Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

Haryana

महेंद्रगढ़ में हुए हादसे में व्यक्ति की मौत:ऑटो से उतरकर जा रहा था सत्संग भवन, बाइक ड्राइवर ने मारी टक्कर

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक बाइक चालक ने ऑटो से उतर रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महेंद्रगढ़ के नागरिक अस्पताल से मृतक का पोस्टमॉर्टम करवा शव आज परिजनों को सौंप दिया। इस बारे में पुलिस में दी गई शिकायत में गांव सुंदरह के रहने वाले ओमप्रकाश ने बताया कि उसका पिता सत्यवीर बीते कल शाम को करीब छह बजे सिसोठ के राधा स्वामी सत्संग भवन में जाने के लिए बस से गए थे। वहां बस नहीं रुकने की वजह से उसके पिता पाली बस स्टॉप पर उतरे वहां से वे टैंपो में बैठकर सिसोठ के राधा स्वामी भवन के सामने उतर गए। जब वे उतरकर थोड़ा आगे चले तो एक बाइक के ड्राइवर ने उसके पिता को टक्कर मार दी। इस हादसे में उसके पिता सत्यवीर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उनको गंभीर अवस्था में महेंद्रगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां से वे उनको गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए लेकर जा रहा था, मगर बीच रास्ते में ही उनके पिता ने दम तोड़ दिया।

Haryana

महेंद्रगढ़ से तीन बच्चों की मां हुई घर से लापता:बड़ी बेटी की उम्र 20 साल, कई जगह किया तलाश, नहीं मिली

हरियाणा के महेंद्रगढ़ के एक गांव से एक 35 वर्षीय महिला अपने घर से लापता हो गई। महिला के तीन बच्चे हैं। जिनमें बड़ी बेटी की उम्र 20 साल है। इस बारे में महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में महेंद्रगढ़ सदर थाना के गांव झूक निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी घर से कहीं लापता हो गई। उसने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं। जिनमें बड़ी लड़की की उम्र 20 साल, दूसरी लड़की की उम्र 18 साल तथा एक बेटा जिसकी उम्र करीब 15 साल है। उसने बताया कि उसकी पत्नी के दाहिने पैर के पंजे की साइड पुरानी चोट का भी निशान है। कई जगह की तलाश उसके लापता होने के बाद उन्होंने आस पड़ोस, रिश्तेदारी व कई अन्य जगहों पर उसकी तलाश की, मगर वह कहीं पर भी नहीं मिली। जिसके कारण उन्होंने पुलिस में शिकायत देकर लापता महिला की तलाश की मांग की हे।

Haryana

मनीषा की मौत का मामला: भिवानी और चरखी दादरी में इंटरनेट बंद की समय सीमा बढ़ी, अफवाहों से बचने की अपील

हरियाणा सरकार ने भिवानी और चरखी दादरी जिलों में मोबाइल इंटरनेट, बल्क एसएमएस और डोंगल सेवाओं पर लगी रोक को अगले 24 घंटों के लिए बढ़ा दिया है।

Haryana

यमुनानगर में महिला डॉक्टर से दुर्व्यवहार पर IMA की स्ट्राइक:शाम छह बजे तक OPD रहेगी बंद, SP और DC से मिलेंगे पदाधिकारी

यमुनानगर के कन्हैया साहेब चौक स्थित प्राइवेट अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत हुई छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारियों पर महिला डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार का गंभीर आरोप लगा है। इस घटना के विरोध में भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) जगाधरी-यमुनानगर शाखा ने हड़ताल का ऐलान किया है। आज, गुरुवार को सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सभी चिकित्सा सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी। छापेमारी में जगाधरी एसडीएम विश्वनाथ और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल थे, जिन्होंने बुधवार को अस्पताल में मरीजों के रिकॉर्ड की जांच की। अस्पताल के संचालक डॉ. लोकेश ने बताया कि उनकी पत्नी डॉ. प्रियंका, जो स्किन स्पेशलिस्ट हैं, निजी कमरे (रूम नंबर-119) में मरीज देख रही थीं, जब स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारियों ने कथित तौर पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और कमरे से निकलने के लिए कहा। IMA की आपात बैठक और कार्रवाई योजना बुधवार की रात जिमखाना क्लब में IMA की आपात बैठक हुई, जिसमें राज्य सचिव डॉ. धीरेंद्र सोनी और अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में फैसला लिया गया कि IMA का प्रतिनिधिमंडल आज, गुरुवार को, उपायुक्त (DC) पार्थ गुप्ता और पुलिस अधीक्षक (SP) से मिलेगा। इसके साथ ही आरोपी अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी जाएगी। डॉ. धीरेंद्र ने बताया कि आज 11 बजे मिनी सचिवालय में DC और SP के साथ मुलाकात की जाएगी। उसके बाद जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) कार्यालय तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन होगा और फिर दोपहर तीन बजे जिमखाना क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। अधिकारियों का पक्ष सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि छापेमारी आयुष्मान भारत योजना के तहत नियमित जांच का हिस्सा थी। वहीं, सेक्टर-17 थाना प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि इस मामले में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

Haryana

यमुनानगर में अस्पताल से पति ने पत्नी को किया अगवा:प्रेमी संग लिव-इन में रह रही थी अंबाला की युवती, गले में चुन्नी डाल खींचकर ले गया

बगैर तलाक दिए पति को छोड़ प्रेमी संग लिव-इन में रह रही युवती को उसका पति यमुनानगर के सिविल अस्पताल से जबरन खींचता हुआ अगवा कर बाइक पर लेकर फरार हो गया। युवती अस्पताल में प्रेमी की भतीजी का हालचाल जानने के लिए आई हुई थी। युवती को गले में चुन्नी डालकर सरेआम जबरन ले जाते वहां कई लोगों ने देखा। कुछ एक ने रोकना का प्रयास भी किया लेकिन आरोपी फटाफट उसे वहां से लेकर गायब हो गया। प्रेमी ने तुरंत डायल 112 पर कॉल की। कुछ ही देर में 112 अस्पताल पहुंची और मामले को जानकार प्रेमी को थाने जाकर कंप्लेंट करने को कहा। प्रेमी का आरोप है कि थाने में पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई ही नहीं हुई, जबकि उसकी प्रेमिका को उसके पति से जान का खतरा है। क्योंकि वह उसे शराब पीकर मारता है, जिससे परेशान होकर ही वह उसके साथ लीव-इन में रह रही थी और जल्द ही वह दोनों शादी का प्लान कर रहे थे। एक साल पहले फोन पर रिलेशन हुआ शुरू विश्वकर्मा मोहल्ला निवासी पुनीत ने बताया कि फ्लैक्स बोर्ड का काम करता है। कुछ समय पहले उसकी पत्नी ने उसे छोड़कर किसी और से शादी कर ली थी। उसका उस पत्नी से एक बेटा भी है जो कि अब उसी के पास रहता है। वह अंबाला की एक 25 वर्षीय युवती को करीब एक साल से जातना था। उसकी फोन पर उसके साथ बातें होने लगी और धीरे-धीरे दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। पुनीत ने बताया कि युवती शादीशुदा थी और उसका पति नशे का आदी था जोकि उसके साथ मारपीट करता था और घर से निकाल देता था। इतना ही नहीं उसने उसे कई बार जान से मारने का प्रयास भी किया। पिछले माह पति को छोड़कर यमुनानगर आई इन सब बातों से बातों से परेशान होकर हम दोनों ने लिव-इन रिलेशन में रहने का फैसला किया। जुलाई माह में युवती पति को छोड़कर यमुनानगर उसके पास आ गई। इस दौरान उसने अपने पति के खिलाफ मारपीट व जान से मारने के प्रयास धमकी देने की शिकायत भी दी थी। इसके बाद उन्होंने कोर्ट में 29 जुलाई को बाकायदा एफिडेविट साइन किए कि हम दोनों अपनी मर्जी से लीव-इन रिलेशन में रहने का फैसला लिया है और दोनों एक दूसरे की देखभाल करेंगे। युवक का दावा है कि उनकी जान को खतरा देखते हुए उन्हें दो दिन सेफ हाउस में भी रखा गया था। गले में चुन्नी डालकर जबरन खींचता हुआ ले गया पति इसके बाद वह युवती को लेकर अपने भाई के घर रहने लगा। बुधवार को उसकी भतीजी की तबीयत खराब हो गई, जिसे लेकर वह सिविल अस्पताल में आए हुए थे। उसकी भतीजी को एडमिट कर लिया गया। इस दौरान अस्पताल में उसकी भाभी व उसकी लीव-इन पार्टनर जनरल वार्ड में मौजूद थीं। वह कुछ सामान लेने के लिए बाहर गया हुआ था। शाम करीब साढे सात बजे अंबाला से युवती का पति अपने भाई व एक अन्य दोस्त के साथ यमुनानगर आया और सीधा सिविल अस्पताल में पहुंचा। यहां आकर वह युवती को साथ चलने के लिए दबाव बनाने लगा। युवती द्वारा मना करने पर वह उसे जबरन गले में चुन्नी डालकर खींचता हुआ अपने साथ ले गया। भाभी ने उसे रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप वह युवती को बगैर उसकी मर्जी के जबरन अपनी बाइक पर बैठाकर वहां से लेकर फरार हो गया। कुछ ही देर में जब वह वार्ड में आया तो सारे घटनाक्रम का पता चले। उसने तुरंत डायल 112 पर कॉल की। कुछ ही देर में पुलिस वहां आ गई। उन्होंने पुलिस को बताया कि उसकी लीव-इन पार्टनर को उसके पति जोकि उसे जबरन उठाकर ले गया है से जान का खतरा है। पुनीत का आरोप है कि डायल 112 टीम ने उसकी सहायता करने की बजाय उसे थाने में जाकर कंपलेंट करने काे कहा। वह उनके कहने पर थाने में चला भी गया, लेकिन थाने में उसकी कंपलेंट लेने से मना कर दिया गया। पुनीत का कहना है कि यदि पुलिस ने जल्द कोई एक्शन नहीं लिया तो उसकी लिव-इन पार्टनर के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। सूचना मिलते ही तुरंत पहुंचे मौके पर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 से पुलिसकर्मी ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना दी गई थी कि दो युवक एक युवती को अस्पताल से जबरन उठाकर ले गए हैं। सूचना पाते ही वह तुरंत मौके पर पहुंचे हैं। युवक को शिकायत देने के लिए रामपुरा पुलिस चौकी भेजा गया है। आगे की कार्रवाई वहीं से होगी।

Haryana

तीन साल में मिला इंसाफ: नाबालिग से किया था दुष्कर्म, फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाई ये सजा

फास्ट ट्रैक कोर्ट ने नाबालिग लड़की को घर से बहलाकर ले जाने व उससे दुष्कर्म करने के आरोपी को दोषी ठहराया है।

Haryana

हरियाणा में चिकित्सा अधिकारी निलंबित: सीएम सैनी से जुड़ा है मामला, यहां है पूरी जानकारी

हथीन सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष गर्ग को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Haryana

यमुनानगर में डिपो होल्डरों से मांगी 7100 रूपए मंथली:न देने पर राशन सप्लाई सस्पेंड की धमकी, फूड सप्लाई इंस्पेक्टर व डिपो प्रधान गिरफ्तार

यमुनानगर में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो(एसीबी),पंचकुला ने डिपो होल्डरों से मंथली मांगने के आरोप में फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर राजेश यादव और बिचौलिए डिपो प्रधान गुलाब सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने सभी डिपो धारकों के साथ मीटिंग करके उन्हें 7100 रुपए मंथली देने कहा था और इस मंथली को कलेक्ट करने की ड्यूटी डिपो प्रधान गुलाब सिंह की लगाई थी। डिपो होल्डरों के मन में यह डर बैठाया गया कि यदि उन्होंने यह मंथली नहीं दी तो कोई न कोई कमी निकालकर उनका राशन सप्लाई सस्पेंड कर दी जाएगी। मंथली देने के लिए कमानी चौक पर बुलाया व्यासपुर निवासी डिपो होल्डर की शिकायत पर एसीबी ने जाल बिछाया और 7100 रुपए रिश्वत लेने के लिए बनाए गए बिचौलिए डिपो प्रधान को कमानी चौक पर बुलाया गया। जैसे ही डिपो होल्डर ने आरोपी को यह राशि दी एसीबी की टीम ने उसे मौके पर दबौच लिया। वहीं मुख्य आरोपी इंस्पेक्टर राजेश यादव को रिश्वत मांगने के पर्याप्त सबूतों के आधार पर रात को हिरासत में ले लिया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पंचकुला में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इंस्पेक्टर ने मीटिंग लेकर रिश्वत देने को कहा व्यासपुर निवासी नितिन ने एसीबी पंचकुला को शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि वह व्यासपुर (बिलासपुर) में सरकारी राशन डिपो चलाता है। क्षेत्र में लगभग 85 राशन डिपो हैं, जिनके संचालन के लिए इंस्पेक्टर राजेश यादव ने डिपो धारकों से मंथली रिश्वत की मांग की थी। नितिन के अनुसार, करीब एक महीने पहले कपालमोचन में आयोजित एक मीटिंग में राजेश यादव ने सभी डिपो धारकों को स्पष्ट कहा था कि राशन डिपो चलाने के लिए उन्हें मासिक रिश्वत देनी होगी। इस रिश्वत को इकट्ठा करने की जिम्मेदारी डिपो प्रधान गुलाब सिंह को सौंपी गई थी। मंथली ने देने पर राशन सप्लाई सस्पेंड करने की धमकी नितिन ने अपनी शिकायत में बताया कि गुलाब सिंह ने उससे और उसके दोस्त सुदेश से गेहूं के वितरण पर 10 रुपए प्रति क्विंटल की दर से मंथली देने की मांग की। गुलाब सिंह ने धमकी दी कि यदि रिश्वत नहीं दी गई, तो इंस्पेक्टर राजेश यादव डिपो में कमियां निकालकर उनकी राशन सप्लाई सस्पेंड कर देगा। नितिन और सुदेश ने रिश्वत देने से इनकार किया, जिसके बाद गुलाब सिंह ने उन्हें दोबारा चेतावनी दी कि अन्य सभी डिपो धारक रिश्वत दे रहे हैं और उनके इनकार से उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। नितिन की शिकायत पर एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक जाल बिछाया। दोनों आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में किए जाएंगे पेश आज बुधवार की शाम करीब छह बजे आरोपी गुलाब सिंह को 7100 रुपए मंथली देने के लिए कमानी चौक पर बुलाया गया। नितिन चौक पर रुपए लेकर मौजूद था कि तभी गुलाब सिंह वहां पर पहुंचा। नितिन ने आरोपी को यह रकम सौंप दी और तुरंत एसीबी की टीम को इशारा कर दिया। इशारा मिलते ही एसीबी टीम ने आरोपी को मौके पर ही दबौच लिया। वहीं मुख्य आरोपी इंस्पेक्टर राजेश यादव को रिश्वत मांगने के पर्याप्त सबूतों के आधार पर हिरासत में ले लिया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पंचकुला में मामला दर्ज किया गया।

Haryana

गुरुग्राम में खड़े टेंपो से बाइक टकराई:व्यक्ति की मौत, बिना पार्किंग लाइट के खड़ी थी गाड़ी

गुरुग्राम में बुधवार को खड़े टेंपो से बाइक टकरा गई, जिससे व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा खेड़कीदौला थाना क्षेत्र में हुआ। मृतक की पहचान फरुखनगर के खैंटावास गांव निवासी रमेश कुमार (50) के तौर पर हुई है, जो दूध बेचने का काम करते थे। रमेश कुमार खेड़कीदौला टोल प्लाजा से मानेसर की ओर जा रहे थे। वाटिका चौक फ्लाइओवर पर सड़क किनारे एक पंचर टेंपो बिना पार्किंग लाइट के खड़ा था। रमेश कुमार की बाइक टेंपो के पिछले हिस्से से टकरा गई। आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर चोटों के कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के परिवार ने टेंपो ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। खेड़कीदौला थाना पुलिस ने टेंपो ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने कहा कि सड़क पर वाहन खड़ा करते समय पार्किंग लाइट और चेतावनी संकेत का उपयोग जरूरी है।

Haryana

बल्लभगढ़ में पलवल हाईवे पर महिला का हंगामा:कार से टच हुआ ट्रक, बेसबॉल से तोड़े हेडलाइट-शीशे, पुलिस को देख भागी

फरीदाबाद जिले के दिल्ली-मथुरा हाईवे पर बल्लभगढ़ से पलवल की तरफ जा रही सड़क पर बुधवार दोपहर एक महिला की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। घटना एलसन चौकी रेड लाइट के पास हुई, जहां महिला अपनी कार से पलवल की ओर जा रही थी। इसी दौरान पीछे चल रहे एक ट्रक से उसकी कार को हल्का सा टच हो गया। ट्रक ड्राइवर को जमकर दी गालियां वहीं गाड़ी टकराने की बात पर महिला भड़क गई और सड़क पर ही हंगामा शुरू कर दिया। महिला ने कार से उतरते ही ट्रक ड्राइवर को गालियां देना शुरू कर दी और फिर अपनी कार से बेसबॉल के डंडा निकालकर ट्रक पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गुस्साई महिला ने ट्रक के दोनों हेडलाइट और सामने का शीशा तक तोड़ डाला। राहगीरों ने मोबाइल में बनाई वीडियो महिला की हरकत को आसपास मौजूद राहगीरों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला बल्लभगढ़ से पलवल की ओर जा रही थी और ट्रक ड्राइवर भी अपने वाहन को लेकर उसी दिशा में जा रहा था। पुलिस को आता देख महिला फरार वहीं जब हंगामे की जानकारी पास में मौजूद ट्रैफिक बूथ पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को दी गई, तो वे मौके पर पहुंचे। पुलिस को आते देख महिला तुरंत अपनी कार लेकर वहां से फरार हो गई। महिला के साथ उसकी कार में एक ओर महिला थी, वो भी उससे रोकने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन महिला नहीं रुकी और कई बार ट्रक पर उसने बेसबॉल के बल्ले से मारा।

Scroll to Top