Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

एजट

Haryana

सपनों का काला सफर: डंकी रूट से लूट… अवैध एजेंटों के धंधे को कब तक मिलेगी छूट; इसलिए लोग इस रास्ते पर जा रहे

बीते दो साल से देश के कई राज्यों विशेषकर पंजाब और हरियाणा के युवाओं में विदेश पलायन की प्रवृत्ति बढ़ी है। विदेश जाने का जुनून रोजगार का कम स्टेटस सिंबल ज्यादा बन गया है।

Haryana

यमुनानगर के युवक से पंजाब की एजेंट ने की ठगी:ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 1.28 लाख हड़पे, ऑफिस पर ताला लटका मिला

यमुनानगर के युवक से पंजाब की एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया का वर्क वीजा दिलाने के नाम 1 लाख 28 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित जब आरोपी एजेंट से मिलने पंजाब के संगरूर पहुंचा तो वहां पर उसके ऑफिस पर ताला लटका मिला। आसपास के लोगों ने बताया कि ऑफिस का किराया दिए बगैर यह यहां से चली गई है। युवक को महिला एजेंट ने ऑनलाइन कॉनटेक्ट करके झांसे में लिया था, जिसके बाद पैसे लेकर मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया। बुडिया थाना पुलिस ने जयरामपुर खालसा निवासी इकराम वल्द हनीफ की शिकायत पर संगरूर निवासी एजेंट भूपिंद्र कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वीजा आने के बाद देने थे 12 लाख रुपए पुलिस को दी शिकायत में इकराम ने बताया कि वह अपने बेटे साहिल को विदेश भेजना चाहता था, जिसके लिए उसने ऑनलाइन माध्यम से भूपिंद्र कौर से संपर्क किया। 22 दिसंबर 2024 को आरोपी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया वर्क वीजा पर जल्द से जल्द उसके बेटे को विदेश भिजवा देंगे। आरोपी ने कहा कि इसके लिए उन्हें वीजा आने के बाद 12 रुपए देने होंगे। पीड़ित ने बताया कि उसने अपने बेटे साहिल का पासपोर्ट, आधार फोटो वा अन्य दस्तावेज ऑनलाइन स्कैन करके आरोपी को भेज दिए।27 जनवरी को आरोपी ने फोन करके कहा कि साहिल का वीजा आ गया है, जिसे समाना ऑफिस आकर चेक कर लो। लैपटॉप व मोबाइल में चैक करवाया वीजा वह अपने बेटे साहिल के साथ 28 जनवरी समाना गया, जहां आरोपी ने अपने लैपटॉप व मोबाइल पर वीजा चैक करके दिखाया। आरोपी ने इस दौरान 98 हजार रुपए अपने किसी रणजीत सिंह नाक के जानकार के खाते में डलवाए और दो दिन में वीजा व टिकट घर पहुंचने की बात कही, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 18 फरवरी को आरोपी का फोन आया, जिसमें कहा कि साहिल की 20 फरवरी की टिकट बुक कर दी जाएगी। आरोपी ने इस दौरान संदीप शर्मा के अकाउंट में 30 हजार रुपए डलवाए। उसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया। कई बार संपर्क का प्रयास किया, लेकिन नहीं हुआ। पंजाब पहुंचे तो ऑफिस पर लगा था ताला परेशान होकर 25 फरवरी पीड़ित अपने बेटे के साथ आरोपी के बताए ऑफिस समाना पंजाब गया लेकिन, वहां पर ऑफिस पर ताला लगा मिला। आसपास के लोगों से बातचीत की तो पता चला कि आरोपी ऑफिस का किराया भी ना देकर लोगों के साथ फ्रॉड करके भाग गए हैं। इस प्रकार आरोपियों ने उनसे विदेश भेजने के नाम पर 1 लाख 28 हजार रुपए की धोखाधड़ी की। बुडिया थाना से मामले में जांच अधिकारी जसपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी भूपिंद्र कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Haryana

एजेंट ने जर्मनी का कहकर रूस भेजा: युद्ध के दौरान बम विस्फोट में मौत, कैथल में डेढ़ माह बाद पहुंचा शव

थाना सीवन क्षेत्र के गांव जनेदपुर का 22 वर्षीय युवक कर्मचंद विदेश जाने के सपनों में ऐसा उलझा कि उसकी जिंदगी रूस-यूक्रेन युद्ध की आग में खत्म हो गई।

Haryana

वीजा प्रोसेसिंग के नाम पर करनाल के युवक से ठगी:कुरुक्षेत्र के एजेंट से संपर्क किया, 1.40 लाख रुपए लिए, दफ्तर बंद कर फरार

कुरुक्षेत्र में एजेंट ने करनाल के युवक से वर्क वीजा प्रोसेसिंग के नाम पर 1.40 लाख रुपए ठग लिए। आरोपी झूठे वादे करके पैसे ऐंठते रहे और अब कार्यालय छोड़कर फरार गए। उनके मोबाइल नंबर भी बंद आ रहे हैं। युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज भी कराई, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। सुरजीत सिंह निवासी रमाना रमानी (जिला करनाल) के मुताबिक, वह विदेश जाने के लिए वर्क वीजा की प्रोसेसिंग करवाने के इरादे से ई-मी सर्विस सेंटर पहुंचा था। सेंटर के संचालक मधू शंकर और रविंद्र उर्फ रोकी व साथ में काम करने वाली मनजोत कौर ने उसे जल्दी वीजा लगवाने का भरोसा दिया। बहाने बनाकर ऐंठते रहे रुपए उन पर विश्वास करके उसने अपने बैंक अकाउंट से आरोपी मधू शंकर और अरविंद सिंह के खाते में वीजा प्रोसेसिंग के करीब 1.40 लाख रुपए 15 बार में ट्रांसफर कर दिए। आरोपी फाइल, फीस और दूसरे बहाने बनाकर उससे पैसे ऐंठते रहे। उसका वीजा नहीं लगा तो उसने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगने शुरू कर दिए। दफ्तर छोड़कर भागे पहले आरोपी दोबारा से वीजा प्रोसेस शुरू करने का नाटक करते रहे, मगर उसके बाद भी वीजा नहीं लग पाया। उसके बाद आरोपियों ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। वह उनके सेंटर पर पहुंचा तो आरोपी दफ्तर छोड़कर फरार हो गए। उसने उनके मोबाइल नंबर कॉल की, लेकिन वे बंद आ रहे हैं। शिकायत पर पुलिस ने महिला समेत तीनों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Haryana

पाकिस्तान के लिए जासूसी मामला: ISI महिला एजेंट के संपर्क में था देवेंद्र, पुलिस पूछताछ में हुए कई खुलासे

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ा गए कैथल के युवक देवेंद्र ने पुलिस से पूछताछ में कबूला है कि उसकी ओर से दी गई जानकारियों से देश को नुकसान हो सकता था।

Haryana

पाकिस्तान के लिए जासूसी मामला: आरोपी देवेंद्र ISI के चार एजेंटों से करता था बात, 136 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

पाकिस्तान के लिए जासूसी मामले में गिरफ्तार गुहला-चीका के मस्तगढ़ गांव निवासी देवेंद्र सिंह की पुलिस ने कोर्ट में 136 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है।

Scroll to Top