Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

चडगढ

Haryana

चंडीगढ़ में दीवार गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत:चार बच्चे घायल, अस्पताल में इलाज जारी, पुलिस कर रही जांच

चंडीगढ़ के गांव दड़वा में मंगलवार को एक हादसा हो गया। यहां एक गोदाम की दीवार गिरने से 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद चार बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सेक्टर-32 अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।मृतका की पहचान गंगीया देवी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, गंगीया देवी अपने पोते-पोतियों आरोही, सत्यम और संयम के साथ गोदाम के पास टहलने गई थीं। उसी दौरान वे गोदाम की दीवार के पास बैठी थीं कि अचानक दूसरी ओर से तेज आवाज के साथ किसी भारी चीज के टकराने से दीवार गिर पड़ी और वे मलबे के नीचे दब गईं। घटना में चारों बच्चे घायल हो गए, जबकि गंगीया देवी को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार में मातम का माहौल है। बच्चों को लेकर गई थी घुमाने मृतका की बहू सुनीता ने बताया कि उसकी सास उसके बच्चो को लेकर बाहर घुमाने के लिए गई थी कि वो एक गोदाम के नीचे बैठ गए। जहां कुछ देर बाद दीवार गिर गई, हादसा अचानक हुआ वहीं इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हादसे के समय गोदाम में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। यदि किसी की लापरवाही सामने आती है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Haryana

चंडीगढ़ में लॉ स्टूडेंट समेत दो ने किया सुसाइड:सुसाइड नोट मिला, हरियाणा के युवक पर आरोप – यूज कर छोड़ा

चंडीगढ़ में दो लोगों ने अलग-अलग जगह पर सुसाइड किया है। एक मृतका की पहचान लॉ स्टूडेंट के रूप में हुई। मृतका ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें हरियाणा के मेवात निवासी वसीम को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। जबकि 55 साल के ड्राइवर ने घर में फंदा लगाया है। पुलिस ने दोनों शव माॅर्चरी में रखवा दिए हैं। मामले की पड़ताल की जा रही है। पांच छह लाख रुपए खा गया , फीस नहीं भरी लॉ स्टूडेंट की पहचान माही पठान उर्फ बेबी के रूप में हुई। उसने खुड्‌डा अलिशेर में अपने घर पर फंदा लगाया। सुसाइड नोट में उसने लिखा उसकी मुलाकात साल 2025 में इंस्टाग्राम पर वसीम नाम के युवक से हुई। दोनों में दोस्ती आगे बढ़ी। लड़के से उसने शादी की बात की थी। लड़का उसके पांच-छह लाख का फ्रॉड किया। लेकिन वह भी फिर कुछ नहीं बोली। अब उसका मतलब निकल गया, उसने मुझे यूज कर छोड़ दिया। मैंने उसे अपनी कॉलेज की फीस तक दी, जिसे मैं भर नहीं पा रही हूं। मेरा पूरा फ्यूचर खराब हो गया है। मैं डिप्रेशन में हूं। उसने मुझे मां-बाप की गालियां दीं और मुझे छोड़कर चला गया है। अब इंसाफ दिलाया जाए। उसमें लड़के का एड्रेस लिखा हुआ है। घर में ही फंदा लगाकर किया सुसाइड चंडीगढ़ के सेक्टर-24 निवासी 55 वर्षीय विक्रम अपने परिवार सहित रहता था। मोहाली स्थित प्राइवेट ड्राइवर की जॉब करता था। उसकी पत्नी पंजाब सचिवालय में काम करती है। रविवार सुबह परिवार वालों ने देखा कि विक्रम अलग कमरे में फंदा लगाए हुए है, तो घर में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। इसके बाद उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस के मुताबिक, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

Haryana

करनाल सड़क हादसे में युवक की मौत:​​​​​​​दादूपुर से प्रेमखेड़ा जाते समय तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने मारी थी टक्कर, चंडीगढ़ पीजीआई में मौत

करनाल में बाइक से घर से निकले दो युवकों को मोतिया गांव के पास तेज स्पीड में आई कार ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन व ग्रामीण उसे अस्पताल ले गए, जहां हालत बिगड़ने पर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। कई दिनों तक इलाज चलता रहा, लेकिन शनिवार रात को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद से आरोपी कार चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो था। जिसे पुलिस तलाश कर रही है। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। वहीं पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा। तेज रफ्तार कार ने बाइक को उड़ाया, युवक सड़क पर गिरा गांव दादुपुर निवासी राजकुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने भांजे शुभम निवासी प्रेमखेड़ा के साथ बाइक पर दादूपुर से प्रेमखेड़ा जा रहा था। पीछे उसका भाई संजय भी दूसरी बाइक पर आ रहा था। जैसे ही वे गांव मोतिया के पास पहुंचे, गांव जलाला वीरा की तरफ से आई ब्रेजा कार चालक ने गफलत व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सीधी टक्कर मार दी। राजकुमार सड़क किनारे कच्चे में गिर गया, जबकि शुभम उछलकर कार में लगा और फिर सड़क पर सिर के बल गिरा। हादसे के बाद ग्रामीण इकट्ठे होते देख कार चालक मौके से पैदल ही भाग गया। इलाज के लिए तीन अस्पतालों में भटकना पड़ा घटना के बाद राजकुमार व संजय ने राहगीरों की मदद से शुभम को प्राइवेट वाहन में पहले कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेजा, वहां से विर्क अस्पताल और उसके बाद अमृतधारा हॉस्पिटल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। इसी दौरान शुभम की चोटें गंभीर होने के कारण शनिवार देर रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दर्ज किया केस, फरार आरोपी की तलाश घटना की सूचना पर तरावड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। एक्सीडेंट के दोनों वाहन जब्त किए गए। शुभम की मौत की जानकारी मिलने पर एसआई कर्मबीर ने पीजीआई चंडीगढ़ में पहुंचकर परिजनों के ब्यान दर्ज किए और आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी कार चालक की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

Haryana

चंडीगढ़ में कांग्रेस नेताओं की लड़ाई थाने पहुंची:महिला नेत्री ने ब्लॉक अध्यक्ष को जड़े थप्पड़, वॉट्सऐप ग्रुप में अश्लील फोटो शेयर करने का आरोप

चंडीगढ़ में शहरी कांग्रेस के नेताओं की वॉट्सऐप ग्रुप की लड़ाई थाने पहुंची है। महिला कांग्रेस नेत्री की तरफ से उसकी अश्लील फोटो अलग अलग ग्रुपों में शेयर करने के आरोप लगाकर ब्लॉक अध्यक्ष के खिलाफ थाने में शिकायत दी थी। दोनों ग्रुपों को वीरवार की देर शाम पुलिस स्टेशन बुलाया गया था। अब ब्लॉक अध्यक्ष हरजिंदर सिंह की तरफ से इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन मलोया में करके पूर्व मेयर, महिला कांग्रेस नेत्री ममता डोगरा समेत अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वॉट्सऐप ग्रुप में फोटो डालने से शुरू हुआ विवाद दरअसल, विवाद चंडीगढ़ टेरिटोरियल कांग्रेस कमेटी के वॉट्सऐप ग्रुप में फोटो डालने से शुरू हुआ था। जब ग्रुप एडमिन ब्लॉक अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ने इस पर विरोध जाहिर किया। इसके बाद ही महिला नेत्री ममता डोगरा ने हरजिंदर सिंह पर उसकी अश्लील फोटो बनाकर वॉट्सऐप ग्रुप में डालने के आरोप लगा दिए और इसकी शिकायत पुलिस को कर दी। थाने में बात करते-करते मारने लगी थप्पड़ पुलिस के मुलाजिम हरजिंदर सिंह को थाने लेकर गए। वहां कमरे में बैठे ममता डोगरा और अन्य ने हरजिंदर सिंह से मारपीट की और उसकी वीडियो बनाई। हरजिंदर सिंह ने थाना मलोया में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि उसकी वीडियो बनाकर उसे अलग अलग वॉट्सऐप ग्रुपों में शेयर कर उसकी छवि को धूमल किया गया है।

Haryana

चंडीगढ़ में कल छुट्टी, सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे:गोवर्धन पूजा और विश्वकर्मा डे पर प्रशासन का फैसला, आदेश जारी

चंडीगढ़ में गोवर्धन पूजा और विश्वकर्मा डे पर कल छुट्टी रहेगी। चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस दौरान चंडीगढ़ के सभी सरकारी ऑफिस, बोर्ड और कॉरपोरेशन में छुट्टी रहेगी। होम सेक्रेटरी मनदीप बराड़ की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। प्रशासन द्वारा जारी आदेश की कॉपी पहले आरक्षित छुट्‌टी घोषित की गई थी चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से साल 2025 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया गया था। इसमें 20 अक्टूबर को दिवाली की छुट्टी घोषित की गई थी, जबकि इसके बाद सीधे 5 नवंबर को श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व की छुट्टी थी। लेकिन लोगों की मांग थी कि गोवर्धन पूजा और विश्वकर्मा डे की छुट्टी भी घोषित की जाए। इसके बाद प्रशासन ने यह फैसला लिया है कल सार्वजनिक छुट्टी पहले चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा और 23 अक्टूबर को भैया दूज की आरक्षित छुट्टी घोषित की गई थी। लेकिन अब 22 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। आरक्षित छुट्टी वाले दिन सरकारी दफ्तर खुले रहते हैं और नियमित काम होता है। मुलाजिम साल में केवल दो आरक्षित छुट्टियां ही ले सकते हैं। साल में करीब 40 छुट्टियां आरक्षित होती हैं। उदाहरण के लिए, करवा चौथ वाले दिन भी आरक्षित छुट्टी होती थी। दफ्तर खुले रहते थे और अधिकतर महिला मुलाजिमों ने आरक्षित छुट्टी ली हुई थी

Haryana

पंजाब का DIG गिरफ्तार, कोठी से ₹5 करोड़ मिले:2 करोड़ का सोना भी बरामद, कारोबारी से रिश्वत मांगी, आज चंडीगढ़ CBI कोर्ट में पेशी

पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर और बिचौलियों को आज चंडीगढ़ स्थित CBI कोर्ट में पेश किया जाएगा। यहां CBI दोनों का रिमांड मांगेगी। CBI ने गुरुवार दोपहर को DIG हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत केस में गिरफ्तार किया था। DIG ने बिचौलिए के जरिए फतेहगढ़ साहिब में मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी से 8 लाख की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत न देने पर उसके 2 साल पहले सरहिंद में दर्ज पुराने केस में चार्जशीट पेश करने और नए फर्जी केस दर्ज करने की धमकी दी गई। कारोबारी ने इसकी शिकायत CBI को कर दी। CBI ने जांच के बाद ट्रैप लगा DIG को अरेस्ट कर लिया। कोठी से 5 करोड़ कैश मिला इसके बाद दिल्ली और चंडीगढ़ से आई CBI की करीब 52 लोगों की टीम ने उनके मोहाली ऑफिस और चंडीगढ़ के सेक्टर 40 की कोठी को खंगाला। उनकी कोठी से 5 करोड़ का कैश मिला। जो 3 बैग और 2 अटैची में भरा हुआ था। इससे गिनने के लिए CBI की टीम को नोट गिनने वाली 3 मशीनें मंगवानी पड़ीं। गहने, लग्जरी घड़ियां, विदेशी शराब भी बरामद इसके अलावा भारी मात्रा में गहने, लग्जरी घड़ियां, विदेशी शराब और रिवॉल्वर भी मिले। CBI को DIG की 15 प्रॉपर्टी और लग्जरी गाड़ियों के डॉक्यूमेंट्स भी मिले है। घर से BMW, मर्सिडीज कार और बैंक लॉकर की चाबी भी बरामद हुई है। DIG की चंडीगढ़ कोठी में CBI की टीमें देर रात तक जांच करती रहीं। 8 लाख रुपए लेते बिचौलिया पकड़ा CBI ने कहा कि DIG के साथ बिचौलिए को भी गिरफ्तार किया गया। बिचौलिए को 8 लाख रुपए लेते चंडीगढ़ के सेक्टर-21 में रंगेहाथ पकड़ा। इसके बाद DIG को फोन करवाया गया, जिसमें DIG ने रिश्वत मंगवाने की बात कबूली और बिचौलिए और कारोबारी को अपने ऑफिस बुलाया, जहां से DIG को गिरफ्तार किया गया। भुल्लर के पिता पंजाब के DGP रह चुके DIG हरचरण भुल्लर 2009 बैच के IPS अफसर हैं। भुल्लर के पिता महल सिंह भुल्लर पंजाब के DGP रह चुके हैं। DIG के भाई कुलदीप भुल्लर भी कांग्रेस से MLA रह चुके हैं। यही वजह है कि भुल्लर हर पार्टी की सरकार में बड़े पद मिलते रहे। DIG के संपर्क वाले अधिकारी भी रडार पर CBI सोर्सेज के मुताबिक स्क्रैप कारोबारी ने जिन और अधिकारियों के नाम लिए, उन पर भी नजर रखी जा रही है। स्क्रैप कारोबारी ने बताया था कि DIG की रिश्वत की मांग पूरी करने के लिए कई अधिकारी उसे परेशान करने में शामिल थे। ऐसे में यह भी संभावना है कि मंथली में इन अधिकारियों का भी हिस्सा हो सकता है। इसके बारे में भी जांच की जा रही है। ————— ये खबरें भी पढ़ें…. DIG हरचरण भुल्लर, पिता पंजाब के DGP रहे:चंडीगढ़ में कोठी, लुधियाना में फार्म हाउस; हर पार्टी की सरकार में बड़ी पोस्ट मिली, रिश्वत केस में अरेस्ट पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को CBI ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भुल्लर 2007 बैच का IPS अधिकारी है। वह मूल रूप से पटियाला का रहने वाला है। उसके पिता महल सिंह भुल्लर पंजाब के पूर्व डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) रह चुके हैं, जबकि उसके भाई कांग्रेस के पूर्व MLA हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Haryana

एडीजीपी खुदकुशी केस में नया सवाल: गनमैन रोहतक से गिरफ्तार… आईपीएस के पास चंडीगढ़ कैसे पहुंच गई उसकी पिस्टल?

एडीजीपी पूरण कुमार के गनमैन सुशील की गिरफ्तारी कहां से हुई, यह सवाल कई स्थानीय पुलिसकर्मियों की नींद उड़ाए हुए है। कारण चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी है। वह पता करेगी कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार उसे रोहतक से पकड़ा गया था तो उसकी पिस्टल वाई पूरण कुमार के

Haryana

चंडीगढ़ के सरकारी अस्पताल का हाल:इमरजेंसी में स्ट्रेचर पर इलाज, ग्लूकोज की बोतल मरीजों के रिश्तेदारों को पकड़ाई, हाथ बैड से बांधे

चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी में जमकर बदहाली की स्थिति है। मरीजों का इलाज बेड के बजाय स्ट्रेचर पर लिटाकर किया जा रहा है। ग्लूकोज की बोतल टांगने के लिए स्टैंड नहीं हैं। मरीजों के रिश्तेदारों को ग्लूकोज की बोतलें पकड़नी पड़ रही हैं। हद तो यह है कि जब इस बारे में मेडिकल सुपरिटेंडेंट से पूछा गया तो अव्यवस्था पर चिंतित होने के बजाय वह ये पूछने लगे कि आपने अस्पताल में जाने के लिए किसकी परमिशन ली थी। हालांकि बाद में उन्होंने मरीज ज्यादा होने की बात कहकर पल्ला झाड़ने की कोशिश की। दैनिक भास्कर एप ने गुरुवार (9 अक्टूबर) को यहां का जायजा लिया तो हालत बहुत ही बदतर नजर आए। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… सबसे पहले देखिए, इमरजेंसी के हालात के PHOTOS… इमरजेंसी के हालात, मरीजों के रिश्तेदार स्टैंड बना दिए सेक्टर 32 के अस्पताल की इमरजेंसी में लोगों की भीड़ लगी दिखी। हाई रिस्क एरिया होने के बावजूद कोई रोक-टोक नहीं है। कई मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज बेड की जगह स्ट्रेचर पर ही लिटाकर किया जा रहा है। स्ट्रेचर पर स्टैंड नहीं तो ग्लूकोज की बोतल पकड़ने के लिए मरीजों के रिश्तेदार की स्टैंड की तरह बोतल पकड़वाकर खड़े कर दिए। गेट पर सिक्योरिटी गार्ड खड़े हैं लेकिन वह सिर्फ इतना ही पूछते हैं कि कहां जाना है। कोई व्यक्ति वाकई में किसी काम से आया है या बेवजह, इसको लेकर किसी से कोई पूछताछ नहीं होती। अल्ट्रासाउंड कराने वालों के लिए वेटिंग एरिया तक नहीं है। दूसरी मंजिल के वार्ड में भी बेसहारा लोगों को स्ट्रेचर पर लिटाया गया है। मरीज उठकर कहीं चला ना जाए, इसलिए पट्टियों से ही उनके हाथ बिस्तर से बांधे हुए हैं। वार्ड में सरेआम निडिल लगी बोतल, खाली सीरिंज दिखाई दे रहे हैं। बायो मेडिकल वेस्टेज को भी लिफाफों में भरकर खुले में फेंका गया है। इमरजेंसी के बाहर भी खून से सनी पटिट्यां और चादरें बैड पर पड़ी हुई हैं। मरीजों ने हालात पर क्या कहा… मेडिकल सुपरिटेंडेंट बोले- ज्यादा मरीजों से दिक्कत इस मामले में जब सेक्टर-32 के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर हरीश दाशारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में मरीजों की ज्यादा संख्या होने के कारण कई बार दिक्कत आती है। मरीजों को कोई परेशानी न हो, इस संबंध में आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

Haryana

ADGP Suicide: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने लिया स्वत: संज्ञान, चंडीगढ़ के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के मामले में स्वत: संज्ञान लिया है।

Haryana

एडीजीपी वाई पूरण सुसाइड केस: IAS पत्नी ने चंडीगढ़ पुलिस को दी बड़ी हिंट, अधिकारियों पर हो सकता है एक्शन

एडीजीपी वाई पूरण कुमार सुसाइड केस में उनकी पत्नी आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार ने बड़ा एक्शन लिया है।

Scroll to Top