Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

वल

Haryana

मनीषा के पिता को CBI का फोन आया:मौत का सच ढूंढने भिवानी पहुंच रही टीम; शव वाले स्पॉट पर बरसाती पानी आया

हरियाणा के भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण की लेडी टीचर मनीषा (19) की मौत का सच ढूंढने अब सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) आएगी। मनीषा के पिता संजय ने बताया कि उनके पास CBI के अधिकारी का फोन आया। जिन्होंने सोमवार तक आने की बात कही है। पिता ने कहा कि अब CBI की जांच शुरू होने के बाद ही कुछ कहेंगे। 20 अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मनीषा की मौत का केस सीबीआई को सौंपने की घोषणा की थी। उसी के बाद 21 अगस्त को मनीषा के शव का संस्कार हुआ था। इस बीच सिंघानी गांव के खेतों में जहां 13 अगस्त को मनीषा का शव मिला था, उस स्पॉट पर बरसात का पानी भर चुका है। स्थानीय पुलिस ने यहां रिफ्लेक्टिंग पट्टी लगाकर घेरा बनाया था, ताकि CBI मौका देख सके। पिछले 17 दिन में कई बार बरसात हो चुकी है। दो दिन पहले यहां पानी जमा हो गया था। ऐसे में स्पॉट पर कोई सुराग मिलेगा, यह कहना अभी मुश्किल होगा। जानिये…लोकल पुलिस क्या-क्या सबूत व रिपोर्ट्स CBI को सौंपेगी.. सुसाइड नोट की कॉपी… स्पॉट पर मिट चुके धब्बे, एसपी बोले- हमारे पास मौके की वीडियोग्राफी सिंघानी के जिस खेत में मनीषा का शव मिला था, वो वारदात का स्पॉट है। पुलिस ने यहां पतली पट्टी से घेरा बनाकर प्रिजर्व किया गया था। हालांकि निगरानी के लिए पुलिस कर्मी तैयार नहीं रहे। इसी बीच बरसात की वजह से यहां काफी कुछ बदल चुका है। एसपी सुमित कुमार के मुताबिक मौके की पूरी वीडियोग्राफी व फोटो पुलिस के पास मौजूद हैं। स्कूल से डेढ़-दो किलोमीटर दूर मिला था शव मनीषा जिस प्ले वे स्कूल में पढ़ाती थी, उससे घटनास्थल करीब डेढ़-दो किलोमीटर दूर है। गांव सिंघानी से सिवानी की तरफ जाने वाले मार्ग पर करीब डेढ़-दो किलोमीटर चलने के बाद एक नहर आती है। उसके साथ से कच्चा रास्ता जाता है। उस पर करीब 100 मीटर चलने के बाद वह घटनास्थल है, जहां पर मनीषा का शव मिला था। मनीषा का शव कच्चे रास्ते के पास ही खेत के एक कोने में पड़ा हुआ था। हालांकि जिस एरिया में मनीषा का शव था, वहां पर फसल भी काफी कम थी।

Haryana

रोहतक में पोस्टर लगाने वालों के काटे चालान:39 लोगों पर लगा 3.61 लाख का जुर्माना, चौक चौराहों का होगा सौंदर्यीकरण

रोहतक में चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण करवाया जा रहा है। ऐसे में जो लोग चौक चौराहों पर अवैध होर्डिंग्स, फ्लैक्स या पोस्टर लगाकर गंदा कर रहे हैं, उनके खिलाफ नगर निगम की तरफ से कार्रवाई की जा रही है। निगम की तरफ से ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाया गया। नगर निगम द्वारा हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान-2025 के तहत शहर में सफाई कार्य व सौन्दर्यीकरण के कार्य करवाए जा रहे है जैसे चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण, चित्रकारिता का कार्य किया जा रहा है। लेकिन कुछ लोग दीवारों, चौराहों, पुलों व मुख्य मार्गो को गंदा कर रहे हैं, जिससे शहर की छवि पर भी प्रभाव पड़ता है। नगर निगम शहर में सफाई कार्य एवं सौंदर्यीकरण के कार्य के प्रति काफी गंभीर है। नगर निगम ने लगाया 3.61 लाख का जुर्माना नगर निगम की तरफ से दीवारों को गंदा करने वालों पर कार्रवाई करते हुए दो दिन में हरियाणा प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट आफ प्रोपर्टी एक्ट 1989, विज्ञापन नीति के तहत 39 लोगों का चालान करते हुए 3 लाख 61 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। निर्धारित समय सीमा के अंदर जुर्माना न भरने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गंदगी फैलाने वालों के काटे जाएंगे चालान नगर निगम कमिश्नर डा. आनंद कुमार ने तकनीकी शाखा को निर्देश दिए कि शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करवाया जाए। नगर निगम की एन्फोर्समेंट टीमें गंदगी फैलाने वालों अर्थात शहर को गंदा करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्ति के चालान करेगी।

Haryana

पानीपत में युवक पर हमला करने वाले 2 आरोपी काबू:रास्ता रोककर की थी वारदात, चाकू और बेल्ट बरामद

पानीपत जिले की थाना किला पुलिस ने डाबर कॉलोनी के युवक का रास्ता रोककर चाकू व बेल्ट से हमला कर चोट मारने मामले में नामजद दोनों आरोपियों को वीरवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान डाबर कॉलोनी के नितिन व निकुंज के रूप में हुई। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, उसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। पूछताछ में वारदात कबूली थाना किला प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्रीनिवास ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू व बेल्ट बरामद कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। जानिए पूरा मामला थाना किला क्षेत्र की डाबर कॉलोनी के प्रवीन पुत्र धर्मपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। उसका भाई संदीप 4 अगस्त को समय करीब 10 बजे घर से निकला था। संदीप कॉलोनी में बनियों वाले श्मशान के पास पहुंचा, तो नितिन व निकुंज ने रास्ता रोककर उस पर चाकू व बेल्ट से हमला कर दिया। दोनों उसके भाई संदीप को चोट मारकर दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। भाई संदीप को वह इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर गया। जहां डॉक्टर ने हालत को देख कल्पना चावला मेडिकल के लिए रेफर कर दिया। थाना किला में प्रवीन की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।

Haryana

पानीपत में युवक की हत्या करने वाले गिरफ्तार:शराब ठेके पर मारपीट के बाद चाकू घोंपा, एक साथी पहले पकड़ा जा चुका

पानीपत में युवक की हत्या करने वाले दो आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गांव नैन निवासी मोहित और परढाना निवासी रोहित के रूप में हुई है। दोनों ने अपने साथी मोनू के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। यह कार्रवाई मतलौडा में सीआईए-2 पुलिस ने की है। घटना 19 अगस्त की है। गांव नैन में शराब का ठेका चलाने वाले रवि ने पुलिस को बताया कि 24 मई को मोहित और आशीष ने अन्य युवकों के साथ ठेके पर मारपीट की थी। इसकी शिकायत थाना मतलौड़ा में दर्ज कराई गई थी। 10 दिन पहले पीटा था इसके बाद आरोपी उनके परिवार से रंजिश रखने लगे। 19 अगस्त को आशीष, मोहित और अश्विनी ने परिवार को धमकी दी। उसी दिन जब सुनील अपने मामा के लड़के मोनू के साथ बाइक पर जा रहा था, गांव के रजबाहे पर मोहित, रोहित, जॉनी, आशीष और अश्विनी ने रास्ता रोक लिया। मारपीट के दौरान रोहित ने मोनू के पेट में चाकू घोंप दिया। घायल मोनू को एनसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने जॉनी को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मुख्य आरोपी रोहित को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। मोहित को गुप्त सूचना के आधार पर गांव पुठ्ठर से पकड़ा गया।

Haryana

हांसी में 5.67 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार:पार्ट टाइम जॉब का झांसा, वॉट्सऐप पर भेजा लिंक; 4 साथी पकड़े जा चुके

हिसार के हांसी में गुरुवार को 5 लाख 67 हजार रुपए ठगने वाले को गिरफ्तार किया है। थाना साइबर क्राइम हांसी की टीम ने पार्ट टाइम जॉब दिलाने के बहाने धोखाधड़ी मामले में यह कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजबीर निवासी बिहारीपुर, जयपुर, राजस्थान के रूप में हुई है। मुख्य सिपाही सुरेश सोनी ने बताया कि शिकायतकर्ता संदीप शर्मा, निवासी गांव गढ़ी, तहसील हांसी ने थाना साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि 4 जनवरी को उसके वॉट्सऐप नंबर पर एक अनजान मोबाइल नंबर से मैसेज आया। मैसेज भेजने वाले ने खुद को सुनीता शर्मा और कंपनी का नाम ब्रांड मार्क एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड बताया। उसे पहले एक लिंक भेजकर टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया और विभिन्न होटलों की रेटिंग करने का काम दिया गया। हर रेटिंग पर 120 रुपए का लालच दिया गया और कुछ शुरुआती लेन-देन में 240-240 रुपए उसके खाते में डाले भी गए। इससे शिकायतकर्ता का विश्वास जीत लिया गया। इस तरह कुल 5 लाख 67 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली गई। 4 साथी पकड़े जा चुके मामले में साइबर क्राइम थाना हांसी ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और अब तक चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच को आगे बढ़ाते हुए पांचवें आरोपी राजबीर को भी काबू किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ कर अन्य साथियों और पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटाई जाएगी। हांसी पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक, मैसेज या कॉल पर भरोसा न करें और इस तरह के लालच से बचें। यदि कोई संदिग्ध मैसेज या कॉल प्राप्त हो तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी थाने में सूचित करें।

Haryana

तमिलनाडु के कारोबारी से लूटपाट करने वाले 3 अरेस्ट:जनरेटर दिखाने के बहाने फरीदाबाद बुलाया, ऑनलाइन ट्रांसफर कराए रुपए

फरीदाबाद पुलिस ने तमिलनाडु के कारोबारी और उसके साथी से जनरेटर दिखाने के बहाने लूटपाट करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह खुलासा अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने एसीपी क्राइम वरुण दहिया के नेतृत्व में किया। जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु निवासी कारोबारी प्रभु ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने फेसबुक पर जनरेटर से संबंधित एक विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर उसने वॉट्सऐप चेट शुरू की और जनरेटर का सौदा तय हो गया। इसके बाद आरोपियों ने उसे जनरेटर दिखाने के लिए तमिलनाडु से फरीदाबाद बुलाया। 25 अगस्त को कारोबारी अपने साथी के साथ फरीदाबाद पहुंचा। आरोपियों ने उन्हें बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास बुलाया और वहां से अपनी कार में बैठाकर मुंबई-बडोदरा एक्सप्रेस-वे की ओर ले गए। रास्ते में आरोपियों ने कारोबारी और उसके साथी से नकदी और ज्वेलरी लूट ली। इतना ही नहीं, उन्होंने कारोबारी और उसके साथी के खाते से अपने खाते में 39 900 रुपए ट्रांसफर करा लिए। एक नूंह और दूसरा पलवल का रहने वाला घटना की शिकायत थाना सेक्टर-58 में दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने जांच शुरू की और कल शाम तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिलाल (22 वर्ष) निवासी कंकरखेडी, नूंह, हाल निवासी सेक्टर-3, फरीदाबाद, तामिल (22 वर्ष) निवासी खंदावली, फरीदाबाद और मोहम्मद कैफ (22 वर्ष) निवासी उटावड़, पलवल के रुप में हुई है। वारदात का मास्टरमाइंड प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि तामिल का जीजा शकील इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड है। उसने ही फेसबुक पर जनरेटर का विज्ञापन डाला था और कारोबारी से बातचीत कर फरीदाबाद बुलाया। इसके बाद शकील ने अपने साथियों बिलाल और मोहम्मद कैफ के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया। एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि, आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि उनसे और भी वारदातों के बारे में पूछताछ की जा सके। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपियों ने पहले भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है या नहीं।

Haryana

हांसी में गोली चलाने वाला BJP नेता गिरफ्तार:नाली विवाद में पड़ोसी पर फायर किया, लाइसेंसी रिवॉल्वर और तीन कारतूस जब्त

हिसार में मामूली विवाद में गोली चलाने वाले भाजपा नेता और उमरा मंडल अध्यक्ष विजय मलिक को हत्या प्रयास मामले में गिरफ्तार कर लिया है। हांसी के नजदीकी गांव देपल में नाली को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने उसके कब्जे से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर, तीन जिंदा राउंड और एक खाली खोल बरामद किया है। थाना सदर हांसी में तैनात एएसआई सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 अगस्त को गांव देपल में नाली के विवाद को लेकर आरोपी विजय ने अपने पड़ोसी प्रवेश पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी थी। यह गोली आरोपी ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से चलाई। गोली चलने से गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया था। रिवॉल्वर, तीन कारतूस और एक खाली खोल बरामद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद उसके कब्जे से रिवॉल्वर, तीन कारतूस और एक खाली खोल बरामद किया गया। आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे आदेशानुसार जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की वारदातें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और आरोपी चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, उसे कानून के तहत सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

Haryana

Haryana: सीएम सैनी की बड़ी घोषणा, 1984 के सिख विरोधी दंगों में जान गंवाने वालों के परिजनों को सरकारी नौकरी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने सदन में एलान किया कि 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों में हरियाणा के जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है उनके परिजनों को सरकार नौकरी देगी।

Haryana

मनीषा धरने पर भाषण देने वाले किसान नेता को नोटिस:हिसार के सुरेश कौथ को उपद्रवी बताया, पुलिस ने कहा-अगली बार गिरफ्तार करेंगे

हरियाणा में टीचर मनीषा की मौत के मामले में भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण में भाषण देने वाले हिसार के किसान नेता सुरेश कौथ को हरियाणा पुलिस ने नोटिस थमाया है। यह नोटिस हांसी की नारनौंद की मिर्चपुर चौकी की तरफ से दिया गया है। नोटिस पर 20 अगस्त की तारीख है और इसमें सुरेश कौथ के बारे में लिखा है कि ” आपके विरूद्ध गुप्त सूत्रों से पता चला है कि आप अपने मोहल्ले, स्कूल व सार्वजनिक स्थान पर लोगों को डराते धमकाते, गाली-गलौच, झगड़ा-फसाद व सार्वजनिक शांति भंग कर सकते हो। आप दुकानदारों व राहगीरों को धमकाते हो, दादागिरी करते हो। पूर्व में आपको मौखिक रूप से चेतावनी दी जा चुकी है मगर फिर भी आपके द्वारा उपद्रव जारी है। यह आपको अंतिम लिखित चेतावनी दी जाती है, आप अपनी सभी आपराधिक दबंगई गतिविधियां तुरंत बंद कर दें। आप धारा 172(1) बीएनएस के तहत पुलिस अधिकारी के वैध आदेशों की पालना करने के लिए बाध्य है। यदि आपने दोबारा पुलिस के आदेशों की अवहेलना की तो आपके विरूद्ध धारा 172(2) बीएनएस के अंतर्गत गिरफ्तारी, हिरासत, शांति भंग, असमाजिक गतिविधि के संबंध में आगामी आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी”। किसान नेता बोले-न्याय मांगना भी गुनाह बन गया नोटिस मिलने के बाद भारतीय किसान मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कोथ ने कहा कि आज के हालात ऐसे हो गए हैं कि इस देश में न्याय की मांग करना भी गुनाह बन गया है। हमने मनीषा हत्याकांड में न्याय की आवाज उठाई, लेकिन बदले में प्रशासन ने हमें ही नोटिस थमा दिया। उन्होंने कहा कि हमारे भाषण में कहीं भी कोई आपत्तिजनक शब्द नहीं था, इसके बावजूद नोटिस में हमें दुकानदारों को डराने, पुलिस की कार्रवाई में दखल देने और मोहल्ले में भय फैलाने के आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों और मजदूरों की आवाज दबाने में लगी हुई है। अब संगठन को और मज़बूत करना जरूरी है क्योंकि आने वाले समय में चुनौतियां और बड़ी होंगी। कौथ बोले-मनीषा हत्या की सच्चाई अलग मनीषा हत्याकांड पर बोलते हुए कहा कि यह बेहद जघन्य अपराध है। कुछ लोग इसे आत्महत्या बताने की अफवाह फैला रहे हैं, लेकिन हमें विश्वास है कि सच्चाई अलग है। मृतका का परिवार और गांववासी भी मानते हैं कि यह हत्या का मामला है। पूरे प्रदेश की जनता चाहती है कि मनीषा को न्याय मिले और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए। बैठक बुलाकर प्री-पेड बिजली मीटर का किया विरोध वहीं किसान नेता सुरेश कौथ की ओर से किसान संगठन की बैठक बुलाई गई, जिसमें केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर के हालिया बयान का जिक्र करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रीपेड मीटर लगाने का फैसला गरीबों और किसानों को बिजली से दूर करने की साजिश है। किसान की आमदनी छह महीने में आती है, ऐसे में पहले पैसे जमा कराने और बैलेंस खत्म होते ही बिजली काटने की व्यवस्था किसानों के लिए बेहद कठिन साबित होगी। सुरेश कोथ ने कहा कि हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा ने इस मुद्दे पर 31 अगस्त को नरवाना में कन्वेंशन बुलाने का निर्णय लिया है, जिसमें प्रदेशभर के किसान संगठन भाग लेंगे। बैठक में यह भी तय हुआ कि किसी भी गांव में स्मार्ट मीटर लगाने का प्रयास हुआ तो किसान उसका डटकर विरोध करेंगे। उन्होंने आह्वान किया कि यदि बिजली निगम का कोई कर्मचारी गांव में मीटर लगाने पहुंचे तो तुरंत संगठन को सूचित किया जाए।

Scroll to Top