Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

नकल

Haryana

अंबाला में विवाहित जींद की महिला से मारपीट:पति ने न्यूड फोटो खींचकर दोस्त को भेजे, आपत्ति की तो पीटकर घर से निकाला

अंबाला में विवाहित जींद की महिला से उसके पति ने मारपीट की। पति ने न्यूड फोटो खींचकर अपने दोस्त के पास भेज दिए। महिला ने आपत्ति जताई तो उसे पीटकर घर से बाहर निकाल दिया। जींद गढ़ी थाना में महिला ने शिकायत दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गढ़ी क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 दिसंबर 2023 को अंबाला के नारायणगढ़ क्षेत्र निवासी तेजवीर के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही उसका पति उसके साथ मारपीट करने लगा। उसकी सास, हिसार में विवाहित ननद और देवर उसके दहेज के लिए तंग करने लगे। पति को बताई दास्तां तो चुप रहने के लिए कहा जब वह अपने पति को इसके बारे में कहती तो वह चुप रहने के लिए कहता। उसके पति का दोस्त (मुंह बोला भाई) रामनाथ भी उसकी तरफ गंदी नजर से देखता था। विवाहिता ने आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे बिना बताए उसकी न्यूड फोटो खींच ली और रामनाथ के पास भेज दिया। इससे उसे शर्मिंदगी उठानी पड़ी। उसने इस पर आपत्ति जताई तो पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। रामनाथ उसके खिलाफ परिवार वालों को भड़काने का काम करने लगा। इसके बाद वह अपने घर आ गई और गढ़ी थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति, सास, ननद, देवर, पति के दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Haryana

रेवाड़ी में बैंक कर्मी के साथ 5 लाख ठगी:जिस मैसेज से ट्रैप में फंसा, वो नंबर बिहार के पल्लेदार का निकला

हरियाणा के रेवाड़ी में बैंक कर्मचारी से साइबर ठगों ने 5 लाख 2 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर रेवाड़ी के साइबर थाना पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में सामने आया है कि जिस मैसेज शुरूआत हुई, वो नंबर बिहार के पल्लेदार का है। रेवाड़ी के गोकलगढ़ में बतौर किरायेदार रहने वाले बैंक कर्मचारी ने बताया कि वह मूल रूप से महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी क्षेत्र के कावी गांव का रहने वाला है। 9 अगस्त को उसके पास वॉटसऐप पर एक पार्ट टाइम जॉब का मैसेज आया। उसने रिप्लाई किया तो उसे टेलिग्राम ग्रुप में जोड़ लिया गया। ग्रुप में जोड़ने के बाद उसे कॉयन एक्सचेंज का टॉस्क दिया गया। शुरूआत में उससे 2 हजार हजार रुपए जमा करवाए गए। टॉस्क पूरा होने पर उसे 3 हजार रुपए वापस मिले। एक बार फंसा तो नहीं निकल सका टॉस्क पूरा होने पर मुनाफा देखकर उसके मन में लालच आ गया। मैंने 200, 1800, 12 हजार, 40 हजार, 40 हजार, 28 हजार, 30 हजार, 22 हजार, 18 हजार, 40 हजार, 40 हजार, 30 हजार, 60 हजार, 30 हजार, 40 हजार, 40 हजार, 40 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। पैसे विड्रा करने चाहे तो मैं कर नहीं पाया। जिसके बाद मुझे ठगी का अहसास हुआ। मेरे साथ 5 लाख 2 हजार रुपए का फ्रॉड हुआ है। जांच में पल्लेदार निकला रेवाड़ी के बैंक कर्मचारी को वाॅटसऐप पर जिस नंबर से पहला मैसेज आया था। वो बिहार के सहरसा जिला निवासी रणबीर का है। रणबीर खुद पल्लेदारी करता है। उसे नहीं पता कि उसके फोन से कोई वॉटसऐप भी चल रहा है। इसी के नंबर से बैंक कर्मचारी को मैसेज आया, जिससे वह ठगी का शिकार बना। चल रही है जांच : SHO रेवाड़ी साइबर थाना प्रभारी फूल कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिन अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ है, उन्हें होल्ड पर भी लगवाया गया है। लेकिन कुछ रकम ही फ्रिज हुई है। वे आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास में लगे हैं।

Haryana

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर पर हमले की साजिश का निकला पाकिस्तान कनेक्शन, चार्जशीट में खुलासे

फरीदाबाद के पाली इलाके से दो मार्च को हैंड ग्र्रेनेड के साथ पकड़े गए संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है।

Haryana

यमुनानगर में इमाम की नाबालिग बहनें 11 दिन से लापता:मोबाइल लेकर रात को घर से निकली थीं, पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया

यमुनानगर के थाना छप्पर क्षेत्र में नमाम की दो नाबालिग बहनें 11 दिनों से लापता हैं। परिजन लगातार बेटियों की तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। काफी इंतजार के बाद परिजनों ने पुलिस शिकायत दी है, जिसपर कार्रवाई करते हुए अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। थाना छप्पर पुलिस को शिकायत में एक महिला ने बताया कि वह करीब तीन साल से अपने परिवार सहित नजदीकी गांव में रह रही है। उसके पास तीन बच्चे हैं, जिनमें एक लडका व दो लड़कियां है। उसका बडा लड़का मस्जिद मे इमाम है। रात 11 बजे घर से निकलीं, वापिस नहीं लौटीं उसकी छोटी दो लड़कियां जिनकी उम्र 17 व 16 साल है। दोनों लड़कियां भी मस्जिद मे ही रहती थीं। 16 अगस्त की रात को वह बस घर पर ही थे। उसी रात करीब 11 बजे दोनों बेटियां घर से बाहर निकलीं और वापिस नहीं लौटीं। काफी देर इंतजार के बाद उन्होंने आस पड़ोस के एरिया में तलाश की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। महिला ने बताया कि उसकी छोटी बेटी के पास एक मोबाइल था, जोकि उसी दिन से स्विच ऑफ आ रहा है। मामले में जांच अधिकारी जुल्फकार अली ने बताया कि महिला की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। दोनों बच्चियों की तलाश की जा रही है।

Haryana

कैथल में खाद व्यापारी के घर ED की रेड:पंजाब नंबर की गाड़ियों में आए अधिकारी, बैग और दस्तावेज लेकर निकले

कैथल की अनाज मंडी में एक खाद-दवाई विक्रेता के दुकान और घर पर ईडी की टीम ने रेड की। टीम में शामिल अधिकारी और कर्मचारी पंजाब नम्बर की 4 गाड़ियों में सवार होकर विक्रेता के अनाज मंडी स्थित दुकान पर पहुंचे। दोपहर तक कार्रवाई के बाद वहां से उसके सेक्टर 19 स्थित आवास के लिए रवाना हो गए। हालांकि अभी तक यह है पता नहीं चल पाया है की टीम ने क्या कार्रवाई की और क्या रिकवरी हुई है। लेकिन जैसे ही टीम के अधिकारी और कर्मचारी उस व्यापारी के मकान से निकले तो उनके हाथों में दो बैग थे और साथ में एक मशीन में कुछ जरूरी दस्तावेज भी थे। टीम ने इस बारे में कुछ भी स्पष्ट बताने से मना कर दिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह किसी बड़े व्यापार से जुड़ा मामला है जिसके बाद टीम ने यहां पर रेड की है। खाद व्यापारी के घर खंगाला रिकॉर्ड यह रेड सेक्टर 19 स्थित मकान नंबर 4 में सचदेवा निवास पर की गई। यह रेड चर्चा का विषय बनी रही। ईडी की टीम पहले नई अनाज मंडी स्थित दुकान और फिर सेक्टर 19 स्थित व्यापारी के मकान पर व्यापारी के यहां रेड की। बताया जा रहा है रिकार्ड इस दौरान खंगाला गया। इस दौरान टीम ने 8 से 10 घंटे तक रिकार्ड खंगाला। कार्रवाई के दौरान किसी को भी बाहर और अंदर नहीं आने-जाने दिया गया। पंजाब नंबर की गाड़ियां मकान और दुकान के बाहर खड़ी रही। इन गाड़ियों के चालक बाहर खड़े रहे। कई शहरों में फैला व्यापार बता दें कि जिस व्यापारी के यहां रेड की है वह खाद का व्यापारी है, जिसका कैथल सहित कई शहरों में कामकाज है। व्यापारी के यहां रेड को लेकर दिनभर चर्चा रही। मंडी के व्यापारी सहित मुख्य बाजारों के कारोबारी इस रेड को लेकर एक दूसरे को फोन कर जानकारी जुटाते नजर आए। टीम के साथ 4 पैरामिलिट्री फोर्स के कर्मचारी भी नजर आए।

Haryana

पानीपत में बुजुर्ग से दिनदहाड़े लूट:बैंक से निकाले 50 हजार रुपए बदमाशों ने छीने, चलती बाइक से घसीटा

पानीपत में एक बुजुर्ग से दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है। मंगलवार को दोपहर साढ़े तीन बजे की घटना है। समालखा में राजीव कॉलोनी निवासी 60 वर्षीय राजेंद्र कुमार एसबीआई बैंक से 50 हजार रुपए निकालकर पैदल घर लौट रहे थे। पुरानी गुड़ मंडी स्थित आर्य समाज मंदिर के पास एक बाइक सवार युवक उन्हें क्रॉस करके आगे निकल गया। कुछ देर बाद वह बाइक रोककर वापस आया। इस दौरान पीछे से आए दूसरे युवक ने राजेंद्र के हाथ से थैला झपट लिया। बुजुर्ग ने लुटेरे की कमीज का कॉलर पकड़ लिया, लेकिन बाइक सवार ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। इससे राजेंद्र सड़क पर घिसटते हुए जख्मी हो गए। थैले में 50 हजार रुपए के अलावा चेकबुक और पासबुक भी थी। पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें साढ़े चार बजे वारदात की सूचना मिली। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों में से एक नाबालिग बताया जा रहा है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

Haryana

बरवाला में पुराने मकान की छत गिरी:घर का सामान नष्ट, आवाज सुनकर बाहर निकला परिवार, दो को मामूली चोटें

हिसार जिले के बरवाला में लगातार हो रही बारिश ने शहर के कई इलाकों में नुकसान पहुंचाया है। शहर के वार्ड नम्बर 2 में एक पुराने मकान की छत अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे के समय मकान में किराएदार अजय सोनी अपने परिवार के साथ मौजूद थे। गनीमत रही कि हादसे से कुछ ही मिनट पहले परिवार को छत से आवाज सुनाई दी, जिससे वे बाहर निकल आए और बड़ी दुर्घटना टल गई। खतरे का परिवार को हुआ आभास जानकारी के अनुसार अजय सोनी, उनकी पत्नी, माता गीना देवी और बेटी खुशी कमरे में सोए हुए थे। सुबह तेज बारिश के दौरान अचानक छत से अजीब सी आवाज आने लगी। खतरे का आभास होते ही परिवार ने कमरे से बाहर निकलना शुरू किया। तभी अचानक पूरी छत गिर पड़ी। बाहर निकलते समय अजय सोनी की बेटी खुशी व स्वयं अजय सोनी पर मलबे का कुछ हिस्सा गिरने से दोनों को मामूली चोटें आईं। प्रशासन से निरीक्षण की मांग हादसे में घर में रखा घरेलू सामान मलबे के नीचे दबकर पूरी तरह नष्ट हो गया। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और परिवार को बाहर निकालने में मदद की। मोहल्ले के लोगों ने प्रशासन से बरसाती मौसम में जर्जर मकानों का तुरंत निरीक्षण कराने और ऐसे मकानों में रह रहे परिवारों को समय रहते सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कराने की मांग की है।

Haryana

जोहड़ में डूबा किशोर: भैंस को बचान के चक्कर में गई जान, दो घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया शव

करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद नकुल को पानी से बाहर निकाला जा सका। उसे बेहोश अवस्था में बौंद कलां सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Haryana

गुरुग्राम में दो लोग लापता:बिना बताए घर से निकले, मानसिक रूप से परेशान; अलग-अलग मामला

गुरुग्राम में लोगों के लापता होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना फर्रुखनगर थाना क्षेत्र की है। पहला मामला 44 वर्षीय विनोद का है, जो दिल्ली गेट फर्रुखनगर का रहने वाला है। विनोद 18 अगस्त से लापता है। वह चेकदार शर्ट और नीली जींस पहने हुए था। विनोद की पहचान के लिए जरूरी जानकारी में बताया गया है कि वह सांवले रंग का है। उसका कद 5 फीट 7 इंच है। वह दसवीं पास है और मानसिक रूप से अस्वस्थ है। दोनों मामलों में पुलिस टीमें सक्रिय हैं- SHO दूसरा मामला मोहम्मदपुर की रहने वाली 40 वर्षीय तारावती का है। वह 20 अगस्त से लापता हैं। तारावती क्रीम रंग का सूट-सलवार और सिर पर नीली चूंदड़ी पहने हुई थी। वह गोरे रंग की हैं और उनका कद करीब 5 फीट है। तारावती भी मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस टीमें सक्रिय हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को विनोद या तारावती के बारे में कोई जानकारी मिले तो पुलिस को सूचित करें। इसके लिए गुरुग्राम पुलिस कंट्रोल रूम (0124-2316100/112), एसएचओ फर्रुखनगर (9999981841) या एमएचसी फर्रुखनगर (8595953233) से संपर्क किया जा सकता है।

Haryana

शिक्षक पर हमला: भिवानी सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र ने किया वार, बैग में लेकर आया था नुकीला हथियार

भिवानी के गांव ढाणा लाडनपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 12वीं कक्षा के छात्र ने शुक्रवार सुबह नौ बजे टीचर पर नुकीले हथियार से हमला कर दिया।

Scroll to Top