डॉलर की चाह में दांव पर जिंदगी: डिपोर्ट होने वाले 16 युवा करनाल से, अब शर्म के कारण खुद को किया घरों में कैद
अमेरिका में डॉलर कमाने की चाह में युवाओं ने अपनी जिंदगी को भी दांव पर लगा दिया।
अमेरिका में डॉलर कमाने की चाह में युवाओं ने अपनी जिंदगी को भी दांव पर लगा दिया।
हिसार के हांसी में रविवार को बिजली बोर्ड के चीफ इंजीनियर राजेंद्र सभरवाल ने रेस्ट हाउस में व्यापारियों और उद्योगपतियों से मुलाकात की। इस दौरान बिजली आपूर्ति की समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने एसडीओ प्रमोद कुमार के खिलाफ शिकायतें कीं, जिसके बाद चीफ इंजीनियर ने एसडीओ को चार्जशीट करने का आदेश दिया और उन्हें कड़ी फटकार लगाई। व्यापारियों ने चीफ इंजीनियर को बताया कि सीटी डिवीजन के एसडीओ प्रमोद कुमार न तो उपभोक्ताओं के फोन उठाते हैं और न ही उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं। उन्होंने एसडीओ पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगाए। कई घंटे तक हो रही बिजली कटौती व्यापारी प्रवीण तायल ने कहा कि शहर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है और फैक्ट्री मालिक लाखों रुपए का बिल चुकाने के बावजूद घंटों बिजली कटौती झेलने को मजबूर हैं। केसी फार्म के चेयरमैन कृष्ण ने भी पूरे शहर में बिजली की खराब स्थिति पर चिंता व्यक्त की और कहा कि विभाग के अधिकारी उपभोक्ताओं की सुनवाई नहीं कर रहे हैं। व्यापारियों की शिकायतें सुनने के बाद चीफ इंजीनियर राजेंद्र सभरवाल ने मीटिंग के दौरान ही एसडीओ प्रमोद कुमार को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने एसडीओ से कहा, “शर्म नहीं आती तेरे को? जनता की बात नहीं सुनते,” और उन्हें “निकम्मा आदमी” तक कहकर संबोधित किया। चार्जशीट तैयार करने का आदेश चीफ इंजीनियर ने मौके पर मौजूद एक्सईएन को दो दिन के भीतर एसडीओ प्रमोद कुमार की चार्जशीट तैयार कर कार्रवाई करने का आदेश दिया। सभरवाल ने कहा कि जनता का नौकर होकर उनकी समस्याओं को अनदेखा करना गलत है और प्रमोद कुमार के खिलाफ पहले भी शिकायतें मिल चुकी हैं। सभरवाल ने व्यापारियों और उद्योगपतियों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा, ताकि हांसी शहर में बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा सके।
गुरुग्राम में ज्वैलरी चोर गिरोह की महिलाओं ने एक और शोरूम से गहने चुराए हैं। दो शातिर महिलाएं लक्ष्मी नगर स्थित जेवर महल ज्वैलरी शोरूम में घुसी और सेल्सगर्ल का ध्यान भटकते ही करीब पांच लाख के गहने चुराकर फरार हो गईं। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दोनों महिलाओं की करतूत साफ दिखाई दे रही है। यह घटना अनुश्री ज्वैलर्स के यहां चोरी के अगले दिन यानि 18 अक्टूबर की है। त्योहार होने की वजह से दुकान में भीड़ थी। ये दोनों महिलाएं जेवर महल शोरूम में ग्राहक बनकर दाखिल हुईं। दोनों ने पारंपरिक परिधानों में खुद को सजाया था और शोरूम के कर्मचारियों को अपनी बातों में उलझाकर रखा। सेल्सगर्ल का ध्यान भटकाया सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक महिला ने सेल्सगर्ल का ध्यान भटकाने के लिए उनसे विभिन्न गहनों को दिखाने की मांग की, जबकि दूसरी महिला ने मौके का फायदा उठाकर काउंटर से सोने की अंगूठी और अन्य कीमती गहने चुरा लिए। दोनों ने इतनी सफाई से वारदात को अंजाम दिया कि कर्मचारियों को तुरंत भनक तक नहीं लगी। दो दिन में दो शोरूम को बनाया निशाना शोरूम मालिक राकेश वर्मा ने बताया कि जब कर्मचारियों को स्टॉक में कमी का एहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दोनों महिलाओं की हरकतें साफ नजर आईं। चोरी गए गहनों की कीमत पांच लाख रुपए से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की चोरी हुई है। एक दिन पहले ही अनुश्री ज्वैलर्स के शोरूम में ऐसी ही घटना सामने आई थी। हमें शक है कि ये दोनों महिलाएं किसी बड़े गिरोह का हिस्सा हो सकती हैं। व्यापारियों में चोरी को लेकर चिंता स्थानीय व्यापारियों और निवासियों में इस घटना को लेकर गुस्सा और चिंता का माहौल है। बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं से कारोबारियों का भरोसा डगमगा रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई इन महिलाओं के बारे में जानकारी दे सकता है, तो वह तुरंत नजदीकी थाने से संपर्क करे। सीसीटीवी से आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस एसएचओ मदन लाल का कहना है कि ज्वैलर्स की शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में लगता है कि ये दोनों महिलाएं पहले भी ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुकी हैं।
दिवाली की रात ऑटो मार्केट में दुकान नंबर 305, सतगुरु ट्रेडर के ई-स्कूटी और बैटरी शोरूम में रात करीब 9 बजे भीषण आग लग गई।
हरियाणा के फरीदाबाद में चल रहे सूरजकुंड के दीपावली मेले का आज आखिरी दिन है। मेला के समापन पर केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल और हरियाणा सरकार में पर्यटन एवं धरोहर मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा शामिल होंगे। 2 अक्तूबर को सीएम नायाब सैनी ने इस मेले का शुभारंभ किया था। रंगारंग क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन हरियाणा पर्यटन विभाग की तरफ से सूरजकुंड में 6 दिवसीय दीवाली मेले का आयोजन किया गया। इस मेले की थीम “आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी मेला” रखी गई। मेला में 500 स्टॉल लगाई गई। मेला में इनमें हस्तनिर्मित वस्तुएं, मिट्टी के दीये, आभूषण, पारंपरिक परिधान, गृह सज्जा सामग्री व स्वदेशी उत्पाद की दुकानें लगाई गई। अभी तक मेला को 23 हजार से ज्यादा लोग मेला देखने आ चुके है। शाम 4 बजे होगा समापन मेला आज 4 बजे तक चलेगा, इसके बाद मेला समापन की घोषणा कर दी जाएगी। केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल आज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। जबकि समापन समारोह की अध्यक्षता हरियाणा सरकार में पर्यटन एवं धरोहर मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा करेंगे। दीपावली मेला के समापन समारोह में हरियाणा के पर्यटन एवं धरोहर विभाग की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन, निदेशक डा. शालीन, हरियाणा पर्यटन निगम की महाप्रबंधक ममता शर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, कारीगर, कलाकार व आगंतुक उपस्थित रहेंगे। ये कलाकार दे चुके हा प्रस्तुति 6 दिन के इस मेला में इंडियन आइडल फेम सलमान अली अपने गीतों से लोगों का मनोरंंजन कर चुके है। सलमान अली के अलावा “वॉयस ऑफ पंजाब 2013” के विजेता गायक दीपेश राही भी अपनी प्रस्तुति दे चुके है। इन कलाकारों के अलावा जिला और राज्य स्तर के कलाकार अपनी कला का परिचय दे चुके है।
मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा देश का ग्रोथ इंजन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड संकल्प को सिद्ध करने में हरियाणा अन्य राज्यों के सामने उदाहरण पेश करेगा।
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से बीजेपी विधायक और पूर्व में मंत्री रहे मूलचंद शर्मा मे सेक्टर -61 में करीब ढाई करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले फायर बिग्रेड के स्टेशन की आधारशिला रखी। इस फायर स्टेशन को सवा एकड़ में बनाया जा रहा है। विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में 11 नए फायर स्टेशन बनाए जाने है। जिसके तहत बल्लभगढ़ में आज फायर स्टेशन की आधारशिला की नींव रखी गई है। इस फायर स्टेशन के निमार्ण से बल्लभगढ़ के लोगो को आपातकालीन स्थिति में त्वरित सुविधा मिलेगी और नागरिकों की सुरक्षा और मजबूत होगी। इस फायर स्टेशन को करीब ढाई करोड़ की लागत से पूरा किया जाएगा। मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में फायर सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण को लेकर हरियाणा सरकार लगातार गंभीर प्रयास कर रही है। सभी फायर स्टेशनों को आधुनिक बनाने पर जोर दिया जा रहा है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत हरियाणा राज्य को 116.60 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस राशि में से 24.53 करोड़ विशेष रूप से राज्य में नए टू-बे फायर स्टेशन बनाने के लिए निर्धारित किए गए हैं। जिसमें से बल्लभगढ़ में नए फायर स्टेशन का काम शुरू किया गया है।
हरियाणा में करनाल के कुंजपुरा में 68 लाख का गेहूं गबन करने वाले आरोपी इंस्पेक्टर अशोक शर्मा को कुंजपुरा पुलिस ने शाहबाद से गिरफ्तार कर लिया है। करनाल के कुंजपुरा सेंटर पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर अशोक शर्मा ने विभाग को 68 लाख 61 हजार 358 रुपए का चूना लगाया। यह गबन अप्रैल और मई 2025 में खरीदे गए गेहूं के स्टॉक से किया गया। जांच में सामने आया कि इंस्पेक्टर ने 50 किलो के बैगों की जगह 20 से 25 किलो के बैग भरकर स्टॉक दिखाया। वहीं शेष गेहूं मार्केट में बेचकर मुनाफा कमा लिया। विभाग के मुताबिक अप्रैल में गेहूं स्टॉक किया गया और 10 जून तक करीब 2427 क्विंटल गेहूं मार्केट में बेच दिया गया। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब शिकायत मिली कि बैगों का वजन पूरा नहीं है। 68 लाख से ज्यादा का नुकसान, एफआईआर दर्ज कुंजपुरा थाना पुलिस ने इस मामले में इंस्पेक्टर अशोक शर्मा के खिलाफ गबन की धाराओं में केस दर्ज किया। पुलिस के अनुसार, कुल 2427 क्विंटल गेहूं का गबन हुआ है, जिसकी कीमत 68 लाख से अधिक है। डीएफएससी करनाल अनिल कुमार ने बताया कि जांच में साफ हुआ कि गेहूं की खरीद के समय ही कम वजन के बैग स्टैक में लगाए गए। यानी किसी बैग में 10 किलो कम था तो किसी में 15 किलो कम। जब यह चोरी पकड़ में आई तो 34 चट्टों की जांच की गई, जिसमें 4902 बैग कम निकले। जांच कमेटी की रिपोर्ट ने खोला राज गेहूं गबन की जांच हेड ऑफिस चंडीगढ़ की तरफ से गठित कमेटी ने की। इसमें अम्बाला के डीएफएसओ जीतेश गोयल, कुरुक्षेत्र के एएफएसओ बृज मोहन, यमुनानगर के निरीक्षक राजीव सैनी, अम्बाला के एचए संजीव के अलावा स्थानीय एएफएसओ और निरीक्षक शामिल थे। 12 अगस्त को जांच शुरू हुई और 5 सितंबर को रिपोर्ट सौंपी गई। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि कुंजपुरा सेंटर पर खुले में रखे गेहूं के बैग आधे वजन के थे। यानी 50 किलो का बैग सिर्फ 25 किलो का निकला। कई बैग फटे हुए भी मिले, जिनसे गेहूं निकालकर बेच दिया गया। कुछ पैसे लौटाए, लेकिन विभाग ने आंकड़ा नहीं बताया इस बीच यह भी सामने आया है कि आरोपी ने विभाग में कुछ पैसे जमा करवाए हैं, लेकिन कितने रुपए जमा करवाए गए हैं, इसकी स्पष्ट जानकारी विभाग की ओर से नहीं दी गई। विभाग का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद साफ हो जाएगा कि कितनी रकम वापस की गई है और कितना घाटा अब भी बाकी है। आरोपी को पहले ही निलंबित किया जा चुका था और अब गिरफ्तारी के बाद मामले की जांच आगे बढ़ाई जाएगी। पानी भिगोकर बढ़ाया जाता था वजन जांच में कर्मचारियों ने खुलासा किया कि जब सरकार को गेहूं की डिलीवरी दी जाती थी तो बैगों का वजन पूरा दिखाने के लिए गेहूं को पानी में भिगो दिया जाता था। इससे वजन बढ़ जाता और चोरी पकड़ी नहीं जाती। जांच में यह बात भी सामने आई कि विभागीय स्तर पर निगरानी के बावजूद इंस्पेक्टर अशोक शर्मा ने बड़े पैमाने पर गबन कर लिया। विभागीय अधिकारियों की सफाई डीएफएससी अनिल कुमार ने कहा कि कुंजपुरा सेंटर पर गबन का खुलासा सीएम फ्लाइंग की टीम की जांच के बाद हुआ। टीम ने जब स्टॉक चेक किया तो कम वजन के बैग पाए गए। हेडक्वाटर से भी टीम गठित की गई, जिसने पुष्टि की कि यहां 4902 बैग गेहूं कम हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी को पहले ही निलंबित कर दिया गया था और अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय स्तर पर मचा हड़कंप इस पूरे मामले ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस स्तर पर निगरानी रखी जाती है, उसके बावजूद इतनी बड़ी हेराफेरी अपने आप में बड़ा सवाल है। पुलिस की जांच अब इस दिशा में होगी कि गबन की रकम पूरी तरह वसूली जाए और मामले में अन्य कर्मचारियों की भी भूमिका सामने आए। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ने कितना पैसा वापस किया है, यह रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा। फिलहाल आरोपी अशोक शर्मा पुलिस हिरासत में है और कोर्ट में पेशी के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी। कल करेंगे कोर्ट में पेश कुंजपुरा थाना के एसएचओ विक्रांत ने जानकारी दी कि डीएफएससी करनाल से मिली शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी। मंगलवार को शाम को आरोपी इंस्पेक्टर अशोक शर्मा को गिरफ्तार किया गया। बुधवार को आरोपी इंस्पेक्टर को कोर्ट में पेश किया जाएगा।