Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

गरम

Haryana

गुरुग्राम में पुलिस ने नशा सप्लायर को दबोचा:20 ग्राम हेरोइन बरामद केस में आया था नाम; कोर्ट में पेश कर जेल भेजा

गुरुग्राम में मानेसर जोन के पुलिस उपायुक्त दीपक कुमार (IPS) के दिशा-निर्देश पर पटौदी पुलिस ने 20 ग्राम अवैध हेरोइन (चिट्टा) बरामदगी मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे आरोपी मोहित और नशा सप्लाई करने वाले आरोपी सुमित कुमार को गिरफ्तार किया है। 31 अक्टूबर को पकड़ा गया था पहला आरोपी यह मामला 31 अक्टूबर 2025 का है, जब थाना पटौदी की टीम ने आरोपी चिराग शर्मा, निवासी राठीवास राजपूत, जिला मेवात को 20 ग्राम चिट्टा के साथ पकड़ा था। उस समय उसका साथी मोहित, निवासी नरहेड़ा, अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया था। फरार आरोपी और सप्लायर दोनों गिरफ्तार पुलिस चौकी शहर पटौदी की टीम ने फरार आरोपी मोहित को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान मोहित ने स्वीकार किया कि वह अपने साथी चिराग शर्मा के साथ नशा खरीदने गया था। जांच को आगे बढ़ाते हुए, पुलिस ने नशा सप्लाई करने वाले आरोपी सुमित कुमार, निवासी पाली, थाना सदर महेंद्रगढ़ को भी गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी जेल भेजे गए, नेटवर्क की जांच जारी तीनों आरोपियों – चिराग शर्मा, मोहित और सुमित कुमार – को नियमानुसार गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही पूरी की गई। माननीय न्यायालय के आदेश पर उन्हें जिला जेल भोंडसी भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशे के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा ताकि समाज को इस बुराई से मुक्त किया जा सके।

Haryana

मोहाली में आइस ड्रग जब्त:महिला समेत नाइजीरियन काबू, दिल्ली से लाकर सप्लाई करते थे, 155 ग्राम आइस ड्रग बरामद

पंजाब के मोहाली के खरड़ सिटी थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 155 ग्राम आइस ड्रग बरामद की है। एसएसपी ग्रामीण मनप्रीत सिंह और डीएसपी-1 खरड़ करण सिंह संधू ने बताया कि 25 अक्टूबर को खरड़ सिटी पुलिस ने एक महिला से 55 ग्राम आइस ड्रग बरामद की थी। इनकी पहचान सवित्री निवासी रविंद्र एन्क्लेव, बलटाना, जीरकपुर हाल निवासी एलआईसी कालोनी खरड़ के रूप में हुई थी। उक्त आरोपी के खिलाफ थाना सिटी खरड़ में एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 के तहत मामला दर्ज किया गया था। रिमांड और पूछताछ के दौरान उससे मिली जानकारी के आधार पर, दिल्ली से एक नाइजीरियाई व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 100 ग्राम आई-स्ट्रॉग बरामद किया गया। आरोपी की पहचान नाइजीरिया निवासी किंग्सले चिनोजो के रूप में हुई है, जो चंद्र विहार, शिव विहार नई दिल्ली में रह रहा है। महिला के खिलाफ पहले भी हैं आपराधिक मामले नशा तस्कर महिला के खिलाफ पहले भी तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ दो आपराधिक मामले मुल्लांपुर मोहाली और एक बलौंगी पुलिस स्टेशन में दर्ज हुए हैं। इसी प्रकार आरोपी किंग्सले चिनोसो के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पुलिस स्टेशन दिल्ली में एनडीपीएस एक्ट के तहत आपराधिक मामले दर्ज हैं। ।

Haryana

बहादुरगढ़ में पराली जलाने से रोकेंगे ग्राम सचिव-कृषि अधिकारी:फसल अवशेष प्रबंधन पर एसडीएम ने की बैठक, किसानों को जागरूक करने का आह्वान

बहादुरगढ़ में फसल अवशेषों को जलाने से रोकने के उद्देश्य से आज एसडीएम नसीब कुमार की अध्यक्षता में उपमंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में पराली प्रबंधन को लेकर विभिन्न विभागों की तैयारियों और जागरूकता अभियानों की समीक्षा की गई। बैठक में उपमंडल कृषि अधिकारी सुनील कौशिक ने बताया कि पराली जलाने की रोकथाम के लिए किसानों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। प्रत्येक गांव में ग्राम सचिवों और कृषि विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही गांवों और स्कूलों में जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। किसानों को दिए जा रहे 1200 रुपए प्रति एकड़ उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की स्कीम के तहत किसानों को 1200 रुपए प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है ताकि किसान फसल अवशेष प्रबंधन को अपनाने के लिए प्रेरित हों। एसडीएम नसीब कुमार ने पंचायत एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव स्तर पर मुनादी करवाकर किसानों और आमजन को फसल अवशेष न जलाने के प्रति जागरूक किया जाए। SDM बोले-पराली जलाने वालों पर कार्रवाई करें एसडीएम ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में पराली जलाने की घटना सामने आती है तो तुरंत पुलिस विभाग को सूचित कर दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार जुर्माना एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाए। एसडीएम ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि इस कार्य को प्राथमिकता से लें और संबंधित थाना प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें। बैठक में एसडीओ सुनील कौशिक, नरेश कुमार (राजस्व विभाग), सोनू (एईई, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड), डॉ. महावीर मलिक, डॉ. कविता (विषय विशेषज्ञ, शस्य), राजीव पाल चावला (सहायक कृषि अभियंता, झज्जर), सुनील कुमार (तकनीकी सहायक), राकेश राणा (खंड कृषि अधिकारी), कार्तिक कौशिक (ग्राम सचिव) तथा नरेश कुमार (इंस्पेक्टर, सदर थाना) आदि मौजूद थे।

Haryana

हिसार के संजय लूहानीवाल को मिली चौथी सरकारी नौकरी:EPFO में हासिल की सफलता, ग्राम सचिव की भर्ती पर कोर्ट केस

हरियाणा के हिसार जिले के किरतान गांव के संजय लूहानीवाल को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में सामाजिक सुरक्षा सहायक के पद पर चौथी सरकारी नौकरी मिली है। यह उनकी लगातार कड़ी मेहनत का परिणाम है। मुंबई में मिली थी पहली सरकारी नौकरी बता दें कि संजय को वर्ष 2022 में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) के सीजीएल परीक्षा पास करने के बाद भारतीय डाक में पोस्टल असिस्टेंट के पद पर मुंबई में पहली सरकारी नौकरी मिली थी। वर्ष 2024 में, उन्हें हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) में ग्रुप डी की दूसरी नौकरी मिली, जिसे उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। ग्राम सचिव की नौकरी नहीं की ज्वाइन वहीं जून 2025 में उन्हें हरियाणा में ग्राम सचिव की नौकरी मिली, लेकिन भर्ती पर कोर्ट केस के कारण वह इसे भी ज्वाइन नहीं कर पाए। संजय के पिता हरपाल सिंह हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हैं। उनकी माता मंजू देवी गृहिणी हैं और छोटी बहन प्रीति सेंट्रल बैंक में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। सेल्फ स्टडी कर पाई सफलता संजय बताते है कि जरूरी नहीं है कि पढ़ाई के लिए महंगी कोचिंग ही ली जाए। विद्यार्थी घर बैठकर भी मेहनत करें, तो सफलता दूर नहीं है। मैंने रोजाना स्कूल के बाद करीब आठ घंटे सेल्फ स्टडी की है। आदमपुर के निजी स्कूल से नॉन मेडिकल में बारहवीं कक्षा पास की हिसार के डीएन कॉलेज से बैचलर इन कंप्यूटर एप्लिकेशन में पढ़ाई की। पहले सचिन भी पा चुके चार नौकरी हिसार जिले डोभी गांव के एक युवक ने हरियाणा सरकार की भर्ती में 4 बार नौकरी लग चुकी है। इनमें 3 बार सरकारी और एक बार कॉन्ट्रैक्ट बेस पर मिली नौकरी शामिल है। सचिन सुथार को सबसे पहले सरकारी तौर पर पंचायत लोकल ऑपरेटर की नौकरी मिली थी। इसके बाद गणित टीचर और फिर पुलिस कॉन्स्टेबल की परीक्षा पास करने में वह कामयाब रहा था। अब हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) के जरिए मैथ्स के लेक्चरर की नौकरी कर रहा है। सचिन का कहना है कि वह असिस्टेंट प्रोफेसर बनने तक रुकने वाले नहीं हैं।

Scroll to Top