Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

Haryana

कुरुक्षेत्र में 40 महिलाओं से 24 लाख की ठगी:बैंक से लोन दिलाया, जमा नहीं करवाई किस्तें, मैसेज आया तो फूटा भांडा

कुरुक्षेत्र के झिमरेहड़ी गांव की 40 महिलाओं को कैनरा बैंक की लोन स्कीम के नाम पर ठगा गया। गांव के एक दंपती ने महिलाओं के 8 ग्रुप बनाकर हर महिला 50 हजार रुपए का लोन दिलवाया, लेकिन दंपती ने लोन की किस्त बैंक में जमा नहीं करवाई। आरोपी दपंती गांव की महिलाओं का करीब 24 लाख रुपया लेकर फरार हो गया। करीब 2 साल बाद बैंक की ओर से महिलाओं को पैसे जमा करवाने का नोटिस आया तो ठगी का पर्दाफाश हो गया। पीड़ित महिलाओं ने मामले की शिकायत कुरुक्षेत्र SP को दी। SP नीतिश अग्रवाल ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। फाइल के नाम पर 4 हजार हड़पे निशा, मिनाक्षी, नेहा, ममता, बबली और रमनदीप कौर ने बताया कि गांव ही गुरप्रीत कौर और उसके पति जसपाल सिंह ने उन्हें कैनरा बैंक पिपली ब्रांच से ग्रुप लोन स्कीम के जरिए हर महिला को 50 हजार रुपए दिलाने का भरोसा दिया। इसके लिए उसने 5 महिलाओं को जोड़कर कुल 8 ग्रुप बनाए। इस एवज में दंपती उनसे 200 रुपए फॉर्म भरने और फाइल खर्च के बहाने 4 हजार रुपए ले गए। हर ग्रुप को मिले ढाई लाख रुपए आरोपी दंपती ने शुभम, तेवर, तपस्वी, नित्या, कामना, सुरेखा समेत कुल 8 ग्रुप बनाए। हर ग्रुप में 5 महिलाओं को शामिल किया, जिसमें प्रत्येक ग्रुप को बैंक की तरफ से ढाई लाख रुपए का लोन दिया गया। इसमें हर एक महिला के हिस्से 50 हजार रुपए आए। हर महीने की 2600 की किस्त बनाई इस लोन को चुकाने के लिए उनकी हर महीने की 2600 रुपए की किस्त बनाई गई। जिसमें उनको कुल 23 महीने तक किस्तें भरनी थी। उन्होंने भरोसा करके हर महीने आरोपी दंपती को 2600 रुपए की किस्त जमा करनी शुरू कर दी। 2 साल बाद आया मैसेज उन सबने अपनी-अपनी 2600 रुपए महीने की 23 किस्तें दंपती के पास जमा करवा दी। अब कुछ दिन पहले ही उनके पास बैंक की तरफ से लोन के पैसे जमा करवाने का मैसेज आया। तब उन्होंने आरोपी दंपती के साथ बातचीत की। आरोपी ने तब टालमटोल कर दी। NOC के नाम पर गुमराह किया रमनदीप कौर ने बताया कि दोबारा मैसेज आया तो आरोपी दंपती ने कुछ दिन में NOC जारी करवाने का आश्वासन दिया। कुछ दिन बाद फिर बैंक से महिलाओं के पास दोबारा मैसेज आने लगे। इस बार भी आरोपी टालमटोल करने लगे। तब उन्होंने बैंक जाकर पता किया तो लोन उनके नाम खड़ा था। 24 लाख लेकर फरार आरोपी उनकी किस्तों के करीब 24 लाख रुपए ठग लिए। रुपए वापस मांगने पर आरोपी दंपती उनके साथ गाली-गलौच पर उतर आया और जान से मारने की धमकी दी। महिलाओं ने बैंक के कर्मियों पर भी आरोपियों के मिलीभगत करने के आरोप लगाए हैं। थाना सदर थानेसर पुलिस को भेजी जांच रमनदीप कौर ने बताया कि उन्होंने मामले की शिकायत SP ऑफिस में दी है। पुलिस अधिकारियों की ओर से निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन मिला है। थाना सदर थानेसर पुलिस को जांच सौंपी गई है।

Haryana

मोहाली में बेटी के किडनैपर पिता को 7 साल जेल:पत्नी से हुआ झगड़ा, तो बच्ची उठाकर ले गया; दलील में बोला-कम सजा दो, अकेले कमाने वाला हूं

पंजाब के मोहाली में अपनी 11 महीने की बेटी की हत्या के इरादे से किडनैपिंग से जुड़े मामले में जिला अदालत ने पिता को सजा सुनाई। दोषी आकाश को अदालत ने आईपीसी की धारा 364 (हत्या के इरादे से अपहरण) में 7 साल का कठोर कारावास और 10,000 रुपये जुर्माना व धारा 317 (बच्चे को त्यागना) के तहत 5 साल का कठोर कारावास की सजा सुनाई है। हालांकि, अदालत में खुद को सजा से बचाने के लिए कई दलीलें दी गईं, लेकिन अदालत ने उसकी एक भी नहीं सुनी। अदालत ने कहा कि आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मौजूद हैं। 4 प्वाइंट में जानें पूरा मामला… दोषी बोला- मैं अकेला कमाने वाला दोषी ने अपने अलग बयान में कहा कि वह अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला है और उसके वृद्ध माता-पिता और एक अविवाहित बहन उस पर निर्भर हैं। उसने आगे कहा कि वह प्रथम दृष्टया अपराधी है और उसने नरम रुख अपनाने की प्रार्थना की। जबकि पीड़ित पक्ष के वकील ने कहा कि दोषी ने अपनी ही 11 महीने की बेटी इशिका का अपहरण करके गंभीर अपराध किया है ताकि उसकी हत्या की जा सके या उसे ठिकाने लगाया जा सके। उसने उसे छोड़ दिया और उसके बाद, उसका पता नहीं चल पाया है, इसलिए उसके साथ कोई नरमी नहीं बरती जानी चाहिए और वह अधिकतम सजा की मांग करता है

Haryana

हांसी में ट्रक से 38 जानवर बरामद:दो लोग गिरफ्तार, पशु क्रूरता के तहस केस दर्ज, एक आरोपी UP का रहने वाला

हांसी पुलिस ने पिपला पुल के पास पशु क्रूरता के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक ट्रक से अमानवीय तरीके से ले जाए जा रहे 27 भैंसों, 10 कटड़ों (भैंस के बच्चे नर) और एक कटड़ी (मादा) सहित कुल 38 पशुओं को भी जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई रात्रि गश्त के दौरान की गई। एएसआई वीरेंद्र अपनी टीम के साथ सिंघवा खास इलाके में गश्त पर थे, तभी हांसी कंट्रोल रूम से उन्हें एक सूचना प्राप्त हुई। सूचना में बताया गया था कि एक आइशर कैंटर में पशुओं को क्रूरतापूर्वक भरकर हांसी से रोहतक ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने पिपला पुल पुलिस नाके पर तुरंत नाकाबंदी कर दी। कुछ देर बाद संदिग्ध ट्रक वहां पहुंचा, जिसे पुलिस ने रोक लिया। जांच के दौरान पाया गया कि ट्रक की डबल स्टोरी बॉडी में कुल 38 पशुओं- 27 भैंसें, 10 कटड़े और एक कटड़ी को ठूंसकर रखा गया था। ट्रक चालक की पहचान सिरसा निवासी राजेंद्र के रूप में हुई है, जबकि परिचालक उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी वसीम बताया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पशुओं के लिए चारा-पानी की कोई व्यवस्था नहीं की थी। यह पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11, 59 और 60 का स्पष्ट उल्लंघन है। पशुओं को अत्यंत अमानवीय परिस्थितियों में ले जाया जा रहा था। बास थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल संदीप को सौंपी गई है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में पशु तस्करी और क्रूरता के ऐसे मामलों को रोकने के लिए सख्त निगरानी रखी जाएगी।

Haryana

हिसार में फर्जी दस्तावेज जमा कर लिया 60 लाख लोन:फेक एनओसी जमा कराई, पुलिस ने पंचकूला से किया गिरफ्तार

हिसार की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे लिए 60 लाख रुपए के गृह ऋण घोटाले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में पंचकूला निवासी बलविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी उप निरीक्षक राजबीर सिंह ने बताया कि आरोपी बलविंदर सिंह ने वर्ष 2022 में हिसार स्थित आईसीआईसीआई बैंक की सेक्टर-14 शाखा से गृह ऋण के लिए आवेदन किया था। उसने एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के नाम से फर्जी अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) तैयार कर बैंक में जमा कराए थे। इन्हीं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक ने उसे 60 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत कर जारी कर दिया। दस्तावेजों में की हेराफेरी बाद में बैंक की आंतरिक जांच में सामने आया कि जमा किए गए एनओसी असली नहीं थे और दस्तावेजों में हेराफेरी की गई थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने इस पूरे फर्जीवाड़े में भिवानी निवासी विक्रेता सुनीता देवी और कुछ अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र रचा था। बैंक की शिकायत पर आर्थिक अपराध शाखा, हिसार ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी बलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस फर्जी ऋण प्रकरण में और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा फर्जी दस्तावेज तैयार करने की साजिश कहां रची गई थी। आरोपी से पूछताछ जारी है।

Haryana

नारनौल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया रोष प्रदर्शन:चितवन वाटिका से महावीर चौक तक गए, चुनाव आयोग का पुतला जलाया

हरियाणा के नारनौल में वीरवार शाम को कांग्रेस जिलाध्यक्ष सत्यवीर झुकिया के नेतृत्व में पार्टी द्वारा जिला स्तर पर रोष प्रदर्शन का आयोजन किया। जिसमें चितवन वाटिका से लेकर महावीर चौक तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया व महावीर चौक पर चुनाव आयोग का पुतला फूँका। जिला अध्यक्ष सत्यवीर झुकिया ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में भाजपा सरकार ने मशीनरी, धनबल के दबाव में खुलेआम दुरुपयोग किया जिससे जनता का असली जनादेश चुरा लिया गया और प्रदेश की जनता का लोकतंत्र पर विश्वास हिला दिया । लगातार होगा प्रदर्शन नांगल चौधरी की कांग्रेस विधायक मंजू चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार जनता के जनादेश की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरेगी और इस वोट चोरी का पर्दाफाश करने का काम करेगी। यह संगठित अपराध इस अवसर पर महिला जिला अध्यक्ष राज सुनेश ने कहा कि वोट चोरी एच फाइल्स ने भाजपा व चुनाव आयोग को झकझोर कर रख दिया , संगठित वोट चोरी केवल कोई गलती नहीं बल्कि ये जनता के जनादेश को चुराने का संगठित अपराध है । इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण राव ने कहा कि हाल ही में राहुल गांधी द्वारा दिल्ली में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस ने भाजपा व चुनाव आयोग के तालमेल के खेल का पर्दाफाश करने का काम किया व हरियाणा में लोकतंत्र का अपहरण हुआ है और ये केवल हरियाणा की बात नहीं बल्कि पूरे देश के लोकतंत्र की लड़ाई है। ये रहे मौजूद इस अवसर पर अनीता यादव के पति डॉक्टर ओमकार सिंह सूरज बोहरा , जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान व एडवोकेट मंजीत यादव एडवोकेट कुलदीप वरगड पुनीत बुलाना युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप सरपंच राजू सरपंच टिलो सरपंच मनोज पटीकरा कैलाश पहलवान , धीरज शर्मा दयानंद सोने, एडवोकेट सुरेन्द्र दिलों की तेजपाल , रविंद्र मांदी संदीप राव सुरेन्द्र सरपंच व अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

Haryana

बहादुरगढ़ के नफे राठी हत्याकांड में आज होगी सुनवाई:तीन गवाह बुलाए, एक के हो रखे जमानती वारंट, 25 सितंबर से शुरू हुई थी गवाही

झज्जर जिले के बहादुरगढ़ से पूर्व विधायक एवं इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रहे नफे सिंह राठी हत्याकांड में पंचकुला स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट में आज सुनवाई होगी। अदालत ने तीन गवाहों को समन भेज रखे हैं। इनमें से एक के तो पिछली तारीख पर न आने की वजह से जमानती वारंट जारी हो रखे हैं। पिछली बार कोर्ट में एक गवाह के बयान दर्ज किए थे। एक गवाह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, ऐसे में उसे आज दोबारा से गवाही के लिए बुलाया गया है। इससे पहले इस केस में एक गवाह को एक्जामिन किया जा चुका है। दरअसल, नफे राठी हत्याकांड में कोर्ट की ओर से गत एक सितंबर को हुई सुनवाई के दौरान गवाही शुरू करने के आदेश दिए गए थे। ऐसे में इस केस में गवाही 25 सितंबर को शुरू हुई थी। अब तक एक गवाह के बयान रिकार्ड हुए हैं और एक को एक्जामिन किया जा चुका है। कार पर की थी अंधाधुंध फायरिंग इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रहे पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की हत्या 25 फरवरी 2024 को बराही रेलवे फाटक के पास की गई थी। वारदात में उनके साथ पार्टी कार्यकर्ता जयकिशन दलाल की भी मौत हो गई थी, जबकि ड्राइवर राकेश और निजी गनमैन संजीत घायल हुए थे। स्वजनो की मांग पर यह केस सीबीआई को ट्रांसफर हो गया था। 2 मई 2024 को इस केस को सीबीआई ने अपने हवाले लेकर जांच शुरू की थी। 4 माह से चल रही थी हत्या की प्लानिंग ​​​​​​​जून माह में सीबीआई ने चार्जशीट पेश की थी, जिसमें खुलासा हुआ था कि कुख्यात बदमाश ने नफे सिंह राठी की हत्या करवाई है। हत्याकांड की प्लानिंग चार माह पहले से चल रही थी और शूटरों ने लगातार तीन दिन तक नफे सिंह का पीछा किया था। आठ बार घात लगाई, लेकिन मौका बराही फाटक पर मिला था, जिस पर बदमाशों ने राठी की कार पर अंधाधुंध फायरिंग कर उसकी हत्या करके फरार हो गए थे। गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने रची थी साजिश ​​​​​​​चार्जशीट के अनुसार, हत्या की साजिश विदेश में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने रची थी। उसने यूके से जीपीएस ट्रैकर के जरिए नफे सिंह की कार की लाइव लोकेशन शूटरों को दी। यह ट्रैकर फर्जी आधार कार्ड से एक्टिवेट किया गया था। तीन दिनों में नंदू ने आठ से अधिक बार लोकेशन भेजी। शूटर कभी कार्यालय, कभी रोहतक के गांव कारौर, कभी बहादुरगढ़ के आरआर फॉर्म, तो कभी घर तक पहुंचे, लेकिन हमला नहीं कर सके। अंततः बराही रेलवे फाटक बंद मिलने पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। यूके में बसे चार बदमाश भगौड़े घोषित ​​​​​​​यूके में बसे कुख्यात बदमाश कपिल सांगवान उर्फ नंदू, शूटर अतुल गुलिया, नकुल सांगवान व एक अन्य आरोपी खुशप्रीत लाठर फिलहाल फरार हैं, जिन्हें कोर्ट द्वारा भगौड़ा घोषित कर रखा है। कोर्ट में जेल से ही गिरफ्तार चारों आरोपियों की वीसी के जरिए पेशी हुई।

Haryana

यमुनानगर में ट्रेन से कटे व्यक्ति की हुई शिनाख्त:पांच बच्चों का पिता, घर से था लापता, बर्तन पॉलिश का काम करता था

यमुनानगर में ट्रेन की चपेट में आने से मौत का शिकार हुए व्यक्ति की तीन दिन बाद शिनाख्त हो गई है। बुधवार देर शाम उसके परिजन जीआरपी थारे में पहुंचे और मृतक की पहचान बनाई। मृतक की शिनाख्त विजय(35) पुत्र कुबेर निवासी शांति कॉलोनी के रूप में हुई है। विजय पांच बच्चों का पिता था और बरतन पॉलिश का काम किया करता था। विजय के परिजनों ने बताया कि वह भी नहीं जानते ही वह रेलवे ट्रैक पर क्या करने के लिए गया था। वह रविवार की सुबह से ही घर से लापता था, जिसकी वे लगातार तीन दिन से तलाश कर रहे थे। रविवार की शाम को ट्रेन से हुआ हादसा जीआरपी थाना से मामले के जांच अधिकारी एसआई बोधराज ने बताया कि रविवार की शाम करीब पांच बजे उन्हें स्टेशन मास्टर की तरफ से सूचना प्राप्त हुई थी, कि खजूरी गांव के नजदीक गाल गाड़ी की रेलवे लाइन पर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। सूचना मिलते ही वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे, तो देखा कि एक युवक का शव कटी फटी हालत में ट्रैक पर पड़ा है। तलाशी लेने पर उसके पास से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला था, जिससे उसकी शिनाख्त हो पाए। देखने में मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष लग रही थी। शिनाख्त का किया जा रहा प्रयास पूछताछ में आसपास के लोगों ने बताया कि युवक रेलवे ट्रैक को क्रॉस कर रहा था, उसी समय यह हादसा हुआ है। युवक के शव को कब्जे में लेकर कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के पोस्टमॉर्टम कक्ष में रखवा दिया था और उसकी शिनाख्त के लिए आसपास के क्षेत्र में प्रयास किया जा रहा था। ऐसे में बुधवार को उनके पास कुबेर कॉलोनी से कुछ लोग पहुंचे, जिनके परिवार का एक सदस्य रविवार से लापता था। उन्होंने ने उक्त लोगों को शव की फोटो दिखाई और पहचान बताई। उसके बाद शिनाख्त के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी मे ंरखे शव को दिखाकर शिनाख्त कराई। पोस्टमार्टम के बाद सौंपा जाएगा शव मृतक की पहचान विजय के रूप में हुई। फिलहाल परिजनों से पूछताछ की जा रही है। वहीं पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा जाएगा, ताकि मौत का असल कारण पता लगाया जा सके। विजय पांच बच्चों का पिता था और बरतन पॉलिश का काम किया करता था

Haryana

Shafali Verma: 'आपके लिए सरप्राइज है..', महिला विश्वकप के सेमीफाइनल में सीधी एंट्री पर मां से कही थी ये बात

बचपन में लड़कों के साथ क्रिकेट खेलकर लंबे शॉट लगाने का अभ्यास करने वाली शैफाली वर्मा किसी सेमीफाइनल में सीधे एंट्री मारकर भारत को विश्व चैंपियन बना देंगी, ऐसा किसी ने सोचा न था।

Haryana

Haryana: गुरुघर से माथा टेक लौट रहे व्यक्ति को ऐसे आई मौत, बाइक चलती रही… पीछे बैठे बुजुर्ग की चली गई जान

हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब गुरुद्वारा से माथा टेक कर बाइक पर पानीपत अपने गांव खोतपुरा लौट रहे सेवानिवृत्त थर्मल कर्मी बलबीर सिंह (71) पर पेड़ का टहनी टूट कर गिर गई।

Haryana

Haryana: पुलिस से बचने के लिए बदला वेश, फिर भी नहीं बच सका, पांच हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

हत्या व हत्या के प्रयास सहित करीब 16 मामलों में फरार और तीन मामलों में वांछित पांच हजार का इनामी बदमाश आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।

Scroll to Top