Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

बनन

Haryana

वीमेंस वर्ल्डकप में रोहतक की शेफाली ने 87 रन बनाए:तेंदुलकर को देख क्रिकेटर बनने की ठानी; पिता ने बॉय कट करा खुद खेलना सिखाया

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया। यह पहली बार है जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप जीता है। इस ऐतिहासिक जीत में रोहतक की रहने वाली शेफाली वर्मा ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा 87 रनों की शानदार पारी खेली और गेंदबाजी में भी 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। शेफाली वर्मा वीमेंस वर्ल्ड कप के शुरुआती सभी मैचों में नहीं खेल पाईं थीं, लेकिन प्रतिका रावल के अचानक बाहर हो जाने के बाद सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें टीम में शामिल किया गया। इस मैच में शेफाली केवल 10 रन ही बना सकीं। शेफाली के क्रिकेट खेलने की प्रेरणा रोहतक में सचिन तेंदुलकर को देखकर मिली थी। जब उन्होंने लाहली स्टेडियम में सचिन को बल्लेबाजी करते देखा और भीड़ को ‘सचिन-सचिन’ चिल्लाते सुना, तभी उन्होंने क्रिकेटर बनने का फैसला कर लिया। उनके पिता संजीव वर्मा ने भी बेटी के इस सपने को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया। उन्होंने रोहतक की एक क्रिकेट एकेडमी में शेफाली का एडमिशन कराने की कोशिश की, लेकिन लड़की होने के कारण शेफाली को एडमिशन नहीं मिला। इसके बाद उनके पिता ने शेफाली के बाल लड़कों की तरह कटवा दिए और खुद उन्हें क्रिकेट सिखाने लगे। 2019 में केवल 15 साल की उम्र में शेफाली ने इंटरनेशनल मैच में डेब्यू किया। 2023 में शेफाली की कप्तानी में ही भारत की अंडर-19 टीम ने महिला विश्व कप जीता। मां बोलीं- बेटी की पारी शतक से कम नहीं शेफाली की मां प्रवीण बाला ने कहा कि मेरी बेटी ने 87 रन बनाए हैं, मैं इसके लिए बेहद खुश हूं। बेटी का शतक पूरा नहीं होने पर मुझे कोई दुख नहीं है। शेफाली की ये पारी किसी शतक से कम नहीं है। जब शेफाली शॉट खेल रही थी तो हमने तालियां बजाकर खुशी मनाई। वहीं शेफाली वर्मा के कोच बिजेंद्र शर्मा ने कहा कि 87 रन बनाने से उन्हें बेहद खुशी है। मैंने हमेशा शेफाली को नेचुरल गेम खेलने के लिए प्रेरित किया है। शेफाली ने भारतीय टीम को एक अच्छी शुरुआत दी और टीम को प्रेशर से निकाला। अब जानिए कौन हैं शेफाली वर्मा और वह कैसे क्रिकेटर बनीं… रोहतक की MDU से ग्रेजुएशन कर रहीं शेफाली वर्मा का जन्म 28 जनवरी 2004 को रोहतक में हुआ था। उन्होंने अपनी शिक्षा की शुरुआत सेंट पॉल स्कूल से की, लेकिन वे 10वीं कक्षा में फेल हो गईं। इसके बाद उन्होंने मनदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दाखिला लिया और 10वीं कक्षा 52 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की। 12वीं कक्षा में उन्होंने 80 प्रतिशत अंक हासिल किए। फिलहाल वह रोहतक स्थित महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) से ग्रेजुएशन कर रही हैं। सचिन तेंदुलकर को देखकर क्रिकेटर बनने की ठानी शेफाली वर्मा 2013 रोहतक स्थित लाहली ग्राउंड पर रणजी ट्रॉफी का मैच देखने गई थीं। यहां सचिन तेंदुलकर बैटिंग करने आए। भीड़ में जब सचिन-सचिन चिल्लाना शुरू किया तो शेफाली ने क्रिकेटर बनने की ठान ली। शेफाली के पिता संजीव को जब अपनी बेटी में भी क्रिकेट के प्रति लगाव दिखा तो उन्हें घर पर ही ट्रेनिंग देना शुरू कर दी। एकेडमी में एडमिशन नहीं मिला, पिता ने बॉय कटिंग कराई पिता ने शेफाली का क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन कराने की कोशिश की, लेकिन लड़की होने की वजह से उसे एडमिशन नहीं मिला। इसके बाद पिता ने शेफाली की बॉय कटिंग करा दी। बाद में शेफाली के स्कूल ने ही लड़कियों के लिए क्रिकेट टीम बनाने का निर्णय ले लिया। 12 साल की उम्र में शेफाली ने एकेडमी में प्रोफेशनली खेलना शुरू कर दिया। 15 साल की उम्र में इंटरनेशनल मैच में डेब्यू किया 15 वर्ष की आयु में ही, 2019 के टी-20 वर्ल्ड कप से पहले शैफाली वर्मा ने टीम इंडिया में जगह बनाई और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंटरनेशनल मैच में डेब्यू किया। शैफाली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला शतक भी जड़ा। ऐसा करने वाली वे पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं और उन्होंने सचिन तेंदुलकर का 30 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। जून 2021 में शेफाली वर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गईं। 2023 में शेफाली की कप्तानी में ही भारत की अंडर 19 टीम विश्व कप जीती थी।

Haryana

कैथल में यूपीआई स्कैनर बनाने के नाम पर ठगी:व्यक्ति से हड़पे एक लाख रुपए, बातों में उलझाकर लिया मोबाइल

कैथल में चीका क्षेत्र के गांव भागल में एक आरोपी ने एक व्यक्ति का यूपीआई क्यूआर कोड स्कैनर बनाने के नाम पर उससे करीब एक लाख रुपए से धोखाधड़ी पूर्वक अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। आरोपी ने उस व्यक्ति को कहा था कि वह थोड़ी ही देर में उसके यूपीआई खाते का क्यूआर कोड स्कैनर बना कर दे देगा। अपने खाते में भेजे रुपए इसी बहाने से पहले उसका मोबाइल ले लिया और बाद में उसे बातों में उलझा कर रुपए ट्रांसफर कर लिए। इस संबंध में व्यक्ति ने चीका थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। स्कैनर बनवाने की सलाह दी गांव भागल निवासी देवेंद्र ने चीका थाना में दी शिकायत में बताया कि 19 अक्टूबर को उसके पास एक अज्ञात व्यक्ति आया और कहने लगा कि वह यूपीआई स्कैनर बनाने का काम करता है और उसे भी स्कैनर बनवाने की सलाह दी। उसने आरोपी के बातों में आकर उसे अपना मोबाइल दे दिया। इस बहाने आरोपी ने उसका यूपीआई पासवर्ड पूछ लिया और बाद में उसके बैंक खाते से करीब एक लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए। शिकायतकर्ता ने बताया कि ऐसा करके आरोपी ने उसके साथ ठगी की है। चीका थाना एसएचओ अमन कुमार ने बताया कि मामले में भागल निवासी व्यक्ति की शिकायत पुलिस के पास आई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Haryana

हरियाणा में महिला  यूट्यूबर की गला दबाकर हत्या: आरोपी गिरफ्तार, शादी का दबाव बनाने पर वारदात को दिया अंजाम

हरियाणा के सोनीपत में एक महिला यूट्यूबर की हत्या का मामला सामने आया है।

Haryana

पंचकूला में जाली दस्तावेज बनाने वाला गिरफ्तार:NRI की पुश्तैनी संपत्ति हड़पने के लिए रची साजिश, यूके पुलिस से रिटायर्ड मालिक

पंचकूला पुलिस ने NRI की पुश्तैनी संपत्ति को हड़पने के लिए जाली वसीयत तैयार कर कब्जा करने के मामले में पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सेठी लाल निवासी लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पंचकूला सेक्टर-2 अर्बन एस्टेट निवासी रणजोध सिंह ने बताया कि यह यूके पुलिस से रिटायर्ड है। वर्तमान में यूके के डर्बी शहर में रहता है। साल 1996 में एचयूडीए द्वारा सेक्टर-2 अर्बन एस्टेट की उनकी प्रॉपर्टी मेरे पिता महंगा राम के नाम अलॉट की गई थी। जब मेरे रिलेटिव HSVP ऑफिस पंचकूला पहुंचे तो पता चला कि उक्त प्लॉट रोहित नामक व्यक्ति के नाम दर्ज है। साल 2008 में तैयार हुई जाली वसीयत जांच में सामने आया कि आरोपी ने वर्ष 2008 की तारीख में जाली वसीयत तैयार कर इस संपत्ति को अपने नाम करवाया है। इस पर पुलिस ने 7 जुलाई को थाना सेक्टर-5 में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 336(2), 336(3), 338, 340 और 61 के तहत मामला दर्ज किया। वर्ष 2012 में महंगा राम की मृत्यु हो गई थी। 25 अगस्त को पुलिस टीम ने सब रजिस्ट्रार लुधियाना वेस्ट से आरोपी द्वारा तैयार की गई जाली वसीयत का रिकॉर्ड प्राप्त किया। जब तहसील में इसकी जांच की गई तो कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। फतेहाबाद निवासी युवक पूछताछ में किया खुलासा पुलिस ने आरोपी रोहित कुमार पुत्र बंत राम, निवासी जिला संगरूर (पंजाब), हाल निवासी फतेहाबाद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। पूछताछ में उसने बताया कि पिता बंतराम और शिकायतकर्ता के पिता महंगा राम घनिष्ठ मित्र थे। महंगा राम ज्यादातर विदेश में रहते थे और भारत आने पर उनके घर पर ठहरते थे। इसी कारण घर की देखरेख और चाबी भी उसके पास रहती थी। कोठी हड़पने को बनवाए दस्तावेज महंगा राम के बच्चे कभी भारत नहीं आते थे। लालच में उसने जाली दस्तावेज तैयार करवाए। साथ ही प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हुए उसने वसीयत को अपने नाम दिखाकर कोठी हड़पने की कोशिश की। पूछताछ के दौरान ही दूसरे आरोपी सेठी लाल की भूमिका के बारे में पता चला था। आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था।जांच अधिकारी एएसआई निर्मल द्वारा मामले में तफ्तीश जारी है।

Haryana

बहादुरगढ़ की कंपनी में करंट लगने से युवक की मौत:रोहद में ब्रेक पैड बनाने की फैक्ट्री में हुई दुर्घटना, रोहतक का रहने वाला था

बहादुरगढ़ के गांव रोहद स्थित दहकौरा रोड पर बनी एक ब्रेक पैड बनाने वाली कंपनी में काम कर रहे एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय साहिल के रूप में हुई है, जो रोहतक जिले के बलंभा गांव का निवासी था। जानकारी के अनुसार साहिल बुधवार को रोजाना की तरह ड्यूटी पर आया था। काम के दौरान अचानक उसे करंट लग गया, जिससे वह मौके पर ही झुलस गया। साथी कर्मचारियों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों को दी गई सूचना घटना की सूचना मिलते ही आसौदा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। गुरुवार को पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। देर शाम तक परिजनों के बयान दर्ज नहीं हो पाए थे। बयान दर्ज होने के बाद ही आगामी कार्रवाई तय की जाएगी। पुलिस के अनुसार फिलहाल करंट लगने की सही परिस्थितियां जांच का विषय बनी हुई हैं। इस हादसे से मृतक के परिजनों में गहरा शोक है। कंपनी परिसर में कामकाजी सुरक्षा उपायों को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

Haryana

लोहारू में प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना लोक कल्याण मेला:छोटे व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाना उद्देश्य, सचिव तेजपाल तंवर ने किया शुभारंभ

भिवानी जिले की लोहारू नगर पालिका कार्यालय परिसर में प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के अंतर्गत लोक कल्याण मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्देश्य गरीब और छोटे व्यापारियों को योजना का लाभ पहुंचाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। मेले का शुभारंभ नगर पालिका सचिव तेजपाल तंवर ने किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप तायल की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रदेश सरकार के कदम की सराहना नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप तायल ने केंद्र और प्रदेश सरकार के इस कदम की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह योजना पथ विक्रेताओं और पटरी व्यवसायियों को सीधा लाभ पहुंचाएगी, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे। इस अवसर पर एनयूएलएम (NULM) की जिला प्रबंधक ज्योति पांचाल ने उपस्थित पथ विक्रेताओं को योजना की विस्तृत जानकारी दी। योजना के तहत ऋण राशि में बदलाव उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत ऋण राशि में बदलाव किया गया है। पहले 10 हजार, 20 हजार और 50 हजार रुपए तक का ऋण मिलता था, जिसे अब बढ़ाकर 15 हजार, 25 हजार और 50 हजार रुपए कर दिया गया है। सरकार द्वारा चलाई योजना की लाभार्थियों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से आगामी 2 अक्तूबर तक प्रदेशभर में लोक कल्याण मेलों का आयोजन किया जा रहा है। 6 हजार रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं का पंजीकरण उन्होंने बताया कि जिला भिवानी में अब तक लगभग 6 हजार रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं का पंजीकरण किया जा चुका है, जिनमें से 4993 पथ विक्रेताओं को लोन वितरित किया जा चुका है। योजना के पुनः आरंभ होने से रेडी-पटरी संचालकों के लिए फिर से लोन लेने का रास्ता खुल गया है। योजना के तहत सबसे पहले लाभार्थी को 15 हजार रुपए का लोन मिलेगा। यदि वह इसे समय पर चुका देता है तो अगली बार उसे 25 हजार रुपए का लोन मिलेगा। इसी प्रकार समय पर 25 हजार रुपए का भुगतान करने पर 50 हजार रुपए तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा। आधार कार्ड और बैंक खाता होना जरूरी उन्होंने स्पष्ट किया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड और बैंक खाता होना अनिवार्य है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और लाभार्थी किसी भी सीएससी सेंटर में जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त नगर पालिका की सीपीयू शाखा में भी आवेदन निशुल्क किया जाएगा। मेले में विभिन्न बैंकों और विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। लाभार्थियों को आवेदन के लिए किया प्रेरित इनमें पंजाब नेशनल बैंक से मैनेजर अमर सिंह, केनरा बैंक से रमेश राणा, कोऑपरेटिव बैंक से महिपाल, यूको बैंक से इशाल गुप्ता, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से सज्जन, तथा अन्य संबंधित विभागों के कर्मचारी और ग्राहक उपस्थित रहे। इन अधिकारियों ने भी योजना की जानकारी देते हुए लाभार्थियों को आवेदन करने के लिए प्रेरित किया। छोटे व्यापारियों के लिए वरदान बताया मेले में पहुंचे लाभार्थियों ने भी सरकार की योजना को गरीब और छोटे व्यापारियों के लिए वरदान बताया। उनका कहना था कि पहले उन्हें व्यापार बढ़ाने के लिए महंगे ब्याज पर साहूकारों से कर्ज लेना पड़ता था, लेकिन अब बैंक से आसानी से कम ब्याज पर लोन मिलना उनके लिए बड़ी राहत है। लोक कल्याण मेले में उत्साह का माहौल देखने को मिला और भारी संख्या में पथ विक्रेताओं ने योजना से जुड़ने के लिए जानकारी प्राप्त की। लोगों ने केंद्र और प्रदेश सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार की योजनाओं से छोटे व्यापारी और कमजोर वर्ग आत्मनिर्भर बनेंगे तथा उनका जीवन स्तर सुधरेगा।

Haryana

प्रधान बनने के बाद पहली बार कॉलेज पहुंचे आर्यन:मुस्कुराते रहने का आशीर्वाद मिला, सहपाठियों को गले लगाया, इसी जगह से मिली जीवन की दिशा

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आर्यन मान ने सोमवार को अपने हंसराज कॉलेज में पहुंचे। यहां पर आर्यन मान का छात्रों और कर्मचारियों ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने अपने पुराने साथियों से गले मिलकर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी साझा की। आर्यन मान ने कॉलेज परिसर में भावुक लहजे में कहा कि यह वही जगह है, जिसने उन्हें सपने दिए, संघर्ष करने की शक्ति दी और जीवन की दिशा दिखलाई। उन्होंने बताया कि हंसराज कॉलेज की शिक्षा और यहां के शिक्षकों का मार्गदर्शन ही उनकी सफलता की असली पूंजी है। उन्होंने अपने शिक्षकों से आशीर्वाद लिया और कहा कि वे हमेशा उनके जीवन और करियर की दिशा तय करने में प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। प्रिंसिपल ने भेंट किया स्मृति चिन्ह लिखा था मुस्कुराते रहें इस मौके पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रमा ने भी आर्यन मान को शुभकामनाएं दीं और उन्हें एक स्मृति चिन्ह भेंट किया, जिस पर लिखा था “मुस्कान हृदय का प्रतिबिंब है, मुस्कुराते रहें।” आर्यन मान ने इसे अपने लिए बेहद खास बताते हुए कहा कि यह उनके जीवन के सफर में सकारात्मकता और प्रेरणा बनाए रखने की याद दिलाता रहेगा। मान बोले-सभी छात्रों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे आर्यन मान ने कहा कि छात्र राजनीति उनके लिए केवल चुनाव जीतने का मंच नहीं है, बल्कि यह युवाओं की आवाज़ को बुलंद करने और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ने का माध्यम है। उन्होंने भरोसा जताया कि वे सभी छात्रों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे और दिल्ली विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

Haryana

पुलिस के पहरे में हुआ शूटर का अंतिम संस्कार:कुरुक्षेत्र में छोटे भाई ने मुखाग्नि दी; नहीं बनाने दी वीडियो-फोटो, यमुनानगर में एनकाउंटर

कुरुक्षेत्र के लाडवा में नोनी राणा गैंग के शूटर रजत का स्वर्गपुरी श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था। यहां तक कि किसी को भी वीडियो और फोटो नहीं लेने की अनुमति नहीं दी गई। यमुनानगर पुलिस मृतक रजत के शव को लाडवा लेकर आई थी। बता दें कि, शुक्रवार रात करीब 10 बजे गांव शेरगढ़ निवासी रजत का यमुनानगर की CIA-2 की टीम ने धोलेरां-रादौर हाईवे पर​ उसका एनकाउंटर कर दिया था। आज (शनिवार को)​​ रजत के शव का पोस्टमॉर्टम करवा उसके परिजनों के हवाले कर दिया। 3 घंटे में दो जगह फायर किए रजत ने अपने साथी अमन निवासी जैनपुर के साथ मिलकर 14 सितंबर को पहले यमुनानगर के बरनाला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बाहर दो राउंड और फिर करीब 3 घंटे बाद लाडवा में शराब ठेके पर फायरिंग की थी। रजत के खिलाफ सात से 8 FIR दर्ज हैं। ठेके के बाहर फायरिंग के बाद पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया था। अब उसमें रजत का नाम शामिल होगा। बुआ के पास रहता था रजत रजत की गिरफ्तारी पर पुलिस की ओर से 50 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। रजत के माता-पिता का देहांत हो चुका है, इसलिए रजत अपनी बुआ के पास लाडवा में रहता था। उसका छोटा भाई सौरभ भी बुआ के पास ही रह रहा है। रजत से पहले कुरुक्षेत्र CIA-1 की टीम ने उसके साथ अमन की टांगों में गोलियां मारकर उसे पकड़ा था। भाई ने अंतिम संस्कार रजत के छोटे सौरभ ने अपने भाई का अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार के समय उसके रिश्तेदार, पड़ोसी और कुछ दोस्त ही शामिल हुए। इस दौरान पुलिस भी मौके पर ही मौजूद थी। उधर, काला राणा ने इंस्टाग्राम पर पुलिस से बदला लेने की धमकी दी है। वहीं पुलिस अमन और रजत के तीसरे साथी की तलाश कर रही है।

Haryana

'हुड्डा के एहसानों को उतार रही भाजपा': अभय चौटला बोले- बीजेपी सरकार बनाने में पूर्व मुख्यमंत्री ने की मदद

इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने आरोप लगाया है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा की सरकार बनवाने में मदद की थी।

Haryana

झज्जर की सुरुचि बनी दुनिया की नंबर वन शूटर:रेसलर बनना चाहती थी सुरुचि, गले की हड्डी टूटी, पिता का सपना था बेटी खेल में नाम कमाए

हरियाणा के झज्जर जिले के छोटे से गांव सासरौली में फौजी के घर जन्मी सुरुचि फोगाट ने शूटिंग में नंबर वन रैंकिंग हासिल कर ली है। सुरुचि रेसलर बनना चाहती थी और अखाड़े में भी उतर गई थी। एक मैच के दौरान जब वह कुश्ती लड़ रही थी तो उसकी गले की हड्डी (हसली टूट) गई थी। सुरुचि की हड्डी टूटने के कारण उसने रेसलिंग करना छोड़ दिया और फिर शूटिंग करने लगी। शूटिंग में सुरुचि फोगाट ने ऐसा निशाना लगाया कि वह आज दुनिया की नंबर 1 शूटर बन गई है। सुरुचि को स्पोर्ट्स की दुनिया में भेजने का मन उसके पिता इन्द्र फोगाट ने बनाया था। इंद्र फोगाट ने बताया कि उसका सपना था स्पोर्ट्स से बड़े मुकाम तक जाने का लेकिन उस समय घर के हालात गरीबी के थे तो वह स्पोर्ट्स में नहीं जा पाया। बेटी के जन्म पर लिया खिलाड़ी बनाने का संकल्प उसके बाद इन्द्र फोगाट ने बताया कि उसकी आर्मी में नौकरी लग गई तो घर की ओर ध्यान हो गया। शादी होने के बाद और भी जिम्मेदारी बढ़ गई और अच्छा खिलाड़ी बनने का उसका सपना वहीं पर दफन करना पड़ा। शादी के बाद बेटी सुरुचि का घर में जन्म हुआ तब मन में ठान लिया कि वह तो स्पोर्ट्स में नहीं जा पाया, अब बेटी को बड़ा खिलाड़ी बनाऊंगा और अपना सपना पूरा होगा। कुश्ती के दौरान टूट गई थी गले की हड्‌डी इन्द्र फोगाट ने बताया कि जब सुरुचि का जन्म हुआ तब कुछ दिन पहले ही डेप्थ ओलिंपिक में गांव के वीरेंद्र उर्फ गूंगा पहलवान गोल्ड मेडल जीतकर लौटे थे। तभी मन में ठान लिया कि बेटी को अच्छी पहलवान बनाना है। उन्होंने बताया कि वह 2019 में आर्मी से हवलदार से रिटायर हुआ था। उस समय बेटी 12 साल की थी और आते ही बेटी सुरुचि को पहलवानी के गांव के ही अखाड़े में ले जाने लगा। बेटी को पहलवानी करते 5 महीने ही गुजरे थे कि एक कुश्ती ने उन्हें झकझोर दिया। 13 साल की उम्र में शुरू की शूटिंग गांव में ही अखाड़े में कुश्ती हो रही थी बेटी के जीतने की टकटकी लगाए देख रहा था। उस दौरान बेटी की गले की हड्डी टूट गई और सब स्तब्ध रह गए। फिर करीब 6 माह में सुरुचि की हड्डी जुड़ी लेकिन उसे दोबारा डर के मारे अखाड़े में नहीं उतारा। फिर कुछ समय बाद सुरुचि को स्पोर्ट्स में भेजने का मन में आया और 13 साल की उम्र में उसे शूटिंग करने भेजना शुरू किया। सुरुचि शूटिंग में रुचि लेने लगी और मन लगाकर शूटिंग करने लगी थी। 6 साल में ही बनी दुनिया की नंबर एक शूटर सुरुचि ने बताया कि उसके पिता का सपना था कि वह एक अच्छी पर्सन बने और देश दुनिया के नाम हो, उनकी इच्छा पूरी करने के लिए पूरा मन लगाकर शूटिंग किया और दो साल में मेहनत रंग लाई और नैशनल में मेडल जीता। वहीं सुरुचि फोगाट ने बताया कि 2019 में उसने शूटिंग शुरू की थी और आज 6 साल में माता पिता के आशीर्वाद से वह देश और दुनिया में नंबर एक शूटर बन गई है। सुरुचि ने कहा कि उसके माता पिता का जो सपना है उसे पूरा करने के लिए वह जी जान से शूटिंग करती है और आगे भी तैयारी करती रहेगी। छोटा भाई भी शूटिंग कर रहा सुरुचि की मां सुदेश देवी हाउस वाइफ है और वह घर पर ही रहती हैं। वहीं सुरुचि का एक छोटा भाई है वह भी शूटिंग करता है। सुरुचि फोगाट ने भिवानी के गुरू द्रोणाचार्य अकादमी से शूटिंग करना शुरू किया था। सुरुचि के कोच सुरेश सिंह हैं। माता-पिता का सपना ओलिंपिक में मेडल जीते सुरुचि की मां सुदेश देवी ने बताया कि वह उसकी बेहद लाडली बेटी है वह हमेशा उसकी बेटी के लिए दुआएं करती रहती है। वहीं सुदेश देवी ने कहा कि उनकी इच्छा है कि वह ओलिंपिक में मेडल जीतकर देश का नाम दुनिया में रौशन करे। वहीं सुरुचि ने कहा कि माता पिता का हर सपना पूरा करने के लिए वह मेहनत करेगी और मुकाम हासिल करेगी। सुरुचि फोगाट की अंतर राष्ट्रीय उपलब्धियां 1. जूनियर वर्ल्ड कप जर्मनी 2023 – 1 सिल्वर, 1 ब्रोंज मेडल 2. एशिया शूटिंग चैंपियनशिप साउथ कोरिया, 2023 – सिल्वर मेडल 3. ISSF वर्ल्ड कप अर्जेंटीना अप्रैल 2025 – सिंगल गोल्ड मेडल, टीम ब्रोंज मेडल 4. ISSF वर्ल्ड कप पेरू 2025 – दो गोल्ड मेडल 5. ISSF वर्ल्ड कप जर्मनी 2025 – गोल्ड मेडल 6. शूटिंग एशियन चैंपियनशिप 2025 – 2 ब्रोंज मेडल

Scroll to Top