महेंद्रगढ़ में हुए हादसे में व्यक्ति की मौत:ऑटो से उतरकर जा रहा था सत्संग भवन, बाइक ड्राइवर ने मारी टक्कर
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक बाइक चालक ने ऑटो से उतर रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महेंद्रगढ़ के नागरिक अस्पताल से मृतक का पोस्टमॉर्टम करवा शव आज परिजनों को सौंप दिया। इस बारे में पुलिस में दी गई शिकायत में गांव सुंदरह के रहने वाले ओमप्रकाश ने बताया कि उसका पिता सत्यवीर बीते कल शाम को करीब छह बजे सिसोठ के राधा स्वामी सत्संग भवन में जाने के लिए बस से गए थे। वहां बस नहीं रुकने की वजह से उसके पिता पाली बस स्टॉप पर उतरे वहां से वे टैंपो में बैठकर सिसोठ के राधा स्वामी भवन के सामने उतर गए। जब वे उतरकर थोड़ा आगे चले तो एक बाइक के ड्राइवर ने उसके पिता को टक्कर मार दी। इस हादसे में उसके पिता सत्यवीर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उनको गंभीर अवस्था में महेंद्रगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां से वे उनको गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए लेकर जा रहा था, मगर बीच रास्ते में ही उनके पिता ने दम तोड़ दिया।









