Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

पहच

Haryana

सोनीपत में दूषित पानी से 12 व्यक्ति बीमार:कंधों पर उठा कर अस्पताल पहुंचे परिजन; मची अफरा-तफरी, 2 की हालत गंभीर

सोनीपत के अग्रसेन चौक के पास स्थित आवासीय कॉलोनियों में दूषित पानी पीने से कई लोगों की सेहत बिगड़ गई। राजीव कॉलोनी और शिव कॉलोनी के 12 से अधिक प्रवासी श्रमिक उल्टी और दस्त की शिकायत के साथ अस्पताल पहुंचे। कुछ को तो परिजनों ने कंधे पर उठा कर अस्पताल पहुंंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें फूड प्वाइजनिंग का शिकार बताया है। इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है, जबकि अन्य का इलाज सोनीपत के अस्पतालों में जारी है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि दूषित पानी के कारण कॉलोनी में रहने वाले श्रमिक बीमार हुए हैं। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। बीमार हुए लोगों में अग्रसेन राजीव कॉलोनी की पूनम को उल्टी की शिकायत हुई, वहीं शिव कॉलोनी की अनीता (पत्नी सिकंदर) और गढ़ी की पूजा को लूज मोशन की दिक्कत हुई है। ऋषि कुंज कॉलोनी के हिमांशु को भी उल्टी-दस्त की समस्या का सामना करना पड़ा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि पानी में किस प्रकार की मिलावट थी, जिसके कारण लोगों को फूड प्वाइजनिंग हुई। फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को स्वच्छ पानी पीने और साफ-सफाई बनाए रखने के लिए जागरूक कर रही हैं।

Haryana

मनीषा डेथ मिस्ट्री:आसपास के गांवों में पहुंची CBI, जांच को किया तेज, मामले का खुलासा होने की उम्मीद में परिवार

भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी करीब 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा मौत मामले में सीबीआई वीरवार को छानबीन के लिए रेस्ट हाउस निकली। इसके बाद मनीषा के गांव व आसपास के गांवों में जांच के लिए पहुंची। सीबीआई की टीम अपने स्तर पर जांच तेज कर रही है। इससे पहले सीबीआई की टीम दिल्ली से लौटने के बाद 2 दफा गांव ढाणी लक्ष्मण पहुंचकर परिवार से पूछताछ कर चुकी हैं। वहीं मनीषा के प्ले स्कूल के स्टॉफ से पूछताछ कर चुकी है। बता दें कि सीबीआई की टीम पहली बार 3 सितंबर को भिवानी पहुंची थी। इसके बाद करीब 23 दिनों तक भिवानी के रेस्ट हाउस में ठहरी। इस दौरान अपने स्तर पर सीबीआई की टीम ने जांच की। ताकि मनीषा की मौत मामले में तय तक पहुंचा जा सके। इसके बाद सीबीआई की टीम दिल्ली लौट गई थी। लेकिन 6 अक्टूबर को सीबीआई की टीम फिर से भिवानी वापस आई और छानबीन शुरू की। वहीं वीरवार को सीबीआई की टीम गांव ढिगावा मंडी, ढाणी लक्ष्मण व भुगला पहुंची। इस दौरान अपने स्तर पर जांच की।

Haryana

एडीजीपी खुदकुशी केस में नया सवाल: गनमैन रोहतक से गिरफ्तार… आईपीएस के पास चंडीगढ़ कैसे पहुंच गई उसकी पिस्टल?

एडीजीपी पूरण कुमार के गनमैन सुशील की गिरफ्तारी कहां से हुई, यह सवाल कई स्थानीय पुलिसकर्मियों की नींद उड़ाए हुए है। कारण चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी है। वह पता करेगी कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार उसे रोहतक से पकड़ा गया था तो उसकी पिस्टल वाई पूरण कुमार के

Haryana

हरियाणा में दिन गर्म-रातें ठंडी:गुरुग्राम-हिसार का तापमान सबसे कम, पलवल में 34 डिग्री पर पहुंचा पारा

पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में रात्रि तापमान में लगातार गिरावट जारी है। गुरुग्राम और हिसार में न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया है। गुरुग्राम में 16.4, हिसार और महेंद्रगढ़ में 16.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। इसके अलावा पलवल में अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा 33.7 डिग्री दर्ज किया गया है। अधिकांश इलाकों में तापमान 30 डिग्री के आसपास बना हुआ है। वहीं नारनौल में अधिकतम तापमान पिछले दिनों आई बारिश के बाद से ही कम देखा जा रहा है। नारनौल में तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से करीब 6 डिग्री कम है। बता दें कि, हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के कारण अक्टूबर के 13 दिनों में करीब 30 एमएम बारिश हो चुकी है। आमतौर पर इस दौरान 4 एमएम बारिश होती है, मगर इस बार 649 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। इससे पहले 2004 में पूरे अक्टूबर में 58.4 एमएम बारिश हुई थी। बारिश के कारण हरियाणा के अधिकांश जिलों में तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है। सरसों व चने की बुआई कर सकते हैं : खीचड़ चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के आगे जाने से 14 अक्टूबर तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है। दिन के समय पड़ रही धूप व रात के समय ठंडक बढ़ने पर यह मौसम रबी की फसलों की बुआई के लिए बिल्कुल उपयुक्त समय है। इस मौसम में किसानों को सरसों, चना व गेहूं की बुआई करनी चाहिए, ताकि इन फसलों की पैदावार अच्छी हो। अन्य जिलों में भी रात्रि के तापमान में गिरावट मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में पिछले दिनों लगातार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अधिक वर्षा हो रही थी। वहीं अब मौसम खुश्क रहने लगा है। जिससे प्रदेश के उत्तरी, पूर्वी जिलों के साथ तकरीबन सभी जिलों में रात्रि तापमान में गिरावट आ रही है। पंजाब से सटे इलाकों में भी मौसम सामान्य बना हुआ है। हरियाणा में 17 अक्टूबर तक मौसम खुश्क बने रहने की संभावना है।

Haryana

ADGP Suicide: रोहतक पहुंची एसआईटी टीम, गनमैन पर दर्ज एफआईआर की कर रही जांच

एडीजीपी सुसाइड मामले में चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी टीम जांच के लिए हरियाणा के रोहतक पहुंच गई है। टीम रोहतक थाने में दर्ज एफआईआर को लेकर जांच कर रही है।

Haryana

फतेहाबाद में SP ऑफिस पहुंचे रंगदारी मांगने से खफा व्यापारी:बोले-हर सप्ताह मांग रहे 50 हजार रुपए; हिसार में साथियों को बंधक बनाया

फतेहाबाद जिले में पशु व्यापारियों से अवैध वसूली और रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत लेकर रतिया क्षेत्र के कुछ लोग एसपी सिद्धांत जैन से मिलने पहुंचे। इन लोगों ने अपने कुछ साथियों को हिसार के गांव ढंढूर में बंधक बनाने का भी आरोप लगाया। हालांकि, एसपी ऑफिस में नहीं मिले। मगर उनके स्टाफ ने इन लोगों को कल सोमवार को मिलने बुलाया है। इन लोगों ने रतिया सदर थाना पुलिस को रतिया की एम्पलॉयज कॉलोनी निवासी तीन लोगों, एक गांव अहरवां निवासी व्यक्ति और हिसार जिले के गांव ढंढूर निवासी दो लोगों तथा 8-10 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दी है। आपराधिक प्रवृत्ति के लोग मांग रहे रंगदारी अपनी शिकायत में गांव नंगल निवासी रणजीत कुमार, पूर्व सरपंच छिंदरपाल, निक्का राम, सुखदीप, उपदेश उर्फ दाऊ, बिंटू राम, पालीराम व गांव कलोठा निवासी ढोलूराम, गांव अयाल्की निवासी ओमप्रकाश उर्फ पप्पू ने आरोप लगाए हैं। इन लोगों के आरोप है कि आरोपी पक्ष आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं। जिन पर अवैध वसूली, मारपीट के कई केस दर्ज हैं। ये लोग हमसे रंगदारी की मांग कर रहे हैं। इन्होंने कहा कि हम सभी भैंस-बकरी का व्यापार करते हैं। हमारा द्वारा पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। पुलिस में शिकायत करने पर बच्चों को जान से मारने की चेतावनी देते हैं। कल अग्रोहा में टोल के पास रोककर बनाया बंधक शिकायतकर्ताओं ने बताया कि कल 11 अक्टूबर की शाम को इन लोगों ने रतिया से हमारी गाड़ी का पीछा किया। इसके बाद हिसार के अग्रोहा क्षेत्र के गांव लांधड़ी में बने टोल नाके के पास रुकवा लिया। फिर ड्राइवर और हमारे तीन साथियों को बंधक बनाकर गांव ढंढूर ले गए। जहां चार घंटे तक बंधक बनाए रखा। उनके साथ मारपीट भी की गई। उन्होंने कहा कि जब तक 50 हजार रुपए गूगल-पे नहीं करोगे तब तक तुम्हारे साथियों को रिहा नहीं करेंगे। इसके बाद 30 हजार रुपए गूगल-पे किए गए। तब जाकर गाड़ी, ड्राइवर और साथियों को रिहा किया। इन लोगों ने आरोप लगाया कि अब आरोपियों ने धमकी दी है कि अगर हर सप्ताह 50 हजार रुपए नहीं दोगे तो इसी तरह तुम्हारी गाड़ी रोकेंगे और तुम्हारे काम धंधे को नहीं चलने देंगे। 2 हजार लोगों का जल रहा चूल्हा छिंदरपाल, ओमप्रकाश व अन्य ने बताया कि उनके इस कारोबार से करीब दो हजार लोगों का चूल्हा जल रहा है। इस तरह रंगदारी मांगी गई तो हमें कारोबार बंद करना पड़ेगा। हमें हमारी जान का भी खतरा बना हुआ है। इसलिए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की गई है। कल बुलाई गांव में मीटिंग एसपी से मिलने आए इन लोगों ने बताया कि कल नंगल गांव में मीटिंग की जाएगी। जिसमें ओड समाज के लोगों को भी बुलाया जाएगा। मीटिंग में ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग का मुद्दा उठाया जाएगा।

Haryana

फरीदाबाद मंडी में फसल की रिकॉर्ड आवक:किसानों की लगी भीड़, 95 हजार क्विंटल परमल धान, 5 हजार क्विंटल बाजरा भी मंडी में पहुंचा

फरीदाबाद की बल्ल्भगढ़ अनाज मंडी इन दिनों किसानों से खचाखच भरी हुई है। खेतों से निकली नई फसल के साथ किसान बड़ी संख्या में अपनी उपज लेकर मंडी पहुंच रहे हैं। मंडी प्रशासन का कहना है कि इस बार किसानों की आमद रिकॉर्ड स्तर पर है और धान व बाजरे की आवक में लगातार वृद्धि हो रही है। मंडी अधिकारियों के अनुसार, अब तक करीब 96 हजार क्विंटल 1509 किस्म के धान की खरीद निजी वेंडरों द्वारा की जा चुकी है। वहीं 95 हजार क्विंटल परमल धान की खरीद सरकारी एजेंसियों के माध्यम से पूरी की गई है। इसके साथ ही मंडी में लगभग 5 हजार क्विंटल बाजरा भी खरीदा जा चुका है। प्रशासन का दावा-​​​​​​ ‘फसल लिफ्टिंग-भुगतान प्रक्रिया तेजी से पूरी हो रही’ धान की खरीद को लेकर मंडी प्रशासन का दावा है कि इस बार फसल की लिफ्टिंग और भुगतान प्रक्रिया को तेज़ी से पूरा किया जा रहा है ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। हालांकि जब हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर किसानों से बातचीत की, तो हकीकत कुछ अलग ही नजर आई। बल्ल्भगढ़ अनाज मंडी की तस्वीरें… परमल धान की खरीद में भारी दिक्कतें आ रही हैं किसानों ने बताया कि 1509 किस्म के धान की खरीद तो सुचारू रूप से चल रही है, लेकिन परमल धान की खरीद में भारी दिक्कतें आ रही हैं। किसानों का कहना है कि जिन एजेंसियों और मिलर्स को परमल धान की खरीद करनी है, वे अक्सर मंडी में समय पर नहीं पहुंचते। किसानों के मुताबिक, पांच दिनों में सिर्फ दो दिन ही खरीद की जाती है, जबकि बाकी तीन दिन उन्हें मंडी में बेकार इंतजार करना पड़ता है। कई किसानों ने शिकायत की कि मंडी में खरीद प्रक्रिया में देरी से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके अलावा अचानक मौसम बदलने और बारिश की संभावना के कारण उन्हें अपनी फसल को सुरक्षित रखना भी मुश्किल हो जाता है। 96 हजार क्विंटल 1509 धान मंडी में पहुंचा इस संबंध में अनाज मंडी मार्केट कमेटी सचिव सचिन इंद्रपाल ने बताया कि अब तक 96 हजार क्विंटल 1509 धान और लगभग 95 हज़ार क्विंटल परमल धान मंडी में आ चुका है। उन्होंने कहा कि इस साल किसानों को सरकार की ओर से दिए गए एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) के रेट से संतुष्टि है और किसान अपनी फसल बेचने को लेकर उत्साहित हैं।

Haryana

सोनीपत पहुंचे मंत्री नितिन गडकरी: देश के पहले इलेक्ट्रिक ट्रक बैटरी स्वैपिंग स्टेशन का किया उद्घाटन, बोले…

सोनीपत के गांव पांची गुजरान स्थित दिल्ली इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड में बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देश के पहले वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक ट्रक बैटरी स्वैपिंग और चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया।

Haryana

कुरुक्षेत्र में करवा चौथ के दिन विवाहिता की मौत:घर में साड़ी के साथ लगाया फंदा, पति ने ससुराल पहुंच कर बताई बात

कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में करवा चौथ के दिन विवाहिता ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। विवाहिता कुछ दिन से परेशान चल रही थी। हालांकि पुलिस ने डॉक्टरों के पैनल से महिला के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया है। घटना सुबह करीब साढ़े 4 बजे की है। जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला की पहचान अंजू (32) निवासी माजरी मोहल्ला शाहाबाद के रूप में हुई है। साल 2015 में अंजू की शादी सचिन कुमार से हुई थी। सचिन शाहाबाद में किसी कपड़े की दुकान पर काम करता है। शादी से उसके पास 8 साल की बेटी गुड्‌डू और 6 साल का बेटा आदित्य है। दामाद ने पहुंचा घर शाहाबाद के जगीर विहार की रहने वाली रानी ने बताया कि आज (शुक्रवार) सुबह करीब 4:30 बजे उसका दामाद सचिन उसके घर पहुंचा। उसने बताया कि अंजू की तबीयत बहुत खराब हो गई है। वो सीरियस कंडीशन में है। जब उसने सचिन से सच्चाई पूछी तो उसने कबूल किया कि अंजू ने घर का दरवाजा बंद कर साड़ी से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सरिए पर लटकी मिली वे तुरंत अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ सचिन के घर पहुंचे। यहां अंजू का शव सरिए पर साड़ी के साथ लटका हुआ था। उसकी बेटी करीब 2 महीने से परेशान चल रही थी। शायद इस कारण उसने सुसाइड कर लिया। रानी के बयान पर पुलिस ने इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज की है। सौतेली मां ने परवरिश की अंजू की परवरिश उसकी सौतेली मां रानी की थी। अंजू की मां उर्मिला उनको बचपन में छोड़ कर चली गई थी। उसके जाने के बाद अंजू के पिता शंकर ने नारायणगढ़ जिला अंबाला की रहने वाली रानी से शादी की थी। शंकर के पास पहली शादी से 3 बेटी और 1 बेटा था, जिनकी परवरिश उनकी सौतेली मां रानी ने की। पैनल से करवाया पोस्टमॉर्टम- सुनील वत्स थाना शाहाबाद के SHO सुनील वत्स ने बताया कि पुलिस ने डॉक्टरों के पैनल से अंजू के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया है, क्योंकि परिजन महिला की मौत को लेकर कुछ शक जता रहे थे। हालांकि अंजू की मां के बयान पर इत्तफाकिया रपट दर्ज की गई है। फिर भी पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में कुछ संदिग्ध लगा तो आगे कार्रवाई की जाएगी। शव परिजनों के हवाले कर दिया।

Scroll to Top