Haryana Rain: 12 जिलों में बरसे बादल, तापमान में आई भारी गिरवाट, अभी नहीं मिलने वाली राहत
पिछले तीन दिनों से प्रदेशभर में हो रही बारिश के कारण तापमान में 12 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। हिसार समेत प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई है।
पिछले तीन दिनों से प्रदेशभर में हो रही बारिश के कारण तापमान में 12 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। हिसार समेत प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई है।
हरियाणा के सिरसा जिले में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से सोमवार को भी रुक-रुककर बारिश हुई। मध्यम बारिश और हवाओं के कारण जिले के कई हिस्सों में किसानों की मुश्किलें बढ़ गईं। कई इलाकों में फसलें पानी में डूब गईं, जबकि नहरें टूटने से खेतों में भारी जलभराव हो गया। डबवाली उपमंडल के गांव अलीकां के पास सोमवार को अलीकां माइनर नंबर 6 टूट गई। जसविंदर के खेत के पास हुई इस घटना से आसपास के करीब 30 एकड़ खेतों में फसलें पूरी तरह जलमग्न हो गईं। किसानों के अनुसार, बारिश के बाद नहर में पानी का दबाव बढ़ने से मिट्टी की दीवार कमजोर होकर टूट गई। स्थानीय किसान और नहरी विभाग की टीम नहर की मरम्मत का काम कर रही है। किसानों ने बताया कि खेतों में डेढ़ से दो फीट तक पानी भर गया है, जिससे कपास और धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है। मरम्मत कार्य में तेजी लाने के लिए नहर के पानी को फिलहाल डायवर्ट कर दिया गया है। किसानों की फसलों का मुआवजे देने की मांग इसी तरह, ऐलनाबाद क्षेत्र के गांव उमेदपुरा और मेहनाखेड़ा के बीच शेरांवाली नहर भी सोमवार को टूट गई। इस घटना के कारण सैकड़ों एकड़ में खड़ी फसलें पानी में डूब गईं। ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित किसानों की फसलों का तत्काल सर्वे कराकर मुआवजे की मांग की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में मंगलवार तक रुक-रुककर बारिश जारी रहने की संभावना है।
जगमोहन हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
हरियाणा के 12 जिलों यमुनानगर, करनाल, पानीपत, चरखीदादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में राजस्थान से आनी वाली नमी युक्त हवाओं के कारण मौसम बदला हुआ है। कल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में असर दिखाएगा इसके कारण 4, 5 और 6 अक्टूबर को बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार 5 और 6 को हरियाणा के अधिकतर इलाकों में मध्यम से तेज बारिश होगी वहीं कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार किसानों ने मौसम को देखते हुए आगामी फसलों की बुआई करनी चाहिए। एचएयू के अनुसार सरसों की बिजाई के लिए आने वाला मौसम उपयुक्त है। वहीं बता दें कि दशहरा वाले दिन हरियाणा के 6 जिलों झज्जर, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, पानीपत और अंबाला में बारिश देखने को मिली थी। कृषि मौसम विशेषज्ञ ने बताया क्यों बदला है मौसम डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार अरबसागर में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने से हरियाणा में मौसम बदला हुआ है। नमी युक्त हवाएं हरियाणा में आ रही है। कल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा में एंट्री करेगा और इससे आगामी 3 दिन बारिश देखने को मिल सकती है। 5 अक्टूबर को पूरे हरियाणा में बारिश देखने को मिल सकती है। 7 अक्टूबर से हवाएं उत्तर-पश्चिमी होने से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।
दशहरे के दिन तीन युवकों ने अपने एक दोस्त को मौत के घाट उतार दिया।
अरब सागर पर बने कम दबाव के क्षेत्र के असर से मंगलवार को प्रदेश में दक्षिणी जिलों में कहीं-कहीं बारिश हुई।
सोनीपत ट्रैफिक पुलिस ने त्योहारों के मद्देनजर KGP टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी के दौरान एक टाटा सफारी गाड़ी से अवैध बम-पटाखों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें बाद में कोर्ट के आदेश पर जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस मामले में छानबीन में लगी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह के मार्गदर्शन और पुलिस उपायुक्त (क्राइम एवं ट्रैफिक) नरेंद्र कादियान के नेतृत्व में की गई। ट्रैफिक पुलिस ने बरामद अवैध बम-पटाखों, गाड़ी और दोनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए थाना राई पुलिस को सौंप दिया था। KGP टोल प्लाजा जाखौली के पास लगाया नाका थाना राई पुलिस टीम के उप निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि उन्हें KGP टोल प्लाजा जाखौली के पास इंटर-स्टेट नाके पर पटाखों से भरी एक गाड़ी पकड़े जाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को यातायात पुलिस सोनीपत के नाका इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि खरखौदा की तरफ से बागपत, उत्तर प्रदेश जाने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान उन्होंने टाटा सफारी को रोका था। पटाखों को लेकर नहीं दे पाए जवाब गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में बम-पटाखे भरे मिले। गाड़ी चालक ने अपनी पहचान अनूप निवासी सेक्टर-53, नोएडा, उत्तर प्रदेश, और परिचालक ने संग्राम निवासी सेक्टर-53, नोएडा, उत्तर प्रदेश के रूप में बताई। वे पटाखों के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस घटना पर भारतीय न्याय संहिता और विस्फोटक अधिनियम की धाराओं के तहत थाना राई में मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा थाना राई की अनुसंधान टीम ने आरोपी अनूप और संग्राम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बरामद बम-पटाखों और घटना में प्रयुक्त गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को कोर्ट के आदेशानुसार जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
हरियाणा में हिसार के कुछ गांवों में जहां जलभराव की स्थिति अब भी बनी हुई है तो वहीं शहर में पानी का संकट बन गया है। इसका कारण है कि लगातार पंपसेट के माध्यम से गांवों में जमा पानी को नहर में डाला जा रहा है। इससे पूरी नहर प्रदूषित हो गई है। हिसार में बालसमंद ब्रांच से पेजयल आपूर्ति होती है। इससे शहर में पेयजल संकट गहराया हुआ है। नहर में गंदे पानी वजह से घरों तक गंदा पानी सप्लाई के माध्यम से ना पहुंचे इस कारण पब्लिक हेल्थ और एचएसवीपी ने जलघरों में नहर का पानी भरना बंद कर दिया है। ऐसे में जलघरों में महज कुछ ही दिनों का पानी बचा है। इसको लेकर डीसी अनीश यादव ने एचएसवीपी, पब्लिक हेल्थ व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग बुलाई थी। डीसी ने बैठक में से दिए आदेश मीटिंग में तय हुआ कि जल संकट को कैसे खत्म किया जा सकता है। दूसरा, पानी भी लोगों तक साफ पहुंचाना है। तय हुआ कि 30 सितंबर को 10 से 12 घंटे साफ पानी की सप्लाई की जाएगी। इसके लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इतने घंटे तक नहरों में डाले जा रहे गंदे पानी को बंद करवाएं। डीसी ने स्पष्ट कहा कि अगर इन घंटों के बीच पंपसेट लगे एरिया की लाइट भी काटनी पड़े तो काट दी जाए, ताकि नहर में गंदा पानी न डाल सके। अतिरिक्त पंपसेट लगाए जाएंगे डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित समय में ही एचएसवीपी व पब्लिक हेल्थ विभाग अपने-अपने वाटर टैंक अतिरिक्त पंपसेट लगाकर भर लें। इसके बाद हर दो दिन बाद नहर में साफ पानी की सप्लाई होगी। बता दें कि करीब 20 दिन से नहर से जलघरों में पानी नहीं भरा गया है। इसका कारण है कि नहर में पीछे से गंदा पानी आ रहा है। इसमें जहरीले केमिकल हैं। इसलिए इस पानी को जलघरों में नहीं भरा जा रहा। इसके कारण अचानक पानी की दिक्कत खड़ी हो गई है। सेक्टरों में पानी की दिक्कत के कारण सबसे ज्यादा सेक्टर 16-17 और 9-11 प्रभावित होंगे। यहां एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई किया जाएगा। हिसार की बालसमंद ब्रांच में इस समय गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। इन सेक्टरों में रहेगी पानी की राशनिंग शहर के सेक्टर 9-11, सेक्टर 16-17, सेक्टर 15, सेक्टर 13, सेक्टर 13-पी, अर्बन एस्टेट और पीएलए सेक्टरों में पानी की दिक्कत रहेगी। सेक्टर 16-17 और 9-11 में एक दिन छोड़कर पानी आएगा और वहीं सेक्टर 13 सहित दूसरे सेक्टरों में 2 टाईम के बजाय एक समय ही पानी जाएगी। एचएसवीपी के अधिकारियों का कहना है कि पानी के कैंटर की सुविधा नहीं मिलेगी। लोगों को पानी बरतने में कंजूसी करनी होगी। पानी की दिक्कत होती है तो लोगों को अपने खर्च पर ही टैंकर मंगवाने पड़ेंगे।
युवक को विदेश भेजने के नाम झांसा देकर 12.60 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।
हरियाणा के जींद से चंडीगढ़ जा रही रोडवेज की बस पर गाड़ी सवार कुछ युवकों ने पथराव किया। इसमें एक ईंट बस के शीशे पर भी जा लगी और यात्री बाल-बाल बच गए। काफी दूर तक रोडवेज बस का पीछा भी किया और ड्राइवर-कंडक्टर को गंदी गालियां दी। रोडवेज बस को रोकने पर गाड़ी सवार युवक वहां से भाग गए। घटना के समय बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। इसके बाद सवारियों को दूसरी बस में बैठा कर रवाना कर दिया गया और बस को सिविल लाइन पुलिस थाना में ले जाया गया। जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे के करीब हरियाणा रोडवेज के जींद डिपो की बस चंडीगढ़ के लिए निकली थी। बस अड्डे से निकलते ही