के मुबारकपुर एरिया में पानी काॅजवे के ऊपर से बह रहा है। जिस वजह से सड़क को आवाजाही बंद कर दी गई। वहीं, वहां पर बसी कॉलोनी को खाली करवा दिया गया। वहां पर जलभराव गया है। वहीं, मौसम विभाग ने साढ़े 11 बजे तक चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में अलर्ट जारी किया है। लोगों को घरों को में रुकने की सलाह दी गई है ।

Haryana

कैथल में घग्गर का जलस्तर 21 फीट तक पहुंचा:खतरे के निशान से दो फीट नीचे, डीसी बोलीं- बिना काम घर से बाहर न निकलें

कैथल जिले में घग्गर का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है। बीते दो दिनों में इसमें दो फीट तक बढ़ोतरी हुई है। हालांकि पानी अभी खतरे के निशान से दो फीट नीचे चल रहा है, लेकिन जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इस समय घग्गर में जलस्तर 21 फीट है, जो खतरे के निशान अर्थात 23 फीट से दो फीट कम चल रहा है। अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने गुहला चीका क्षेत्र के निवासियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।डीसी प्रीति ने रविवार को एडवाइजरी जारी कर जिलावासियों का आह्वान किया है कि वे अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें, ताकि वाहनों आदि के कारण कहीं जाम की स्थिति न बनें और वाहन भारी बारिश में कहीं पानी में न फंसें। जिला प्रशासन स्थिति पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है। डीसी प्रीति ने कहा कि जिलावासी बिना किसी जरूरी कार्य के घरों से बाहर न निकलें। बेहद ही जरूरी कार्य हो तो ही बाहर जाएं। उन्होंने कहा कि जिले के गुहला-चीका क्षेत्र से गुजर रही घग्गर नदी के जलस्तर पर प्रशासन नजर रखे हुए है। अभी जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है। सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं। अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। अधिकारियों को दिए निर्देश इसके अलावा बारिश के चलते कैथल, कलायत, पूंडरी, सीवन, राजौंद, कलायत के अलावा सभी ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति के मद्देनजर अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे पानी की निकासी के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने आमजन का आह्वान किया कि बारिश के तुरंत बाद पानी निकासी में कुछ समय लगता है। इसीलिए सभी सहयोग करें और अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।

Haryana

हिसार में पूर्व सरपंच बनीं सहायक तकनीकी निदेशक:देशभर में तीसरी रैंक हासिल की, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र सेवाए दे चुकी हैं ज्योति

मेहनत और लगन से अगर कुछ करने की ठान ली जाए तो बड़ी से बड़ी मंजिल भी आसान हो जाती है। इसका जीता-जागता उदाहरण गांव गामड़ा की पूर्व सरपंच ज्योति ने पेश किया है। ज्योति का चयन विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान में सहायक तकनीकी निदेशक के पद पर हुआ है। उन्होंने इस परीक्षा में देशभर में तीसरी रैंक हासिल कर न केवल गांव गामडा, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया। गांव में जैसे ही यह खबर पहुंची, लोग बधाइयां देने उनके घर उमड़ पड़े। ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की और कहा कि ज्योति ने साबित कर दिया कि गांव में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और बेटियां भी मेहनत और संघर्ष के बल पर ऊंचे मुकाम हासिल कर सकती हैं। ज्योति इससे पहले विज्ञान तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत थीं। उन्होंने बताया कि जब वह गांव की सरपंच थीं, तब अनेक विकास कार्यों को करवाकर गांव को नई पहचान दी। सरपंच रहते ही उनका चयन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) में विज्ञान तकनीकी सहायक के लिए हुआ था और वह पिछले तीन वर्षों से हिसार में सेवाएं दे रही थीं। कामकाज के साथ साथ पढ़ाई जारी रखी ज्योति ने बताया कि कामकाज के साथ-साथ उन्होंने अपनी पढ़ाई और तैयारी को जारी रखा। साल 2023 में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में सहायक तकनीकी निदेशक पद की परीक्षा दी थी। अब घोषित नतीजों में उन्हें देशभर में तीसरा स्थान मिला है। ज्योति का कहना है कि यह उपलब्धि उनके पति, माता-पिता, परिवार और गांववासियों के आशीर्वाद से संभव हुई है। उनकी सफलता से पूरे गांव में खुशी की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि ज्योति ने गांव का मान बढ़ाया है। पूर्व सरपंच का इतने बड़े पद पर चयन होना सभी के लिए गर्व का विषय है। ज्योति अब देश की सेवा नए पद पर रहकर करेंगी। उनकी उपलब्धि ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि यदि संकल्प और मेहनत हो तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं।

Haryana

रोहतक में किन्नरों के दो गुटों में झगड़ा:बधाई मांगने को लेकर लाठी-डंडे चले, 6 घायल, हफ्ता वसूली के आरोप

रोहतक में जींद बाईपास चौक पर बधाई मांगने को लेकर दो किन्नर गुटों के बीच लाठी डंडे चले, जिसमें करीब 6 किन्नर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के बयान दर्ज किए। वहीं, किन्नरों ने दूसरे गुट पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए। किन्नर दिलरूबा ने बताया कि उसके शिष्य जींद बाईपास चौक पर बसों में बधाई मांगते हैं, लेकिन दूसरे गुट के किन्नर उनसे हफ्ता वसूली करना चाहते हैं। इसको लेकर कई बार फोन पर धमकी दे चुके हैं और आज उनके शिष्यों के साथ मारपीट भी की गई, जिसमें उनके शिष्य घायल हो गए है। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना से जुड़ी तस्वीरें.. लाठी डंडों से किया हमला दिलरूबा ने बताया कि उनके शिष्यों पर दूसरे गुट से गीता, बगीचा, बिल्लों, बिट्टू, अजय, राजेश व सागर ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडों से हमला कर दिया। झगड़े के दौरान काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए तो आरोपी मौके से फरार हो गए। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। असामाजिक तत्वों से जान का खतरा दिलरूबा ने बताया कि किन्नरों के दूसरे गुट ने उनके ऊपर जानलेवा हमला किया है। असामाजिक तत्वों की तरफ से अस्पताल में भी फोन पर धमकी मिल रही है। उन्हें जान का खतरा बना हुआ है। उन्होंने पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस मामले में कर रही जांच सदर थाना पुलिस ने बताया कि उन्हें किन्नरों के एक गुट की तरफ से दूसरे गुट के खिलाफ मारपीट की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के बयान दर्ज किए। पुलिस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। जल्द ही मामले में दूसरे गुट के किन्नरों से पूछताछ की जाएगी।

Haryana

करनाल में हत्याकांड का तीसरा आरोपी गिरफ्तार:9 दिन पहले किया था मर्डर, दो पहले ही पकडे़ जा चुके

करनाल में पुरानी रंजिश के चलते हुई हत्या में शामिल तीसरे आरोपी को भी असंध थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस अब आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है ताकि वारदात में शामिल अन्य साथियों का भी पता लगाया जा सके। बता दें कि, बीती 20 अगस्त को असंध क्षेत्र के गांव उपलाना में सुमेर चंद की हत्या कर दी गई थी। हत्या की वारदात में कई लोग शामिल थे। इस मामले में पुलिस ने पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें शीशपाल और सोनू शामिल हैं। दोनों को अदालत में पेश कर चार दिन का पुलिस रिमांड लिया गया था। पूछताछ के बाद रिमांड अवधि पूरी होने पर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। तीसरा आरोपी बारी क्षेत्र से पकड़ा गया अब असंध पुलिस की टीम ने थाना प्रबंधक निरीक्षक नसीब सिंह की अगुवाई में तीसरे आरोपी मोनू निवासी गांव उपलाना, करनाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को बारी के इलाके से दबोचा गया। इसके बाद पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से दो दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया गया। जांच जारी, अन्य साथियों की तलाश : थाना प्रबंधक थाना प्रबंधक नसीब सिंह ने बताया कि आरोपी मोनू से गहनता से पूछताछ की जाएगी। पुलिस को उम्मीद है कि रिमांड के दौरान आरोपी से वारदात में शामिल अन्य साथियों के बारे में अहम सुराग मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हत्या की इस वारदात के हर पहलू की जांच की जा रही है और जल्द ही पूरी साजिश का खुलासा कर दिया जाएगा।

Haryana

दोस्त बने दुश्मन: पहले साथ में पी शराब, फिर बेरहमी से कर दी युवक की हत्या, फोड़ा सिर और तोड़ दी पसली

शराब पार्टी के बाद दो दोस्तों ने अपने एक दोस्त की हत्या कर दी। शराब के नशे में युवक की जमकर पिटाई की।

Scroll to Top