Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

पल

Haryana

ऐलनाबाद स्टूडेंट मौत केस, विसरा रिपोर्ट में हर्ट अटैक पुष्टि:पुलिस ने हाई कोर्ट को भेजा जवाब, प्ले स्कूल संचालक बचा, आरोप था लापरवाही

सिरसा के ऐलनाबाद में स्थित एक प्ले स्कूल में 4 वर्षीय बच्चे (छात्र) की मौत के मामले में विसरा रिपोर्ट आ गई है। इस रिपोर्ट में बच्चे की मौत हर्ट अटैक से होना पाया गया है। इस रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया है। सभी में यहीं सवाल है कि इतनी कम उम्र में बच्चे को हर्ट अटैक कैसे आ गया। इसके आधार पर पुलिस ने महिला एवं बाल विकास विभाग को रिपोर्ट भेज दी है। यहीं रिपोर्ट डीसी के माध्यम से हाई कोट में भी भेजी हुई है। इस मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन से जवाब मांगा हुआ था। इस रिपोर्ट से सब क्लीयर हो गया। इससे पहले शुरू में परिजनों का आरोप था कि बच्चे को स्कूल में ही कुछ खाने को दिया गया था, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। अब पुलिस भी इसी रिपोर्ट पर आगामी कार्रवाई करेगी। पुलिस के अनुसार, प्ले स्कूल संचालक पर भी कार्रवाई नहीं हो सकेगी। जब रिपोर्ट आई है कि बच्चे की मौत सामान्य हर्ट अटैक से हुई है तो स्कूल संचालक पर भी केस नहीं बनता। हाई कोर्ट को जवाब भेज दिया है, वहीं पर मामले में सुनवाई होगी। सीडब्ल्यूसी की जांच में मिली थी लापरवाही इस मामले में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) की जांच में स्कूल प्रबंधन की गंभीर लापरवाहियां मिली थी। स्कूल में काफी सुविधाओं की कमी थी और एक भी मानक पूरा नहीं कर पा रहा था। रिपोर्ट में हर्ट अटैक होना पाया है : प्रभारी ऐलनाबाद थाना प्रभारी प्रगट सिंह का कहना है कि मृतक बच्चे के पोस्टमार्टम के बाद विसरा जांच के लिए जो भेजे गए थे, उनकी रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में हर्ट अटैक होना पाया गया है। यह रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी है। सिलसिलेवार जानिएं पूरा मामला : परिजनों के मुताबिक, 4 वर्षीय अरमान ऐलनाबाद के मौजूखेड़ा गांव का रहने वाला था और ममेराकलां के वंडर प्ले स्कूल में पढ़ता था। 1 जुलाई मंगलवार दोपहर को अरमान स्कूल में लंच टाइम के दौरान अचानक जमीन पर गिर पड़ा था। तबीयत बिगड़ने पर बच्चा करीब आधे घंटे तक बेंच पर अकेला बैठा रहा, उसके पास कोई स्टाफ मौजूद नहीं था। परिजनों के अनुसार, बाद में उसे स्कूल संचालक ने आकर देखा तो उसे पहले ऐलनाबाद के ही दो निजी अस्पतालों में लेकर गए और बाद में सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे। तब तक बच्चे ने दम तोड़ दिया। घरवालों को सीसीटीवी फुटेज नहीं मिली तो असली कारणों का पता नहीं चल पाया। बच्चे की मौत रहस्यमय बन गई। अब विसरा रिपोर्ट में पता चल पाएगा। मृतक अरमान अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसके पिता सुखदेव सिंह पेट्रोल पंप पर काम करते हैं। उसकी एक छोटी बहन एक साल की बेटी है।

Haryana

Haryana: स्विमिंग पूल में डूबा 11 साल का नाबालिग, मां बोली- घर से राजा बाबू बनकर गया था बेटा, देखिए Video

सोनीपत के गांव नाहरी के पास स्विमिंग पूल (तरणताल) में डूबने से 11 साल के नाबालिग की जान चली गई।

Haryana

सिरसा से 20 गांवों की कनेक्टिविटी बंद, पुल बंद:4500 एकड़ में फसल डूबी, पूर्व सरपंच बोले- योगदान था, आंखें नम हुई

सिरसा जिले के झोड़नाली गांव में घग्घर नदी के पुल का हिस्सा ही नहीं गिरा, वो करीब 20 गांवों के लोगों की कनेक्टिविटी को भी खत्म कर गया। शुक्रवार रात से ही यह रास्ता बंद है। यह इकलौता रास्ता था, जो झोड़नाली सहित 20 गांवों को सिरसा से जोड़ता था। इस पुल का हिस्सा गिरने या कमजोर होने का दुख पूरे ग्रामीणों में हैं। इस बारे में पूर्व सरपंच हरनाम सिंह से बात की तो उनकी आंखे भर आई। पूर्व सरपंच हरनाम सिंह बोले कि ये पुल हमने 10-10 पैसे भी इकट्‌ठे करके बनाया था। सभी ग्रामीणों से मदद के लिए पैसे लिए गए और बच्चों तक ने ईंटें ढोही गई। इस पुल पर करीब 40 लाख रुपए तक पैसा लगा था। साल 2000 में यह पुल बनाया था। किसी सरकार ने सहायता नहीं की थी। जो भी अब नुकसान हुआ है, इसकी भरपाई गांववासियों को दुख है। हमारी सरकार से मांग है कि घग्घर का पानी उतरते ही यह पुल हमें बनाकर दे दे। इस पुल से होकर जाने पर सिरसा 8 किलोमीटर पड़ता है। मगर खैरेकां या ओटू होकर जाने पर करीब 25 से 30 किलाेमीटर दूरी पड़ती है। सभी ग्रामीणों का सहयोग था। मंडी एवं अन्य गांवों से चंदा जुटाया गया था। ये जो सड़क थी, वो भी कट गई है। इस सड़क के लिए 9 करोड़ रुपए पूर्व सीएम मनोहर लाल ने स्वीकृत किए थे। तब से यह सड़क नहीं बनी। गांव में ही श्मशान घाट के पास से ही लोकल बांध पेड़ गिरने से टूट गया। जिसके बाद लगातार गांव में पानी बढ़ रहा है। वहीं, सरपंचों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। 1988 के बाद ऐसे हालात गांव में बने वार्ड नंबर पांच से ब्लॉक समिति मेंबर दर्शन चंद ने बताया कि ये घग्घर नदी का पानी आ रहा है, वो अधिक स्पीड से आ रहा है। पूरे गांव के लोग यहां जुटे हैं। सन 1988 में ही ऐसे हालात बने थे। उसी समय घग्घर टूटी थी। इससे बणी और रानियां तक पानी पहुंच गया था। यह रास्ता धौतड़, खारिया, बिजुआना को लगता है और आगे पंजाब को निकल जाता है। पुल क्षतिग्रस्त से यहां के लोग परेशान हो गए है। इस पुल को ग्रामीणों ने बनाया था : संदीप झोड़नाली से संदीप कुमार ने बताया कि इस पुल को ग्रामीणों ने खुद बनाया था। यह पुल भी टूटता नजर आ रहा है। सिरसा से हमें यहीं पुल जोड़ता है। बच्चे स्कूल जाते हैं, वो भी स्कूल वैन बंद हो जाएगी। इसके बिना और रास्ता ओटू या खैरेकां से जाना पड़ेगा। प्रशासन का इसमें कोई योगदान नहीं है। सबसे पहले दैनिक भास्कर एप संवाददाता गांव के इस एरिया में पहुंचे। उस समय भी घग्घर का पानी वहां लगातार आ रहा था और लेवल बढ़ रहा था। कुछ देर बाद ही पुल का हिस्सा टूट गया, जिसके बाद रास्ता बिलकुल बंद हो गया। प्रशासन के सभी ने जाने पर रोक लगा दी। फसलें पांच से छह फुट तक पानी में डूब गई। अब गांव वालों को ओटू या खैरेकां से होकर आना-जाना पड़ेगा। इससे सिरसा की दूरी भी दोगूनी हो गई है। लगता नहीं कि पानी कम जो जाएगा : रामचंद्र किसान रामचंद्र ने बताया कि घग्घर में शमशान घाट के पास पेड़ गिर गया, जिससे रात को लगातार रिसाव हो रहा है। अब पानी लगातार बढ़ रहा है। ऐसा नहीं लगता कि यह कम होएगा। अभी और खतरा है। फसलें तो डूब गई। अब गांव के डूबने की स्थिति बन गई है। गांव में सिर्फ एक ही बांध बचा है, उसी पर फिरनी या रास्ता बना हुआ है। यिरसा में घग्घर रिसाव होने पर पुल का हिस्सा खिसका विबंध विभायक गोकुल सेतया बोले। झोड़नाली गांव में शुक्रवार रात काे घग्घर नदी में रिसाव के बाद ग्रामीणों की मदद के लिए भारी भीड़ जुटी और हर कोई मदद के लिए दौड़ा। शाम 7 बजे तक सिरसा रोड के साथ लगते खेतों में पांच से छह फुट तक पानी जमा हो गया था। उस समय भी घग्घर से जो रिसाव हुआ था, वो सही नहीं हुआ था। पानी लगातार बढ़ रहा था। उस समय रास्ता भी प्रशासन ने बंद कर दिया था। कुछ देर बाद गांव से सिरसा की ओर जाने वाले रास्ते पर जो पुल बना था, वो भी खिसक गया। उसका कुछ हिस्सा पानी में गिर गया। इसके बाद आगे जाने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी गई। पेट्रोल पंप भी दूर, लोग परेशान इस गांव से पेट्रोल पंप भी दूर है। इसलिए वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी। गांव में सिरसा जाने वाला रास्ता बंद हो गया। इस कारण दूसरे गांवों में पेट्रोल पंप करीब 15 से 20 किलोमीटर दूर था। जिस कारण उनके आपस की दूरी खत्म हो गई। ऐसे में लोगों को पेट्रोल भी अधिक दाम पर गांव से डलवाना पड़ता है।

Haryana

करनाल यमुना उफान पर प्रशासन अलर्ट:​​​​​​​हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया 3.11 लाख क्यूसेक पानी, यमुना से सटे गांवों तक पहुंच सकता है पानी, शेरगढ़ टापू का पुल डूबा

पहाड़ों में लगातार हो रही बरसात ने यमुना में पानी के स्तर को बढ़ा दिया है। आज हथिनीकुंड बैराज से 3.11 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिसके बाद करनाल प्रशासन ने इंद्री हल्के में यमुना से सटे इलाकों में अलर्ट जारी किया है। कुछ ही घंटों में पानी इंद्री इलाके में पहुंच जाएगा, जिससे पानी आसपास के गांवों घुस सकता है। पानी का लेवल बढ़ने के बाद धनौरा एस्केप नाले में यमुना का पानी घुस गया। जिससे पानी पुल के उपर से क्रॉस कर गया।कई कई फुट तक पानी है। शेरगढ़ टापू के नाले पर बना यह पूल यूपी को हरियाणा से जोड़ता है और हजारों वाहनों का आवागमन यहां से होता है, पुल पर पानी आने से वाहनों के आवागमन पर ब्रेक लग जाते है। हालात यह हो जाते है कि लोगों को अपनी कार, बाइक और साइकिल को पुल से क्रॉस करवाने के लिए ट्रैक्टर-ट्राली जैसे वाहनों का सहारा लेना पड़ता है और उसके लिए उन्हें 50 से 150 रुपए तक किराया चुकाना पड़ता है। हालांकि इंद्री के एमएलए इस समस्या को विधानसभा में भी उठा चुके है, लेकिन उसके बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। मौसम में आई गिरावट रविवार की आधी रात से ही करनाल जिला के अलग-अलग इलाकों में बरसात हो रही है। सितंबर के पहले दिन मौसम विभाग ने जिले के लिए खास अपडेट जारी किया है। सोमवार को करनाल में अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। विभाग के मुताबिक आसमान में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 28 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा है। बारिश दर्ज नहीं हुई, लेकिन नमी का स्तर बेहद ऊंचा रहा। मौसम विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि फिलहाल किसी तरह की चेतावनी या अलर्ट जारी नहीं किया गया है। यानी भारी बारिश का खतरा नहीं है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह बदलाव मानसून की सक्रियता का नतीजा है। किसानों और आम लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम के अनुरूप अपनी योजना बनाएं और बरसात के दौरान सावधानी बरतें। प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर इंद्री एसडीएम अशोक मुंजाल ने बताया कि यमुना से सटे इलाकों में अलर्ट जारी किया हुआ है। साथ ही प्रशासनिक अधिकारी मौके का भी मुआयना कर रहे है। प्रशासन हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। मैने विधानसभा में उठाई है पुल की मांग इंद्री के एमएलए रामकुमार कश्यप का कहना है कि मैने शेरगढ़ टापू की पुलिया की समस्या को विधानसभा में भी उठाई थी। जिसको लेकर प्रपोजल भी भेजा हुआ है, जल्द ही इस पर संज्ञान लिया जाएगा, ताकि वर्षो पुरानी समस्या का समाधान हो सके। इसके अतिरिक्त हथनीकुंड बैराज से पानी छोड़ा गया है, जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए गए है।

Haryana

जम्मू रेलखंड पर ट्रेन संचालन 5वें दिन भी ठप:51 ट्रेनें रद्द, कई को अंबाला से चलाया जाएगा, पुलों की मरम्मत युद्धस्तर पर जारी

जम्मू रेलखंड पर हाल ही में हुई तकनीकी समस्याओं के कारण लगातार ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, जबकि कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट या शॉर्ट ऑरिजिनेट किया जा रहा है। पांचवे दिन भी जम्मू की तरफ ट्रेन संचालन शुरू नहीं हो पाया है। हालांकि रेलवे द्वारा बीच रास्ते के रेल पुलों की मरम्मत युद्धस्तर पर की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही ये पुल दुरुस्त हो जाएंगे और ट्रेनों का संचालन फिर से सुचारु रूप से शुरू किया जा सकेगा। अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार झा ने बताया कि सोमवार को जम्मू की ओर जाने वाली 54 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस का संचालन अंबाला से ट्रेन नंबर 12237 वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और 12238 जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा का संचालन अंबाला से किया जाएगा। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 13152 जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस का संचालन भी अंबाला कैंट स्टेशन से किया जाएगा। 51 ट्रेनें पूर्ण तौर पर रहेंगी रद्द ट्रेन नंबर 03310 जम्मूतवी- धनबाद एक्सप्रेस का संचालन सोमवार को भी नहीं किया जाएगा। इसी प्रकार 11078 जम्मूतवी – पूना झेलम एक्सप्रेस, 12208 जम्मूतवी-काठगोदाम गरीबरथ एक्सप्रेस, 12332 जम्मूतवी- हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस, 12356 जम्मूतवी- पटना अर्चना एक्सप्रेस, 12414 जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस, 12426 जम्मूतवी- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12752 जम्मूतवी-नांदेड़ हमसफर एक्सप्रेस, 14606 जम्मूतवी- ऋषिकेश एक्सप्रेस, 14662 शालीमार मालिनी एक्सप्रेस, 14804 जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस, 18310 जम्मूतवी- संभलपुर एक्सप्रेस, 19224, 22402, 22432, 74906, 74910, 12446, 12478, 12920, 14610, 19804, 20434, 22440, 22462, 22478, 26406, 74909, 74907, 22439, 22477, 20433, 26405, 22461, 16031, 12471, 15655, 12445, 12919, 14609, 19415, 14803, 12413, 18101, 11077, 12425 और ट्रेन नंबर 12265 दिल्ली-सराय रोहिल-जम्मूतवी दूरंतो एक्सप्रेस को रद रखा जाएगा।

Haryana

NRI उद्योगपति स्वराज पॉल का भिवानी से नाता: पंजाब के जालंधर में हुआ था जन्म, बेटी के इलाज के लिए गए थे ब्रिटेन

भारतीय मूल के प्रख्यात ब्रिटिश उद्योगपति और परोपकारी लॉर्ड स्वराज पॉल का गुरुवार देर रात लंदन में 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

Scroll to Top