Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

खत

Haryana

Haryana Crime: भिवानी में गला रेतकर की व्यक्ति की हत्या, खेत में बने कमरे के बाहर मिला फेंका शव

भिवानी के बहल क्षेत्र में भिवानी मार्ग पर खेत में बने कमरे के बाहर 50 वर्षीय एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ बहल पुलिस को बरामद हुआ।

Haryana

भिवानी मनीषा मौत मामला: सीबीआई के सील किए खेत में किसान ने नहीं की बिजाई, पिता बोले- अधिकारी लौटे लेकिन…

मनीषा मौत मामले की जांच में जुटी सीबीआई टीम भले ही दिल्ली लौट चुकी है लेकिन जिस खेत में मनीषा का शव मिला था वह अब भी टेपिंग से सील कर सुरक्षित रखा गया है।

Haryana

मनीषा डेथ मिस्ट्री:80 दिन से घटनास्थल सिक्योर, किसान ने छोड़ा एरिया, ग्वार की फसल कटाई के बाद खेत की जुताई की

भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी करीब 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा मौत मामले में घटनास्थल को पिछले करीब 80 दिन से सिक्योर (कवर) किया हुआ है। पहले स्थानीय पुलिस ने कवर रखा और अब सीबीआई ने। इधर, किसान ने ग्वार की फसल की कटाई के बाद अब घटनास्थल के एरिया को छोड़कर अन्य खेत की जुताई कर दी है। ताकि अगली फसल की बिजाई की जा सके। बता दें कि जब 13 अगस्त को गांव सिंघानी के खेतों में मनीषा का शव पड़ा हुआ मिला था। उस दौरान खेत में ग्वार की फसल की बिजाई की हुई थी। हालांकि जिस स्थान पर मनीषा का शव मिला था, वह लगभग खाली पड़ा हुआ था। इसके बाद शव मिलने वाले एरिया को पुलिस ने टेप लगाकर कवर कर दिया था। अब किसान ने अन्य खेत में खड़ी ग्वार की फसल की कटाई कर ली। वहीं अगली फसल की बिजाई के लिए खेत की जुताई कर दी है। हालांकि कवर एरिया को सुरक्षित छोड़ दिया। इससे पहले सीबीआई टीम जांच के लिए दिल्ली से 3 दफा भिवानी लौट चुकी है। वहीं अब भिवानी से दिल्ली गई हुई है। फिलहाल सीबीआई की टीम मनीषा मौत मामले की जांच कर रही है। जो कई दफा घटनास्थल पर जा चुकी है। यहां तक कि घटनास्थल पर सीबीआई ने दिल्ली से स्पेशल एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलया था। 11 अगस्त को लापता हुई थी मनीषा गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी संजय ने बताया था कि उसकी बेटी मनीषा 11 अगस्त को प्ले स्कूल में ड्यूटी पर गई थी। इसके बार वह नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जाने की बात कहकर गई थी। जिसके बाद मनीषा घर नहीं लौटी। इसके बाद 13 अगस्त को मनीषा का शव गांव सिंघानी के खेतों में पड़ा हुआ मिला। इसके बाद परिवार ने हत्या का आरोप लगाया और पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया। लोगों ने मनीषा को न्याय दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन किया। वहीं 18 अगस्त को पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया। वहीं लोगों का विरोध बढ़ गया। इसके बाद बढ़ते आंदोलन को देखते हुए मनीषा का तीसरी बार दिल्ली एम्स में पोस्टमॉर्टम करवाया और जांच CBI को सौंप दी। 3 सितंबर को पहली बार आई थी सीबीआई CBI की जांच शुरू होने के बाद 3 सितंबर को टीम पहली बाद दिल्ली से भिवानी पहुंची थी। इसके बाद लगातार सीबीआई की टीम जांच में जुटी हुई है। इसी जांच के दौरान CBI की टीम 2 बाद दिल्ली लौट चुकी है। वहीं CBI की टीम फिर से तीसरी बार दिल्ली से भिवानी पहुंची है। CBI की टीम मनीषा मौत मामले की जांच कर रही है।

Haryana

झज्जर में पिता व भाई की हत्या: आरोपी बेटे ने शव जलाकर खेत में दफनाए, हादसे में मौत की झूठी अफवाह फैलाई

झज्जर के कलोई गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को सनसनी में डाल दिया है।

Haryana

Haryana Crime: खेत में मिला युवती का अधजला शव, मौके पर मचा हड़कंप, नहीं हो पाई शिनाख्त

पंजाब की सीमा से सटे नगला गांव के पास खेतों में शनिवार रात करीब डेढ़ बजे एक युवती का शव अधजली अवस्था में मिला।

Haryana

सोनीपत के खेतों में चोरों की गैंग सक्रिय:रिटायर्ड सैनिक के खेत से तार चोरी, नशे के लिए की वारदात

सोनीपत जिले में खेतों से तांबे की बिजली तार चोरी करने का एक गैंग लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रही है। खेतों से होने वाली चोरियों से किसानों में खौफ है। जहां एक भूतपूर्व सैनिक ने स्थानीय पुलिस को शिकायत दी है कि कुछ लोग बार-बार उसके खेत से ट्यूबवेल की बिजली की तारे काटकर चोरी कर रहे हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव सिरसाढ़ के युवक पर आरोप गोहाना के गांव सिरसाढ़ के रहने वाले जितेंद्र ने थाना सदर गोहाना में दी शिकायत में बताया कि वह भारतीय सेना का भूतपूर्व सैनिक है और वर्तमान में खेतीबाड़ी करता है। उसके खेत में ट्यूबवेल के लिए बिजली का कनेक्शन लिया हुआ है। आरोप है कि गांव महमूदपुर का रहने वाला प्रदीप उर्फ काला अपने कई साथियों के साथ मिलकर उसकी ट्यूबवेल से मोटर तक लगी कीमती तांबे की बिजली की तारें काटकर चोरी कर ले गया। पहले भी वारदात कर चुका आरोपी जितेंद्र ने बताया कि आरोपी प्रदीप पहले भी कई बार इसी तरह उसके खेत से बिजली की तारें चोरी कर चुका है। करीब तीन वर्ष पहले भी उसके तीन स्टार्टर चोरी किए गए थे। लगातार हो रही इन चोरी की वारदातों से उसे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है और कृषि कार्य में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। नशे के लिए करते हैं चोरियां जितेंद्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के खेतों में पिछले कई महीनों में दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदात हो चुकी है। नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं और जिससे किसानों को भारी नुकसान होता है। खेतों में 24 घंटे पहरा नहीं दे सकते जितेंद्र ने बताया कि उनके एरिया में चोरी की वारदात इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि रात को ही नहीं, बल्कि दिन में भी चोरी की वारदात हो रही है और खेतों में अब 24 घंटे पहरा नहीं दे सकते। परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ गई है और चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जल्द से जल्द चोर को पकड़कर कार्रवाई की जाए। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस जितेंद्र ने बताया कि प्रदीप और उसके साथी इलाके के अन्य खेतों में भी इस तरह की चोरी की वारदातें अंजाम देते रहते हैं, इसलिए उसने थाना सदर गोहाना पुलिस से कठोर कानूनी कार्रवाई करने और हुए नुकसान की भरपाई करवाने की मांग की है। थाना सदर गोहाना पुलिस ने जितेंद्र की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए प्रदीप उर्फ काला महमूदपुर व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने धारा 303(2) BNS के तहत दर्ज किया है।

Haryana

कैथल में मारपीट में लगी चोटों से युवक की मौत:पत्नी-मामा के लड़के पर हत्या का आरोप, बिहार से खेतों में करने आया

कैथल के गांव डेरा गदला में पत्नी व एक अन्य युवक द्वारा मारी गई चोटों के कारण एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। युवक बिहार से आकर कैथल में एक व्यक्ति के खेत में काम करता था। व्यक्ति ने मृतक की पत्नी व उसके मामा के लड़के पर मारपीट करने और हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव के नंबरदार ने दी शिकायत डेरा गदली पट्‌टी अफगान निवासी गुरनाम सिंह ने शहर थाना में दी शिकायत में बताया कि वह गांव का नंबरदार है और खेती करता है। उसके पास दो महीने पहले गांव रजबैली पूर्णिया बिहार निवासी दीपक उसकी पत्नी अंजलि और कवैया जिला पूर्णिया बिहार निवासी कृष्ण काम करने के लिए आए थे। ये लोग उसके पशुबाड़े में एक कमरे में इकट्‌ठे रह रहे थे। कमरे पर कर रहे थे झगड़ा छह अक्टूबर को रात करीब आठ बजे अंजलि और कृष्ण मिलकर दीपक के साथ झगड़ा कर रहे थे। दो ने मिलकर दीपक को काफी चोटें मारी। वह शोर सुनकर मौके पर गया तो वे दोनों दीपक को चोटें मारकर कमरा बंद करके मौके से भाग गए। उसने दीपक को अस्पताल पहुंचाकर इलाज करवाया और वे दोनों गांव पास चले गए। आठ अक्टूबर को दीपक अपने कमरे में था। कुर्सी पर बैठा था दीपक वह दीपक को बुलाने गया तो वह नहीं बोला। उसने पास जाकर देखा तो दीपक कुर्सी पर बैठा था और उसका शरीर अकड़ा हुआ था। वह तुरंत उसे कैथल सिविल अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिकायतकर्ता ने कहा कि दीपक की मौत उसकी पत्नी अंजलि और कृष्ण द्वारा मारी गई चोटों के कारण हुई है। सिटी थाना के जांच अधिकारी राजकुमार राणा ने बताया कि पुलिस ने हत्या संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Haryana

झज्जर में करंट लगने से VLDA की मौत:दो बेटियों का था पिता, खेत में मोटर चलाते समय हुआ हादसा

झज्जर जिले के मातनहेल गांव में आज रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 33 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मातनहेल निवासी शमशेर सिंह के रूप में हुई है। मृतक युवक खेत में धान में पानी लगाने गया था। मृतक मातनहेल में ही VLDAडॉक्टर की पोस्ट पर कार्यरत था। खेत में धान में पानी लगाने के दौरान जब वह मोटर चला रहा था, अचानक करंट लग गया। वह मोटर के ऊपर ही गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शमशेर सिंह दो बेटियों का पिता था—एक बेटी पहली कक्षा में और दूसरी पांचवीं कक्षा में पढ़ रही है। परिवार का कहना है कि यह हादसा उनकी जिंदगी में बड़ा सदमा बनकर आया है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। मातनहेल में VLDA डॉक्टर था शमशेर सिंह करीब 10 साल पहले वेटरनरी (वी.एल.डी.ए.) डॉक्टर के पद पर चयनित हुआ था और इन दिनों उसकी ड्यूटी मातनहैल के पशु अस्पताल में थी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कागजी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। गांव में इस घटना से शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक शमशेर सिंह के पिता गांव में पूर्व में सरपंच रह चुके हैं।

Scroll to Top