सोनीपत में अवैध पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार:खरखौदा फ्लाईओवर के नीचे से खड़ा था; वारदात की फिराक में था
सोनीपत पुलिस ने खरखौदा फ्लाईओवर के नीचे एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक देसी पिस्तौल बरामद हुई। पुलिस उससे पूछताछ कर पता लगा रही है कि वह किस वारदात की फिराक में था। उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। जानकारी अनुसार, ASI अमित अपनी टीम के साथ सेक्टर-7 सोनीपत में गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक युवक, जिसका नाम वैभव है और जो वर्धमान सोसाइटी फाजिलपुर का निवासी है, काले रंग की टी-शर्ट और ग्रे लोअर पहने खरखौदा रोड किनारे किसी के इंतजार में खड़ा है। मुखबिर ने बताया कि उसके पास अवैध हथियार है और तुरंत कार्रवाई की जाए तो उसे पकड़ा जा सकता है। युवक की तलाशी में मिली देसी पिस्तौल सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मुखबिर के बताए हुलिए के अनुसार एक युवक को खड़ा देखा। शक के आधार पर उसे काबू किया गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम वैभव गहलोत पुत्र सुशील कुमार गहलोत, निवासी ए-3 फ्लैट नंबर 201, वर्धमान गार्डेनिया सोसाइटी, फाजिलपुर, जिला सोनीपत बताया। पुलिस ने मौके पर मौजूद राहगीरों से तलाशी के गवाह बनने का आग्रह किया, लेकिन सभी ने अपनी व्यस्तता बताकर मना कर दिया। इसके बाद ASI अमित ने विधि अनुसार तलाशी ली, जिसमें वैभव की ग्रे रंग की लोअर की दाहिनी जेब से एक देसी पिस्तौल बरामद हुई। बिना लाइसेंस के मिला हथियार पुलिस ने जब पिस्तौल के कागजात मांगे तो आरोपी कोई लाइसेंस या परमिट पेश नहीं कर सका। जांच में पिस्तौल की मैगजीन और चैम्बर खाली मिले। पिस्तौल की बैरल की लंबाई 10.5 सेंटीमीटर, बॉडी की लंबाई 16 सेंटीमीटर और बट की लंबाई 8.5 सेंटीमीटर पाई गई। हथियार पर “MADE IN U.S.A 32 B.O.R.32” अंकित था। पुलिस ने किया केस दर्ज बरामद पिस्तौल को पारदर्शी डिब्बे में सील कर सबूत के रूप में कब्जे में लिया गया। ASI अमित ने बताया कि आरोपी वैभव गहलोत ने अपने कब्जे में अवैध देसी पिस्तौल रखकर धारा 25(1B)A, 54, 59 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध किया है। इस संबंध में थाना खरखौदा में मुकदमा नंबर 689, दिनांक 04.11.2025 दर्ज किया गया है। जांच जारी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है। SHO को मामले की जानकारी दे दी गई है और हथियार की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के पास यह हथियार कहां से आया और इसका इस्तेमाल कहां किया जाना था।









