Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

सएम

Haryana

नायब सैनी सरकार का एक साल पूरा: सीएम ने किया बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोतरी का एलान, अब मिलेंगे 3200 रुपये

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार का पहला साल पूरा होने के अवसर पर प्रदेश में बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोतरी की गई है। 

Haryana

गुरुग्राम में अतिक्रमण पर एक्शन:भोंडसी में नगर निगम ने अवैध निर्माण तोड़ा, सीएम विंडो की शिकायतों पर कार्रवाई

गुरुग्राम नगर निगम ने गांव भोंडसी में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की है। यह अभियान ड्यूटी मजिस्ट्रेट आर.के. मोंगिया की निगरानी में चलाया गया, जिसमें जूनियर इंजीनियर प्रदीप और रोहित सहित निगम का फील्ड स्टाफ मौजूद था। यह कार्रवाई समाधान शिविरों और सीएम विंडो पर स्थानीय निवासियों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों के आधार पर की गई। इन शिकायतों में अवैध निर्माण और भूमि उपयोग के उल्लंघन से संबंधित मामले शामिल थे। अवैध ढांचों को तोड़ा गया अभियान के दौरान, निगम की टीम ने मौके पर कई अवैध ढांचों को ध्वस्त किया। अधिकारियों ने लोगों को नियमों का पालन करने के लिए सचेत किया और स्पष्ट किया कि ऐसी शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लिया जाएगा। ड्यूटी मजिस्ट्रेट आर.के. मोंगिया ने बताया कि यह कार्रवाई प्रशासन की शून्य सहनशीलता नीति के तहत की गई है। उन्होंने जोर दिया कि नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है और इस दिशा में लगातार अभियान चलाए जाएंगे। मोंगिया ने नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी अवैध निर्माण या अनियमित गतिविधि की जानकारी नगर निगम को दें। इससे समय रहते कार्रवाई की जा सकेगी और क्षेत्र में सुव्यवस्था बनी रहेगी।

Haryana

ASI Suicide Case: सीएम ने संभाली कमान… ASI की मौत पर 34 घंटे में सियासी विराम; IPS सुसाइड में हुई थी किरकिरी

एडीजीपी पूरण कुमार के बाद एएसआई संदीप लाठर की खुदकुशी से गहराए हालात का प्रबंधन सीएम नायब सैनी ने बुधवार को खुद ही संभाला।

Haryana

अठावले के करीबी पूर्व MLA का बड़ा खुलासा:कहा- सीएम अफसरों को सस्पेंड करना चाहते थे मगर खुल्लर ने रोक दिया, सैनी रबड़ स्टंप

हरियाणा में IPS वाइ. पूरन कुमार सुसाइड मामले में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सोमवार (13 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की थी। करीब 40 मिनट हुई मुलाकात की चीजें अब बाहर आ रही हैं। केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले के करीबी हरियाणा में रिपब्लिकन पार्टी और इंडिया(RPI) के प्रदेशाध्यक्ष रवि कुंडली और दिल्ली कैबिनेट के पूर्व मंत्री संदीप बाल्मीकि ने बताया कि वे भी मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ हुई बैठक में शामिल थे। प्रेस को दिए बयान में दोनों नेताओं ने खुलासा किया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री रबड़ स्टंप हैं और मुख्यमंत्री के सेक्रेटरी राजेश खुल्लर, डीजीपी शत्रुजीत कपूर और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ही सरकार चला रहे हैं। संदीप बाल्मीकि ने बताया कि रामदास अठावले की मांग पर मुख्यमंत्री ने दोनों अधिकारियों (शत्रुजीत कपूर और नरेंद्र बिजारणिया ) को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए थे मगर तभी राजेश खुल्लर ने उनको रोक दिया और कई टेक्निकल इश्यु गिनवाने लगे। बता दें कि इससे पहले विपक्ष भी इसी तरह के आरोप लगाता रहा है। विस्तार से जानिए अठावले के करीबी नेताओं ने क्या कहा… मुख्यमंत्री ने तुरंत मिलने का टाइम दिया : हरियाणा में रिपब्लिकन पार्टी और इंडिया(RPI) के प्रदेशाध्यक्ष रवि कुंडली ने मीडिया से कहा कि हमने सीएम से मिलने का टाइम लिया तो मुख्यमंत्री ने तुरंत टाइम दे दिया। हमारे साथ दिल्ली के पूर्व कैबिनेट मंत्री बहुजन नेता संदीप बाल्मीकि भी साथ थे। इसके बाद संदीप बाल्मीकि ने मीडिया के सामने बोलना शुरू किया और बताया कि केंद्रीय मंत्री अठावले ने बहुजन समाज की राजनीति की है। इसी को लेकर वह आईपीएस के परिवार से मिलने गए और उसके बाद सीएम साहब से मिले। मुख्यमंत्री के साथ 3 आईएएस अधिकारी थे : संदीप बाल्मीकि ने कहा कि जिस कमरे में हम बैठे थे वहां राजेश खुल्लर, अनुराग रस्तोगी और केएम पांडुरंग भी बैठे थे। वहां अठावले साहब ने बात रखी कि इतने दिन से न्याय क्यों नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि इस मामले में सुसाइड नोट मौजूद है। 9 पेजों का सुसाइड नोट है। इसमें सारे आरोपियों के नाम भी हैं। एक के खिलाफ भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे देश में क्या मैसेज जा रहा है। अठावले ने कहा कि हम भी एनडीए का हिस्सा हैं। आप प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। सीएम ने सस्पेंड को कहा, खुल्लर ने टेक्निकल इश्यू गिनवा दिए : संदीप बाल्मीकि ने कहा कि इस पर खुल्लर साहब ने बहुत सारे टेक्निकल इश्यू गिनवा दिए। हमने खुल्लर साहब से पूछा क्या आपने कोई लीगल ओपिनियन लिया है। तो उन्होंने कहा कि हम आईएएस हैं और उन्होंने कई चीजें उन्होंने गिनवा दी। हमने कहा कि सीएम साहब आप एक प्रेस कान्फ्रेंस कर दो। आप प्रेस से क्यों भाग रहे हो। आप एक प्रेस कान्फ्रेंस कर दो। आप उसमें टेक्नीकल प्वांइट बता दो। पब्लिक ओपिनियन उसमें से आपने आप निकल कर आ जाएगा। इस पर सीएम ने कहा दोनों अधिकारियों को को सस्पेंड कर दो। खुल्लर तुरंत खड़ा हुआ कहा कि ऐसा नहीं कर सकते। मुख्यमंत्री ने कहा, मैं चपड़ासी भी सस्पेंड नहीं कर सकता : संदीप बाल्मीकि ने बताया कि इस पर मैंने कहा कि मुख्यमंत्री तू है या नायब सैनी हैं। मुख्यमंत्री कह रहे हैं तो सस्पेंड करो। इस पर मुख्यमंत्री कहते हैं कि मैं तो चपड़ासी भी सस्पेंड नहीं कर सकता। संदीप बाल्मीकि ने मीडिया से कहा कि आप सोच सकते हो कि हरियाणा प्रदेश को कौन चला रहा है। इस प्रदेश को शत्रुजीत कपूर, राजेश खुल्लर और मनोहर लाल खट्‌टर चला रहे हैं। मुझे नहीं लगता सीएम की कोई सुनता है वो रबड़ की मोहर है। काफी चर्चा होने के बाद खुल्लर ने रामदास अठावले को कहा कि आप जाकर परिवार को मनाइये। हम पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार के बाद कार्रवाई कर देंगे। राजेश खुल्लर को असंवेदनशील बताया : संदीप बाल्मीकि ने राजेश खुल्लर पर कहा कि वो ऐसे आदमी हैं जिनका शब्दों में मैं बयान नहीं कर सकता। वो कहता है कि हमें अभी यह भी नहीं पता यह मर्डर है या सुसाइड है। एके 47 से गोली मारी है या किससे मारी है। यह इतने असंवेदनशील लोग हैं कि यह किसी की शहादत का मजाक उड़ा रहे हैं। तो समझ लो मुख्यमंत्री आप लोगों को फेस नहीं कर पा रहा तो कसूर किसका है। यह डमी सरकार है। केंद्र से ऑपरेट हो रही है। शत्रुजीत कपूर, राजेश खुल्लर और मनोहर लाल खट्‌टर इस प्रदेश को लूट रहे हैं। सीएम के साथ वार्ता असफल रही : संदीप बाल्मीकि ने कहा कि अठावले ने कहा कि हमें जब तक न्याय नहीं मिलता तब तक ना तो पोस्टमॉर्टम होगा और ना ही शव उठाया जाएगा। संदीप बाल्मीकि ने कहा कि यह वार्ता अफसल रही। हम संतुष्ट नहीं हैं। परिवार जैसा चाहेगा वैसा होगा। हम लोग यह आंदोलन नहीं रूकने देंगे। हम पूरे देश का सामाजिक न्याय मोर्चा बना रहे हैं। इसमें हम बाबा साहब की आदर्शों को मानने वाले लोग शामिल करेंगे। उन्होंने कहा कि अठावले पहले कैबिनेट मंत्री हैं जिसने आईएएस परिवार से मुलाकात की है और सीएम को डांटने का काम किया है। मंत्री अठावले ने कहा था-कार्रवाई होगी वहीं एक दिन पहले सीएम से मुलाकात के बाद मंत्री आठवले ने कहा था कि उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ भी करीब 40 मिनट तक बैठक की। उन्होंने आश्वासन दिया है कि IPS सुसाइड केस में पूरी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही CM सैनी ने कहा कि उससे पहले बॉडी का पोस्टमॉर्टम होना जरूरी है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि आईपीएस अधिकारी को प्रताड़ित करने वाले पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार कर उन्हें सस्पेंड किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आईपीएस पूरन कुमार के फाइनल नोट में जिन लोगों के नाम लिखे हैं, कार्रवाई इसी के आधार पर होगी।

Haryana

नूंह में CM के दौरे से पहले सियासत शुरू:विधायक आफताब अहमद बोले, पुरानी घोषणाओं को पूरा कराएं सीएम

हरियाणा के नूंह जिले में महर्षि वाल्मीकि के जन्मदिन के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दौरे की पूर्व संध्या पर नूंह कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद ने मांग की है कि मुख्यमंत्री पुरानी घोषणाओं को पूरा कराएं। 14 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री नूंह की अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे। विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि इस बार अत्यधिक बरसात से हजारों एकड़ भूमि पर फसल ख़राब हुई व जान माल का भी नुकसान हुआ, इसलिए विशेष गिरदावरी कराकर 50 हज़ार रुपए से 60 हज़ार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दे ताकि किसान के नुकसान की भरपाई हो सके। अगली फसल बुआई पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की घोषणा अधूरी बीजेपी सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में मेवात फीडर कैनाल का दो बार शिलान्यास कर दिया,लेकिन परियोजना अभी लटकी हुई है। उन्होंने इसके निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने की मांग की है। विधायक आफ़ताब अहमद ने राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए के नूंह से नौगांव बॉर्डर तक सड़क को फोरलेन के कार्य को जल्द शुरू करने की मांग करते हुए कहा कि इस सड़क पर रोजाना दुर्घटना घट रही है और लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। कांग्रेस सरकार में इस सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा दिया गया था और नूंह तक फोरलेन किया गया, लेकिन प्रदेश व केंद्र में सरकार बदलने के बाद परियोजना ठंडे बस्ते में चली गई। नल्हड़ मेडिकल कॉलेज बना रेफरल हॉस्पिटल विधायक आफ़ताब अहमद ने उजीना व मरोड़ा में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर उतार चढ़ाव के लिए स्थाई कट देने की मांग को दोहराते हुए इसे मेवात विकास के लिए बहुत ज़रूरी बताया है। वहीं विधायक आफताब अहमद ने होडल बड़कली तिजारा मार्ग , होडल नूंह पटौदा मार्ग, पलवल नूंह मार्ग सहित अन्य सड़कों के चौड़ीकरण की मांग उठाई है । विधायक आफ़ताब अहमद ने नलहड़ स्थित शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की मांग उठाते हुए कहा कि अस्पताल सरकार की अनदेखी के कारण रैफरल हॉस्पिटल बन कर रह गया है। दवाइयों, उपकरणों, डॉक्टरों का घोर आभाव है जिसे सरकार को तुरंत पूरा करना चाहिए। उन्होंने अल आफिया अस्पताल के सुधार सहित अन्य सरकारी अस्पतालों की बेहतरी पर जोर दिया। मेवात में 50 फीसदी से अधिक शिक्षकों के पद अभी रिक्त विधायक आफ़ताब अहमद ने मेवात में शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि 50 फीसदी से अधिक पद अभी रिक्त पड़े हैं और सरकार उन्हें भर नहीं रही है जिससे मेवात की शिक्षा प्रणाली प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार इन्हें जल्द भरे ताकि छात्रों का नुकसान न हो। स्कूल और कॉलेज दोनों स्तर पर समान हालात हैं। आफ़ताब अहमद ने केंदीय विद्यालय सालाहेडी को बनाने और ड्राइविंग स्कूल के निर्माण की मांग दोहराई है। विधायक आफ़ताब अहमद ने मेवात विकास बोर्ड की पिछली बैठक में मुख्यमंत्री की घोषणाओं के पूरा नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली बैठक की अधिकांश घोषणाएं पूरी न हो तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है। बूचड़खानों पर ध्यान दे सरकार विधायक आफ़ताब अहमद ने बूचड़खाने मामले पर ध्यान दिलाते हुए मांग उठाई कि मेवात में दिन प्रतिदिन इनकी संख्या बढ़ रही है, जिससे कैंसर जैसी बीमारियों पनप रही हैं, सरकार इन्हें तुरंत बंद करने का फैसला ले और सभी नियमों को मानने के लिए बाध्य करे। विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि इन मामलों पर मुख्यमंत्री संज्ञान लेकर ठोस कार्य करेंगे ऐसी उम्मीद है।

Haryana

शहीद उधम सिंह समर्पित यूनिवर्सिटी की वेबसाइट लांच:सिरसा बाबा भूमण शाह डेरे में मीटिंग, पंजाब सीएम ने की घोषणा, अगले साल लगेगा सेशन

पंजाब के लुधियाना जिले में शहीद उधम सिंह की स्मृति को समर्पित ‘शहीद उधम सिंह स्किल डेवेलपमेंट एंड एंट्रेप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी पंजाब’ की स्थापना पर सिरसा जिले के संघर सरिस्ता गांव के प्रमुख तीर्थस्थल बाबा भूमण शाह के बाबा ब्रह्मदास ने विश्वविद्यालय की जानकारी वैश्विक स्तर पर उपलब्ध कराने के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया। बाबा ब्रह्मदास ने कहा कि शहीद उधम सिंह की स्मृति को समर्पित और कौशल शिक्षा के प्रसार के लिए काम्बोज समुदाय द्वारा की जा रही यह पहल अद्वितीय एवं अत्यंत सराहनीय है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना के संबंध में पंजाब सरकार द्वारा 29 अगस्त 2025 को की गई औपचारिक घोषणा की गई थी। जिसमें शैक्षणिक सत्र जुलाई 2026 से शुरू होगा। उनकी तपोस्थली पर सोमवार को विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों एवं शासी परिषद के सदस्यों की बैठक हुई। यह बैठक विश्वविद्यालय के मुख्य संरक्षक एवं बाबा भूमण शाह धाम के 12वें गद्दी नशीन बाबा ब्रह्मदास के नेतृत्व में हुआ। इस दौरान विश्वविद्यालय की प्रारूप समिति के अध्यक्ष एवं चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति डॉ. बी.आर. काम्बोज, शासी परिषद, प्रारूप समिति, आईटी एवं वेब समिति तथा विषय-वस्तु समिति के सदस्यों ने भाग लिया। अध्यक्षता ‘शहीद उधम सिंह स्किल डेवेलपमेंट एंड एंट्रेप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी’ के संस्थापक कुलपति एवं कंबोज फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. संदीप सिंह कौरा ने की। गवर्निंग काउंसिल के महासचिव ने इस वर्ष 29 अगस्त से गठित विभिन्न समितियों द्वारा किए जा रहे कार्यों पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की। डॉ. कौढा ने 500 करोड़ की वित्तीय मदद के बारे में बताया इस दौरान डॉ. कौढ़ा ने विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 500 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता हेतु धन संग्रह के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. कौरा ने बताया कि विश्वविद्यालय सरकार से औपचारिक स्वीकृति मिलने के बाद विश्वविद्यालय का पहला शैक्षणिक सत्र जुलाई 2026 में शुरू होगा। डॉ. कौढ़ा ने बताया कि यह विश्व का एक अनूठा विश्वविद्यालय है, जो विश्व भर में रहने वाले काम्बोज समुदाय के सहयोग और एकता का प्रमाण दे रहा है। संस्थाओं का मिल रहा पूरा सहयोग : बीएस धंजू टीम सदस्य डॉ. किरण काम्बोज ने कहा कि विश्वविद्यालय के संबंध में तैयार किया जा रहा अधिनियम लगभग पूर्ण हो चुका है, जिसमें कानूनी पहलू और रचनात्मक सोच को रखा है। शहीद उधम सिंह शोध एवं विषयवस्तु समिति के सदस्य एवं पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला के शहीद उधम सिंह पीठ के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद इंद्रिस ने कहा कि वेबसाइट पर शहीद उधम सिंह के बारे में शोध पर आधारित ठोस जानकारी ही उपलब्ध कराई जाएगी। शासी परिषद के संयोजक मोहाली से बी.एस. धंजू ने कहा कि शहीद उधम सिंह से संबंधित विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं/ट्रस्टों और काम्बोज सभाओं का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। कार्यों को पूरा करवाने का दिया आश्वासन यूनिवर्सिटी के संरक्षक सदस्य केसर सिंह ढोट के अलावा सुनाम से प्रो. (डॉ.) बलविंदर सिंह थिंद, गवर्निंग काउंसिल की सदस्य तेजिंदर कौर थिंद, चंडीगढ़ से पंजाब राज्य औद्योगिक निगम के चेयरमैन और गवर्निंग काउंसिल के सदस्य जसबीर सिंह, सुनाम से हरविंदर सिंह कंबोज, विशेष निमंत्रण पर जालंधर से पहुंचे। आईटी कमेटी के सदस्य गुरजीत कंबोज ने व्हाट्सएप और जूम मीटिंग से आश्वासन दिया कि सौंपे गए कार्यों को समय पर पूरा किया जाएगा।

Haryana

त्योहारी सीजन में विभाग अलर्ट: कुरुक्षेत्र में मिठाई की दुकानों पर सीएम फ्लाइंग की रेड, मिलावट की आशंका

त्योहारी सीजन में मिठाईयों में मिलावट की आशंका बढ़ी है, जिसे रोकने के लिए प्रशासन भी सक्रिय हो गया है।

Haryana

अस्पताल से भागा डॉक्टर: फतेहाबाद के प्राइवेट अस्पताल में सीएम फ्लाइंग की रेड, डिग्री मांगने पर डॉक्टर हुआ फरार

सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने फतेहाबाद में फर्जी अस्पताल पर रेड की।

Haryana

Rohtak: विधायक आदित्य चौटाला ने पूर्व सीएम हुड्डा को लेकर दिया बयान, कहा- सब जानती है पब्लिक

इनेलो के डबवाली से विधायक आदित्य चौटाला का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा के कहने पर विधानसभा में विपक्ष के नेता बनाए गए हैं।

Scroll to Top