सिरसा कालांवाली में सड़क हादसे में दाती-पोते की मौत:फतेहाबाद का जिंदल परिवार पंजाब से लौट रहा था, कार पलटी, दंपती घायल
सिरसा के कालांवाली में सड़क हादसे में एक महिला और 4 साल के बच्चे की मौत हो गई। मृतकों की पहचान फतेहाबाद निवासी 4 वर्षीय जय जिंदल व पीना जिंदल के रूप में हुई है और दोनों ही आपस में रिश्ते में दादी और पोता लगते हैं। राहगीरों ने उनको कालांवाली व ओढा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। इसकी सूचना कालांवाली पुलिस को भी दे दी गई है। अभी घटना के बारे में पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है। यह घटना रविवार रात करीब 9 बजे के आसपास की है। फतेहाबाद का जिंदल परिवार पंजाब से वापस लौट रहा था। कालांवाली के कार्यकारी थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना आई है। अभी पुलिस मौके पर गई हुई है। जानकारी जुटाने के बाद ही सही से पता चल पाएगा। पुलिस के अनुसार फतेहाबाद निवासी मानव जिंदल अपनी पत्नी सोनाली जिंदल, बेटे जय जिंदल और मां पीना जिंदल के साथ रामां पंजाब स्थित अपनी बहन को दिवाली पर्व को लेकर मिठाई देने के बाद वापस फतेहाबाद की ओर लौट रहे थे। मानव जिंदल कार चला रहे थे और उनकी पत्नी सोनाली जिंदल आगे बैठी हुई थी। उनका बेटा जय जिंदल अपनी दादी पीना जिंदल की गोद में बैठा हुआ था। जैसे ही वो कालांवाली-ओढ़ां रोड पर माईनर के पास पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके चलते कार माईनर की बुर्जी पर जाकर गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार मानव जिंदल व उनकी मां पीना जिंदल को ओढ़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। पत्नी सोनाली जिंदल व उनके बेटे जय जिंदल को कालांवाली के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर जय जिंदल और पीना जिंदल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मानव जिंदल स्टेशनरी का काम करते हैं।









