Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

पहच

Haryana

गुरुग्राम में पहुंची रेजांगला शहादत माटी कलश यात्रा:फर्रुखनगर में शहीदों को किया नमन; अहीर रेजिमेंट गठन की मांग तेज

रेजांगला शहादत माटी कलश यात्रा का गुरुवार शाम को फर्रुखनगर पहुंचने पर स्वागत किया गया। राजीव गांधी चौक पर स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा कर शहीदों को नमन किया। इस यात्रा का नेतृत्व रेजांगला शहादत माटी कलश यात्रा के संयोजक रमेश राव पायलट, अखिल भारतीय यादव सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश यादव, कार्यकारी अध्यक्ष पुष्पा यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी.एस. यादव और महासचिव सुनील यादव ने किया। यात्रा में शामिल लोगों ने बताया कि यह यात्रा 13 अप्रैल को बिहार के छपरा से शुरू हुई थी और 18 नवंबर को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर समाप्त होगी। इसका उद्देश्य देश के हर नागरिक में सैनिकों के प्रति सम्मान जगाना और रेजांगला के वीरों की शौर्यगाथा को जन-जन तक पहुंचाना है। यात्रा के प्रदेश मुख्य महासचिव बलवान फौजी ने केंद्र सरकार से अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग की। उन्होंने कहा कि यह मांग केवल लोगों की भावना नहीं, बल्कि शहीदों के सम्मान का प्रतीक भी है। फर्रुखनगर में युवाओं, शिक्षण संस्थानों और सामाजिक संगठनों ने मिलकर यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर यादव कल्याण सभा फर्रुखनगर के अध्यक्ष मास्टर जीतराम यादव, नगरपालिका अध्यक्ष बीरबल सैनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल सैनी, मार्केट कमेटी चेयरमैन दौलतराम सैदपुर, नपा उपाध्यक्ष प्रदीप यादव, चेयरमैन संदीप यादव एडवोकेट, महाबीर मास्टर, जेपी मास्टर, रामबीर यादव पार्षद, पदमश्री एडवोकेट, विनय पार्षद, सैनी पंचायत जिलाध्यक्ष मुकेश मुर्की, पवन जैन, शिवचरण सीमार, राजसिंह प्रधान, मोतीलाल नम्बरदार, मानसिंह चेयरमैन, राजबीर शास्त्री, सुनील राव प्रधान, कृष्ण पंडित, देवेंद्र पार्षद और श्रीपाल पार्षद सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Haryana

कैथल पहुंचे नागरिक पंजीकरण हरियाणा के निदेशक ललित जैन:अधिकारियों को दिए जनगणना संबंधित आदेश, कहा-ऑनलाइन, एप आधारित होगी गणना

कैथल में जनगणना संचालन एवं नागरिक पंजीकरण हरियाणा के निदेशक ललित जैन ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने जनगणना के सफल संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिए और विस्तृत गाइडलाइन साझा की। इस मौके पर जिले के जनगणना नोडल अधिकारी एवं सीटीएम गुरविंदर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों को जानकारी दी निदेशक ललित जैन ने बैठक में अधिकारियों को अवगत कराया कि इस बार की जनगणना पूरी तरह से ऑनलाइन और एप आधारित होगी। यह एक बड़ा बदलाव है, जो प्रक्रिया को अधिक कुशल, पारदर्शी और त्वरित बनाएगा। अधिकारियों को नई तकनीक और प्रक्रियाओं को समझने और लागू करने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। यह डिजिटल पहल जनगणना के आंकड़ों के संकलन और प्रोसेसिंग में तेजी लाने में सहायक होगी। निदेशक ललित जैन ने बताया कि जनगणना का पहला चरण अप्रैल 2026 में शुरू होने की संभावना है। सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों इस महत्वपूर्ण चरण के लिए अपनी-अपनी जिम्मेदारियां समय पर पूरी करें। पहले चरण में प्रमुख रूप से मकानों की सूची बनाना और नागरिक रजिस्टर को अपडेट करना शामिल हो सकता है। वहीं दूसरा चरण फरवरी-मार्च 2027 से शुरू होगा। जिसमें नागरिक स्वयं भी अपनी जानकारी भर सकते हैं। आईसीई गतिविधियां होंगी उन्होंने कहा कि जनगणना के प्रति जागरूकता और सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलों में आईसीई ( सूचना, संचार और शिक्षा) गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। ये गतिविधियां जनता को जनगणना के महत्व, इसके ऑनलाइन और ऐप-आधारित तरीकों और इसमें शामिल होने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने पर केंद्रित होंगी। निदेशक ललित जैन ने बताया कि सभी तहसीलदार, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी व सचिव चार्ज ऑफिसर होंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि जनगणना कार्य में लगने वाले सभी कर्मचारियों का व्यापक और गहन प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जाए, खासकर ऑनलाइन और ऐप-आधारित डेटा संग्रह पर। सीटीएम गुरविंदर सिंह ने जनगणना संचालन एवं नागरिक पंजीकरण हरियाणा के निदेशक ललित जैन को आश्वस्त किया कि जनगणना को सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार पूर्ण करवाया जाएगा। इस अवसर पर जिला सांख्यिकी अधिकारी निर्मल, सुपरवाइजर ज्योति राणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Haryana

हांसी पहुंची सद्भाव यात्रा, हुड्डा गुट रहा दूर:बृजेंद्र सिंह बोले- यह समय की मांग, चुनाव की नहीं; यात्रा समाज को जोड़ने का प्रयास

पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सद्भाव यात्रा सोमवार को हिसार के हांसी विधानसभा क्षेत्र पहुंची। यात्रा हांसी विश्रामगृह से शुरू होकर उमरा गेट, छाबड़ा चौक, लम्बा बाजार, चोपटा, बड़सी गेट, अंबेडकर चौक, बस स्टैंड, काली देवी चौक, सचिवालय और ढाणी पीरवाली होते हुए ढाणी पिरान पर समाप्त हुई। इस यात्रा में पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, प्रेम मलिक और डॉ. साक्षी मान सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए। हांलाकि हुड्डा गुट के नाम नजर नहीं आए। अंबेडकर चौक पर बृजेंद्र सिंह ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि सद्भाव यात्रा अब तक करीब 400 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है। उन्होंने कहा कि जनता का उत्साह दर्शाता है कि हरियाणा सामाजिक एकता और भाईचारे की राह पर आगे बढ़ना चाहता है। बृजेंद्र सिंह ने कहा, ‘यह यात्रा समाज को जोड़ने का प्रयास है, न कि सत्ता पाने का अभियान। यदि समाज को तोड़ने वालों को समय पर जवाब नहीं दिया गया, तो स्थिति बिगड़ सकती है। इसलिए यह यात्रा समय की मांग है, चुनाव की नहीं।’ भाजपा छोड़ने के सवाल पर बोले बृजेंद्र सिंह भाजपा छोड़ने के सवाल पर बृजेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि ‘मैं सर छोटूराम का वंशज और चौधरी बीरेंद्र सिंह का पुत्र हूं। राजनीति मेरे खून में है। भाजपा ने मुझे पद तो दिया, लेकिन मैं उसकी विचारधारा से खुद को जोड़ नहीं पाया। कांग्रेस में हर कार्यकर्ता को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है, उसे दबाया नहीं जाता।’ उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अब गुटबाजी से ऊपर उठकर प्रदेश में एक मजबूत संगठन के रूप में उभर रही है। संपत सिंह के पार्टी छोड़ने के विषय पर उन्होंने टिप्पणी की कि यदि संवाद हुआ होता तो स्थिति भिन्न हो सकती थी। यात्रा के समापन के बाद हांसी में रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई, जहां देर रात तक बड़ी संख्या में लोग बृजेंद्र सिंह से मिलने पहुंचे।

Haryana

गुरुग्राम INS अरावली में समुद्री सुरक्षा पर वर्कशॉप:वाइस एडमिरल सोबती बोले-हिंद महासागर की सुरक्षा प्राथमिकता, 30 देशों के मैरिटाइम एक्सपर्ट पहुंचे

गुरुग्राम में सोमवार को तीन दिवसीय मैरीटाइम इन्फॉर्मेशन शेयरिंग वर्कशॉप का शुभारंभ हुआ। इस वर्कशॉप में 30 देशों के मैरीटाइम एक्सपर्ट्स हिंद महासागर में सेफ्टी की प्लानिंग को लेकर चर्चा कर रहे हैं। कार्यक्रम में पहुंचे वाइस एडमिरल तरुण सोबती ने कहा कि हमें क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने, ब्लू अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और हिंद महासागर में एक शांतिपूर्ण और सुरक्षित समुद्री क्षेत्र सुनिश्चित करने में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्हाेंने कहा कि यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि यह सेमीनार रूम समुद्र को आपराधिक गतिविधियों से मुक्त करने के लिए एक वैश्विक सोच का केंद्र बन गया है। आज यहां हमारी सामूहिक उपस्थिति इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि हम सहयोग और सहभागिता के माध्यम से समुद्री सुरक्षा और संरक्षा को मज़बूत करने पर कितना गंभीर है। पांच नवंबर तक चलेगी वर्कशॉप इन्फॉर्मेशन फ्यूजन सेंटर इंडियन ओशन रीजन (IFC-IOR) में आयोजित वर्कशॉप 3 से 5 नवंबर तक चलेगी। इस वर्कशॉप में हिंद महासागर में रियल-टाइम कोआर्डिनेशन और इन्फॉर्मेशन शेयरिंग को बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी। यह वर्कशॉप भारत की महासागर” नीति का हिस्सा है, जिसका पूरा नाम म्यूचुअल एंड होलिस्टिक एडवांसमेंट फॉर सिक्योरिटी एंड ग्रोथ अक्रोस रीजंस है। यानी साझा सुरक्षा और विकास के लिए सामूहिक प्रगति है। इस नीति का मकसद हिंद महासागर क्षेत्र के देशों के बीच भरोसेमंद सहयोग और इन्फॉर्मेशन शेयरिंग को मजबूती देना है। 30 देशों के एक्सपर्ट पहुंचें पहले के एडिशंस के मुकाबले वर्कशॉप 2025 में कई अंतरराष्ट्रीय संगठन हिस्सा ले रहे हैं। इनमें यूनाइटेड नेशंस ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम, रीकेप इन्फॉर्मेशन शेयरिंग सेंटर, रीजनल मैरीटाइम इन्फॉर्मेशन फ्यूजन सेंटर, इन्फॉर्मेशन फ्यूजन सेंटर सिंगापुर और कई प्रमुख शिपिंग कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा हिंद महासागर रिम एसोसिएशन (आईओआरए), जिबूती कोड ऑफ कंडक्ट, जेद्दा अमेंडमेंट और बिम्सटेक समेत 30 देशों के समुद्री सुरक्षा अधिकारी इस वर्कशॉप में हिस्सा ले रहे हैं। समुद्री सुरक्षा के लिए भारत आगे नेवी अधिकारियों के मुताबिक मैरीटाइम इन्फॉर्मेशन शेयरिंग वर्कशॉप 2025 (MISW) की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। तब से यह कार्यक्रम समुद्री सुरक्षा क्षेत्र में एक अहम मंच बन गया है, जो ऑपरेशनल स्तर पर देशों के बीच बेहतर संवाद, साझेदारी और इनफॉरमेशन एक्सचेंज को बढ़ावा देता है। समुद्री अपराध रोकने की पहल इसका उद्देश्य समुद्री खतरों जैसे पायरेसी, ड्रग स्मगलिंग, मानव तस्करी और गैरकानूनी मछली पकड़ने जैसी गतिविधियों को नियंत्रित करना है। भारत इसका प्रतिनिधित्व करता है। वर्कशाप में इस बात पर चर्चा होगी कि कैसे नई टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डाटा एनालिटिक्स और रियल-टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम्स के इस्तेमाल से समुद्री सुरक्षा को कैसे मजबूत किया जा सकता है। भारत इस दौरान अपने नेशनल मैरीटाइम इन्फॉर्मेशन शेयरिंग सेंटर्स की भूमिका की भी जानकारी देगा, जो विभिन्न देशों के साथ मिलकर समुद्री घटनाओं, जहाजों की गतिविधियों और आपात स्थितियों की जानकारी साझा करते हैं। 25 देशों की लाइव फीड आईएनएस अरावली में बने इन्फॉर्मेशन फ्यूजन सेंटर इंडियन ओशन रीजन (IFC-IOR) में 25 देशों के 43 मल्टीनेशनल सेंटर की लाइव फीड उपलब्ध होती है। इस सेंटर ने 28 देशों के साथ 76 से अधिक अंतरराष्ट्रीय संपर्क स्थापित किए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, फ्रांस, जापान और यूनाइटेड किंगडम समेत 15 देशों के इंटरनेशनल लाइजन ऑफिसर्स तैनात हैं, जो 57 समुद्री सुरक्षा संगठनों और 25 साझेदार देशों के साथ लगातार सहयोग कर रहे हैं।

Haryana

IND VS SA: शेफाली वर्मा के घर जश्न का माहौल, ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचे लोग, जमकर की आतिशबाजी

भारतीय ओपनर प्रतिका रावल के चोटिल होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने अचानक शेफाली को सेमीफाइनल में मौका दिया।

Haryana

करनाल पहुंचे नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा:बोले,धान घोटाला सिर्फ करनाल नहीं, पूरे हरियाणा में फैला भ्रष्टाचार, किसानों को नहीं मिल रहा MSP

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को करनाल पहुंचे, जहां उन्होंने मंडी व्यवस्था, धान घोटाले और किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला। हुड्डा ने कहा कि धान घोटाले की जांच सिर्फ करनाल तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि पूरे हरियाणा में इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए, क्योंकि यह घोटाला करोड़ों रुपए का है और इसमें बड़े अधिकारी व राजनेता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आज सरकार पिक एंड चूज़ पॉलिसी पर काम कर रही है। किसी एक शेलर को पकड़ लिया जाता है, जबकि असली दोषियों को छोड़ दिया जाता है। मंडियों में किसानों की मजबूरी का फायदा उठाया जा रहा है। MSP के बजाय किसानों की फसल 500 से 600 रुपए कम रेट में खरीदी जा रही है। अगर सब कुछ पोर्टल ही करेगा, तो फिर मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारी किसलिए हैं? हुड्डा ने सरकार की योजनाओं पर तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार हर काम के लिए एक नया पोर्टल बना देती है। अगर हर काम पोर्टल ही करेगा तो फिर मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारी की क्या जरूरत है? सब कुछ पोर्टल ही चला लेगा क्या। उन्होंने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल में फसल का गलत डाटा अपलोड किया गया, जबकि इस बार उत्पादन कम हुआ है। इसके बावजूद रिकॉर्ड में ज्यादा फसल दिखा दी गई ताकि फर्जी गेट पास और धान की हेराफेरी को छिपाया जा सके। हुड्डा ने कहा कि कुछ जगहों पर तो शमशान घाट और गुरुद्वारे से भी मेरी फसल मेरा ब्यौरा चलाया गया, जो गंभीर भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। हरियाणा नंबर वन है बेरोजगारी में भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राज्य में बेरोजगारी अपने चरम पर है, जिसके कारण युवा विदेश जाने को मजबूर हैं। जो बच्चे विदेशों में फंसे हैं, सरकार को चाहिए कि उन्हें तुरंत वापस लाने की कोशिश करे। लेकिन असली सवाल यह है कि वे विदेश क्यों गए? क्योंकि हरियाणा में रोजगार नहीं है। आज हरियाणा नंबर वन है बेरोजगारी में। उन्होंने कहा की क्राइम में हरियाणा नंबर 1 पर है। यहां पर 60 से ज्यादा गैंग सक्रिय है। बिहार चुनाव और कांग्रेस पर बोले बिहार में चल रहे चुनावी माहौल पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि गठबंधन की सरकार वहां जीत हासिल करेगी। अगर पार्टी उन्हें जिम्मेदारी देगी, तो वे बिहार जाकर प्रचार भी करेंगे।

Haryana

अंबाला के गांव में पेड़ों की चोरी का प्रयास:सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरों की कार की जब्त, शुरू की जांच

अंबाला के साहा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मलिकपुरा में देर रात पेड़ों की अवैध कटाई और चोरी का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की सूझबूझ और समय पर दी गई सूचना से बड़ा नुकसान टल गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से चोरों द्वारा छोड़ी गई एक स्कॉर्पियो कार को कब्जे में ले लिया। हालांकि आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई करने की बात कही है। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात गांव के कुछ ग्रामीणों ने खेतों की ओर से लकड़ी काटने की आवाजें सुनीं। उन्हें शक हुआ कि कोई व्यक्ति चोरी से पेड़ काट रहा है। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और स्वयं भी मौके की ओर दौड़े। जैसे ही ग्रामीण और पुलिस वहां पहुंचे, चोर मौके से भाग निकले और काटे गए पेड़ों को वहीं छोड़ गए। पिछले कई दिनों से आवाजही हो रही थी ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गांव के आसपास अज्ञात लोगों की आवाजाही देखी जा रही थी। उन्होंने संदेह जताया कि यह गिरोह संभवतः आस-पास के इलाकों में भी पेड़ों की चोरी की घटनाओं में शामिल हो सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय पर पुलिस न पहुंचती, तो संभव था कि बड़ी मात्रा में लकड़ी चोरी हो जाती। पुलिस ने शुरू की जांच घटनास्थल पर पहुंचे साहा थाना के पुलिस अधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि “हमें रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि कुछ लोग खेतों में पेड़ काट रहे हैं। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। मौके से एक स्कॉर्पियो कार बरामद की गई है, जिसे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।” उन्होंने कहा कि मौके से पेड़ों के कटे हुए हिस्से, आरे और अन्य उपकरण भी मिले हैं। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि चोर संगठित तरीके से इलाके में पेड़ों की चोरी करने पहुंचे थे। पुलिस ने घटनास्थल की तस्वीरें ली हैं और वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वाहन का स्वामित्व और लोकेशन डेटा जांच के बाद स्पष्ट होगा, जिससे यह पता चलेगा कि उस समय वाहन किसके कब्जे में था। जसवंत सिंह ने बताया कि “मामले में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। जांच के बाद आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे।” पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव के आसपास रात के समय पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और अवैध लकड़ी कटाई पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं न केवल पर्यावरण के लिए नुकसानदेह हैं बल्कि ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए भी चिंता का विषय बनती जा रही हैं। फिलहाल पुलिस ने स्कॉर्पियो कार को जब्त कर साहा थाने में खड़ा कर दिया है और जांच जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही वाहन के आधार पर आरोपी गिरोह के बारे में सुराग मिल जाएगा।

Haryana

हरियाणा में पश्चिम विक्षोभ का असर खत्म: जहरीले स्मॉग में सांस लेने को मजबूर हिसारवाले, AQI 517 के पार पहुंचा

पश्चिम विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद हिसार की फिजाओं में स्मॉग छा गया है।

Haryana

सिरसा के डबवाली में फाइनेंसर के घर हवाई फायरिंग:कहासुनी के बाद भड़का विवाद, हमलावर उसी के गांव के, पुलिस पहुंची

सिरसा के डबवाली पुलिस जिला के गांव जोगेवाला में बुधवार की रात को मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर के बाहर हवाई फायरिंग कर दी। इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई। हवाई फायरिंग की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग घरों से बाहर निकल आए। गांव में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार जगजीत सिंह एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं। रात को घर के बाहर गेट के पास मौजूद था। इसी बीच गांव के कुछ लोग आए। दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद घर के गेट के आगे युवकों ने हवाई फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही डबवाली शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। शहर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि फायरिंग की सूचना है। अभी हमलावरों का पता नहीं चल पाया है। एक व्यक्ति गांव का है। बाकी जानकारी जुटाई जा रही है।

Scroll to Top