Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

परशन

Haryana

कुरुक्षेत्र में बेटी के पिता ने किया सुसाइड:जहरीला पदार्थ निगला, अस्पताल में तोड़ा दम, परेशानी में उठाया कदम

कुरुक्षेत्र के शाहबाद में एक बेटी के पिता ने सुसाइड कर लिया। बीती दिन उसने कोई जहरीला पदार्थ निगला था, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा था। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आज शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक की पहचान जय कुमार (23) निवासी न्यू मॉडल टाउन किशनगढ़ रोड के रूप में हुई। जय कुमार अपने पीछे पत्नी और बेटी को छोड़ गया। जय कुमार मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का गुजारा कर रहा था। जय कुमार का बड़ा भाई रवि उससे अलग पुलिस लाइन में अपने परिवार के साथ रहता है। बड़ा बेटा बेदखल छोटे की मौत राम कुमार निवासी न्यू मॉडल टाउन ने बताया कि उसने अपने बड़े बेटे रवि कुमार को बेदखल कर रखा है। उसका छोटा बेटा जय कुमार उनके साथ रहता है। 3 अक्टूबर को जय कुमार घर लौटा तो उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। जय कुमार ने परिजन को जहरीला पदार्थ निगलने की बात कही। वे उसे तुरंत शाहाबाद के प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे। मानसिक परेशान था जय उन्होंने बताया कि यहां इलाज के दौरान जय कुमार ने अगले दिन 4 अक्टूबर को दम तोड़ दिया। जय कुमार पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। हालांकि उसने किसी बात का कोई जिक्र उनके साथ नहीं किया। इस घटना में किसी का कोई दोष नहीं है। इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज की उधर, थाना शाहाबाद पुलिस ने जय कुमार के पिता राम कुमार के बयान के आधार पर इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने LNJP अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

Haryana

जीटी पर ट्रक ड्राइवर ने पेड़ से लगाया फंदा:कुरुक्षेत्र ग्रीन बेल्ट में लटका मिला, भाई के शादी नहीं करने से था परेशान

कुरुक्षेत्र में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 (जीटी रोड) के पास एक युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सेक्टर-2 की ग्रीन बेल्ट में पेड़ पर चुन्नी के साथ उसका शव लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 30 साल के शिव कुमार निवासी पिपली के रूप में हई। शिव कुमार ट्रक ड्राइवर था। शिव कुमार अपने पीछे पत्नी सोनम तीन बच्चे बेटा सत्यम, बेटी कृति और जूही को छोड़ गया। शिव कुमार मूल रूप से बिहार के मोतिहारी जिले के तपसी परसोना गांव का रहने वाला था। भाई के शादी नहीं करने से था परेशान ओमप्रकाश यादव ने बयान में खुलासा किया कि उसके सबसे छोटे भाई बीरबल की शादी से इनकार करने की जिद ने शिव को मानसिक रूप से तोड़ दिया था। इस वजह से शिव कुमार लगातार तनाव में जी रहा था। उसने शराब पीना भी शुरू कर दिया था। इससे परेशान होकर उसने कल सुबह उसने पेड़ से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज की थाना सदर थानेसर के जांच अधिकारी ASI नरेश कुमार ने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट या संदिग्ध डॉक्यूमेंट नहीं मिला है। उसके भाई ओम प्रकाश के बयान पर इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।

Haryana

दिल्ली-हरियाणा के बीच दौड़ने वाली 4 ट्रेन कैंसिल:दिल्ली यमुना ब्रिज पर जलभराव, 5 जिलों के यात्रियों को 2 दिन परेशानी

दिल्ली-हरियाणा के बीच दौड़ने वाली 4 पैसेंजर ट्रेन को 2 दिन के लिए रद्द कर दिया गया है। भारी बारिश के कारण दिल्ली-यमुना ब्रिज पर जल भराव के कारण रेलवे ने यह फैसला लिया है। जिसके चलते अब ये ट्रेन 7 सितंबर तक कैंसिल रहेंगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि 4 ट्रेन कैंसिल करने के साथी ही लंबी दूरी की 10 ट्रेन के रूट भी बदले गए हैं। पैसेंजर ट्रेन कैंसिल होने से गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, भिवानी और हिसार के दैनिक यात्रियों को परेशानी आएगी। रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से) परिवर्तित मार्ग से चलने वाली रेल सेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

Haryana

जींद में सेक्टरवासियों ने परशुराम चौक पर दिया धरना:HSVP में स्कूल की खाली पड़ी जगह पर खोला जा रहा शराब ठेका, महिलाओं को परेशानी

हरियाणा के जींद में परशुराम चौक के नजदीक सेक्टर 11 के सी ब्लॉक में स्कूल की खाली पड़ी जमीन पर शराब ठेका खोले जाने से सेक्टरवासी बिफर गए। सेक्टर वासियों ने बुधवार को परशुराम चौक पर धरना शुरू कर दिया। इसके बाद डीआरओ मौके पर पहुंचे और धरना दे रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। डीआरओ के उचित कार्रवाई के आश्वासन पर सेक्टर वासियों ने धरना उठा लिया। बुधवार दोपहर को वार्ड नंबर 22 के पार्षद बलबीर श्योराण के नेतृत्व में सेक्टर वासी भगवान परशुराम चौक पर एकत्रित हुए और धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि सेक्टर-11 के सी ब्लॉक में नया शराब ठेका-हत्था खोला जा रहा है। यह शराब ठेका किसी भी सूरत में नहीं खुलने देंगे। नौकरी पेशा महिलाएं भी यहीं से गुजर रही अर्बन एस्टेट सैक्टर चौक पर महिलाओं व बच्चों को स्कूल में आना-जाना रहता है। नौकरी पेशा महिलाएं भी यहां से आती-जाती हैं। उन्होंने बताया कि घरेलू कार्य के लिए भी लोग यहां आते हैं। पहले यह जगह स्कूल बनाने के लिए चयनित की गई थी, अब शराब ठेका बनाने के लिए लीज पर दे दिया गया है, जोकि सही नहीं है। डीआरओ राजकुमार ने बताया कि मामला अधिकारियों के संज्ञान में ला दिया गया है। जो भी निर्देश होंगे, उसी आधार पर कार्रवाई होगी। कालोनीवासियों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। वहीं ब्राह्मण सभा ने कालोनीवासियों का समर्थन किया और कहा कि यहां शराब का ठेका नहीं खोला जाना चाहिए, क्योंकि शराब का ठेका खुलने से यहां माहौल ठीक नहीं रहेगा। प्रशासन को चाहिए कि ठेका कहीं और खोले। अगर शराब ठेका यहां खोला गया तो वो ठोस कदम उठाने को मजबूर होंगे। डीआरओ के आश्वासन पर कॉलोनी वासियों ने धरना समाप्त कर दिया । बाद में सेक्टरवासियों ने उचाना से विधायक देवेंद्र अत्री को अर्बन एस्टेट में उनके निवास पर ज्ञापन भी सौंपा।

Haryana

मनीषा के टीचरों को हजम नहीं हो रहा सुसाइड:बोले- आइडियल स्टूडेंट, कभी परेशानी नहीं दिखी, खुद से मुकाबला करने की आदत, 12वीं साइंस में 402 अंक लिए

भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी करीब 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा को 2 साल (11वीं व 12वीं कक्षा में) पढ़ाने वाले टीचरों से दैनिक भास्कर एप ने बातचीत की। इस दौरान टीचरों का कहना था कि उन्हें भी मनीषा के सुसाइड करने की बात हजम नहीं हो रही। कभी ऐसा लगा ही नहीं कि मनीषा सुसाइड भी कर सकती है। हालांकि इस मामले की जांच होनी चाहिए और सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए। क्योंकि मनीषा एक आइडियल स्टूडेंट थी। जो हमेशा पॉजिटिव रहती और कभी परेशान भी नहीं दिखी। पढ़ाई पर पूरा फोकस था और मेडिकल लाइन में भविष्य को देखते हुए 12वीं साइंस संकाय में 402 अंक हासिल किए थे। मनीषा पढ़ाई के दौरान खुद से ही मुकाबला करती थी। जो पिछले अंकों से अधिक लेने का प्रयास करती थी। 2 किलोमीटर पढ़ने स्कूल आती थी मनीषा मनीषा ने 11वीं व 12वीं कक्षा साइंस संकाय से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढिगावा जाटान में पढ़ाई की। जो उनके गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर है। उनकी कक्षा में कुल 26 विद्यार्थी थी। वहीं मनीषा को 12वीं में अंग्रेजी विषय में 75 अंक, आईटीएस में 92 अंक, फिजिक्स में 82 अंक, केमेस्ट्री में 64 अंक व जीव विज्ञान में 89 अंक हासिल किए। 500 में से 402 अंक लेकर उसने 12वीं 80.4 प्रतिशत के साथ पास की। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढिगावा जाटान के फिजिक्स के पीजीटी विनय कुमार से बातचीत प्रश्न : मनीषा की कक्षा में कितने बच्चे थे? टीचर : उस वर्ष 26 बच्चे थे। मनीषा की परफोर्मेंस औसत से अधिक थी। अच्छे बच्चों में उनकी गिनती आती है। प्रश्न : मनीषा का व्यवहार कैसा रहा? टीचर : मनीषा हमेशा पॉजिटिव रहती थी। कल्चरल एक्टिविटी में भी भाग लेती थी। अपने लक्ष्य के लिए कोशिश कर रही थी। प्रश्न : कभी ऐसा लगा हो की मनीषा सुसाइड कर सकती है? टीचर : वह दो साल 11वीं व 12वीं में उनके पास पढ़ी है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। उस दौरान पॉजिटिव एटिट्यूड था। काम से काम रखती थी। सबके साथ अच्छे से रहती थी। प्रश्न : मनीष फिजिक्स में कैसी थी? टीचर : फिजिक्स में भी मनीषा अच्छी थी और अच्छे अंक लेकर आती थी। मेहनत करती थी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढिगावा जाटान के इतिहास प्रवक्ता महेंद्र सिंह से बातचीत। प्रश्न : मनीषा को क्या पढ़ाते थे? टीचर : उन्होंने कहा कि उनका विषय साइंस संकाय से संबंधित नहीं हैं। लेकिन टाइम टेबल के हिसाब से जरनल अवेयरनेस व जरनल स्किल से संबंधित 2 दिन का टॉपिक होता था। उस दौरान देखा और परखा। उसमें भी मनीषा सक्रियता के साथ भाग लेती थी। उस दौरान कक्षा में 8-9 लड़कियां थी और 16-17 लड़के थे। प्रश्न : पढ़ाई के अलावा किस तरह की गतिविधियों में भाग लती थी? टीचर : पढ़ाई के अलावा हम जो सामान्य ज्ञान की बात करते थे, चाहे वो इंटरनेशनल लेवल की बात हो, नेशनल लेवल की बात हो, स्पोर्ट्स की बात हो या इतिहास संबंधित हो। उसे बड़ी उत्सुक्ता के साथ सुनती व समझती थी। जब उससे सवाल किया जाता तो स्टीक जवाब देती थी। प्रश्न : मनीषा की कभी बेहतर प्रदर्शन रहा हो? टीचर : स्कूल के अंदर जैसे हिंदी पखवाड़ा मनाया जाता है, विज्ञान प्रदर्शनी होती है, कल्चरल फेस्टिवल आदि में बढ़-चढ़कर भाग लेती थी। गाने में भी बहुत अच्छी थी। प्रश्न : व्यवहार कैसा था, क्योंकि पुलिस सुसाइड करने की बात कह रही है? टीचर : ऐसा हमें कभी नहीं लगा कि वह किसी भी तरह से नकारात्मक है। वह करीब 2 किलोमीटर दूर गांव से पढ़ने आती थी, लड़कियों के ग्रुप में आती-जाती थी। 2 साल वह यहां पढ़ी, उस गांव से जितनी भी लड़कियां आती थी, उनकी भी आपस में कोई शिकायत नहीं मिली। प्रश्न : पुलिस सुसाइड कह रही है, आपके पास 2 साल पढ़ी तो कभी लगा हो कि सुसाइड वह कर सकती है? टीचर : ऐसा तो हमें प्रतीत नहीं होता। लेकिन उसकी क्या परिस्थितियां रही हैं। यह तो पुलिस जांच की स्थिति हैं। जब हमारे स्कूल में रही तो कभी एहसास नहीं हुआ कि वह इतनी डिप्रेशन में जाएगी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढिगावा जाटान के जीव विज्ञान टीचर प्रोमिला से बातचीत। प्रश्न : मनीषा का पढ़ाई को लेकर कैसा व्यवहार रहा? टीचर : वह अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करना चाहती थी। हर बार पिछली परीक्षा से और बेहतर करने की कौशिश करती थी। कहां कमी रही, उसको जानकर व समझकर उसको दूर करने का प्रयास करती थी। प्रश्न : पढ़ाई में कैसी थी और आगे का लक्ष्य कभी सांझा किया हो? टीचर : पढ़ाई में बहुत अच्छी थी। बायो स्टूडेंट थी और मेडिकल फिल्ड में आगे जाना चाहती थी। उसके लिए गाइडेंस लेती थी। प्रश्न : सुसाइड भी बताया जा रहा है। कभी पढ़ाई के दौरान परेशानी या तनाव दिखा हो? टीचर : 2 साल तक हमारे साथ रही और हमारे स्कूल में पढ़ी। इन 2 वर्षों के दौरान कभी भी किसी तनाव में, चिंता में व तनाव में नजर नहीं आई। प्रश्न : पढ़ाई के अलावा और गतिविधियों में भाग लेती हो और क्लास में कैसा व्यवहार था? टीचर : क्लास में सबके साथ मिल-जुलकर रहती थी। सभ्य व सालिन स्वभाव था। कभी किसी प्रकार का द्वेष, ईर्षा या कोई शिकायत नहीं थी। सबका सहयोग करती थी। प्रश्न : पढ़ाई को लेकर जिज्ञासु थी या सामान्य? टीचर : क्लास में पूरा अटेंटिव होकर हमारी बातें सुनती थी। अगर कोई टॉपिक समझ में नहीं आया तो उसे पूछती थी। प्रश्न : टाइम व होमवर्क को लेकर कैसा प्रदर्शन रहा? टीचर : हमेशा रेगुलर स्कूल आना व समय से आना। पूरा फोकस पढ़ाई पर रखना और कभी कोई शिकायत का मौका नहीं दिया। प्रश्न : दूसरे स्टूडेंट से कंपीटिशन था क्या? टीचर : कंपीटिशन उसका स्वयं से ही था। मैं जितने नंबर लेकर आई, उसको और बेहतर करूं। प्रश्न : मनीषा को ओवरऑल कैसे देखते हैं? टीचर : एक स्टूडेंट के लिहाज से वो बेहद अच्छे स्टूडेंट के रूप में गिने जाती हैं। प्रश्न : आपने 2 साल पढ़ाया, क्या सुसाइड कर सकती है? टीचर : नहीं, उसे कभी किसी तरह की टेंशन व चिंता में नहीं देखा।

Haryana

प्रदेश में झमाझम बारिश: मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, लोगों की बढ़ी परेशानी, अभी नहीं मिलने वाली राहत

हरियाणा के लोगों को अभी बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने ऑरेंट अलर्ट जारी किया है।

Haryana

महम में 280 मीटर सड़क की खस्ता हालत:भैणी महाराजपुर-भैणी मातो रोड पर गहरे गड्ढे, वाहन ड्राइवरों को परेशानी

रोहतक जिले के महम के भैणी महाराजपुर से भैणी मातो जाने वाली सड़क की स्थिति चिंताजनक हो गई है। सड़क के 280 मीटर हिस्से में एक फुट गहरे गड्ढे बन गए हैं। बारिश के मौसम में ये गड्ढे दिखाई नहीं दे रहे हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। 35 लाख का टेंडर पास हो चुका ग्रामीण मनोज कुमार, परमेंद्र नंबरदार, सुनील पंच सहित अन्य लोगों ने बताया कि इस सड़क खंड का टेंडर करीब एक साल पहले 35 लाख रुपए में पास हो चुका है। स्थानीय निवासियों ने समस्या को लेकर विभाग के एक्सईएन और एसडीओ से कई बार मुलाकात की है। अधिकारी आश्वासन तो देते हैं, लेकिन काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है। गड्ढों के कारण पलट गई थी स्कूल वैन वहीं कुछ महीने पहले इसी सड़क पर गड्ढों के कारण एक स्कूल वैन पलट गई थी। इसकी सूचना एसडीओ को दी गई थी। स्कूल बसों और वैन को इस रोड से गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विभाग के एसडीओ जगजीत मलिक का कहना है कि सड़क निर्माण का विभागीय कार्य पूरा हो चुका है। बारिश का मौसम खत्म होते ही बिना किसी देरी के काम शुरू कर दिया जाएगा।

Haryana

कलानौर में बारिश से जलभराव:सड़कों और गलियों में पानी भरा, लोगों को आवाजाही में उठानी पड़ रही परेशानी

रोहतक जिले के कलानौर में मंगलवार सुबह से हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शहर की कई गलियों और सड़कों में जलभराव हो गया है। कलानौर के गुढान रोड, तहसील रोड, वार्ड 11 निगाणा रोड क्षेत्र, महावीर मंदिर वाली गली और आईटीआई वाली गली में पानी भर गया है। इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थायी समाधान करने की मांग स्थानीय निवासियों का कहना है कि हर बारिश में यही स्थिति बनती है। सीवर ओवरफ्लो हो जाते हैं। बरसाती पानी की निकासी न होने से पानी घरों में घुस जाता है। लोगों ने कई बार संबंधित विभाग को समस्या से अवगत कराया है। विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई न होने से समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने एक बार फिर विभाग से समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है।

Haryana

गुरुग्राम में दो लोग लापता:बिना बताए घर से निकले, मानसिक रूप से परेशान; अलग-अलग मामला

गुरुग्राम में लोगों के लापता होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना फर्रुखनगर थाना क्षेत्र की है। पहला मामला 44 वर्षीय विनोद का है, जो दिल्ली गेट फर्रुखनगर का रहने वाला है। विनोद 18 अगस्त से लापता है। वह चेकदार शर्ट और नीली जींस पहने हुए था। विनोद की पहचान के लिए जरूरी जानकारी में बताया गया है कि वह सांवले रंग का है। उसका कद 5 फीट 7 इंच है। वह दसवीं पास है और मानसिक रूप से अस्वस्थ है। दोनों मामलों में पुलिस टीमें सक्रिय हैं- SHO दूसरा मामला मोहम्मदपुर की रहने वाली 40 वर्षीय तारावती का है। वह 20 अगस्त से लापता हैं। तारावती क्रीम रंग का सूट-सलवार और सिर पर नीली चूंदड़ी पहने हुई थी। वह गोरे रंग की हैं और उनका कद करीब 5 फीट है। तारावती भी मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस टीमें सक्रिय हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को विनोद या तारावती के बारे में कोई जानकारी मिले तो पुलिस को सूचित करें। इसके लिए गुरुग्राम पुलिस कंट्रोल रूम (0124-2316100/112), एसएचओ फर्रुखनगर (9999981841) या एमएचसी फर्रुखनगर (8595953233) से संपर्क किया जा सकता है।

Scroll to Top