Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

Haryana

Haryana

तीन माह से कॉलोनी में दूषित पेजयल की समस्या, लोगों ने लगाया हांसी गेट पर जाम

भास्कर न्यूज | भिवानी दूषित पेयजल की समस्या से परेशान विजय नगर निवासियों ने मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे हांसी रोड पर रोड जाम कर रोष जताया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने नागरिकों को समझाने का प्रयास किया लेकिन नागरिक विभाग के अधिकारी को बुलाने की मांग करते रहे। इसी बीच जनस्वास्थ्य अभियांत्रकी विभाग के एसडीओ परमिंदर खरब व जेई ताजद्दीन पहुंचे। उन्होंने नागरिकों को आश्वासन दिया कि दो दिन में पेयजल समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इसके बाद ही नागरिक शांत हुए व उन्होंने साढ़े 11 बजे जाम हटा दिया। इससे पहले नागरिकों की समस्या को देखते हुए कांग्रेस शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप गुलिया कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे तथा नारेबाजी करते हुए सरकार व प्रशासन को चेताया कि यदि जल्द ही नागरिकों की पेयजल संबंधी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेस बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगी। प्रदीप गुलिया ने कहा कि पूरे शहर में दूषित पेयजल की सप्लाई लगातार की जा रही है, जिसके विरोध में नागरिक समय-समय पर अपनी मांग भी उठाते रहते है, लेकिन सरकार, प्रशासन व संबंधित विभाग नागरिकों की समस्याओं को पूरी तरह से नजर अंदाज किए हुए है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले भी इस समस्या से अवगत करवा चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन का दायित्व है कि वह नागरिकों को पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाए, लेकिन सरकार व प्रशासन अपने इस दायित्व से मुंह फेरे बैठी है। प्रदीप गुलिया ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को चाहिए कि वे मौके पर जाकर मुआयना करे, ताकि स्वयं अपनी आंखों से लोगों की समस्या को देखे। जनसंघर्ष समिति के संयोजक कामरेड ओमप्रकाश, पूर्व जेल अधीक्षक राजेंद्र सिंह सिवाच, दिलबाग सिंह ग्रेवाल ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि विद्या नगर व कीर्ति नगर में पिछले एक सप्ताह से पीने का पानी नहीं आ रहा। गरिक सुनाई नहीं होने पर सड़क जाम लगाने पर मजबूर हुए है। इसी तरह डीसी कालोनी वासियों के टैंक की 25 वर्षों से सफाई नहीं हुई है, वे गंदा पानी पीने पर मजबूर हैं। कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि सरकार आजादी के 70 साल बाद भी वे जनता को पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं दे पा रहे है, यह हमारे सभी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। उसके बाद अधीक्षक अभियंता सुनील रंगा नागरिकों की तरफ से ज्ञापन लेने आक्रोशित नागरिकों के बीच आए और उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इन चारों पांचों कालोनियों में पीने के स्वच्छ पानी की शीघ्र व्यवस्था करवाएंगे। विद्या नगर व कीर्ति नगर में भी लंबे समय दूषित पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। अनेक बार विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इसके विरोध में मंगलवार को जनसंघर्ष समिति के नेतृत्व में अनेक पुरुषों व महिलाओं ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में पहुंचकर अधीक्षक अभियंता के कार्यालय का घेराव किया तथा नारेबाजी की। विशेषकर महिलाएं इतनी ज्यादा परेशान थी कि उन्होंने राज्य सरकार, जनप्रतिनिधियों व विभाग के आला अफसरों की लापरवाही के खिलाफ नारेबाजी की। नागरिकों ने बताया कि विद्या नगर, कीर्ति नगर, विजय नगर, जगत कालोनी व डीसी कालोनी वासी कई दिनों से पीने के शुद्ध पानी के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाकर थक चुके हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में भी अपनी शिकायत दर्ज करवाई है, परंतु वहां भी कुछ नही हुआ। भिवानी। जनस्वास्थ्य अभियांत्रीकि विभाग के अधीक्षक अभियंता के कार्यालय का घेराव करते कामरेड ओमप्रकाश व कॉलोनीवासी।

Haryana

Haryana: पेड़ से लटका मिला 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव, कुत्ते ने नोचे थे पांव, पांच दिन पुरानी है डेडबॉडी

70 वर्षीय बुजुर्ग का करीब पांच दिन पुराना शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। बुजुर्ग के शव को कुत्तों ने नोचा था।

Haryana

भिवानी में कांग्रेस का वोट चोर- गद्दी छोड़ अभियान:युवाओं ने चलाया हस्ताक्षर कैंपेन, बोले- मतदाता सूचियों में धांधली स्वीकार नहीं

कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी अभियान ‘वोट चोर- गद्दी छोड़’ की शुरुआत मंगलवार को भिवानी में की गई। यह अभियान लोकतंत्र में मतदाता सूची की पवित्रता सुनिश्चित करने की मांग को लेकर चलाया जा रहा है। एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल के कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से अपना समर्थन दर्ज कराया। यह कार्यक्रम कांग्रेस युवा जिला अध्यक्ष मनदीप सुई की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। अभियान को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय सचिव यूथ कांग्रेस प्रियंका चंदेला, प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस सरला ढिल्लो (प्रभारी भिवानी-दादरी) और प्रदेश प्रवक्ता मनीष ढिल्लो ने संयुक्त रूप से नेतृत्व किया। हस्ताक्षर अभियान की औपचारिक शुरुआत होते ही युवाओं में भारी उत्साह देखा गया। देश का लोकतंत्र और संविधान सर्वोपरि : मनदीप सुई युवा जिला अध्यक्ष मनदीप सुई ने बताया कि ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूचियों में कथित धांधली और गड़बड़ियों को उजागर करना है, ताकि देश के हर नागरिक के वोट के अधिकार की रक्षा की जा सके। युवा नेताओं ने कहा कि देश में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा सर्वोपरि है और मतदाता सूचियों में कथित गड़बड़ियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने युवाओं से एकजुट होकर इस हस्ताक्षर अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया, जिससे चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित हो सके। कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी विजय नरवाल, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मंजीत लंगायन और हल्का यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रजत कुमार भी उपस्थित रहे। सक्रिय भागीदारी निभाने वाले युवाओं में रवि जताई, सुमित बरार, प्रवीण बुरा, साहिल वालिया, अमित, संजय, कमल, रविदास मेहरा, मनदीप यादव, विनीत चौधरी, जीतू, आकाश नेहरा, यशवीर, सतीश, सुमन, नैना, संजना, मधु, कविता और आशीष सहित कई अन्य शामिल थे।

Haryana

हवा में घुला जहर: हरियाणा का ये शहर देश में सबसे प्रदूषित,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने NHAI को जारी किया नोटिस

पर्यावरण मॉनिटरिंग रिपोर्ट के मुताबिक बहादुरगढ़ में अक्तूबर में छह दिन यलो, आठ दिन ऑरेंज और आठ दिन रेड जोन में हवा की गुणवत्ता दर्ज की गई।

Haryana

पलवल पुलिस ने कंटेनर से 24 गौवंश पकड़े:ड्राइवर गिरफ्तार, साथी हुआ फरार; गोकशी के लिए यूपी से मेवात ले जा रहे थे

पलवल। पुलिस ने गोकशी के लिए ले जाए जा रहे 24 गौवंश को एक कंटेनर से बचाया है। यह घटना केजीपी एक्सप्रेस-वे पर हुई, जहाँ गौवंश को अलीगढ़ से मेवात ले जाया जा रहा था। कंटेनर में भरे 24 गौवंश में से 4 की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने कंटेनर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका सहायक मौके से फरार हो गया। चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल ने बताया कि उनकी टीम केजीपी एक्सप्रेस-वे पर नियमित जांच कर रही थी। इसी दौरान टीम प्रभारी एसआई धर्मेंद्र को मुखबिर से सूचना मिली कि राजस्थान नंबर के एक कंटेनर में गोकशी के उद्देश्य से गायों को अलीगढ़ से मेवात ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने रास्तें में नाकाबंदी की। कंटेनर ड्राइवर को किया गिरफ्तार कुछ देर बाद जब कंटेनर नाकाबंदी स्थल पर पहुंचा, तो पुलिस ने उसे रोका। परिचालक सीट पर बैठा व्यक्ति कूदकर भाग गया, लेकिन ड्राइवर को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में ड्राइवर ने अपना नाम आरिफ, निवासी उटावड़ बताया, जबकि भागने वाले का नाम माटो बताया। आरिफ ने स्वीकार किया कि वे गौवंश को अलीगढ़, यूपी से मेवात में गोकशी के इरादे से ला रहे थे। 3 गाय और एक बछिया मृत मिली पुलिस ने जब कंटेनर खोलकर जांच की, तो उसमें 14 गाय, 6 सांड, 3 बछिया और 1 बछड़ा मिला। इन सभी को रस्सियों से बेरहमी से बांधा गया था। जांच के दौरान, 3 गाय और 1 बछिया मृत पाई गईं। चांदहट थाना पुलिस ने आरोपी कंटेनर ड्राइवर आरिफ और फरार परिचालक माटो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। उन पर 24 गौवंश को क्रूरतापूर्वक भरकर और गोकशी के इरादे से मेवात ले जाने का आरोप है। मामले की आगे की जांच जारी है।

Haryana

Chandigarh: हरियाणा में भाजपा का बिहार मिशन, वोट डालने के लिए प्रवासियों को घर तक पहुंचाने में जुटी सैनी सरकार

बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे। पहला चरण छह नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा।

Haryana

पलवल में दंपती व बेटे पर जानलेवा हमला:फावड़े और लोहे की रॉड लेकर घर में घुसे, महिला को फोन पर दी धमकियां

पलवल जिले के किठवाड़ी गांव में दंपती और उनके बेटे पर जानलेवा हमला घायल किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में चांदहट थाना पुलिस ने घायल महिला की शिकायत पर दो महिलाओं सहित छह नामजद और कुल 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल के अनुसार, किठवाड़ी गांव निवासी शारदा ने अपनी शिकायत में बताया है कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। शारदा के अनुसार, गांव के ही गुड्‌डू कलवा, मोनू, तरुण, मीनू, निशा और भूरा सहित दस लोग हाथों में लाठी, डंडे, लोहे की रॉड और फावड़ा लेकर अचानक उनके घर आ गए। आरोप है कि इन लोगों ने आते ही उन पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। जान से मारने की धमकी देकर फरार हुए हमलावर हमलावरों ने शारदा, उनके पति और बेटे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। शिकायत में आरोप है कि हमलावरों ने शारदा का सिर फाड़ दिया, उनके पति के पैर तोड़ दिए और बेटे के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर उसे गंभीर चोटें पहुंचाईं। जब आरोपी उन्हें घर के बाहर सड़क पर पीट रहे थे, तो शोर सुनकर गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों के आने पर आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पीड़िता ने अपनी जान को खतरा बताया है, क्योंकि उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं। चांदहट थाना पुलिस ने शारदा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Haryana

Haryana: दुष्कर्म मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग लड़की से किया था गलत काम, पुलिस ने यूपी से दबोचा

पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।

Haryana

गुरुग्राम में कांग्रेस छोड़ कुलदीप कटारिया इनेलो में गए:पार्टी पर गुटबाजी और कार्यकर्ता विरोधी होने का आरोप लगाया, 10 नेता हुए शामिल

गुरुग्राम में एक राजनीति उलटफेर में पूर्व चेयरमैन और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलदीप कटारिया ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी। मंगलवार देर शाम को उन्होंने इनेलो ज्वाइन कर ली। इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला ने पटका पहना कर उन्हें पार्टी में शामिल किया। उनके साथ सेवा सिंह सिंधु (पूर्व जिला सचिव, जजपा), अशोक कुमार, देवेश गंडास, रमेश सांगवान, शोकेश भारद्वाज, गौरव शर्मा, उम्मेद कटारिया, अमित कटारिया और प्रवीण कटारिया ने भी इनेलो का दामन थामा। कुलदीप कटारिया का कहना है कि कांग्रेस में लंबे समय से गुटबाजी के कारण उनकी उपेक्षा हो रही थी। वह मेयर, जिलाध्यक्ष और विधायक की टिकट का मजबूत दावेदार थे, लेकिन हर बार अनदेखी हुई। कांग्रेस सरकार में चेयरमैन रह चुका हूं, फिर भी टिकट नहीं मिला। अभय बोले-कटारिया जैसे अनुभवी नेता से मजबूत होगी इनेलो अभय चौटाला ने कहा कि कुलदीप कटारिया जैसे अनुभवी और जनाधार वाले नेता का इनेलो में आना पार्टी को मजबूत करेगा। उन्होंने कांग्रेस पर गुटबाजी और कार्यकर्ता विरोधी नीतियों का आरोप लगाया। कटारिया के इस्तीफे से कांग्रेस को ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में नुकसान की आशंका है। उनके साथ गए नेताओं में जजपा और इनेलो के पूर्व पदाधिकारी भी शामिल हैं, जो स्थानीय निकाय चुनावों में प्रभावशाली रहे हैं। इनेलो ने दावा किया कि आने वाले दिनों में और बड़े नेता पार्टी में शामिल होंगे।

Haryana

Haryana Crime: एसीबी ने की कार्रवाई, बीडीपीओ क्लर्क और बिचौलिया रिश्वत लेते गिरफ्तार

अटेली बीडीपीओ कार्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने छापेमारी कर एक बीडीपीओ क्लर्क और उसके सहयोगी को 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है।

Scroll to Top