Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

Haryana

Haryana: कॉलेजों में एडमिशन के लिए फिर से खोला गया पोर्टल, इस दिन तक छात्र ले सकते हैं दाखिला

हरियाणा के उच्च शिक्षा निदेशालय ने स्नातक (यूजी) प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष व स्नातकोत्तर (पीजी) प्रथम व द्वितीय वर्ष के दाखिला पोर्टल को एक बार फिर खोला है।

Haryana

MSP पर नहीं हो रही धान की खरीद- चढूनी:भाकियू अध्यक्ष ने सीएम और पीएम को लिखा पत्र, बोले- यूपी से आ रही जीरी

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन चढूनी (BKU) ने धान खरीद में लूट और MSP न मिलने का आरोप लगाकर सीएम नायब सैनी, PM मोदी और खरीद एजेंसी के अधिकारियों को पत्र लिखा है। इसे लेकर चढूनी संगठन ने तत्काल मीटिंग करके कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर तगड़ा एक्शन लेने की चेतावनी दी। भाकियू अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कागजों पर तो धान MSP पर खरीदा जा रहा है, लेकिन हकीकत में किसानों को 300 रुपए प्रति क्विंटल तक कम मिल रहे हैं। खरीद एजेंसियां मंडियों से गायब हैं और पूरी खरीद राइस मिलरों के हवाले कर दी गई है। यूपी से आ रहा धान चढूनी ने कहा कि यूपी से ट्रकों में धान की तस्करी हो रही है। धान सीधे राइस मिलों में उतरता है। पकड़े जाने पर इसे व्यापारिक बताकर फर्जी कागजात दिखा दिए जाते हैं और पकड़ा नहीं गया तो इसे सरकारी धान में मिलाकर बेच दिया जाता है। किसान संगठनों ने यूपी के धान के कई ट्रक पकड़े हैं। गेट पास में फर्जीवाड़ा चढूनी ने आरोप लगाया कि अनाज मंडी में गेट पास को लेकर भी फर्जीवाड़ा चल रहा है। पहले मंडी में मार्केट कमेटी के कर्मचारी गेट पास काटते थे, अब DFSC वाले पास काट रहे हैं। आरोप लगाया कि नदियों, कॉलोनियां और गन्ने की जमीन को धान की फसल दिखाकर पोर्टल पर दर्ज किया गया है। सड़काें पर उतरने की चेतावनी चढूनी ने चेतावनी दी कि अगर घोटाले पर तुरंत एक्शन नहीं लिया तो जल्द बैठक कर कोई फैसला लिया जाएगा। 25 अक्टूबर को जाट धर्मशाला में उनकी राज्यस्तरीय मीटिंग होगी। इस मामले को लेकर अधिकारियों से भी बैठक करना चाहते हैं। अगर सरकार कोई फैसला नहीं लेती तो मजबूरन किसान सड़कों पर उतरेंगे।

Haryana

पलवल बिजेंद्र हत्याकांड, हथियार देने वाला गिरफ्तार:CIA पुलिस ने UP से पकड़ा, 4 आरोपी पहले ही जेल में

पलवल जिले के काशीपुर गांव में हुए बिजेंद्र हत्याकांड में हथियार मुहैया कराने वाले एक आरोपी को सीआईए टीम ने 19-20 अक्टूबर की रात को गिरफ्तार किया है। आरोपी को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से पकड़ा गया है। इस मामले में सीआईए पहले ही चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किए गए दो देसी कट्टे, एक पिस्तौल और एक बाइक भी बरामद की थी। सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया ने बताया कि कैंप थाना पुलिस को दी गई शिकायत में काशीपुर निवासी श्यामवती ने बताया था कि 15 सितंबर को सुबह करीब दस बजे वह और उनके पति बिजेंद्र अपने घर से खेतों पर पशुओं का चारा लेने गए थे। लाठी डंडे से हमला जब वे चारा लेकर वापस लौट रहे थे, तभी गांव के पप्पू के बेटे दीपांशु व तुषार सहित कुलदीप, संदीप, गौरव, सौरव, किरीश, प्रवीण, सतबीर, विपिन, भगत सिंह, जयसिंह, परविंद्र, राजबीर, साहिल, राजवीर, ओमप्रकाश व गुलाब हाथों में अवैध हथियार, लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंच गए। दीपांशु, तुषार और कुलदीप ने अपने अवैध हथियारों से बिजेंद्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। शिकायत के अनुसार, पति की हत्या करने के बाद हमलावर उनके घर पहुंचे और बेटे सचिन पर भी गोलियां चलाईं। सचिन को एक गोली लगी, जिसके बाद वह भागकर पड़ोसियों के घर में छिप गया। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। मथुरा से आरोपी अरेस्ट सीआईए प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद टीम ने इस हत्याकांड में इस्तेमाल हुए हथियार उपलब्ध कराने वाले स्रोत की पहचान की। आरोपी को मथुरा (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मथुरा निवासी सचिन कुंतल के रूप में हुई है। सचिन कुंतल को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम हत्याकांड में फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Haryana

CCTV में रिकॉर्ड हुई हत्या की वारदात: थप्पड़ मारते ही त्याग दिए प्राण, एक माह पहले भी हुआ था आरोपी से झगड़ा

भिवानी के नया बाजार क्षेत्र में रामदत्त गली निवासी 45 वर्षीय अनिल की हत्या की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

Haryana

हरियाणा दिवस पर मिल सकता है नया जिला:गोहाना-हांसी व डबवाली का दावा, 10 का प्रस्ताव आया; जनगणना के बाद परिसीमन

हरियाणा को जल्द ही नया जिला मिल सकता है। इसके लिए तीन दावे मजबूत हैं। सरकार भी 1 नवंबर 2025 को हरियाणा दिवस पर 23वां जिले की घोषणा करने की तैयारी में है। अभी तक सरकार के पास 10 नए जिले बनाने का प्रस्ताव आ चुका है। इनमें असंध, नारायणगढ़, मानेसर, पिहोवा, बरवाला, सफीदों, पटौदी, डबवाली, हांसी और गोहाना शामिल हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के सूत्रों का कहना है कि सबसे पहले गोहाना, हांसी और डबवाली में से किसी एक को जिला बनाने की घोषणा होगी। बाकी के लिए जनगणना के बाद फैसला लिया जाएगा। गोहाना अभी सोनीपत जिले में है। गोहाना को जिला बनाने पर सोनीपत, रोहतक और जींद की भौगोलिक स्थिति पर असर पड़ेगा। हांसी अभी हिसार जिले का हिस्सा है। वहीं, डबवाली अभी सिरसा जिले में है। डबवाली पंजाब की सीमा को छूता है। डबवाली को पहले ही पुलिस जिला बनाया जा चुका है। आखिरी बार साल 2016 में दादरी को जिला बनाया गया था। पहले दादरी भिवानी जिले का हिस्सा था। नए जिले के लिए 4 लाख आबादी जरूरी अब तक पुनर्गठन उप-समिति को 73 प्रस्ताव मिले हैं। इनमें 10 नए जिले, 14 उपमंडल, 4 तहसील और 27 उप-तहसील बनाने के प्रस्ताव हैं। नए जिले के लिए 125 से 200 गांव, 4 लाख से अधिक आबादी और 80 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल होना जरूरी है।समिति ने बैठक कर उपमंडल, तहसील और उप-तहसील बनाने के लिए भी अलग-अलग मानदंड तय किए हैं। बैठक में लिए गए निर्णय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को अनुमोदन के लिए भेजे जाएंगे। कैबिनेट सब-कमेटी की 5 बैठक हो चुकीं प्रशासनिक इकाइयों के पुनर्गठन को लेकर पिछले दिनों कैबिनेट सब कमेटी बैठक हुई थी। इसकी अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने की थी। मंत्री ने कहा था कि सरकार जनता व जनप्रतिनिधियों की मांगों के अनुसार प्रशासनिक इकाइयों का पुनर्गठन करने को प्रतिबद्ध है। कैबिनेट सब कमेटी की इस 5वीं बैठक में बतौर सदस्य शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा व कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा भी मौजूद रहे थे। यहां पढ़िए.. कब-कब जिले बने 1 नवंबर 1966 को हरियाणा अलग प्रदेश बना। तब 7 जिले थे। इनमें अंबाला, जींद, हिसार, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, करनाल व रोहतक शामिल थे। 1972 में भिवानी व सोनीपत, 1973 में कुरुक्षेत्र, 1975 में सिरसा, 1979 में फरीदाबाद, 1989 में यमुनानगर, कैथल, रेवाड़ी, पानीपत जिले बनें।1995 में पंचकूला, 1996 में फतेहाबाद, 1997 में झज्जर, 2005 में नूंह, 2008 में पलवल, 2016 में चरखी दादरी को जिला बनाया गया। विधानसभा व लोकसभा सीटों का परिसीमन होगा हरियाणा में विधानसभा व लोकसभा सीटों का भी परिसीमन होना है। यह संभवत जनगणना का कार्य पूरा होने के बाद होगा। अभी प्रदेश में 90 विधानसभा हलके हैं और लोकसभा की 10 सीटें हैं। अनुमान है कि परिसीमन के बाद विधानसभा सीटों की संख्या 126 तक पहुंच सकती है, जबकि लोकसभा सीटें 14 हो सकती हैं। इससे पहले हरियाणा में साल 2007 में विधानसभा हलकों का परिसीमन हुआ था। तब विधानसभा सीटों की संख्या तो नहीं बढ़ी थी, लेकिन मर्जर के बाद कई हलके खत्म करने कुछ नए बनाए गए थे।

Haryana

Haryana Crime: खेत में मिला युवती का अधजला शव, मौके पर मचा हड़कंप, नहीं हो पाई शिनाख्त

पंजाब की सीमा से सटे नगला गांव के पास खेतों में शनिवार रात करीब डेढ़ बजे एक युवती का शव अधजली अवस्था में मिला।

Haryana

पंचकूला में घर छोड़कर निकली महिला:श्रीलंका में जॉब करता है पति, पति बोला-अकेलेपन के कारण मानसिक परेशान

हरियाणा के पंचकूला में पति की विदेश में नौकरी से परेशान महिला घर छोड़कर चली गई। पीड़ित पति की सूचना पर सेक्टर-14 थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए महिला की तलाश शुरू कर दी है। पंचकूला के सेक्टर-15 निवासी अमित ने बताया कि वह श्रीलंका के कोलंबो में नौकरी करता है। उसका एक बेटा 12 साल का है। मेरी पत्नी हाऊस वाइफ है। मेरे विदेश में नौकरी पर होने व मेरा बेटा स्कूल में होने के कारण वह अकेलापन महसूस कर रही थी। उसके कहने पर मैं अपने ही देश में अपनी नौकरी ढूंढने में प्रयासरत हैं। लेकिन अभी मेरी बात नहीं बन पाई थी। वह मानसिक तनाव के कारण 19 अक्टूबर सुबह 7 बजे घर से बिना किसी को बताए कही चली गई, जो वापस नहीं लौटी। महिला के पति ने बताया कि उसके राइट हैंड पर स्कोर मार्क बना हुआ है। चल रही है जांच : SI करनैल पंचकूला सेक्टर-14 थाना के जांच अधिकारी SI करनैल सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। महिला की तलाश के प्रयास चल रहे हैं, घर के आसपास के CCTV चेक किए जा रहे हैं। महिला सुबह ही घर से निकली थी, जो नाइट सूट में है।

Haryana

Haryana: पीएम मोदी इस दिन कर सकते हैं हरियाणा का दौरा, सोनीपत में रद्द हुआ था प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गीता जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र आ सकते हैं।

Haryana

डबवाली में पंचायत घर बना नशेड़ियों का अड्‌डा:शाम ढलते ही पहुंच जाते, अगली सुबह मिलती है खाली बोतल, विरोध करने पर गाली-गलौज

सिरसा जिले में खंड डबवाली के गांव गीदड़ खेड़ा का पंचायत घर, इंडोर जिम हॉल, वॉलीबॉल ग्राउंड और सीएससी सेंटर आजकल नशेड़ियों का अड्डा बन गया है। शाम ढलते ही नशेड़ी यहां आकर शराब का सेवन करते हैं, जिससे सुबह खाली बोतलें पड़ी मिलती हैं। ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, नशेड़ी प्रवृत्ति के लोग बेखौफ होकर पंचायत घर परिसर में आते हैं। वे यहां बैठकर शराब पीते हैं। अगली सुबह खाली बोतलें और अन्य कचरा वहीं पड़ा मिलता है। यह स्थिति प्रतिदिन देखने को मिलती है। विरोध करने पर करते हैं गाली- गलौज सुबह जब महिलाएं, लड़कियां, बच्चे और अन्य ग्रामीण अपने काम के लिए सीएससी केंद्र या पंचायत घर पहुंचते हैं, तो उन्हें अक्सर शराब की खाली बोतलें पड़ी मिलती हैं। जब इन लोगों को शराब पीने से रोका जाता है, तो वे गाली-गलौज करने लगते हैं, जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं। आसपास के घरों के लोग और अन्य ग्रामीण इस समस्या से बेहद परेशान हैं। उन्होंने इस बारे में ग्राम पंचायत और पुलिस प्रशासन को कई बार अवगत कराया है, लेकिन लंबे समय से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नशेड़ियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। सरपंच बोले- मामला उनके संज्ञान में, कराई जाएगी कार्रवाई सरपंच खेताराम ने बताया कि समस्या उनके संज्ञान में हैं। पंचायत घर में बैठकर शराब व नशे का सेवन करने वालों के साथ सख्ती से पेश आया जाएगा। सफाई कर्मचारियों को पंचायत घर की सफाई के बारे में अवगत करवा दिया गया है।

Scroll to Top