Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

पजब

Haryana

सिरसा कालांवाली में सड़क हादसे में दाती-पोते की मौत:फतेहाबाद का जिंदल परिवार पंजाब से लौट रहा था, कार पलटी, दंपती घायल

सिरसा के कालांवाली में सड़क हादसे में एक महिला और 4 साल के बच्चे की मौत हो गई। मृतकों की पहचान फतेहाबाद निवासी 4 वर्षीय जय जिंदल व पीना जिंदल के रूप में हुई है और दोनों ही आपस में रिश्ते में दादी और पोता लगते हैं। राहगीरों ने उनको कालांवाली व ओढा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। इसकी सूचना कालांवाली पुलिस को भी दे दी गई है। अभी घटना के बारे में पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है। यह घटना रविवार रात करीब 9 बजे के आसपास की है। फतेहाबाद का जिंदल परिवार पंजाब से वापस लौट रहा था। कालांवाली के कार्यकारी थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना आई है। अभी पुलिस मौके पर गई हुई है। जानकारी जुटाने के बाद ही सही से पता चल पाएगा। ​​​​​​​पुलिस के अनुसार फतेहाबाद निवासी मानव जिंदल अपनी पत्नी सोनाली जिंदल, बेटे जय जिंदल और मां पीना जिंदल के साथ रामां पंजाब स्थित अपनी बहन को दिवाली पर्व को लेकर मिठाई देने के बाद वापस फतेहाबाद की ओर लौट रहे थे। मानव जिंदल कार चला रहे थे और उनकी पत्नी सोनाली जिंदल आगे बैठी हुई थी। उनका बेटा जय जिंदल अपनी दादी पीना जिंदल की गोद में बैठा हुआ था। जैसे ही वो कालांवाली-ओढ़ां रोड पर माईनर के पास पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके चलते कार माईनर की बुर्जी पर जाकर गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार मानव जिंदल व उनकी मां पीना जिंदल को ओढ़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। पत्नी सोनाली जिंदल व उनके बेटे जय जिंदल को कालांवाली के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर जय जिंदल और पीना जिंदल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मानव जिंदल स्टेशनरी का काम करते हैं।

Haryana

हरियाणा IPS सुसाइड, पंजाब समाज DGP के समर्थन में:CBI जांच की मांग, कहा- जांच पूरी होने तक अफसर को दोषी ठहराना ठीक नहीं

हरियाणा में पंजाबी समाज के लोग IPS वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस में आरोपी डीजीपी शत्रुजीत कपूर के समर्थन में आ गए हैं। रविवार को पलवल में पंजाब सभा के प्रतिनिधियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जांच पूरी होने तक अधिकारी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा कि मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को करनी चाहिए। क्योंकि, विपक्ष के नेता इस मामले को जातिगत रंग देने की कोशिश में लगे हुए हैं। कॉन्फ्रेंस में मौजूद भाजपा नेता ने कहा कि विपक्ष प्रदेश को जाट आंदोलन और किसान आंदोलन की तरह आग में झोंकने की साजिश रच रहा है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पलवल की पंजाबी धर्मशाला में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा नेता राजीव कत्याल, पंजाबी सभा के अध्यक्ष डीडी मक्कड़ और पार्षद अनिल गोसाई मौजूद रहे। इन्होंने कहा- IPS पूरन कुमार की आत्महत्या से पूरा प्रदेश स्तब्ध है। पूरा प्रदेश शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है। वक्ताओं ने मामले को जातिगत रंग दिए जाने की निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि किसी निर्दोष को फंसाया न जाए। भाजपा नेता बोले- विपक्ष राजनीतिक रोटियां सेंक रहा भाजपा नेता राजीव कत्याल ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल इस मामले को जातीय रंग देकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी कोशिशें जाट आंदोलन और किसान आंदोलन की तरह प्रदेश को आग में झोंकने की साजिश रच रही हैं। कत्याल ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज हो चुका है और जांच जारी है, जिससे सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्होंने जोर दिया कि सरकार इस मामले में पूरी तरह गंभीर है। कत्याल ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर और आईपीएस अधिकारी नरेंद्र बिजारणिया का नाम लेते हुए कहा कि जांच पूरी होने से पहले ही किसी अधिकारी को दोषी ठहराना गलत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि जांच में कोई भी अधिकारी दोषी पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। ॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… रोहतक एसपी को खाप पंचायतों का समर्थन:प्रधान बोले-बेकसूर को सजा न दें, कसूरवार को बख्शा न जाए; IPS सुसाइड केस में नाम आया IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड मामले में प्रदेश भर की खाप पंचायत रोहतक के तत्कालीन एसपी नरेंद्र बिजारणिया के समर्थन में आ गई हैं। इन खाप पंचायतों ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। बिजारणिया के समर्थन में खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों ने रविवार को रोहतक में प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा है। पूरी खबर पढ़ें…

Haryana

पंजाब के पूर्व-मंत्री के घर ग्रेनेड फिकवाने वाले की साजिश:कुरुक्षेत्र पुलिस स्टेशन में करना था ब्लास्ट; दोनों केस में FIR, आरोपियों से करवाई निशानदेही

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हैंड ग्रेनेड के साथ पकड़े गए आरोपी गुरविंद्र और संदीप काे CIA-2 की टीम गुरुवार को पंजाब लेकर गई। यहां टीम ने आरोपियों से ग्रेनेड वाली जगह की निशानदेही करवाई। साथ ही टीम उस बाइक की तलाश कर रही है, जिस पर आरोपी ग्रेनेड लेने के लिए गए थे। उधर, सूत्रों से पता चला कि इस गैंग के सरगना ने पंजाब के पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर 7 अप्रैल की रात को ग्रेनेड से हमला करवाया था। इस मामले में NIA ने यूपी के अमरोहा के सैदूल अमीन व कुरुक्षेत्र के अभिजोत जांगड़ा समेत गिरोह के फरार चल रहे सरगना कुलबीर सिद्धू के खिलाफ केस दर्ज किया था। कुलबीर सिद्धू ने बनाया प्लान सूत्रों के मुताबिक, यमुनानगर के कुलबीर सिद्धू ने ही इंग्लैंड में कुरुक्षेत्र के पुलिस स्टेशन को उड़ाने का प्लान बनाया था। इस प्लान को कामयाब बनाने के लिए उसने अपने दूसरे साथी साहिल से मदद मांगी थी, जो कि अमेरिका में बैठा हुआ है। इस केस में उसके तीसरे साथी मनीष उर्फ काका राणा का नाम भी सामने आ रहा है। सिद्धू-साहिल पर भी केस कुरुक्षेत्र पुलिस ने ग्रेनेड के साथ पकड़े गए आरोपी गुरविंदर व संदीप के साथ कुलबीर सिद्धू और साहिल को भी आरोपी बनाया है। हालांकि दोनों फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी पर इनाम भी है। माना यही जा रहा है कि भाजपा नेता के घर पर गिराया गया ग्रेनेड और कुरुक्षेत्र में पकड़ा गया ग्रेनेड दोनों चायना मेड थे। दोनों को एक साथ पाकिस्तान से तस्करी के जरिए मंगवाया गया था। हालांकि जांच के बाद यह सब क्लियर होगा। दोस्त की बाइक पर लेने गए ग्रेनेड वारदात के लिए गुरविंदर और संदीप ने अलग-अलग बाइक का इस्तेमाल किया। लुधियाना-जालंधर के बीच से ग्रेनेड लाने के लिए आरोपियों ने अपने दोस्त की बाइक का इस्तेमाल किया। आरोपी पटियाला से बाइक लेकर गए थे। पुलिस उस बाइक की तलाश भी कर रही है। इसलिए पुलिस उनको बाइक की निशानदेही के लिए पटियाला भी लेकर गई थी। कुरुक्षेत्र अपनी बाइक पर आए ग्रेनेड लाने के बाद आरोपियों ने अपने दोस्त की बाइक उसे वापस कर दी थी। अब गुरविंदर अपनी बाइक (PB11DK 2672) पर संदीप के साथ कुरुक्षेत्र वारदात करने के लिए आ रहा था, लेकिन बीच रास्ते में CIA-2 की टीम ने उनको दबोच लिया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बाइक को भी कब्जे में ले लिया। ये बाइक गुरविंदर की मां के नाम पर है। तलाशी में मिला हेड ग्रेनेड CIA-2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि तलाशी लेने पर उनके कब्जे से हैंड ग्रेनेड और 5 गोलियां बरामद हुई थी। बम निरोधक दस्ते ने खेत में ग्रेनेड को डिफ्यूज कर दिया था। इनके पास विदेश से फोन आना था। उसके बाद उनको अपना टारगेट पूरा करना था। इनको किसी ने वेपन भी देने आना था

Haryana

पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा की जिंदगी से मौत तक, VIDEO:पत्नी ने रोका, बेटी सरप्राइज बनाती रही, बाप के बाद बेटे की शादी में गाने का सपना अधूरा रह गया

पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा 35 साल की कम उम्र में दुनिया से रुखसत हो गए। गुरुवार को लुधियाना के पैतृक गांव पौना में अंतिम विदाई दी गई। यहां हर चेहरे पर गम और हर आंख में आंसू थे। चहेते सिंगर की अंतिम झलक पाने के लिए फैंस पेड़ों पर तक चढ़ गए। जवंदा का 27 सितंबर को बद्दी से शिमला जाते पिंजौर में बाइकिंग के वक्त एक्सीडेंट हो गया था। उनकी रीढ़ की हड्‌डी और सिर में गंभीर चोट लगी। तब कोई ऐसा जानकार नहीं था जो गर्दन-सिर को संभालने के लिए रीढ़ की हड्‌डी को टेंपरेरी सपोर्ट दे पाता। हादसे की जगह से फोर्टिस लाने तक यही उनके जिंदा न बच पाने की सबसे बड़ी वजह बनी। 11 दिन तक वह मोहाली के अस्पताल में जिंदगी व मौत से जूझे लेकिन आखिर में बुधवार सुबह 10.55 बजे अंतिम सांस ली। परिवार के करीबी बताते हैं- पत्नी अशविंदर ने रोका था, बाइक से मत जाओ, जवंदा बोले- कुछ नहीं होगा, जल्दी लौट आऊंगा। जब अस्पताल से लाश आनी थी तो बेटी को लगा ‘पापा आ रहे’, वह सरप्राइज गिफ्ट तैयार करने लगी। मगर, अब उसे भाई दिलावर के हाथों पिता को पंचतत्व में विलीन होते देखना पड़ा। पुलिस कॉन्स्टेबल से सिंगर बने जवंदा कहते थे- जिंदगी एक है, इसमें पैसे की अहमियत नहीं, रिश्तों की है। जिंदगी काटने वाली नहीं जीने की चीज है। जवंदा कहते थे-मेरा एक सपना है कि जिस लड़के की शादी में मैंने आज गाया, उसका लड़का हो तो उसमें भी मैं गाऊं लेकिन अब यह सपना कभी पूरी नहीं होगा। राजवीर जवंदा की जिंदगी से लेकर मौत तक की पूरी कहानी के लिए VIDEO देखें….

Haryana

कुरुक्षेत्र में लव-मैरिज के 4 साल बाद युवती की मौत:फांसी लगाकर सुसाइड किया; पंजाब की रहने वाली, बेटी मौसी को गोद दी

कुरुक्षेत्र में लव मैरिज के 4 साल बाद युवती ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। युवती अपने पति के साथ किराए के मकान में रहती थी। घटना के वक्त उसका पति अपने काम पर गया हुआ था। लौटा तो उसकी पत्नी का शव फंदे पर लटका हुआ था। घटना इस्माइलाबाद की है। जानकारी के मुताबिक, मृतक युवती की पहचान संदीप (22) किराएदार बाला कॉलोनी इस्माइलाबाद के रूप में हुई है। कुछ समय पहले ही संदीप अपने पति साहिल के साथ ससुराल छोड़कर किराए पर रहने आई थी। इस शादी से उनके पास एक बेटी है। 4 चार पहले की शादी पंजाब के जिला फाजिल्का के अबोहर के रहने वाले लक्ष्मण उर्फ सोनी ने बताया कि संदीप उसकी इकलौती बेटी थी। करीब 4 साल पहले संदीप ने अपनी मर्जी (लव-मैरिज) से साहिल के साथ शादी की थी। करीब डेढ़ साल बाद संदीप ने बेटी को जन्म दिया था। उसके बाद से संदीप मानिसक रूप से परेशान चल रही थी। मासी ने लिया बेटी को गोद बेटी के जन्म के बाद संदीप और साहिल ने अपनी बेटी को अपनी मौसी प्रीत निवासी लुधियाना पंजाब को गोद दे थी। उसकी बेटी अक्सर सिर दर्द की शिकायत करती थी। कल शनिवार शाम करीब साढ़े 5 बजे उनको सूचना मिली कि संदीप ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। पुलिस ने आज करवाया पोस्टमॉर्टम थाना इस्माइलाबाद के SI जसबीर सिंह ने बताया कि प्राइवेट अस्पताल से उनको महिला के सुसाइड का रुक्का मिला था। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। साथ ही उसके माता-पिता को सूचना दी थी। आज पुलिस ने युवती के पिता के बयान पर इत्तफाकिया रिपोर्ट कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Haryana

पंजाब के फर्जी सर्टिफिकेट से हरियाणा में हासिल की नौकरी:PSEB की वेरिफिकेशन में खुलासा, संगरूर जिले का था, 1999 में जारी हुआ

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) के जाली सर्टिफिकेट के सहारे हरियाणा में नौकरी हासिल करने का मामला सामने आया है। इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश उस समय हुआ, जब हरियाणा से जांच के लिए बोर्ड में भेजा गया सर्टिफिकेट जाली निकला। यह सर्टिफिकेट वर्ष 1999 का था। बोर्ड ने जिस नाम पर यह सर्टिफिकेट जारी हुआ था, उसे अपने रिकॉर्ड में ब्लैकलिस्ट कर दिया है। साथ ही इस संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को लिख दिया गया है। रिकॉर्ड में पास नहीं था यह सर्टिफिकेट पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड को वूमेन एंड चाइल्ड प्रोजेक्ट ऑफिसर, नरवाना (जिला जींद, हरियाणा) से जांच के लिए भेजा गया था। यह सर्टिफिकेट रोल नंबर 806628 को जारी किया गया था और वर्ष 1999 का था। इसमें मनजीत कौर का नाम दर्ज था और इसे सरकारी हाई स्कूल, झलूर (संगरूर) से जारी दिखाया गया था। रिकॉर्ड के अनुसार रिजल्ट 222 (ह) था, जबकि इसे 422 पास दिखाया गया था। इसी आधार पर यह सर्टिफिकेट फर्जी साबित हुआ। नियमों के अनुसार, ऐसे मामलों को बोर्ड अपने रिकॉर्ड में ब्लैकलिस्ट करता है और संबंधित विवरण अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर देता है, ताकि इस प्रकार के लोग किसी अन्य विभाग को धोखा न दे सकें। पहले रेलवे और सेना में हासिल की थी नौकरी PSEB ने पिछले समय में अपने सर्टिफिकेट बनाने की प्रक्रिया में कई बदलाव किए हैं। अब सर्टिफिकेट पर होलोग्राम, वॉटरमार्क और उभरी हुई मोहरें होती हैं, जिनसे उनकी पहचान की जा सकती है। इसके अलावा अब क्यूआर कोड भी दिए जाते हैं। दूसरा, आधार कार्ड से लिंक किया जाता है और रोल नंबर पोर्टल पर ही जारी किए जाते हैं, ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। पंजाब पुलिस ने भी फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी हासिल करने वालों को विभिन्न विभागों की शिकायत पर गिरफ्तार किया है। इससे पहले PSEB के फर्जी सर्टिफिकेटों के सहारे पंजाब पुलिस, भारतीय सेना, रेलवे, पासपोर्ट ऑफिस और पटियाला यूनिवर्सिटी में नौकरी हासिल की जा चुकी है। हर महीने 1800 से दो हजार सर्टिफिकेट बोर्ड जांच के लिए पहुंचते है। ऐसे चलती है वेरिफिकेशन प्रोसेस नियमों के अनुसार, जब किसी को सरकारी नौकरी मिलती है तो मौके पर ही दस्तावेजों की जांच (स्क्रूटनी) की जाती है। यदि किसी दस्तावेज़ पर संदेह होता है, या सर्टिफिकेट किसी बाहरी राज्य की यूनिवर्सिटी का होता है, तो उसे संबंधित यूनिवर्सिटी में सत्यापन के लिए भेजा जाता है। वहां से जवाब आने के बाद ही आरोपी व्यक्ति पर कार्रवाई की जाती है। इसके अलावा नौकरी देते समय मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। जैसे ही कोई उम्मीदवार फर्जी दस्तावेज़ों के चलते अयोग्य पाया जाता है, तो वह पद की दौड़ से बाहर हो जाता है और मेरिट लिस्ट में क्रमवार अगले योग्य अभ्यर्थी को अवसर दिया जाता है। अब तक ऐसे मामलों में कई लड़कियां भी पकड़ी जा चुकी हैं।

Haryana

Haryana: पंजाब की बाढ़ आपदा में हरियाणा का साथ, सीएम सैनी ने 21 ट्रकों में राहत सामग्री को दिखाई हरी झंडी

सीएम सैनी ने पंजाब के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बुधवार को 21 ट्रकों में राहत सामग्री को हरी झंडी दिखाई।

Haryana

पंचकूला में सोने की नकली ईंट के साथ मां-बेटा अरेस्ट:सुनार के पास बेचने पहुंचे, शक होने पर पकड़े, पंजाब के रहने वाले

हरियाणा के पंचकूला में नकली सोने की ईंट के साथ पुलिस ने मां-बेटे को अरेस्ट किया है। अरेस्ट किए दोनों आरोपी पंजाब के मानसा के रहने वाले हैं, वर्तमान में किराए के मकान में पंचकूला रहते थे। दोनों को का आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पंचकूला के बुढनपुर निवासी मनीष वर्मा ने बताया कि उसकी गांव में हिी ज्वैलर की दुकान है। 8 सितंबर की शाम करीब 7 बजे वह मैं अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। मेरी दुकान पर एक लड़का आया, जिसने कहा कि मेरे पास पुशतैनी सोने की ईंट है, जो मेरे घर पर मेरे दादा के समय की रखी हुई थी। मुझे पैसों की जरूरत है, मैं सोने की ईंट आप को बेचना चाहता हूं। मैंने कहा कि आपका नाम क्या है तो उसने अपना नाम नीरज बताया। फिर मैंने कहा कि दिखाओ, जो आप बेचना चाहते हो तो उस लड़के ने मुझे सोने जैसे कलर का एक काफी बड़ा टुकड़ा दिखाया और कहा की ये सोने की ईंट है। शक हुआ तो जांची ईंट मुझे देख कर शक हुआ और मैंने अपनी कसौटी पर जांचा तो वह टुकड़ा सोना नहीं, कोई पीतल जैसी अलग धातु थी। वह लड़का मुझे नकली धातु की ईंट ( टुकडे़ ) को सोना बता कर बेच कर ठगी करना चाहता था। मैंने लड़के को दुकान में ही पकड़ कर बैठा लिया। फिर लड़के ने शोर मचाया तो एक महिला दुकान पर आई और उसने कहा कि यह मेरा लड़का है। महिला बाेली : हमारी पुश्तैनी ईंट महिला ने कहा कि यह हमारी पुश्तैनी सोने की ईंट है। अगर आप नहीं लेते तो हम किसी और को बेच देंगे। मैंने उस महिला का नाम पूछा उसने अपना नाम सुनीता बताया। फिर वहां पर आस पड़ोस के काफी लोग इक्टठा हो गए। उन्होंने दोनों को पकड़ लिया और कुछ देर बाद वहा पर पुलिस के कर्मचारी आ गए। दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में होंगे सभी खुलासे: ASI संदीप पंचकूला सेक्टर-14 पुलिस थाना के जांच अधिकारी ASI संदीप ने बताया कि मां-बेटे को अरेस्ट किया गया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड मांगा जाएगा। ये लोग ईंट कहां से लेकर आए थे और पहले भी कोई वारदात कर चुके हैं, इसके बारे में पूछताछ की जाएगी।

Haryana

मानवता की मिसाल बने जुलाना के किसान:खुद जलभराव से जूझ रहे खरेंटी गांव के लोग] पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को भेजी राहत सामग्री

हरियाणा के जींद जिले के खरेंटी गांव के लोगों ने मानवता की अनूठी मिसाल पेश की है। गांव के किसानों की सैकड़ों एकड़ जमीन जलभराव की चपेट में है। इसके बावजूद ग्रामीणों ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद का फैसला किया। ग्रामीणों ने घर-घर जाकर चंदा एकत्र किया। इससे खाद्य सामग्री खरीदी गई। चार ट्रैक्टर-ट्रॉली में यह राहत सामग्री भरी गई। वीरवार को यह सामग्री पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना की गई। कुछ ग्रामीण भी राहत सामग्री के साथ पंजाब गए हैं। वे बाढ़ पीड़ितों तक सीधे पहुंचकर सामग्री का वितरण करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि वे घर-घर जाकर जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री देंगे।

Haryana

कैथल से पंजाब भेजी राहत सामग्री:किसान बोले- संकट की घड़ी में साथ खड़े; पशुओं के लिए चारा भी भेजना

पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए हरियाणा के कैथल जिले का कैलरम गांव आगे आया है। पंजाब के 1000 से अधिक गांवों में बाढ़ ने तबाही मचाई है। इससे वहां का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कैलरम गांव के किसानों ने पंजाब के प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं के लिए चारा भेजना शुरू कर दिया है। गांव के लोगों ने एकजुट होकर लगातार सहायता भेजने का निर्णय लिया है। गांव-गांव से राहत सामग्री एकत्र की जा रही राहत सामग्री में राशन, चारा, ट्रैक्टर और डीजल शामिल है। गांव-गांव से राहत सामग्री एकत्र की जा रही है। किसानों का कहना है कि वे इस संकट की घड़ी में पंजाब के साथ हैं। कैलरम के ग्रामीणों ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए यह पहल की है। वे पंजाब के किसानों से सीधे संपर्क में हैं और उनकी जरूरतों के अनुसार मदद पहुंचा रहे हैं।

Scroll to Top