Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

मरकर

Haryana

सोनीपत में महिला पार्षद के ससुर की गोली मारकर की हत्या:पूर्व उपाध्यक्ष लंबू ने किए फायर, चुनावी रंजिश का मामला

शास्त्री नगर में सोमवार देर रात नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील लंबू ने वार्ड नंबर 12 की पार्षद सोनिया शर्मा के ससुर रामकरण शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी।

Haryana

रेवाड़ी में युवक की गोली मारकर हत्या: लग्न समारोह में हुई कहासुनी, आरोपी ने पिस्टल से 3 से 4 राउंड किए फायर

पिथडावास गांव में शुक्रवार देर रात हुए एक लग्न समारोह के दौरान मामूली कहासुनी के बाद चली गोली से युवक की मौत हो गई।

Haryana

Chandigarh: आईपीएस पूरण कुमार का आज नाडा साहिब गुरुद्वारे में भोग व अंतिम अरदास, गोली मारकर की थी आत्महत्या

दिवंगत वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरण कुमार का भोग और अंतिम अरदास आज दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक दीवान हॉल, साहिबजादा बाबा अजीत सिंह जी गुरुद्वारा, श्री नाडा साहिब, पंचकूला में संपन्न होगा।

Haryana

करनाल में सारा ज्वैलर्स के घर डकैती:नौकरानी ने तीन साथियों संग दिया वारदात को अंजाम, मालकिन और नौकरानी को स्प्रे मारकर किया बेहोश

करनाल के सेक्टर-9 स्थित सारा ज्वैलर्स के मालिक के घर में वीरवार शाम को डकैती की वारदात से हड़कंप मच गया। वारदात को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि 27 दिन पहले एजेंसी द्वारा हायर की गई नेपाली मूल की नौकरानी रीमा ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दिया। वारदात के दौरान रीमा ने अपने साथियों के साथ घर की मालकिन और दूसरी नौकरानी पर स्प्रे मारकर उन्हें बेहोश कर दिया और घर में रखी ज्वैलरी व नकदी लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही रात करीब साढ़े 10 बजे करनाल विधायक जगमोहन आनंद व मेयर रेणु बाला गुप्ता मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कप्तान गंगाराम पूनिया ने बताया कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगें। आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित कर दी है। लूट की साजिश नौकरानी ने रची, साथियों को घर बुलाया सारा ज्वैलर्स के मालिक लवीश के भाई कैलाश ने बताया कि उनका घर सेक्टर 9 में बिल्कुल अटल पार्क के सामने है। वीरवार शाम करीब चार बजे उनका भाई लवीश शोरूम पर गया था घर पर उनकी भाभी और दो नौकरानियां मौजूद थीं। शाम 4 बजे उनका पौंता अपने ट्यूशन के लिए घर से निकल गया। इसके बाद बीती 13 सिंतबर को जो एजेंसी के माध्यम से रखी नौकरानी रीमा ने उसकी भाभी और पुरानी नौकरानी जो बिहार मूल की रहने वाली है उसे स्प्रे मारकर उन्हें बेहोश कर दिया। उसके बाद उसने अपने तीन साथियों को घर बुलाया। तीनों युवक एक स्कूटी पर सवार होकर पहुंचे। उस समय घर में सिर्फ मालकिन और बिहार मूल की नौकरानी थीं। नेपाली नौकरानी ने घर के अंदर अपने दो साथियों को बुलाया, जबकि तीसरा युवक बाहर स्कूटी लेकर खड़ा रहा। स्प्रे मारकर बेहोश किया, नकदी और ज्वैलरी समेटकर हुए फरार आरोप है कि नौकरानी रीमा और उसके दो साथियों ने घर में घुसते ही मालकिन और नौकरानी के मुंह पर स्प्रे मार दिया। स्प्रे लगते ही दोनों बेसुध होकर फर्श पर गिर पड़ीं। इसके बाद तीनों ने घर के अंदर रखी नकदी और सोने-चांदी के जेवर समेटे और स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि लूट कितनी रकम या ज्वैलरी की हुई है। ट्यूशन से घर आया पोता चला डकैती का पता देर शाम करीब साढ़े 6 बजे जब उनका पोता ट्यूशन से घर आया तो उसने देखा की उसकी दादी और नौकरानी बेहोश पड़े और घर में सारा सामान बिखरा हुआ है। उसके बाद उसने अपने पिता को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस व एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची। बाद में मकान मालकिन व दूसरी नौकरानी को बेसुध हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है।्र सीसीटीवी फुटेज से खुला राज, पुलिस की कई टीमें जांच में जुटीं घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर-9 पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर ऋषिपाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक, जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दिया कि तीन युवक स्कूटी पर घर पहुंचे थे, जिनमें से दो अंदर गए और एक बाहर इंतजार करता रहा। पुलिस ने बताया कि नेपाल मूल की नौकरानी रीमा इस वारदात की मुख्य साजिशकर्ता है और वारदात के बाद वह अपने साथियों के साथ फरार हो गई है। एसपी चौहान बोले: एजेंसी के माध्यम से न ले नौकर समाजसेवी एसपी चौहान ने बताया कि सारा ज्वैलर्स लविश नरेंद्र गोयल परिवार प्रतिष्ठित परिवार है और यह घटना बहुत बड़ी है। अब आपराधिक किस्म के लोग भी एजेंसियां खोलकर बैठे हुए है और अपने एजेंट को घरों में भेज देते है और ये लोग बाद में वारदातों को अंजाम देते। इसलिए कोई भी व्यक्ति एजेंसी के माध्यम से नौकर न रखे। अगर रख रहे है तो पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करे। विधायक और मेयर पहुंचे मौके पर, पुलिस कर रही जांच वारदात की सूचना के बाद करनाल विधायक जगमोहन आनंद और मेयर रेणु बाला गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। सीआईए की टीमें भी जांच में जुटी हैं और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्ड के आधार पर जल्द ही लूट के आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Haryana

गुरुग्राम में युवक की चाकू मारकर हत्या:बादशाहपुर के पलड़ा गांव के पास नाले में फेंका शव, मथुरा का रहने वाला था

गुरुग्राम के पलड़ा गांव के पास एक 22 साल के युवक की गला रेट कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मथुरा के बहाद जसौली गांव के मूल निवासी रोहित सारस्वत के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार वह पिछले दो सालों से भोंडसी की शिव कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था और सोहना में बिरयानी परोसने वाले एक रेस्टोरेंट में काम करता था। वह रविवार रात घर नहीं लौटा, जिसके बाद उसके पिता राज कुमार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात की है और शव सोमवार देर शाम को बरामद किया गया। झगड़े के बाद सारस्वत की गर्दन पर धारदार चाकू से वार किया गया और बाद में अपराध छिपाने के लिए उसके शव को नाले में फेंक दिया गया। पुलिस के मुताबिक सारस्वत का हाल ही में रेस्टोरेंट में अपने सहकर्मी के साथ एक छोटा-सा विवाद हुआ था, जिसके कारण वह उससे रंजिश रखता था। हत्या उसी विवाद का नतीजा प्रतीत होती है। पुलिस के अनुसार, संदिग्ध व्यक्ति सारस्वत को बहला-फुसलाकर पलरा ले गया, जहां उसने उसकी गर्दन पर चाकू से वार किया और शव को नाले में फेंक दिया। शव को सरकारी शवगृह भेज दिया गया है। मंगलवार को उसका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

Haryana

CRPF जवान के हत्यारों का एनकाउंटर:सोनीपत में 2 बदमाश गोली मारकर पकड़े; कांवड़ यात्रा के झगड़े का बदला लेने के लिए हत्या की थी

हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार शाम को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। खरखौदा के छिनौली गांव में टीम ने दोनों बदमाशों को पैर में गोली मारकर पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान दमकन खेड़ी के अजय (22) और निशांत (25) रूप में हुई है। दोनों को खरखौदा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अजय और निशांत पर पुलिस ने 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। कांवड़ यात्रा के दौरान हुए झगड़े का बदला लेने के लिए इन्होंने 27 जुलाई को छुट्‌टी पर आए CRPF जवान कृष्ण कुमार की हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस पहले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वाहन का इंतजार कर रहे थे पुलिस ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि CRPF जवान कृष्ण कुमार की हत्या में शामिल अजय और निशांत खरखौदा में छिनौली गांव के पास किसी वाहन का इंतजार कर रहे हैं। गोहाना क्राइम यूनिट के इंस्पेक्टर अंकित नांदल के नेतृत्व में टीम तुरंत दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची। टीम को देख आरोपियों ने फायरिंग की पुलिस के मुताबिक, टीम को देखते ही आरोपियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं, जिसमें अजय और निशांत के पैर में गोली लगी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। उनके कब्जे से .315 बोर की 2 अवैध देसी पिस्तौल बरामद हुई। CRPF जवान की हत्या का मामला सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें…

Haryana

बहादुरगढ़ में UP निवासी फैक्ट्री वर्कर पर जानलेवा हमला:मोबाइल लूटा, विरोध करने पर चाकू मारकर पेट में ही छोड़ा, देवीलाल पार्क के पास वारदात

बहादुरगढ़ शहर में आपराधिक वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार देर रात मंथन ट्रांसपोर्ट में कार्यरत एक हेल्पर पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर मोबाइल फोन छीन लिया। गंभीर हालत में घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की पहचान UP के जिला हरदोई के गांव गौरिया निवासी नंदलाल का रहने वाला है और बहादुरगढ़ के लक्ष्मी नगर की गली नं. 3 में रहता है। नंदलाल मंथन ट्रांसपोर्ट में हेल्पर का काम करता है। उसने बताया कि 28 सितंबर की रात करीब 9 बजकर 15 मिनट पर वह ऑफिस से लौटते समय मेट्रो पिलर नंबर 901 के पास, सेक्टर-6 के गेट और देवीलाल पार्क के सामने खड़ा था। पहले बीड़ी मांग, मना करने पर चाकू मारा इसी दौरान पीछे से आए दो-तीन अज्ञात व्यक्तियों ने पहले उससे बीड़ी मांगी। जब उसने मना किया तो एक बदमाश ने पीछे से उसका गला पकड़ लिया, जबकि दूसरा उसकी जेब से वीवो मोबाइल निकालने लगा। नंदलाल ने विरोध किया तो बदमाश ने हाथ में लिया चाकू उसके पेट में घोंप दिया। चाकू को पेट में ही फंसा छोड़कर बदमाश उसका फोन छीनकर मौके से फरार हो गए। साथी कर्मचारियों ने घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया घायल नंदलाल किसी तरह ऑफिस तक पहुंचा। वहां मौजूद सहकर्मियों ने तुरंत उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है, लेकिन पेट में गहरे जख्म हैं।सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और पीड़ित का बयान दर्ज किया। नंदलाल ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Haryana

Haryana Crime: अस्पताल में घुसे बदमाश, तीन कर्मचारियों को डंडे मारकर किया घायल, आपसी रंजिश का था मामला

अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में बदमाशों ने तीन रेडियोग्राफर पर डंडों से हमला कर दिया।

Scroll to Top