Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

बस

Haryana

कुरुक्षेत्र में रोडवेज बस नेशनल हाईवे पर पलटी:ओवरटेक करते हुए बेकाबू; अंबाला के परिवार समेत 10 लोग जख्मी; जींद से जाना था पंचकूला

कुरुक्षेत्र में रविवार रात को हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-152 पर यात्रियों से भरी रोडवेज की बस बेकाबू होकर सड़क से नीचे उतर कर पलट गई। घटना के वक्त बस में करीब 30 यात्री सवार थे। हादसे में एक ही परिवार के 5 मेंबर समेत 10 लोगों को चोटें आई हैं। परिवार रिश्तेदारी में गणेश उत्सव से लौट रहा था। जानकारी के मुताबिक, पंचकूला डिपो की HR68B-8860 नंबर की बस जींद गई थी। शाम को जींद से पंचकूला लौट रही थी। जैसे ही बस रात करीब साढ़े 8 बजे NH-152 पर ठोल गांव के पास पहुंची तो इनोवा को ओवरटेक करते हुए बेकाबू होकर अचानक सड़क से नीचे उतर कर पलट गई। हादसे में घायल लोगों का अंबाला के सरकारी अस्पताल में इलाज किया गया। गणेश उत्सव से लौट रहा था परिवार बरवाला की ममता ने बताया कि वो कैथल में अपने रिश्तेदार के घर गणेश उत्सव के कार्यक्रम में गए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस अपने घर आ रहे थे। रास्ते में बस ड्राइवर ने ठोल से पहले बस रोकी थी और पांच मिनट बाद लौटा था। एक परिवार समेत 10 लोग घायल इस हादसे में बरवाला निवासी जोगिंद्रो (60), ममता (35), हिमांशु (13), लालडू (पंजाब) की गुलजारो देवी (50), पंचकूला के नरेश (48) , कुरुक्षेत्र निवासी 44 वर्षीय मनोज खुराना, 10 वर्षीय ​शिवांश समेत 10 लोग जख्मी हो गए। सभी को चोटें आने के बाद प्राथमिक उपचार देकर भेज दिया गया। बस पलटते ही मची चीख-पुकार बस के पलटते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई। कुछ लोग बस के शीशे तोड़कर बाहर आए तो कुछ को आसपास के लोगों ने निकाला। उधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सवारियों को दूसरी बस में बैठाकर अंबाला की तरफ भेज दिया। ओवरटेक करते हुए हादसा हुआ इनोवा को ओवरटेक करते हुए अचानक बस का पहिया खेतों में उतरने के बाद बस बेकाबू होकर पलट गई। उधर, थाना इस्माइलाबाद के SHO राजेश कुमार ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। किसी को ज्यादा चोटें नहीं आई थी। उनको दूसरी बस में अंबाला भेज दिया था।

Haryana

यमुना में डूबते दोस्त को बचाया, खुद नहीं बच पाया:फरीदाबाद में बस कंडक्टर की दलदल में फंसकर मौत, अकेला रहता था

फरीदाबाद जिले के तिगांव थाना क्षेत्र के गांव मंझावली के पास सोमवार को यमुना नदी में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां 44 वर्षीय सतीश नामक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। सतीश अपने दोस्त को बचाने के लिए नदी में कूदा था, लेकिन दुर्भाग्यवश वह दलदल में फंस गया और बाहर नहीं निकल पाया। घटना से परिजनों सहित पूरे इलाके में शोक की लहर है। ड्राइवर नहाने के लिए नदी में उतरा था जानकारी के अनुसार थाना तिगांव पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बदरपुर के सतीश के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जेवर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। सतीश जेबी नॉलेज पार्क कॉलेज की बस कंडक्टर के पद पर कार्यरत था। सोमवार को वह अपने ड्राइवर साथी राहुल के साथ गांव मंझावली स्थित यमुना नदी के पास पहुंचा था। इस दौरान राहुल ने नहाने की इच्छा जताई और नदी में उतर गया। अचानक नदी में नहाते समय राहुल डूबने लगा। यह देखकर सतीश तुरंत उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया। गोताखोरों ने शव निकाला बाहर राहुल को तो सतीश ने बचा लिया, लेकिन खुद वह नदी के दलदल में फंस गया। साथी उसे बचाने का प्रयास करता रहा, मगर सतीश गहराई में चला गया और उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीके अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस ने परिजनों को दी सूचना तिगांव थाना प्रभारी राजबीर कुमार ने बताया कि मृतक सतीश अविवाहित था। उसके माता-पिता और भाई पहले ही गुजर चुके हैं। उसका केवल एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है। घटना की जानकारी बहन और अन्य परिजनों को दे दी गई है। वहीं, राहुल बल्लभगढ़ की राजीव कॉलोनी में रहता है और हादसे के बाद सुरक्षित है।

Haryana

Haryana Accident: रोडवेज और निजी बस में टक्कर, हादसे के बाद मची चीख-पुकार, कई घायल, झज्जर में एक्सीडेंट

हरियाणा के झज्जर में दो बसों के बीच टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बसों में सवार कई लोग घायल हुए हैं। झज्जर के गांव महराणा के पास निजी व रोडवेज की बस की टक्कर के बाद दोनों बसें सड़क से नीचे उतर गई।

Haryana

झज्जर में रोडवेज व प्राइवेट बस की टक्कर:प्राइवेट बस ड्राइवर ने रोडवेज के आगे लगाई बस, टक्कर में 4 घायल

झज्जर जिले के गांव मेहराना के पास रोडवेज व प्राइवेट बस में टक्कर होने का मामला सामने आया है। हादसे में 4 के घायल होने की सूचना है। घटना करीब साढ़े 6 बजे हुई है। वहीं घायलों को झज्जर जिले के बेरी कस्बे के सरकारी मेडिकल में एडमिट कराया गया है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है। आज सोमवार की शाम जिले के गांव दुजाना व मेहराना के पास दोनों बसों में टक्कर हो गई। जिसके कारण कई लोगों को हल्की चोटें तो वहीं 4 यात्रियों को थोड़ी ज्यादा चोटें आई बताई जा रही हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अन्य यात्रियों की मदद से ऐंबुलेंस से बेरी के सरकारी अस्पताल में भिजवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्राइवेट बस ड्राइवर ने बस को रोडवेज के आगे लगा दिया था। तभी रोडवेज बस प्राइवेट में टकरा गई। हालांकि पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है।

Haryana

Haryana: रोडवेज ने बसों की  ट्रैकिंग के लिए तैयार की एप, ऑनलाइन टिकट बुकिंग की भी मिलेगी सुविधा

हरियाणा रोडवेज ने बसों की लाइव ट्रैकिंग की शुरुआत कर दी है। लोकेशन ट्रैक करने के लिए तैयार की गए एप में अभी कई बदलाव और सुधार किए जाएंगे।

Haryana

Haryana: बहादुरगढ़ में पाहसोर चौक पर जीडी गोयंका स्कूल की बस पलटी, टाटा नेक्सॉन कार ने मारी टक्कर

बहादुरगढ़ में खेड़ी जट के पास पाहसोर चौक पर शुक्रवार सुबह जीडी गोयंका स्कूल की एक निजी बस पलट गई।

Haryana

यात्री ध्यान दें: हरियाणा में कल बसों के लिए खाने पड़ सकते हैं धक्के; घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर

हरियाणा में गुरुवार को बसों का टोटा रहेगा। ऐसें में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Haryana

आजादी के मतवाले: कैप्टन हरद्वारी ने आजाद कराई थी झांसी; रेजिमेंट, नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने बनाया था निजी ADC

डीघल गांव में जन्मे कैप्टन हरद्वारी सिंह अहलावत ने आजाद हिंद फौज में रहकर देश को आजादी दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।

Scroll to Top