नारनौल में दो मकानों से लाखों रुपए के जेवरात चोरी:एक में बाहर से कुंदी लगाकर, दूसरे में सामान छत पर ले जाकर की चोरी
हरियाणा के नारनौल में चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाकर वहां से लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात के अलावा करीब सात हजार रुपए की नकदी चुरा ली। चोरों ने एक मकान की छत पर सामान ले जाकर चोरी की। वहीं दूसरे मकान में सो रहे लोगों के बाहर से कुंदी लगाकर दूसरे कमरे से चोरी की है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में अटेली थाना के गांव खेड़ी निवासी जयसिंह ने बताया कि वह राजस्थान के कोटपुतली में काम करता है। वहीं उसकी पत्नी घर में अकेली रहती है। उसकी पत्नी का उसके पा सुबह फोन आया कि उसके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है। वहीं साथ वाले कमरे का दरवाजा खुला हुआ है। जिसके बाद वह गाड़ी लेकर घर पर आया। वहां देखा कि पड़ोस के लोग सूचना मिलने के बाद वहां पर एकत्र हो गए थे। घर आकर किया सामान चेक घर आने के बाद उसने अपना सारा सामान चेक किया। जिस पर उसने देखा कि कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था। कपड़ों का बॉक्स भी वहीं पर रखा था। उसने जब सामान की जांच की तो देखा कि चोरों ने छह तोले सोने का आढ़, चार जेंट्स सोने की अंगूठी करीब 16 ग्राम, सात जोड़ी चांदी के पाजेब, सोने की दो चेन करीब पांच तोला वजन की, सोने की तीन लेडीज अंगूठी करीब 12 ग्राम चोरी हो गई। यह सामान भी चुराया इसके अलावा एक सोने का लॉकेट करीब दस ग्राम, दो सोने के मंगल सूत्र करीब 12 ग्राम, दो जोड़ी सोने की झुमकी करीब 24 ग्राम, दो जोड़ी सोने के कंगन करीब 40 ग्राम, दो सोने की चूड़ी करीब तीस ग्राम, एक गले का सोने का सेट, कान का झाला, गले की सोने की चेन, गले की रखड़ी, एक सोने का नथ वजन करीब 15 ग्राम, एक चांदी की चम्मन, एक चांदी की कटोरी, एक सेट चांदी का कुंडला चुरा लिया। वहीं चोर छह से सात हजार रुपए भी चुरा ले गया। पड़ोस में भी हुई चोरी उसे पता चला कि चोर पड़ोस में मनोज के मकान से भी चोरी करने की कोशिश की तथा उनका सामान छत पर ले गया, मगर उनका कीमती सामान चोरी होने से बच गया।









