Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

हन

Haryana

रेवाड़ी में भूख हड़ताल पर स्वास्थ्य कर्मी:जिया फेंसिंग का विरोध, बोले : डाटा लीक होने का खतरा, साइबर सिक्योरिटी नहीं

हरियाणा के रेवाड़ी में जियो फेंसिंग से हाजिरी के विरोध में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी वीरवार को सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठ गए। भूख हड़ताल में विभाग की प्रत्येक यूनियन से 2-2 सदस्यों ने हिस्सा लिया है। प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की हाजिरी के लिए जियो फेंसिंग सिस्टम शुरू कर दिया है। जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग में लगे सभी कर्मचारियों की हाजिरी एप के द्वारा लगाई जाएगी। इसके विरोध में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उतरे हुए हैं तथा वे सरकार के इस फैसले को रद्द करने की मांग लगातार कर रहे हैं।​​​​​​​ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जियो फेंसिंग से हाजिरी को निजता का हनन बता रहे हैं। इसके साथ-साथ साइबर सिक्योरिटी का रिस्क भी कर्मचारी बता रहे हैं। ये बोले पदाधिकारी भूख हड़ताल में शामिल यूनियन भूख हड़ताल में डाक्टर्स डा. सुधा यादव, डा. दीपक वर्मा, डा. विद्यासागर, नर्सिंग से कांता कुमार और रमन कुमार, एमपीएचडब्ल्यू से राजबाला और माया, एनएचएम संतोष व अजय कुमार, लैब टेक्निशियन से रमेश कुमार और प्रवीन, फार्मेसी से सतीश यादव, मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन से संतोष, रेडियोग्राफर यूनियन से सुरेंद्र व संदीप, ओटी से ज्ञानेंद्र व संदीप, एचकेआरएन से सुरेंद्र व रतन शामिल रहे।

Haryana

Karnal: कर्ज लेकर अमेरिका गया था हरियाणा का युवक, किडनी फेल होने से हुई मौत, कर्ज में डूबा परिवार

मृतक के भाई ने बताया कि विदेश भेजने के लिए उन्होंने रिश्तेदारों से कर्ज लिया था। सन्नी अभी अच्छी तरह से सेटल भी नहीं हुआ था कि उसकी मौत हो गई।

Haryana

Haryana: आयुष्मान का पूरा भुगतान न होने तक हड़ताल पर अडिग IMA, आज पानीपत में राज्यस्तरीय बैठक में बनेगी रणनीति

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) बकाया भुगतान मिलने तक आयुष्मान कार्ड धारकाें को उपचार न देने पर अडिग है।

Haryana

बारिश में बही तैयारी: सीएम सैनी का दौरा निरस्त, वन महोत्सव कार्यक्रम का होना था आयोजन, टूटा पंडाल

आईएमटी खरखौदा में रविवार को आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी के आने का कार्यक्रम निरस्त हो गया। प्रशासन ने आयोजन की तैयारी पूरी कर ली थी।

Haryana

कुरुक्षेत्र में पूर्व मंत्री ने किया कांग्रेस MLA पर पलटवार:सुभाष सुधा बोले- अरोड़ा को खुद पर कार्रवाई होने का डर, मर्यादा तोड़ी

कुरुक्षेत्र के थानेसर विधानसभा सीट से कांग्रेस MLA अशोक अरोड़ा के साथ नगर परिषद (नप) थानेसर में हाथापाई मामला का तूल पकड़ गया है। MLA अशोक अरोड़ा के प्रिविलेज कमेटी से अपनी शिकायत वापस लेने की बात पर पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने पलटवार किया है। साथ ही गैरकानूनी तरीके से दुकान की रजिस्ट्री करवाने के आरोप लगाए हैं। थानेसर से विधायक रहे और पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने आरोप लगाया कि अशोक अरोड़ा ने विधायक पद की गरिमा को तार-तार किया है। प्रदेश की जनता उनको बख्शेगी नहीं। घटना के वक्त 23 मई को विधायक अशोक अरोड़ा पहले से ही नगर परिषद हाउस की बैठक में मौजूद थे। महिलाओं के सामने गाली-गलौज की : सुधा पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि विधायक अशोक अरोड़ा ने पहले महिलाओं के सामने गाली-गलौज की और फिर मारपीट करने के लिए हाथ उठाया। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई, जिसे कुरुक्षेत्र ही नहीं बल्कि देश-विदेश के सब लोगों देखा। विधायक ने खुद अपनी सीमाओं को लांघने का काम किया है। अरोड़ा को खुद पर कार्रवाई का डर- सुधा आरोप लगाया कि पहले खुद गलती की और उसके बाद अपनी साख को बचाने के लिए प्रिविलेज कमेटी को शिकायत सौंप दी। अब खुद पर कार्रवाई होने के डर से प्रिविलेज कमेटी से शिकायत वापस लेने का बयान दे दिया। अरोड़ा ये कहना कि ये मीटिंग के दौरान हुआ, साफ तौर पर झूठ और भ्रम फैलाने की कोशिश है। अभी मीटिंग शुरू नहीं हुई थी: सुधा पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि जिस समय यह घटना हुई, उस समय मीटिंग का औपचारिक आरंभ ही नहीं हुआ था। सभागार में उपस्थित सभी लोगों की हाजिरी तक नहीं ली गई थी। मीटिंग आरंभ करने के लिए चेयरपर्सन की अनुमति तक नहीं ली गई थी, क्योंकि वे मीटिंग में उपस्थित नहीं थीं। अपने समर्थक पर खुद हमला किया पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि पूर्व पार्षद नरेंद्र शर्मा निंदी 25 साल से अशोक अरोड़ा के कट्टर समर्थक रहे हैं, लेकिन निकाय चुनाव में BJP में शामिल हो गए थे। आरोप लगाया कि इस वजह से उनको देखते ही अरोड़ा को गुस्सा आ गया। इसलिए अपनी सीट से उठकर नरेंद्र शर्मा पर आक्रमण करने की कोशिश की और कांच का गिलास भी उनकी ओर फेंका। ताक पर रख करवाई रजिस्ट्री पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि विधायक अशोक अरोड़ा को लग रहा था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी। आरोप लगाया कि इसलिए उन्होंने नियमों को दरकिनार कर नगर परिषद थानेसर की दुकान की रजिस्ट्री करवाई। शिकायत होने पर जांच में 6 तरह की अनियमितता पाई गई है। पूर्व मंत्री के इशारे पर हुआ हमला : अरोड़ा उधर, घटना के बाद कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने पूर्व मंत्री सुभाष सुधा के इशारे पर उन पर हमले का आरोप लगाया था। आरोप लगाया कि उन्होंने पूर्व मंत्री सुभाष सुधा के 10 साल के कार्यकाल में नगर परिषद में हुए घोटाले का मामला ग्रीवेंस मीटिंग में उठाया था। सीएम कर रहे तरफदारी: विधायक अरोड़ा ने सीएम नायब सैनी पर अपने कार्यकर्ताओं का पक्ष लेने का आरोप लगाया। आरोप लगाया कि सीएम ने सदन में भी कह दिया कि वे (कार्यकर्ता) केवल पत्नी को छोड़ने के लिए बैठक में पहुंचे थे। इससे पहले भी सीएम इस तरह की बात कर चुके हैं। अगर जिम्मेदार पद पर रहना वाला व्यक्ति गैर-जिम्मेदार बात करे तो प्रिविलेज का क्या फायदा ?

Haryana

इसराना के राजकीय कॉलेज में दो कमरों में प्लास्टर गिरा:26 साल पुराना जर्जर भवन, क्लास खाली होने से बड़ा हादसा टला

पानीपत जिले के इसराना स्थित राजकीय कॉलेज में आज एक बड़ा हादसा टल गया। कॉलेज के दो कमरों का प्लास्टर अचानक टूट कर गिर गया। कक्षाएं खाली होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर हरिओम ने बताया कि भवन 26 वर्ष पुराना है। एक साल पहले भी एक कमरे का प्लास्टर गिर चुका है। बरसात के समय छत से पानी टपकने की वजह से प्लास्टर कमजोर हो रहा है। बरसात में टपकती है छत-स्टूडेंट स्टूडेंट का कहना है कि पुराने भवन की ज्यादातर कमरों की छत बरसात में टपकती है। इससे उनकी सुरक्षा को खतरा बना रहता है। उन्होंने नए भवन के निर्माण तक ऑप्शनल व्यवस्था की मांग की है। प्राचार्य ने बताया कि नए भवन का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। हालांकि इसमें काफी समय लग सकता है। कमरों की छत का प्लास्टर टूटने की सूचना पंचायत विभाग और उच्च शिक्षा विभाग को भेज दी गई है।

Haryana

Haryana Crime: मलेरिया इंस्पेक्टर को हनी ट्रैप में फंसाया, फिर मारपीट कर की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

हनी ट्रैप मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मलेरिया इंस्पेक्टर को आरोपियों ने अपना शिकार बनाया।

Haryana

यूट्यबर अरमान मलिक चंडीगढ़ के काली माता मंदिर पहुंचे:पूजा कर शाम की आरती में हुए शामिल, यहीं पर बेटी होने की मन्नत मांगी थी

चंडीगढ़ में स्थित धनास के काली माता मंदिर में फिल्म स्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहुजा के बाद अब हरियाणा के यूट्यूबर अरमान मलिक अपने दोनों पत्नियों और बच्चों को लेकर काली माता के मंदिर में पहुंचे। जहां वह करीब 45 मिनट तक रुके। अरमान मलिक ने कहा कि उनकी और पत्नी पायल की शर्त लगी थी। पायल ने कहा था कि बेटा होगा, लेकिन उन्होंने कहा था कि बेटी होगी। इसी को लेकर उन्होंने चंडीगढ़ के काली माता मंदिर में मन्नत मांगी थी, जो पूरी हुई और उन्हें बेटी हुई। उन्होंने कहा कि मन्नत पूरी होने के बाद वह काली माता मंदिर में माथा टेकने पहुंचे। अरमान मलिक ने कहा कि वह हर शनिवार काली माता के मंदिर में माथा टेकने जाएंगे। वहीं, मंदिर कमेटी के सदस्य राहुल गुप्ता ने बताया कि अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों और बच्चों के साथ आए थे और यहां उन्होंने बैठकर पूजा की। पुलिस से शिकायत हुई तो काली माता मंदिर पहुंचे बता दें कि करीब तीन महीने पहले, अरमान की पत्नी पायल ने घर में मां काली के वेश में तैयार होकर अपने ब्लॉग चैनल पर वीडियो साझा किया था। विवाद बढ़ते ही उन्होंने वीडियो हटा दिया, लेकिन तब तक यह वायरल हो चुका था। इसी मामले में 20 जुलाई को शिवसेना हिंद की तरफ से मोहाली के जीरकपुर थाने में शिकायत दी गई। इसके बाद 22 जुलाई को यूट्यूबर और उनकी पत्नी सीधे पटियाला स्थित काली माता मंदिर पहुंचे। पायल ने अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि वह अपनी बच्ची के लिए इस तरह तैयार हुई थीं। उन्होंने वहां बर्तन तक साफ किए। सात दिन तक मंदिर की साफ- सफाई 23 जुलाई को पायल मलिक मोहाली के खरड़ स्थित काली माता मंदिर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं अपनी छोटी बच्ची के लिए इस तरह तैयार हुई थी। मैं अपनी गलती के लिए सभी सनातनी लोगों से माफी मांगती हूं।” वहां मौजूद कई संस्थाओं के सदस्यों ने कहा कि हो सकता है आपने यह प्रसिद्धि पाने के लिए किया हो, ऐसे में आपकी बात पर कैसे विश्वास किया जाए? पायल ने सभी के सामने जवाब दिया और वचन दिया कि वह सात दिन मंदिर की रोजाना सफाई करेंगी। मंदिर प्रबंधक निशांत शर्मा ने कहा कि आठवें दिन आप कंजक पूजन करवाएं और हरिद्वार जाकर अपनी गलती के लिए पश्चाताप करें। हरिद्वार जाकर गऊ दान कर किया पश्चाताप सजा पूरी करने से पहले, वह उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंचीं और निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी से मिलकर माफी मांगी और पूजा-पाठ किया। वहां उन्होंने गो दान भी किया। इसके बाद मोहाली मंदिर पहुंचकर कंजक पूजन किया और फिर अपनी नियमित दिनचर्या शुरू की। पायल ने कहा कि उनका मकसद धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। वहीं, बढ़ते विवादों के बीच अरमान मलिक ने कहा कि वह अंदर से टूट गए थे और उनका परिवार पंजाब छोड़ने की तैयारी कर रहा था। नोटिस 11 अगस्त को भेजा गया था। बाकी सारी स्थिति अदालत में साफ हो जाएगी। अरमान मलिक ने ट्रोलर्स पर​​ निकाला गुस्सा कुछ दिनों पहले ट्रोलिंग को लेकर मलिक ने कहा कि जो यह समाजसेवी बन रहे हैं, वे अपने गिरेबान में झांककर देखें कि कितने दूध के धुले हैं। तुम मेरी शादी में आए थे, मेरी शादी देखी थी, खाना खाने आए थे। तुम होते कौन होते हो, भाई? 50 प्रतिशत रिश्ते ऐसे हैं जिनके बाहर अफेयर चलते हैं, पत्नियों को मारा जाता है और तलाक होते हैं। अरमान ने कहा- 17 साल की उम्र में शादी कर ली थी, और तू मेरी शादी में आया था। कुछ लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान लिंक हो सकता है, लव जिहाद का मामला है। हमारी सरकार तो पलक झपकते ही पकड़ लेती है, सामने वाला किस औकात में है, कहां से पैसे आ रहे हैं, किस नंबर से कॉल की जाती है। तुम तो अनपढ़ हो। ब्लैकमेलिंग जैसी चीजें छोड़ दो और अपने काम में ध्यान दो। भाई, एक लाइफ मिली है, जिसे निभाऊंगा और जिसके साथ रहूंगा, उसके साथ रहूंगा। छोटे कपड़ों को लेकर मलिक ने कहा कि उर्फी जावेद को बोलो, सोफिया अंसारी को बोलो, हम कौन से नंगे घूम रहे हैं। याद रहे कि सोफिया और उर्फी जावेद अपने बोल्ड फैशन, अजीब और विवादित स्टाइल, बोल्ड आउटफिट की वजह से हमेशा चर्चा में रहती है। पारिवारिक विवाद अरमान मलिक की पायल मलिक और कृतिका मलिक दो पत्नियां हैं। दोनों से शादी और एक साथ रहने की वजह से वे कई बार विवादों में आए। जब कृतिका मलिक ने अरमान से शादी की थी, तब पायल मलिक ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग उनकी लाइफस्टाइल, गाडिया और महंगे गहनों को लेकर कई बार लोग उन्हें ट्रोल करते रहे हैं। लोग अक्सर उन्हें कंटेंट के लिए पारिवारिक ड्रामे करने वाला बताते हैं। बच्चों को लेकर चर्चा दोनों पत्नियों से बच्चों के जन्म पर भी सोशल मीडिया पर काफी विवाद और चर्चाएं हुईं। कई बार उनकी वीडियो को लेकर लोगों ने सवाल उठाए कि वह निजी जिंदगी को पब्लिसिटी के लिए इस्तेमाल करते हैं। कानूनी और शिकायतें कुछ मौकों पर उन पर महिला संगठनों और यूजर्स द्वारा शिकायतें भी दर्ज कराई गईं कि वह समाज को गुमराह कर रहे हैं। हालांकि अभी तक उनके खिलाफ कोई बड़ा कानूनी एक्शन सामने नहीं आया है।

Scroll to Top