Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

बक

Haryana

निजी बैंक खोल 45 करोड़ की ठगी का मामला: सोनीपत पुलिस ने किया मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुछताछ में अहम खुलासे

गोहाना में निजी बैंक खोलकर लोगों को कम समय में रुपये दोगुना करने का प्रलोभल देकर लोगों से करोड़ों रुपये का निवेश करा लिया।

Haryana

हरियाणा में एसीबी की कार्रवाई: बैंक मैनेजर गिरफ्तार, लोन पास करवाने के एवज में मागी थी रिश्वत

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) हिसार की टीम ने वीरवार को नाढोड़ी गांव के किसान से लोन पास करने के एवज में 15 हजार रुपये रिश्वत लेते फतेहाबाद जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक शाखा भूना के मैनेजर रामफल बिश्नोई को गिरफ्तार किया है।

Haryana

नारनौल मंडी में नहीं बिक रहा किसानों का बाजरा:बारिश से हुआ खराब, सरकारी एजेंसी कर रिजेक्ट; किसान बोले- नहीं मिल रही एमएसपी

महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में इस बार बाजरे की सरकारी खरीद नहीं हो रही है। निजी खरीद एजेंसी द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य से कम दाम में खरीदा जा रहा है। ऐसे में किसान बाजरे को लेकर परेशान हैं। सरकारी एजेंसी ने केवल बाजरे के सैंपल ही लिए हैं। वहीं प्राइवेट एजेंसी इसको कम दामों में खरीद रहे हैं। सरकार द्वारा बाजरे की खरीद का कार्य शुरू किया गया है। नई मंडी में बाजरे की खरीद के लिए एजेंसियां निर्धारित की गई हैं। जहां पर बाजरे की सरकारी खरीद हो रही है। मगर इस बार बारिश अधिक होने के कारण बाजरा खराब हो गया। जिसकी वजह से सरकारी खरीद एजेंसी किसानों द्वारा लाए गए बाजरे को रिजेक्ट कर रही हैं। कम दाम में खरीद रहे बाजारा गांव मंडलाना निवासी किसान कृष्ण कुमार ने बताया कि वैसे तो बाजरा की एमएसपी 2 हजार 775 रुपए प्रति क्विंटल है, मगर यहां पर जब वे बाजरा लेकर आए तो यहां पर उसके बाजरे के दाम प्राइवेट एजेंसी ने 1700 रुपए प्रति क्विंटल लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार खरीद के नाम पर ढकोसला कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी किसान को 2 हजार 775 रुपए नहीं मिल रहे। उन्होंने बताया कि कितना भी बढ़िया बाजरा हो, 1800 से ऊपर ले ही नहीं रहे। नहीं मिल रहा भावांतर बाजरा बेचने आई महिला किसान शशि यादव ने बताया कि किसान 5 से 6 दिन तक मंडियों में पड़ा रहता है, मगर उनकी फसल नहीं खरीदी जा रही। उन्होंने कहा कि उनको न तो कोई भावांतर मिल रहा है, और न ही कोई मुआवजा मिला। सरकार एमएसपी पर खरीद करें और भावांतर स्कीम के तहत किसानों को उसकी फसल की भरपाई करें। सरकारी एजेंसी नहीं रही खरीद नारनौल अनाज मंडी में अपना बाजार लेकर पहुंचे किसानों का साफ तौर पर कहना है कि सरकार ने बाजरे को 2 हजार 775 रुपए प्रति क्विंटल खरीदने की बात कही गई थी, लेकिन अब सरकारी एजेंसियां बाजार नहीं खरीद रही हैं। वहीं सरकार ने भावांतर की बात कही की जो किसान जे फार्म के द्वारा अपना बाजार बचेगा उसे भावांतर मिलेगा लेकिन प्राइवेट व्यापारी उनका बाजार 1800 से लेकर 2 हजार तक प्रति क्विंटल ही खरीद रहे हैं। मार्केट कमेटी सचिव बोलीं-भी तैयारियां पूरी हैं वहीं मार्केट कमेटी सचिव नकुल यादव का कहना है की मार्केट कमेटी द्वारा सभी तैयारियां पूरी हैं, सरकारी एजेंसी भी बाजार खरीदने के लिए पहुंच रही हैं, लेकिन जो बाजरा अब तक मंडी में आया है वह खराब होने के कारण एजेंसी द्वारा रिजेक्ट कर दिया गया। जिसके चलते सरकारी खरीद नहीं हो पाई है अब तक तकरीबन 50 से 60 बाजरे की ढेरियां रिजेक्ट की गई हैं। अगर कोई बाजार सही पैमाने पर पास होता है तो उसे सरकारी एजेंसी द्वारा खरीदा जाएगा।

Haryana

करनाल में किसानों के बीच जमीन पर बैठे अजय:चौटाला बोले-मिलर की फाइल क्लियर करने रिश्वत की मांग, औने-पौने दामों पर बिक रही फसल

करनाल में किसानों ने नई अनाज मंडी के बाहर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान जेजेपी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अजय सिंह चौटाला किसानों के बीच जमीन पर ही बैठ गए। किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, भाकियू के प्रदर्शन इसी तरह से चलते रहेंगे। अजय सिंह चौटाला ने कहा कि किसानों की फसलों पर बाढ़ और बरसात की मार पड़ी, लेकिन उन्हीं फसलों को आज औने पौने दामों पर खरीदा जा रहा है। सरकार एमएसपी की बात कह रही है, लेकिन फसल को 300 से 400 रुपए प्रति क्विंटल कम दाम पर खरीदा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मिलर की फाइल क्लियर करने के लिए दो-दो लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। सरकार बिना पर्ची और खर्ची की बात कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। हरियाणा में जंगल राज हो चुका है और कानून नाम की कोई चीज नहीं है। जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों को विदेशों में बैठे गैंगस्टर धमकियां देते हैं। मुख्यमंत्री कहते है कि हमने उन लाेगाें को सिक्योरिटी दे दी, जिनको धमकी मिली थी। अब सवाल यह है कि उन लोगों को तो सिक्योरिटी दे दी, लेकिन आम जनता कहां पर सुरक्षित है। इनेलो और जेजेपी के विलय पर बोले अजय अजय चौटाला ने कहा कि भविष्य के गर्भ में क्या छिपा है, यह न तो मुझे पता है और न ही किसी ओर को। रणजीत चौटाला परिवार का एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं, इस पर अजय चौटाला ने कहा कि चौधरी रणजीत सिंह परिवार के मुखिया हैं, वे पहल करें, मैं उनके साथ हूं, मुझे बाकियों का नहीं पता, लेकिन मैं उनके साथ हूं। क्योंकि ओपी चौटाला मुखिया थे, उनके जाने के बाद अब चौधरी रणजीत सिंह मुखिया है। वो पहल करें मैं उनके साथ खड़ा हूं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर कसा तंज अजय चौटाला ने व्यंग्य कसते हुए कहा कि देर आए दुरुस्त आए। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष चुन तो लिया, 11 साल में कांग्रेस ने संगठन बनाया है, अब प्रदेश में कांग्रेस के 37 विधायक होते हुए 11 महीने बाद प्रदेश अध्यक्ष और सीएलपी लीडर चुना गया है। कांग्रेस के ही लोग कुलदीप शर्मा, प्रोफेसर संपत सिंह जैसे नेता जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे है, मुझे तो कांग्रेस की जूतियों में खीर बंटती हुई नजर आ रही है। अडाणी और अंबानी चला रहे सरकार अजय चौटाला ने कहा कि अब तो अमित शाह ही बेहतर बता सकते है कि बीजेपी के राज में कहां विकास हुआ है? अगर विकास हुआ है, तो वह अडाणी और अंबानी का हुआ है। कहने को तो बीजेपी की सरकार है, लेकिन वास्तव में सरकार तो अडाणी और अंबानी चला रहे है। आज पूरे देश के पोर्ट, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन तक अडाणी और अंबानी को दे दिए। करोड़ों और अरबों की संपति पर मॉल बनाए जा रहे है, प्रॉपर्टी बना रहे है।

Haryana

यमुनानगर में कंडक्टर से मारपीट पर रोडवेज का चक्का जाम:बस को बैक करते समय पीछे खड़ी बाइक को लेकर हुआ झगड़ा, SHO के खिलाफ नारेबाजी

यमुनानगर बस अड्‌डे पर आज मंगलवार को कंडक्टर से मारपीट का मामला सामने आया है, जिसके विरोध में यमुनानगर रोडवेज डिपो पर चक्का जाम कर दिया गया है। सवारियां बसों की इंतजार में खड़ी हैं और रोडवेज कर्मी बसों को छोड़कर धरने पर बैठ गए हैं। कंडक्टर नरेंद्र ने बताया कि वह यमुनानगर डिपो की बस हरिद्वार से लेकर आया था और हिसार जा रहा था। दोपहर करीब साढे 12 बजे वह बस लेकर यमुनानगर बस अड्‌डे पर पहुंचा और उसे काउंटर नंबर 4 पर लगवाने के लिए बैक करवाने लगा। इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं…….

Haryana

Chandigarh: पूर्व सीएम हुड्डा ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा-किसानों से हो रही लूट, एमएसपी से कम पर बिक रही धान

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने धान खरीद को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है।

Haryana

डेरा प्रमुख राम रहीम के स्कूलों-अस्पतालों को राहत:हाईकोर्ट ने डेली खर्च के लिए बैंक खाते संचालन की छूट दी; सजा के बाद से सील थे

पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा सच्चा ट्रस्ट को शिक्षण संस्थानों, अस्पताल व रोजाना खर्च के लिए बैंक खाते के संचालन की छूट दी। इस आदेश से पहले हाईकोर्ट ने डेरा सच्चा-सौदा में चल रहे सात शिक्षण संस्थानों को चलाने के लिए हाई कोर्ट ने सिरसा के डीसी सहित डीईओ और दो सरकारी स्कूलों के रिटायर्ड प्रिंसिपलों की एक गवर्निंग बाडी के गठन के आदेश दे दिए थे। डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह को सजा होने के बाद पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर डेरा सच्चा सौदा सिरसा के सभी बैंक खाते सील कर दिए गए थे। टीचर्स-स्टाफ को नहीं मिल रही थी सैलरी दरससल डेरे के ही कई शिक्षण संस्थानों ने हाई कोर्ट में चल रहे इस मामले में अर्जी दायर कर कहा था कि डेरे के बैंक खाते सील हो जाने के चलते इन शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों और अन्य स्टाफ सहित अस्पताल के डाक्टरों और अन्य स्टाफ को वेतन नहीं जारी किया जा रहा है। ऐसे में इन संस्थानों को चलाये जाने में काफी परेशानी आ रही है। डेरे के स्कूलों में कई बच्चे पढ़ रहे हैं अगर समय पर यहां के शिक्षकों और अन्य स्टाफ को वेतन नहीं दिया गया और बिजली पानी के बिल नहीं भरे गए तो इन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा। पंचकूला हिंसा में सरकार की भूमिका की जांच होगी 2017 में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह को दुष्कर्म मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद पंचकूला में हुई हिंसा पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट अब यह जांच करेगा कि क्या हरियाणा सरकार हिंसा रोकने में नाकाम रही थी या फिर समर्थकों की भीड़ जुटने में उसकी कोई मिलीभगत थी। 25 अगस्त 2017 को पंचकूला में फैली इस हिंसा में 32 लोगों की मौत हुई थी और 118 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ था। उस समय डेरा प्रमुख के समर्थक कथित तौर पर हथियारबंद होकर पहुंचे थे।चीफ जस्टिस शील नागू, जस्टिस विनोद एस भारद्वाज और जस्टिस विक्रम अग्रवाल की पूर्ण पीठ इस मामले से जुड़ी जनहित याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है।

Haryana

Haryana: रिटायर बैंक अधिकारी से लाखों की ठगी, डिजिटल अरेस्ट कर शातिरों ने बनाया अपना शिकार, पीड़ित पहुंचा थाने

एसबीआई के रिटायर एजीएम सिटी के अर्बन स्टेट निवासी प्रदीप गुप्ता को साइबर ठगों ने दो दिन डिजिटल अरेस्ट रखकर 14.50 लाख रुपये ठग लिए।

Haryana

कुरुक्षेत्र में ठेकेदार के खाते से उड़ाए 7.50 लाख:RTO चालान के मैसेज पर किया क्लिक; दो दिन बैंक रहा बंद

कुरुक्षेत्र के पिहोवा में बुजुर्ग ठेकेदार को वॉट्सऐप पर आई एप को खोलना महंगा पड़ गया। एप खोलते ही उसका मोबाइल हैक हो गया और कुछ ही मिनट में अकाउंट से साढ़े 7 लाख रुपए कट गए। बुजुर्ग शिकायत लेकर बैंक तक पहुंचा तो करीब 53 हजार रुपए कटने से बच गए। जानकारी के मुताबिक, असमानपुर गांव के केवल कृष्ण मिट्‌टी का ठेकेदार है। पिहोवा के मेन चौक के पास बैंक में उनका सेविंग अकाउंट है। इस सेविंग अकाउंट पर उनका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है। उनके अकाउंट में करीब 8 लाख रुपए पड़े थे। 7 सितंबर को मैसेज आया केवल कृष्ण ने बताया कि उनके वॉट्सऐप नंबर पर 7 सितंबर को RTO चालान APK ऐप का मैसेज आया। मैंने गलती से उस एप पर क्लिक कर दिया। बस उसके बाद उनका मोबाइल हैक हो गया। हैकर ने उनके बैंक अकाउंट की सारी डिटेल्स चुरा लिए, जिसके बाद लगाकर अकाउंट से ट्रांजैक्शन होने लगी। 6 बार में निकाले साढ़े 7 लाख साइबर ठग ने 6 बार में उनके अकाउंट खाली कर दिया। उनके अकाउंट से पहले 1.75 लाख रुपए, फिर 2 बार में करीब 50-50 हजार रुपए, चौथी बार में 1.82 लाख, फिर एक लाख और आखिर में 1.90 लाख रुपए समेत करीब साढ़े 7 लाख रुपए की ट्रांजैक्शन हो गई। 2 दिन बाद पहुंचे बैंक वे 2 दिन बाद बैंक पहुंचे, क्योंकि 7 सितंबर को बैंक की छुट्‌टी थी। बैंक पहुंचे तो ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की पुष्टि हुई, जिसके बाद उसने साइबर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की। शिकायत के बाद उसके अकाउंट में करीब 53 हजार रुपए बच गए।

Haryana

फरीदाबाद में बिजली के खंभे में ट्रक ने मारी टक्कर:ट्रैक्टर के बोनट पर गिरा, चालक ने कूदकर बचाई जान, बैक करते समय हादसा

हरियाणा में फरीदाबाद के जीवन नगर पार्ट 2 में माल से भरे ट्रक ने बिजली के खंभे को टक्कर मार दी। जिसके चलते दो खंबे टूटकर नीचे गिर गए। इस दौरान एक खंबा ट्रैक्टर के ऊपर गिर गया। गनीमत रही की चालक ट्रैक्टर से नीचे कूद गया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रक ने बिजली के खंभे में मारी टक्कर स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार जीवन नगर पार्ट 2 में रात के करीब 9 बजे माल से भरा एक ट्रक पहुंचा था। ट्रक का चालक उसको बैक कर रहा था लेकिन इसी दौरान वह बिजली के एक खंबे से टकरा गया। टक्कर होने के बाद बिजली के दो खंबे टूटकर नीचे गिर गए। जिस समय ट्रक बिजली के खंभे से टकराया बिजली चालू थी। लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नही आई है। ट्रैक्टर चालक ने कूदकर बचाई जान बिजली के खंभे से ट्रक के टकराने के बाद एक खंबा वहां पर खड़े ट्रैक्टर चालक के ऊपर गिर गया। बिजली का खंभा ट्रैक्टर के बोनट के ऊपर जाकर गिरा । जिस समय बिजली का खंभा ट्रैक्टर के बोनट पर जाकर गिरा चालक रामअवतार ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था। खंभे को अपनी तरफ आता देख वहां वक्त रहते ट्रैक्टर से नीचे उतर गया। रामअवतार ने बताया कि खंभे ने उसको ट्रैक्टर के बोनट को और स्टेयरिंग को पूरी तरह से तोड़ दिया है। सूचना पाकर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली की लाइन को काट दिया। जिस कारण बिजली की सप्लाई बंद पड़ी हुई है। मौके पर पुलिसकर्मवीर ने बताया कि जल्द ही क्रेन की मदद से बिजली के खंभों को हटाया जाएगा।

Scroll to Top