Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

चनव

Haryana

बादशाहपुर में कांग्रेस ने फूंका चुनाव आयोग का पुतला:सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, बोले- जनता ने नकारा तो वोट चोरी किए

गुरुग्राम के बादशाहपुर स्थित वाटिका चौक पर जिला कांग्रेस कमेटी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन हरियाणा विधानसभा चुनाव में कथित वोट चोरी और भाजपा-चुनाव आयोग की मिलीभगत के विरोध में आयोजित किया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पदाधिकारी और हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने चुनाव आयोग के साथ मिलकर जनमत का अपमान किया है और लोकतंत्र की मर्यादाओं का उल्लंघन किया है। जनता ने भाजपा को नकार दिया था : राव नरेंद्र सिंह राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा की जनता ने भाजपा को नकार दिया था, लेकिन सत्ता के लालच में भाजपा ने प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग कर चुनाव परिणाम अपने पक्ष में करने का प्रयास किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी और जनता के अधिकारों की लड़ाई जारी रखेगी। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और आम नागरिक हाथों में झंडे लिए हुए थे। उन्होंने “लोकतंत्र बचाओ” और “वोट चोरी बंद करो” जैसे नारे लगाए। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस प्रशासन ने मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। कांग्रेस ने इस प्रदर्शन को लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक जन आंदोलन की शुरुआत बताया। पार्टी ने घोषणा की कि जनता के अधिकारों की आवाज बुलंद करने के लिए पूरे हरियाणा में ऐसे विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे।

Haryana

नारनौल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया रोष प्रदर्शन:चितवन वाटिका से महावीर चौक तक गए, चुनाव आयोग का पुतला जलाया

हरियाणा के नारनौल में वीरवार शाम को कांग्रेस जिलाध्यक्ष सत्यवीर झुकिया के नेतृत्व में पार्टी द्वारा जिला स्तर पर रोष प्रदर्शन का आयोजन किया। जिसमें चितवन वाटिका से लेकर महावीर चौक तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया व महावीर चौक पर चुनाव आयोग का पुतला फूँका। जिला अध्यक्ष सत्यवीर झुकिया ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में भाजपा सरकार ने मशीनरी, धनबल के दबाव में खुलेआम दुरुपयोग किया जिससे जनता का असली जनादेश चुरा लिया गया और प्रदेश की जनता का लोकतंत्र पर विश्वास हिला दिया । लगातार होगा प्रदर्शन नांगल चौधरी की कांग्रेस विधायक मंजू चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार जनता के जनादेश की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरेगी और इस वोट चोरी का पर्दाफाश करने का काम करेगी। यह संगठित अपराध इस अवसर पर महिला जिला अध्यक्ष राज सुनेश ने कहा कि वोट चोरी एच फाइल्स ने भाजपा व चुनाव आयोग को झकझोर कर रख दिया , संगठित वोट चोरी केवल कोई गलती नहीं बल्कि ये जनता के जनादेश को चुराने का संगठित अपराध है । इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण राव ने कहा कि हाल ही में राहुल गांधी द्वारा दिल्ली में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस ने भाजपा व चुनाव आयोग के तालमेल के खेल का पर्दाफाश करने का काम किया व हरियाणा में लोकतंत्र का अपहरण हुआ है और ये केवल हरियाणा की बात नहीं बल्कि पूरे देश के लोकतंत्र की लड़ाई है। ये रहे मौजूद इस अवसर पर अनीता यादव के पति डॉक्टर ओमकार सिंह सूरज बोहरा , जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान व एडवोकेट मंजीत यादव एडवोकेट कुलदीप वरगड पुनीत बुलाना युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप सरपंच राजू सरपंच टिलो सरपंच मनोज पटीकरा कैलाश पहलवान , धीरज शर्मा दयानंद सोने, एडवोकेट सुरेन्द्र दिलों की तेजपाल , रविंद्र मांदी संदीप राव सुरेन्द्र सरपंच व अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

Haryana

पूर्व रणजी खिलाड़ी की हत्या: चुनाव हारने के बाद शुरू हुई थी अदावत… 80 के दशक में शानदार प्लेयर रहे थे रामकरण

सोनीपत के गन्रौर में पूर्व रणजी खिलाड़ी व पार्षद सोनिया शर्मा के ससुर रामकरण शर्मा की सोमवार शाम को चुनावी रंजिश को लेकर हुई हत्या के बाद से क्षेत्र में तनाव है।

Haryana

रोहतक में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च:विधायक बोले-भाजपा का तोता बना चुनाव आयोग; राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तस्वीर साफ की

रोहतक में कांग्रेस जिला कमेटी की तरफ से भाजपा के खिलाफ वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा लगाते हुए कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च में स्थानीय विधायक भारत भूषण बतरा, महम विधायक बलराम दांगी और वरिष्ठ नेता चक्रवर्ती शर्मा सहित जिला प्रधान कुलदीप केडी तथा ग्रामीण प्रधान बलवान रंगा शामिल हुए। कैंडल मार्च के दौरान विधायक बीबी बतरा ने भाजपा सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी ने आज जो प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हाइड्रोजन बम फोड़ा है, उसे पीएम नरेंद्र मोदी भी देख लें। डूप्लीकेट वोट कैसे बने, एक आदमी के 22 वोट कैसे हैं, यह चुनाव की मंशा को जाहिर कर रहा है। विधायक बीबी बतरा ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग आज भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है। जैसे सीबीआई और ईडी भाजपा का तोता बना हुआ है, वैसे ही चुनाव आयोग भी भाजपा का तोता बना हुआ है। कांग्रेस को एक सप्ताह दो, पूरे हरियाणा के डूप्लीकेट वोटों को साफ कर देंगे। एक घर में कैसे बन गए 102 वोट विधायक बीबी बतरा ने आरोप लगाया कि एक घर में 102 वोट कैसे बन गए। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मात्र 20 हजार वोट अधिक लेकर सरकार बनाई है। जब डूप्लीकेट वोट सामने आई हैं तो चुनाव आयोग क्यों आंखों को बंद करके बैठा है। चुनाव आयोग ने अभी तक संज्ञान क्यों नहीं लिया। वोटर कार्ड में फोटो क्यों हैं ब्लर विधायक बीबी बतरा ने आरोप लगाया कि लाखों वोट ऐसे हैं, जिनके फोटो ब्लर है। चुनाव आयोग उनके ऊपर क्यों कार्रवाई नहीं कर रहा। एक महिला के 20 वोट अलग-अलग जगह बने हुए है, उसका रिकॉर्ड चुनाव आयोग के पास है, फिर क्यों इस मामले में संज्ञान नहीं लिया। सुप्रीम कोर्ट स्वयं ले मामले में संज्ञान विधायक बीबी बतरा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को स्वयं इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए। वह सड़कों पर उतरे हुए हैं और सबूत दिखा रहे है। सुप्रीम कोर्ट का काम है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए कार्रवाई करें और चुनाव को रद्द करते हुए नए सिरे से बैलेट पेपर पर चुनाव करवाए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

Haryana

सोनीपत में महिला पार्षद के ससुर की गोली मारकर की हत्या:पूर्व उपाध्यक्ष लंबू ने किए फायर, चुनावी रंजिश का मामला

शास्त्री नगर में सोमवार देर रात नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील लंबू ने वार्ड नंबर 12 की पार्षद सोनिया शर्मा के ससुर रामकरण शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी।

Haryana

हांसी पहुंची सद्भाव यात्रा, हुड्डा गुट रहा दूर:बृजेंद्र सिंह बोले- यह समय की मांग, चुनाव की नहीं; यात्रा समाज को जोड़ने का प्रयास

पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सद्भाव यात्रा सोमवार को हिसार के हांसी विधानसभा क्षेत्र पहुंची। यात्रा हांसी विश्रामगृह से शुरू होकर उमरा गेट, छाबड़ा चौक, लम्बा बाजार, चोपटा, बड़सी गेट, अंबेडकर चौक, बस स्टैंड, काली देवी चौक, सचिवालय और ढाणी पीरवाली होते हुए ढाणी पिरान पर समाप्त हुई। इस यात्रा में पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, प्रेम मलिक और डॉ. साक्षी मान सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए। हांलाकि हुड्डा गुट के नाम नजर नहीं आए। अंबेडकर चौक पर बृजेंद्र सिंह ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि सद्भाव यात्रा अब तक करीब 400 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है। उन्होंने कहा कि जनता का उत्साह दर्शाता है कि हरियाणा सामाजिक एकता और भाईचारे की राह पर आगे बढ़ना चाहता है। बृजेंद्र सिंह ने कहा, ‘यह यात्रा समाज को जोड़ने का प्रयास है, न कि सत्ता पाने का अभियान। यदि समाज को तोड़ने वालों को समय पर जवाब नहीं दिया गया, तो स्थिति बिगड़ सकती है। इसलिए यह यात्रा समय की मांग है, चुनाव की नहीं।’ भाजपा छोड़ने के सवाल पर बोले बृजेंद्र सिंह भाजपा छोड़ने के सवाल पर बृजेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि ‘मैं सर छोटूराम का वंशज और चौधरी बीरेंद्र सिंह का पुत्र हूं। राजनीति मेरे खून में है। भाजपा ने मुझे पद तो दिया, लेकिन मैं उसकी विचारधारा से खुद को जोड़ नहीं पाया। कांग्रेस में हर कार्यकर्ता को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है, उसे दबाया नहीं जाता।’ उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अब गुटबाजी से ऊपर उठकर प्रदेश में एक मजबूत संगठन के रूप में उभर रही है। संपत सिंह के पार्टी छोड़ने के विषय पर उन्होंने टिप्पणी की कि यदि संवाद हुआ होता तो स्थिति भिन्न हो सकती थी। यात्रा के समापन के बाद हांसी में रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई, जहां देर रात तक बड़ी संख्या में लोग बृजेंद्र सिंह से मिलने पहुंचे।

Haryana

हरियाणा होडल विधानसभा चुनाव पर हाईकोर्ट में सुनवाई:EVM-वीवीपैट वेरिफिकेशन रजिस्ट्रार निगरानी में मांग; कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष बोले- पैसे जमा कर रखे

हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं होडल विधानसभा सीट से उम्मीदवार रहे चौधरी उदयभान ने अपनी चुनाव याचिका पर सुनवाई के दौरान ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की जांच एवं सत्यापन की प्रक्रिया हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार की निगरानी में करने की मांग की है। बहस के दौरान कोर्ट को बताया गया कि चुनाव में इस्तेमाल हुई बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट मशीनों की मेमोरी और माइक्रो-कंट्रोलर की जांच एवं सत्यापन के लिए 2.36 लाख की राशि जमा करवाई दी गई है। बहस के दौरान याची के वकील हरियाणा के पूर्व एडवोकेट जनरल और भारत सरकार के पूर्व अतिरिक्त सालिसिटर जनरल मोहन जैन ने दलील दी कि जनप्रतिनिधित्व कानून, हाई कोर्ट नियम और सुप्रीम कोर्ट के फैसले यह स्पष्ट करते हैं कि चुनाव याचिकाओं का निपटारा छह माह में करना अनिवार्य है। चुनाव अधिकारी पर दवाब की आशंका मोहन जैन ने अदालत से मांग की कि ईवीएम (बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट) की मेमोरी और जले हुए माइक्रो कंट्रोलर की जांच कोर्ट की निगरानी में की जाए। उन्होंने यह आशंका जताई गई कि सत्ताधारी दल से जुड़े होने के कारण जिला चुनाव अधिकारी पर दबाव पड़ सकता है, इसलिए जांच अदालत के रजिस्ट्रार की देखरेख में कराई जानी चाहिए सुप्रीम कोर्ट के हाल ही के एक फैसले का हवाला देते हुए मोहन जैन ने कहा कि हरियाणा के पानीपत जिले में हुए एक सरपंच के चुनाव को अदालत में चुनौती दी गई थी। जिसके बाद अदालत की निगरानी में वोटों की गिनती कराई गई थी और नतीजे बदल गए थे। इसी आधार पर उन्होंने मांग रखी कि अदालत कक्ष में कुछ ईवीएम पर कांग्रेस के पक्ष में ट्रायल वोट डलवाए जाएं और यह देखा जाए कि वह वोट वास्तव में किस पक्ष में दर्ज होता है। चुनाव आयोग को जारी किया नोटिस इस मामले में हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग को पक्षकार बनाए जाने संबंधी आवेदन पर नोटिस जारी किया और जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। हालांकि प्रतिवादी की ओर से कोई जवाब दाखिल नहीं किया गया।हाई कोर्ट के जस्टिस सुवीर सहगल ने चुनाव आयोग व अन्य प्रतिवादी पक्ष को इस मामले में 16 जनवरी तक जवाब दायर करने का आदेश देते हुए मामले की सुनवाई स्थगित कर दी। हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं होडल विधानसभा सीट से उम्मीदवार रहे चौधरी उदयभान ने होडल में भाजपा विधायक हरिंदर सिंह की जीत को पहले ही चुनौती दे रखी है।

Haryana

यमुनानगर में ​​​​​​​अनिल बने राजकीय अध्यापक संघ के जिला प्रधान:संदीप को जीरो वोट, गर्मा-गर्मी के बीच संपन्न हुआ चुनाव; नई कार्यकारिणी गठित

यमुनानगर में शहीद नवीन वैद्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मॉडल टाउन में आज रविवार को राजकीय अध्यापक संघ 70 की जिला कार्यकारिणी का चुनाव तीखी नोकझोंक और गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ। दिनभर चली बहस और तनाव के बाद शाम को मतदान हुआ, जिसमें अनिल कांबोज को सभी 12 वोट मिले, जबकि संदीप गुप्ता को एक भी वोट नहीं मिला। चुनाव में शुरू में 14 शिक्षकों ने जिला प्रधान पद के लिए नामांकन दाखिल किया था, लेकिन 12 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया। इसके बाद केवल अनिल कांबोज और संदीप गुप्ता ही मैदान में बने रहे। सर्वसम्मति से प्रधान चुनने की कोशिश की गई, लेकिन सहमति न बनने पर मतदान का सहारा लिया गया। केवल खंड प्रधान और सचिवों ने वोटिंग में हिस्सा लिया, जिसमें छह खंडों के 12 मतदाताओं ने अनिल कांबोज के पक्ष में मतदान किया। चुनाव के दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई और माहौल तनावपूर्ण रहा। कुछ सूत्रों के अनुसार, बहस इतनी बढ़ गई कि हाथापाई की नौबत आते आते टली, हालांकि जिला पदाधिकारियों ने इससे इनकार किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए राज्य कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे। चुनाव प्रक्रिया और पर्यवेक्षक: चुनाव की निगरानी के लिए राज्य महासचिव राजेश शर्मा (पंचकूला), राज्य वरिष्ठ उप प्रधान संदीप शर्मा (कैथल), और राज्य उप प्रधान विजय कौशिक को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में पंचकूला प्रधान मदन गोपाल ने जिम्मेदारी संभाली। कार्यक्रम का नेतृत्व राज्य चेयरमैन यशपाल ढांडा ने किया, जबकि राज्य प्रधान मनोज सेहरावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। नई कार्यकारिणी का गठन: चुनाव के बाद अनिल कांबोज को जिला प्रधान घोषित किया गया। इसके साथ ही नई जिला कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। खेमलाल सैनी को महासचिव, मनोज कुमार को वरिष्ठ उप प्रधान, विनोद जिंदल को चेयरमैन, साहब सिंह को मुख्य संरक्षक, रविंद्र कांबोज को मुख्य सलाहकार, सुशील सैनी को सलाहकार, संजीव शर्मा (बिलासपुर), प्रीतम पवार और राजेंद्र अत्रि को उप-प्रधान चुना गया। कुलदीप सिंह को कोषाध्यक्ष, नरेश कुमार को सह-सचिव और संजीव कुमार प्रजापत को ऑडिटर की जिम्मेदारी सौंपी गई। चुनाव के बाद कुछ असंतुष्ट पक्षों ने हंगामा करने की कोशिश की, लेकिन पदाधिकारियों ने स्थिति को शांत करवाया। अनिल कांबोज ने नई जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए शिक्षकों के हित में काम करने का वादा किया।

Haryana

बिहार चुनाव: प्रचार के लिए BJP ने दी हरियाणा के मंत्रियों और विधायकों को जिम्मेदारी, जल्द करेंगे बिहार का दौरा

बिहार में भाजपा ने 101 से ज्यादा उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। बिहार में पहले चरण का चुनाव छह नवंबर को होगा। ऐसे में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

Haryana

ADGP Suicide: IPS प्रकरण से सैनी सरकार की पहली वर्षगांठ का जश्न पड़ा ठंडा, बिहार चुनाव में भी पड़ सकता है असर

दिवंगत आईपीएस वाई पूरण के शव का सातवें दिन भी पोस्टमार्टम नहीं होने से यह मुद्दा गरमा गया है। इस प्रकरण से न सिर्फ राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ का जश्न ठंडा पड़ गया है बल्कि पीएम मोदी की 17 अक्तूबर को सोनीपत में होने वाली रैली भी स्थगित कर दी गई है। 

Scroll to Top