Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

पलस

Haryana

Bahadurgarh: इस्माइला रेलवे स्टेशन पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस परिजनों की तलाश में जुटी

जीआरपी पुलिस ने इस्माइला रेलवे स्टेशन पर नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Haryana

फर्जी सरकारी कार्यालय मामला, नीली-बत्ती गाड़ी से बढ़ा शक:सिरसा पुलिस को मुहर-ई-मेल मिली, पोस्टर में लिखा-कन्यादान-क्लेम मिलेगा, रोजगार उपलब्ध होगा

सिरसा में समाधान ग्रामीण वेलफेयर एंड इम्प्लायमेंट सर्विस लिमिटेड (भारत सरकार) का फर्जी कार्यालय पाए जाने के मामले में पुलिस आवेदकों की तलाश में जुटी है। कार्यालय से पुलिस को कुछ मुहरें भी मिली है। अभी तक कार्यालय का हेड बताने हिसार का राममेहर व अन्य सहयोगी भी सामने नहीं आया है। इस कार्यालय पर शक ऐसे हुआ कि नीली बत्ती लगी सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी अक्सर कार्यालय के नीचे खड़ी रहती थी। इसकी सूचना पुलिस के पास जा पहुंची। जांच में वो गाड़ी, रोहतक के युवक की मिली। तभी शक हो गया। जब पुलिस ने कार्यालय में जांच की तो विभाग से अनुमति के कोई दस्तावेज नहीं मिले और न ही हेड व सहयोगी मौजूद मिला। इसकी सूचना सहयोगी को दी गई, पर वह नहीं आया। ऐसे में पुलिस ने कार्यालय पर अनुमति न पाए जाने पर उसके गेट पर ताला लगाकर बंद करवा दिया। तब से कार्यालय बंद है। पुलिस पता लगाएगी कि यह कार्यालय कब से चल रहा था और कितने लोगों से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के फार्म भरवाने के नाम पर पैसे लिए गए हैं। सूत्रों की मानें तो इस कार्यालय की मेल आईडी भी बनाई हुई थी। उसी मेल के जरिए लोगों को मैसेज भेजे जाते थे और फीमेल स्टाफ को भी इसी मेल के जरिए कागजी प्रक्रिया के तहत रखे हुए थे, ताकि किसी को शक न हो। समाज कल्याण विभाग की टीम ने भी समाधान कार्यालय का दौरा किया है। शुक्रवार को यह टीम अपनी रिपोर्ट कार्यालय में पेश करेगी। इसे पुलिस ने फर्जीवाड़ा मानते हुए राममेहर के खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस ने धारा 318(2), 205 BNS के तहत केस दर्ज कर लिया। यूं पूरा मामला जानिएं पुलिस जांच में यह सामने आया है कि बोलेरो गाड़ी रोहतक के किसी युवक के नाम पंजीकरण है। जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो बताया कि उससे यह गाड़ी लीज-किराए पर ली हुई है। उसे नहीं पता कि क्या करवाया है। कार्यालय में कुछ मुहर भी पाई गई है और राममेहर ने मेल भी बनाई गई थी। कुछ पोस्टर भी छपवाए हुए है। जिसमें स्कीम व जानकारियां ऐसी थी कि आसानी से किसी को पता न चल सकें।पोस्टर में लिखा है कि मुख्यालय द्वारा संचालित, जिनके पास दो या इससे कम एकड़ जमीन है प जिसकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है। किसी भी जाति से संबंधित हो। मुख्यालय द्वारा सक्रीय सदस्यता शुल्क (आजीवन) 1100 रुपए फीस निर्धारित है। जो मुख्यालय का सदस्य होगा, वह विभिन्न स्कीमों का लाभ ले सकेगा। पोस्टर में ये स्कीम और जानकारियां दी, जिससे पता चल पाना मुश्किल मुख्यालय द्वारा प्रत्येक गांव में करीब 200 फार्म ही पंजीकरण है। ग्रामीण एरिया में लड़की की शादी में 21 हजार रुपए कन्यादान राशि निर्धारित है। यह राशि तीन लड़कियों को मिलेगी। मुख्यालय से पंजीकृत हर व्यक्ति को दुर्घटनाग्रस्त होने पर 50 हजार व मृत्यु पर एक लाख रुपए क्लेम मिलेगा। लाभार्थी को अंशदान के रूप में 30 रुपए महीना देना होगा। बेरोजगार युवक-युवतियों को पंजीकरण करवाना होगा, जिनको रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। मुख्यालय का उद्देश्य युवाओं को जागरूक व शिक्षित करना है।

Haryana

हिसार में फर्जी दस्तावेज जमा कर लिया 60 लाख लोन:फेक एनओसी जमा कराई, पुलिस ने पंचकूला से किया गिरफ्तार

हिसार की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे लिए 60 लाख रुपए के गृह ऋण घोटाले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में पंचकूला निवासी बलविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी उप निरीक्षक राजबीर सिंह ने बताया कि आरोपी बलविंदर सिंह ने वर्ष 2022 में हिसार स्थित आईसीआईसीआई बैंक की सेक्टर-14 शाखा से गृह ऋण के लिए आवेदन किया था। उसने एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के नाम से फर्जी अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) तैयार कर बैंक में जमा कराए थे। इन्हीं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक ने उसे 60 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत कर जारी कर दिया। दस्तावेजों में की हेराफेरी बाद में बैंक की आंतरिक जांच में सामने आया कि जमा किए गए एनओसी असली नहीं थे और दस्तावेजों में हेराफेरी की गई थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने इस पूरे फर्जीवाड़े में भिवानी निवासी विक्रेता सुनीता देवी और कुछ अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र रचा था। बैंक की शिकायत पर आर्थिक अपराध शाखा, हिसार ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी बलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस फर्जी ऋण प्रकरण में और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा फर्जी दस्तावेज तैयार करने की साजिश कहां रची गई थी। आरोपी से पूछताछ जारी है।

Haryana

Haryana: पुलिस से बचने के लिए बदला वेश, फिर भी नहीं बच सका, पांच हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

हत्या व हत्या के प्रयास सहित करीब 16 मामलों में फरार और तीन मामलों में वांछित पांच हजार का इनामी बदमाश आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।

Haryana

निजी बैंक खोल 45 करोड़ की ठगी का मामला: सोनीपत पुलिस ने किया मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुछताछ में अहम खुलासे

गोहाना में निजी बैंक खोलकर लोगों को कम समय में रुपये दोगुना करने का प्रलोभल देकर लोगों से करोड़ों रुपये का निवेश करा लिया।

Haryana

सिरसा पुलिस मालखाने के रिकार्ड में गड़बड़ी: करोड़ों के नशीले पदार्थ गायब होने की संभावना, एसपी का सख्त एक्शन

पुलिस के मालखाने के रिकॉर्ड में अनियमितता व गड़बड़ी पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने मालखाना प्रभारी रहे एसआई कुलदीप के खिलाफ एक्शन लिया है।

Haryana

चंडीगढ़ में दीवार गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत:चार बच्चे घायल, अस्पताल में इलाज जारी, पुलिस कर रही जांच

चंडीगढ़ के गांव दड़वा में मंगलवार को एक हादसा हो गया। यहां एक गोदाम की दीवार गिरने से 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद चार बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सेक्टर-32 अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।मृतका की पहचान गंगीया देवी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, गंगीया देवी अपने पोते-पोतियों आरोही, सत्यम और संयम के साथ गोदाम के पास टहलने गई थीं। उसी दौरान वे गोदाम की दीवार के पास बैठी थीं कि अचानक दूसरी ओर से तेज आवाज के साथ किसी भारी चीज के टकराने से दीवार गिर पड़ी और वे मलबे के नीचे दब गईं। घटना में चारों बच्चे घायल हो गए, जबकि गंगीया देवी को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार में मातम का माहौल है। बच्चों को लेकर गई थी घुमाने मृतका की बहू सुनीता ने बताया कि उसकी सास उसके बच्चो को लेकर बाहर घुमाने के लिए गई थी कि वो एक गोदाम के नीचे बैठ गए। जहां कुछ देर बाद दीवार गिर गई, हादसा अचानक हुआ वहीं इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हादसे के समय गोदाम में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। यदि किसी की लापरवाही सामने आती है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Haryana

गुरुग्राम में पुलिस ने नशा सप्लायर को दबोचा:20 ग्राम हेरोइन बरामद केस में आया था नाम; कोर्ट में पेश कर जेल भेजा

गुरुग्राम में मानेसर जोन के पुलिस उपायुक्त दीपक कुमार (IPS) के दिशा-निर्देश पर पटौदी पुलिस ने 20 ग्राम अवैध हेरोइन (चिट्टा) बरामदगी मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे आरोपी मोहित और नशा सप्लाई करने वाले आरोपी सुमित कुमार को गिरफ्तार किया है। 31 अक्टूबर को पकड़ा गया था पहला आरोपी यह मामला 31 अक्टूबर 2025 का है, जब थाना पटौदी की टीम ने आरोपी चिराग शर्मा, निवासी राठीवास राजपूत, जिला मेवात को 20 ग्राम चिट्टा के साथ पकड़ा था। उस समय उसका साथी मोहित, निवासी नरहेड़ा, अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया था। फरार आरोपी और सप्लायर दोनों गिरफ्तार पुलिस चौकी शहर पटौदी की टीम ने फरार आरोपी मोहित को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान मोहित ने स्वीकार किया कि वह अपने साथी चिराग शर्मा के साथ नशा खरीदने गया था। जांच को आगे बढ़ाते हुए, पुलिस ने नशा सप्लाई करने वाले आरोपी सुमित कुमार, निवासी पाली, थाना सदर महेंद्रगढ़ को भी गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी जेल भेजे गए, नेटवर्क की जांच जारी तीनों आरोपियों – चिराग शर्मा, मोहित और सुमित कुमार – को नियमानुसार गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही पूरी की गई। माननीय न्यायालय के आदेश पर उन्हें जिला जेल भोंडसी भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशे के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा ताकि समाज को इस बुराई से मुक्त किया जा सके।

Haryana

करनाल में मंदिर के पास दो दुकानदारों में झगड़ा:​​​​​​​महिला और उसके पार्टनर से मारपीट,दुकान लगाने को लेकर हुआ विवाद, पुलिस ने दो को हिरासत में लिया

करनाल में खाटू श्याम मंदिर के नजदीक दुकान लगाने को लेकर सोमवार देर शाम को दो पक्षों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। महिला अपने बिजनेस पार्टनर के साथ पूजा सामग्री की दुकान लगाए बैठी थी। तभी दूसरे दुकानदारों के साथ विवाद हो गया। आरोप है कि विरोधी पक्ष ने पहले गाली-गलौज की, फिर कुछ देर बाद कई लोगों को बुलाकर महिला और उसके साथी से मारपीट की। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। महिला बोली-मैंने किसी से बहस नहीं की, फिर भी हमला कर दिया पुरानी अनाज मंडी के पास गऊशाला चौक की मिस्टी कुमारी ने बताया कि बाबा खाटू श्याम का जन्मदिन था। वह मंदिर के दूसरी तरफ पूजा सामग्री और प्रसाद की दुकान लगाकर बैठी थी। तभी एक दुकानदार रवि ने बाकी दुकानदारों को उकसाकर कहा कि जब यह पहले से बैठी है तो तुम भी अपनी दुकान इसी के पास लगाओ। मिस्टी का कहना है कि उसने विवाद बढ़ने से रोका और वहां से चली गई। बाद में उसने रवि की पत्नी को फोन किया तो कुछ देर बाद दोनों पति-पत्नी उसकी दुकान पर आ गए और हाथापाई शुरू कर दी। 5-6 लोगों को बुलाकर दोबारा हमला, बाल पकड़कर घसीटा मिस्टी ने बताया कि इन दोनों ने झगड़े के कुछ मिनट बाद 5-6 लोगों को और बुलाया। इसके बाद सबने मिलकर मारपीट की, दुकान तोड़ दी और उसके बाल पकड़कर घसीटते रहे। इस दौरान उसके बिजनेस पार्टनर के साथ भी मारपीट की गई। आरोप है कि हमला करने वालों से उनकी कोई रंजिश नहीं थी, विवाद सिर्फ दुकान लगाने की जगह को लेकर हुआ। मेडिकल करवाया, पुलिस ने किया मामला दर्ज सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और घायल महिला व उसके साथी को अस्पताल ले जाकर मेडिकल करवाया। जांच अधिकारी लाभ सिंह ने बताया कि शिकायत मिल गई है। एक-दो लोगों को पकड़ा गया है और पूछताछ की जा रही है। महिला के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Haryana

Haryana Crime: जमीनी विवाद में पिता-पुत्र की हत्या, पुलिस ने दो बहुओं को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

पिता-पुत्र की हत्या के मामले में पुलिस ने परिवार की दो बहुओं को गिरफ्तार किया है।

Scroll to Top