Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

हमचल

Haryana

मां ने डांट से हिमाचल से पंचकूला पहुंचा बच्चा:पुलिस को रोता मिला, प्यार से समझाया पूछताछ की; परिवार से संपर्क कर मिलवाया

पंचकूला पुलिस ने शनिवार को 12 वर्षीय लापता बच्चे को सकुशल उसके परिजनों तक पहुंचाया। बच्चा मां की डांट से नाराज होकर हिमाचल से पंचकूला आ गया था। जिसके पुलिस ने बरामद कर परिवार को सूचित किया और परिजनों को सौंप दिया। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि सोलन (हिमाचल प्रदेश) निवासी महिला जब शाम करीब 4 बजे ड्यूटी से घर लौटी तो उसने देखा कि उसका 12 वर्षीय बेटा घर पर नहीं था। सुबह पढ़ाई को लेकर मां ने उसे डांट लगाई थी। परिजनों ने आस-पास बच्चे की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। इस बीच उसी दिन शाम लगभग 7 बजे बच्चा मढ़ावाला क्षेत्र में रोता हुआ मिला। टीम ने भरोसा दिलाया तो बताई कहानी सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज मढ़ावाला भीम सिंह और उनकी टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को विश्वास में लेकर पूरी जानकारी जुटाई। इसके बाद बच्चे की मां से संपर्क कर स्थिति से अवगत कराया गया और काउंसलिंग के पश्चात बच्चे को प्यार से समझाकर रात करीब 9 बजे परिजनों के हवाले कर दिया गया। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। समाज की जिम्मेदारी है कि ऐसे नन्हें-मुन्नों को प्यार और सहयोग दिया जाए। पंचकूला पुलिस हर समय नागरिकों की सुरक्षा और सहयोग के लिए तत्पर है।

Haryana

हिमाचल से चोरी कर भागा दंपती काबू:पंचकूला पुलिस ने बरामद किए जेवर और कैश, सोलन के अफसरों को सौंपे

हरियाणा के पंचकूला में पुलिस ने हिमाचल से मकान मालिक के घर से जेवर चोरी कर आए पति-पत्नी से लाखों रुपए के जेवर बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपी हिमाचल पुलिस को सौंप दिए हैं। चोरी के मामले में हिमाचल पुलिस कार्रवाई कर रही है। DCP सृष्टि गुप्ता ने बताया कि प्रकाश क्षेत्री निवासी नेपाल व उनकी पत्नी निर्मला क्षेत्री ने सोलन (हिमाचल प्रदेश) अपने मकान मालिक विजय वर्मा के घर से करीब 80-90 हजार रुपए नकद और सोने के गहने लेकर पंचकूला की ओर आ गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही विजय वर्मा ने अपने भांजे को सूचित किया, जिसके बाद तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई। सेक्टर-16 से आरोपी काबू पंचकूला सेक्टर-16 चौकी इंचार्ज सिंह राज और 112 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दंपती को सेक्टर-16 से काबू कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से नकदी और जेवरात बरामद कर लिए। बरामदगी के बाद पंचकूला पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी और बरामद नकदी व जेवर हिमाचल पुलिस को सौंप दिया, ताकि इसे विधिवत आगे की कार्रवाई में शामिल किया जा सके।

Scroll to Top