हरियाणा की लाडो लक्ष्मी योजना: बीपीएल कार्ड कटने का डर… अन्य लाभ कम होने की अफवाह, स्कीम में रुचि कम
दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर महिलाएं ऑनलाइन फार्म भरने में कम रुचि दिखा रहीं हैं।
दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर महिलाएं ऑनलाइन फार्म भरने में कम रुचि दिखा रहीं हैं।
बहादुरगढ़ में एचपीसीएल बठिंडा से तारकोल (बिटुमिन) भरकर आसौदा प्लांट के लिए निकले एक टैंकर चालक ने रास्ते में गड़बड़ कर दी। टैंकर चालक पर 9 लाख रुपए का बिटुमिन चोरी करके बेचने का आरोप है। फर्म की शिकायत पर आसौदा थाना पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मथुरा के निवासी फनेश दास ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह जयदीप पेट्रोकैम कंपनी का प्रतिनिधि है। उनकी फर्म ट्रांसपोर्ट व पेट्रोलियम प्रोडक्ट की खरीद-फरोख्त करती है। कुछ दिन पहले उनकी कंपनी का टैंकर एचपीसीएल बठिंडा से बिटुमिन भरकर आसौदा स्थित एचपी प्लांट के लिए चला था। टैंकर पर यूपी के अलीगढ़ के मिर्जापुर निवासी नरेश कुमार चालक था। नरेश ने अपने स्तर पर ही गाड़ी पर कोई हेल्पर रख रखा था, जिसकी उनके पास कोई जानकारी नहीं है। चालक के मन में आया लालच शिकायत के अनुसार बठिंडा से गाड़ी चली तो नरेश के मन में लालच आ गया। उसने गाड़ी से काफी मात्रा में बिटुमिन निकालकर कहीं बेच दिया। फिर चोरी किए गए बिटुमिन की मात्रा पूरी करने के लिए कुछ अन्य पदार्थ मिला दिया। इसके बाद टैंकर यहां आसौदा प्लांट पर आया। नरेश ने कंपनी को सूचित किया कि प्लांट पर गाड़ी खड़ी कर दी है और वह त्योहार के चलते घर जा रहा है, लेकिन कई दिन के बाद भी वह नहीं लौटा। टैंकर में भरे माल की जांच में सैंपल फेल मिला फनेश दास ने बताया कि चालक ने इसके बाद अपने किसी जानकार को गाड़ी खुलवाने को भेजा। जब माल की टेस्टिंग की गई तो सेंपल फेल मिला। कंपनी की ओर से उन्हें सूचित किया गया तो चोरी और नरेश की कारगुजारी पकड़ी गई। कंपनी ने नरेश से फोन कर पूछा तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया और इसके बाद फोन बंद कर लिया। फनेश दास ने आरोप लगाया कि नरेश ने बदनीयती से बड़ी मात्रा में बिटुमिन चोरी किया और तोल पूरा करने के लिए माल में कोई हानिकारक पदार्थ मिला दिया। उसके इस विश्वासघात से फर्म को लगभग 9 लाख की हानि हुई है। इतना ही नहीं, कंपनी ने उनकी फर्म पर पेनल्टी लगा दी है। आसौदा पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पंजाब के पटियाला जिले में पड़ने वाले शुतराना हलके के विधायक व उसके दोनों बेटों पर किडनैपिंग करवा कर टांगे तुड़वाने के आरोप में कैथल की गुहला चीका पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
हरियाणा के नारनौल में छठ पूजा के समय पूजा करते वक्त करीब छह महिलाओं को करंट लग गया। करंट लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने तीन महिलाओं को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि अन्य किसी निजी अस्पताल में इलाज के लिए चले गए। सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है। शहर के पुरानी सराय में मजदूरी करने आए बिहार के समस्तीपुर जिला निवासी रमेश कुमार पासवान ने बताया कि वे अपनी पत्नी रीता के साथ छठ पूजा करने के लिए नसीबपुर स्थित जेठू बाबा मंदिर के जोहड़ में गए थे। वहां पर बिजली का कोई तार भी जा रहा था। अन्य चार से पांच महिलाएं भी वहां पर थी। इस दौरान किसी वस्तु में उलझने से तार टूट गया तथा पानी में गिर गया। जिससे सभी को करंट लग गया। स्थानीय लोगों ने बुलाई एम्बुलेंस करंट लगने से वहां पर एक बार अफरा-तफरी मच गई, मगर बाद में मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना एम्बुलेंस व पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की सहायता से तीन महिलाओं को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। जिनमें समस्तीपुर बिहार के हरपुर भिंडी निवासी बेबी देवी व रमेश कुमार की पत्नी रीता व नारनौल की सुमन पत्नी संदीप शामिल हैं। चार अन्य भी घायल वहीं इस हादसे में चार अन्य भी घायल हुए बताए जा रहे हैं। रमेश कुमार के अनुसार वे सभी निजी अस्पताल में उपचार के लिए चले गए थे। जहां पर उनको उपचार चल रहा है। मगर सभी की हालत सही बताई जा रही है। दो केस आए इस बारे में नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी में मेडिकल आफिसर संजीव कुमार ने बताया कि जेठू बाबा मंदिर नसीबपुर के जोहड़ में स्नान के लिए गए दो मरीज उनके पास आए थे। जिनको उपचार दिया जा रहा है। दोनों की हालत सामान्य बताई जा रही है।
सोनीपत में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर राजपुर में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने सेंटर पर रखे इन्वर्टर, पानी की मोटर, पानी का नल सहित कई छोटे-मोटे सामान चोरी हो गए हैं। रात के समय वारदात को अंजाम दिया गया। सुबह कार्यालय आए तो चोरी की जानकारी मिली। मौके पर पुलिस को बुलाया गया।पुलिस ने मामला दर्ज किया है। रविवार को आया था इन्वर्टर, सेंटर पर रखा था सुरक्षित कोमल ने बताया कि सेंटर पर इन्वर्टर रविवार को आया था, जिसे उन्होंने सोमवार को सेंटर पर सुरक्षित रखवाया था। पानी की मोटर सेंटर के एक कमरे में कार्यशील अवस्था में लगी हुई थी और पानी का नल भी ठीक स्थिति में लगा हुआ था। लेकिन मंगलवार सुबह जब वे सेंटर पर पहुंचीं तो देखा कि इन्वर्टर, पानी की मोटर, नल और अन्य कई छोटे-मोटे सामान गायब थे। पहले भी हो चुकी है चोरी की घटना शिकायत में बताया गया कि सेंटर पर पहले भी चोरी की घटना हो चुकी है। इसके चलते सेंटर कर्मियों में चिंता का माहौल है। सेंटर इंचार्ज ने पुलिस से उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत प्राप्त होने पर एल/एएसआई शर्मिला ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि मामला चोरी का है, जिसके आधार पर थाना एचएसआईआईडीसी बड़ी में धारा 305, 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच कर रही एल/एएसआई शर्मिला ने बताया कि प्राप्त शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और संबंधित अधिकारियों को सूचना भेज दी गई है। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर जाकर साक्ष्य जुटाए हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जाएंगे।
करनाल के ब्रह्मानंद चौक के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार दादा-पोते समेत एक अन्य बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके कान से खून बहने लगा। दोनों बुजुर्ग भी चोटिल हुए हैं। आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों और ई-रिक्शा चालक की मदद से घायलों को करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। करनाल निवासी युवक आकाश ने बताया कि वह ब्रह्मानंद चौक पर खड़ा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार बलेनो कार आई। पहले उसने एक बुजुर्ग साइकिल सवार को टक्कर मारी। उसी टक्कर से बुजुर्ग की साइकिल आगे चल रहे दादा-पोते की साइकिल से जा भिड़ी। हादसा इतना जोरदार था कि तीनों सड़क पर जा गिरे। बच्चे के सिर पर गंभीर चोट आई और कान से खून निकलने लगा। ई-रिक्शा चालक ने दिखाई इंसानियत आकाश ने बताया कि वह भी साइकिल से थोड़ा किनारे गिरा और तुरंत बुजुर्गों को संभाला। इस बीच ई-रिक्शा चालक सूरज वहां पहुंचा। उसने अपनी सवारियां बीच सड़क पर उतार दीं और तुरंत घायल दादा-पोते व बुजुर्ग को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। सूरज ने बताया कि सड़क पर गिरे घायल हालत देखकर उसने बिना देर किए मदद की। घायल बुजुर्ग का बयान चांद सराय निवासी घायल बुजुर्ग ने बताया कि वह अपने पांच साल के पोते के साथ खेत से घर लौट रहा था। सड़क के किनारे साइकिल चला रहे थे। तभी पीछे से आई कार ने सबसे पहले एक बुजुर्ग को टक्कर मारी और उनकी साइकिल हमारी साइकिल से टकरा गई। इससे हम दोनों सड़क पर गिर पड़े। पोते को सिर पर चोट लगी और खून निकलने लगा। दूसरे बुजुर्ग को भी गंभीर चोट आई। आरोपी चालक कार रोकने तक नहीं रुका और मौके से भाग गया। अब इसकी शिकायत पुलिस को देंगे। पुलिस कर रही जांच हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक की तलाश शुरू की। फिलहाल घायलों का करनाल के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बुजुर्ग का कहना है कि वे इस मामले में शिकायत पुलिस को देंगे ताकि लापरवाह कार चालक के खिलाफ एक्शन हो।
रोहतक जिले के महम के एसडीएम मुकुंद तंवर ने पंचायतीराज संस्थाओं में चुनी गई महिला प्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि महिला प्रतिनिधि अपने पद का प्रतिनिधित्व स्वयं करें। अपने पति या किसी अन्य से पद का इस्तेमाल न करवाएं। यह कार्य पूरे तरीके से गैरकानूनी इस दौरान एसडीएम ने बताया कि महम और लाखनमाजरा क्षेत्र में अक्सर देखा गया है कि नगर पालिका की चेयरमैन, पार्षद, महिला पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत समिति चेयरमैन और जिला पार्षदों की जगह उनके पति या अन्य लोग प्रतिनिधित्व करते हैं। यह कार्य पूरी तरह से गैरकानूनी है। खुद करवाना होगा समस्या का समाधान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि नगर पालिका महम में चुनी गई महिला चेयरपर्सन और पार्षद को अपने पद का प्रतिनिधित्व खुद करना होगा। साथ ही महम और लाखनमाजरा खंडों में चुनी गई महिला सरपंच और पंच को भी विभिन्न कार्यालयों में स्वयं उपस्थित होकर क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करवाना होगा।