हिसार में चलती रोडवेज बस का टायर निकला:ड्राइवर की सूझबूझ से बचे यात्री, कॉलेज के स्टूडेंट भी शामिल थे
हिसार जिले में धांसू, सुलखनी गांव की ओर आ रही एक बस का वीरवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब हिसार से धांसू, सुलखनी, घिराय और खानपुर जाने वाली राज्य परिवहन की बस का अगला टायर अचानक निकल गया। बस में उस समय दर्जनों यात्री सवार थे, जिनमें स्कूल और कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट भी शामिल थे। गनीमत रही कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन एक बारगी सभी यात्रियों में दहशत फैल गई और बस के अंदर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। चार गांवों के लिए रवाना हुई थी बस जानकारी के अनुसार रोडवेज की यह बस हिसार बस स्टैंड से निर्धारित चार गांवों के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही यह एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल से तलवंडी राणा की तरफ जाने वाले रास्ते पर पहुंची, अचानक चालक की ओर से अगला टायर निकल गया। टायर निकलते ही बस का अगला हिस्सा सीधे सड़क से टकरा गया। इस दौरान बस में जोरदार झटका लगा, लेकिन चालक ने सूझबूझ से बस को नियंत्रित किया। किसी तरह बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया। यात्रियों ने बताया भय का आलम बस में सवार सुलखनी के राजेश नलवा ने बताया कि घटना के समय सभी यात्री बुरी तरह घबरा गए थे। ऐसा लगा जैसे अब कोई बड़ा हादसा होने वाला है, लेकिन भगवान की कृपा रही कि सभी सुरक्षित बच गए। अन्य यात्रियों ने भी कहा कि इस पल में उनकी धड़कनें थम सी गई थीं, लेकिन सुरक्षित बच निकलने पर सभी ने ऊपर वाले का शुक्रिया अदा किया। स्टूडेंट को उठानी पड़ी परेशानी हिसार पढ़ने आने वाले चारों गांवों के कई छात्र भी इस बस में सफर कर रहे थे। हादसे के बाद उन्हें और अन्य यात्रियों को मौके पर ही काफी देर तक खड़ा रहना पड़ा। बाद में सभी को निजी वाहनों व अन्य साधनों के जरिए अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा। जांच की उठी मांग यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर की साइड से अगला टायर आखिर कैसे निकल गया, यह गंभीर जांच का विषय है। रोडवेज प्रबंधन को मामले की गहन जांच करनी चाहिए, क्योंकि इस तरह की लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती थी। यात्रियों का कहना है कि गनीमत रही कि सभी सुरक्षित बच गए, अन्यथा नतीजे भयावह हो सकते थे।









