Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

बदल

Haryana

Haryana: पुलिस से बचने के लिए बदला वेश, फिर भी नहीं बच सका, पांच हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

हत्या व हत्या के प्रयास सहित करीब 16 मामलों में फरार और तीन मामलों में वांछित पांच हजार का इनामी बदमाश आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।

Haryana

बदले और निजी स्वार्थ से बढ़े झूठे केस:पानीपत में 10 माह में 270 यौन शोषण व छेड़छाड़ के मामले, 85 निकले फर्जी

पानीपत में पिछले 10 महीनों के दौरान रेप, पॉक्सो और छेड़छाड़ जैसे संवेदनशील अपराधों से जुड़ी 270 मामले दर्ज किए गए। हालांकि जांच के बाद सामने आया कि इनमें से 85 मामले पूरी तरह फर्जी थे। जिन्हें पुलिस ने विस्तार से जांच करने के बाद कैंसिल रिपोर्ट लगाकर बंद कर दिया। पुलिस का कहना है कि इन मामलों में अधिकतर शिकायतें आपसी विवाद, निजी स्वार्थ या बदला लेने की भावना से प्रेरित थीं। जिला अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (डीसीआरबी) के एएसआई रुपेश कुमार ने बताया कि पानीपत जिले में कुल 16 पुलिस थाने संचालित हैं। इन सभी थानों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, यौन उत्पीड़न से संबंधित मामलों में कई बार सच्चाई सामने आने में महीनों लग जाते हैं। अब तक की जांच में लगभग 35 प्रतिशत से अधिक मामले निपटा दिए गए हैं, जबकि बाकी की जांच जारी है। बदले और स्वार्थ के लिए बनाए गए केस पुलिस जांच मेंं पाया गया कि कई मामलों में शिकायतें बदला लेने या दूसरे पक्ष को मानसिक रूप से परेशान करने के लिए दर्ज कराई गई थीं। कुछ शिकायतकर्ताओं ने प्रेम संबंध टूटने या विवाद बढ़ने के बाद आरोपी को फंसाने की नीयत से गंभीर धाराओं में केस करवाए। पुलिस ने बताया कि कई बार आपसी रंजिश या संपत्ति विवाद में भी रेप या छेड़छाड़ के झूठे आरोप लगाए जाते हैं ताकि पुलिस और समाज का दबाव बनाकर व्यक्तिगत फायदा लिया जा सके। लिव-इन रिलेशनशिप में झूठी शिकायतें जिले में दर्ज मामलों में कुछ ऐसे भी हैं, जहां लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिलाओं ने रिश्ता बिगड़ने के बाद युवक पर रेप का केस दर्ज करा दिया। जांच में स्पष्ट हुआ कि दोनों के बीच आपसी सहमति से संबंध थे और जब संबंधों में खटास आई तो मामला पुलिस तक पहुंच गया। इसके बाद महिला ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। दो बार एक ही आरोपी पर केस पुलिस ने बताया एक अन्य चौंकाने वाला मामला तब सामने आया, जब एक महिला ने एक ही युवक पर दो बार रेप का केस दर्ज कराया। पहली शिकायत में मामला निपटने के बाद उसने दोबारा उसी युवक पर नया केस दर्ज कराया। जांच में यह शिकायत भी झूठी पाई गई और उसे कैंसिल कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे फर्जी मामलों से वास्तविक पीड़ितों को न्याय दिलाने की प्रक्रिया प्रभावित होती है। इसलिए हर शिकायत की गहन जांच की जा रही है ताकि असली पीड़ितों को न्याय और झूठे आरोप लगाने वालों को सबक, दोनों मिल सकें। नारी नू नारायणी समिति की अध्यक्ष एसपी से मिली नारी तू नारायणी समिति की अध्यक्ष सविता आर्या ने कहा पिछले दस महीनें में पुलिस जांच में कई मामले कैंसिल किए गए है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में महिलाओं ने अपने अधिकारो का दुरूप्रयोग किया है। उन्होंने कहा पुलिस अधीक्षक को एक पत्र दिया। इसमें बताया कि जो महिला झूठा मामला दर्ज कराएं उसके बाद CRPC धारा 181 व 211 के तहत कार्रवाई की जाए। जिससे ऐसे मामले दर्ज होने में रोक लग सके।

Haryana

यूपी में मालगाड़ी डिरेल, हरियाणा से गुजरेंगी अब 13 ट्रेन:लंबी दूरी की ट्रेनों का बदला रूट, रेवाड़ी जंक्शन पर बढ़ा यातायात दबाव

उत्तरप्रदेश के मथुरा में मंगलवार देर रात आगरा-दिल्ली ट्रैक पर एक मालगाड़ी डिरेल हो गई। ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा वृंदावन रोड और अझाई स्टेशन के बीच हुआ। सूचना मिलते ही रेल प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस रूट पर सभी ट्रेनों के संचालन को रोक दिया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल पर मथुरा-पलवल रेलखंड के वृंदावन रोड-अझई के मध्य मालगाड़ी के डिरेल होने से 13 लंबी दूरी के ट्रेनों का रूट बदलकर हरियाणा के रेवाड़ी से किया गया है। रूट बदलकर दिल्ली से आने वाली ट्रेन

Haryana

मातम में बदली खुशियां: सड़क हादसे में युवक की मौत, नौ दिन बाद पढ़ाई के लिए जाना था विदेश

19 साल के युवक की सड़क हादसे में मौत का मामला सामने आया है। युवक पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाला था।

Haryana

Haryana Rain: 12 जिलों में बरसे बादल, तापमान में आई भारी गिरवाट, अभी नहीं मिलने वाली राहत

पिछले तीन दिनों से प्रदेशभर में हो रही बारिश के कारण तापमान में 12 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। हिसार समेत प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई है।

Haryana

गुलाब जामुन में कांच: आनन-फानन में बदला गया फैकल्टी हाउस का प्रभारी, 14 दिन बाद आएगी सैंपल रिपोर्ट

गृह मंत्री अमित शाह के रोहतक आगमन पर उनके स्टाफ को परोसे गए गुलाब जामुन में कांच का टुकड़ा निकलने से हड़कंप मचा हुआ है।

Haryana

HSVP ने बदले ई-नीलामी के नियम: रद्द भूखंडों की 2 माह में फिर से होगी बोली, सरेंडर वाली राशि में भी होगी कटाैती

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने ई-नीलामी के नियमों में बदलाव किया है।

Haryana

CRPF जवान के हत्यारों का एनकाउंटर:सोनीपत में 2 बदमाश गोली मारकर पकड़े; कांवड़ यात्रा के झगड़े का बदला लेने के लिए हत्या की थी

हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार शाम को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। खरखौदा के छिनौली गांव में टीम ने दोनों बदमाशों को पैर में गोली मारकर पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान दमकन खेड़ी के अजय (22) और निशांत (25) रूप में हुई है। दोनों को खरखौदा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अजय और निशांत पर पुलिस ने 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। कांवड़ यात्रा के दौरान हुए झगड़े का बदला लेने के लिए इन्होंने 27 जुलाई को छुट्‌टी पर आए CRPF जवान कृष्ण कुमार की हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस पहले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वाहन का इंतजार कर रहे थे पुलिस ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि CRPF जवान कृष्ण कुमार की हत्या में शामिल अजय और निशांत खरखौदा में छिनौली गांव के पास किसी वाहन का इंतजार कर रहे हैं। गोहाना क्राइम यूनिट के इंस्पेक्टर अंकित नांदल के नेतृत्व में टीम तुरंत दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची। टीम को देख आरोपियों ने फायरिंग की पुलिस के मुताबिक, टीम को देखते ही आरोपियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं, जिसमें अजय और निशांत के पैर में गोली लगी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। उनके कब्जे से .315 बोर की 2 अवैध देसी पिस्तौल बरामद हुई। CRPF जवान की हत्या का मामला सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें…

Haryana

हरियाणा के 8 जिलों में आज बारिश का अलर्ट:अरब सागर में कम दबाव के कारण मौसम बदला, रात का तापमान 5° तक बढ़ेगा

अरब सागर में बने कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण हरियाणा में मौसम बदला हुआ है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आज बुधवार को 8 जिलों झज्जर, रेवाड़ी, नूंह, चरखीदादरी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल और महेंद्रगढ़ में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। वहीं कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं मंगलवार को हरियाणा में अचानक मौसम बदला था और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली। बादल छाने से रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई। वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा। रात का तापमान 5 डिग्री तक बढ़ सकता आईएमडी के अनुसार, हरियाणा में रात का तापमान 5 डिग्री तक बढ़ सकता है। हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार, 2 अक्टूबर तक हरियाणा में 6 से 8 जिलों में ही बारिश के आसार हैं। मगर, 3 अक्टूबर को हरियाणा के 12 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश के बाद हल्की ठंड भी महसूस की जा सकती है। अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने से मौसम में परिवर्तन हुआ है, इसके चलते 3 अक्टूबर तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा।

Haryana

20 सितंबर को सीकर होकर चलेगी रेवाड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस:सीकर स्टेशन पर ठहराव भी होगा,RUB कंस्ट्रक्शन और टेक्निकल वर्क के चलते बदल गया रूट

रेवाड़ी से जोधपुर के बीच चलने वाली रेवाड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन 20 सितंबर को सीकर के रास्ते होकर चलेगी। इस ट्रेन का सीकर स्टेशन पर ठहराव भी होगा। इस संबंध में रेलवे के द्वारा सूचना जारी की गई है। रेलवे के जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि बीकानेर मंडल के सादुलपुर यार्ड में RUB कंस्ट्रक्शन और दूधवाखारा-आसलु स्टेशन के बीच टेक्निकल वर्क के चलते ब्लॉक होने से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। ऐसे में 20 सितंबर को गाड़ी संख्या 14824, रेवाड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन 20 सितंबर को रेवाड़ी से रवाना होने के बाद लोहारू-सीकर-चूरू के रास्ते चलेगी। जो अपने रास्ते में चिड़ावा,झुंझुनू,नवलगढ़, सीकर और फतेहपुर शेखावाटी स्टेशन पर ठहराव करेगी। बता दें कि आमदिनों में यह ट्रेन रेवाड़ी से दोपहर 1:10 पर रवाना होती है जो दूसरे दिन रात 2:40 पर जोधपुर स्टेशन पहुंचती है। लेकिन 20 सितंबर को यह ट्रेन रेवाड़ी से रवाना होने के बाद लोहारू स्टेशन से सीकर ट्रैक पर आएगी। सीकर में ठहराव के बाद यह चूरू जाएगी फिर चूरू से आगे के लिए ट्रेन रवाना होगी।

Scroll to Top