Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

रक

Haryana

दिल्ली में गैर बीएस-6 वाहनों पर रोक का असर:बहादुरगढ़ बाईपास पर पुराने ट्रकों की लगी कतारें, पार्किंग न होने पर सड़क पर वाहन खड़े

दिल्ली में गैर बीएस-6 (BS-6) श्रेणी के मालवाहक डीजल वाहनों के प्रवेश पर रोक लगते ही बहादुरगढ़ बाईपास एक बार फिर पुराने ट्रकों का अस्थायी अड्डा बन गया है। एक नवंबर से दिल्ली सरकार द्वारा जारी पाबंदी के तहत अब बीएस-6 से कम मॉडल वाले डीजल मालवाहक वाहनों को राजधानी में प्रवेश की अनुमति नहीं है। जैसे ही आदेश लागू हुआ बहादुरगढ़ के सेक्टर-9 बाईपास, मेट्रो यार्ड के पास और सर्विस लेन के किनारे पुराने ट्रकों की कतारें लगनी शुरू हो गईं। यह दृश्य अब हर साल इस मौसम में आम होता जा रहा है। नो-एंट्री और पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने के कारण ट्रक चालक दिल्ली सीमा में प्रवेश से पहले ही अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर देते हैं। इनमें से कई चालक दिन में बाईपास पर ट्रक पार्क करते हैं और रात के अंधेरे में चोरी-छिपे दिल्ली में प्रवेश की कोशिश करते हैं। इससे बाईपास रोड पर ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था की स्थिति बन जाती है। बार्डरों पर 500 से ज्यादा वाहनों की जांच, पुराने वाहन कम इस बार हालांकि पुराने ट्रकों की संख्या अपेक्षाकृत कम नजर आ रही है। इसका कारण यह है कि बहादुरगढ़ और आसपास के इलाकों में चलने वाले अधिकतर मालवाहक वाहन अब बीएस-6 या सीएनजी मॉडल में परिवर्तित हो चुके हैं। वहीं कुछ बीएस-4 श्रेणी के वाहन भी देखे जा रहे हैं जिन्हें दिल्ली सरकार द्वारा 31 अक्टूबर 2026 तक अस्थायी छूट दी गई है। दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग और पुलिस ने सीमा क्षेत्रों पर विशेष निगरानी के लिए टीमों की तैनाती की है। बहादुरगढ़ के दो प्रमुख बॉर्डर टीकरी और झाड़ौदा बॉर्डर पर अधिकारियों ने अब तक 500 से अधिक वाहनों की जांच की है। इनमें से केवल 15–20 पुराने ट्रक या ट्रैक्टरों को ही प्रवेश से रोका गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार अधिकांश वाहन बीएस-6 या वैध प्रमाणपत्र वाले हैं। पार्किंग की व्यवस्था न होने से सड़क पर वाहन खड़ा करना मजबूरी ट्रक चालकों का कहना है कि वे मजबूरी में बाईपास पर गाड़ियां खड़ी करते हैं क्योंकि बॉर्डर से पहले किसी प्रकार की सरकारी या निजी पार्किंग व्यवस्था नहीं है। एक चालक ने बताया कि हमारे पास पार्किंग का कोई ठिकाना नहीं है। दिल्ली में एंट्री बंद होने के कारण दिन भर यहां खड़ा रहना पड़ता है और जब मौका मिलता है तो माल खाली करने के लिए दिल्ली की ओर बढ़ते हैं।स्थानीय लोगों ने शिकायत की है कि ट्रकों के लंबे समय तक खड़े रहने से सड़क किनारे गंदगी, ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। वहीं वाहन चालकों के अस्थायी ठहराव से रात के समय सुरक्षा संबंधी चुनौतियां भी पैदा होती हैं। सड़क हादसों की भी संभावना बढ़ गई है।

Haryana

रास्ता भटक जींद पहुंची कंगना रनौत: दिल्ली से बठिंडा के लिए निकला था काफिला; रेस्ट हाउस में रुकी मंडी की सांसद

बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रानौत का काफिला दिल्ली से भठिंडा जाते हुए अपना रास्ता भटक गया

Haryana

वाराणसी से जम्मू तक पैदल यात्रा: अंबाला में रूस के युवक का बैग झपटा, बदमाशों ने हाईवे की सर्विस लेन पर रोका

रूस से आकर भारत में देवी दुर्गा की भक्ति में वाराणसी से जम्मू तक पैदल यात्रा कर रहे विक्टर से तीन बदमाश बैग झपटकर भाग गए।

Haryana

‘हरि का हरियाणा’ बना ‘अपराध का गैंगलैंड’: कांग्रेस नेता सुरजेवाला वाला का सरकार पर तंज, बोले- विकास पर लगी रोक

हरियाणा की भाजपा सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बयान दिया है।

Haryana

अठावले के करीबी पूर्व MLA का बड़ा खुलासा:कहा- सीएम अफसरों को सस्पेंड करना चाहते थे मगर खुल्लर ने रोक दिया, सैनी रबड़ स्टंप

हरियाणा में IPS वाइ. पूरन कुमार सुसाइड मामले में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सोमवार (13 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की थी। करीब 40 मिनट हुई मुलाकात की चीजें अब बाहर आ रही हैं। केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले के करीबी हरियाणा में रिपब्लिकन पार्टी और इंडिया(RPI) के प्रदेशाध्यक्ष रवि कुंडली और दिल्ली कैबिनेट के पूर्व मंत्री संदीप बाल्मीकि ने बताया कि वे भी मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ हुई बैठक में शामिल थे। प्रेस को दिए बयान में दोनों नेताओं ने खुलासा किया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री रबड़ स्टंप हैं और मुख्यमंत्री के सेक्रेटरी राजेश खुल्लर, डीजीपी शत्रुजीत कपूर और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ही सरकार चला रहे हैं। संदीप बाल्मीकि ने बताया कि रामदास अठावले की मांग पर मुख्यमंत्री ने दोनों अधिकारियों (शत्रुजीत कपूर और नरेंद्र बिजारणिया ) को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए थे मगर तभी राजेश खुल्लर ने उनको रोक दिया और कई टेक्निकल इश्यु गिनवाने लगे। बता दें कि इससे पहले विपक्ष भी इसी तरह के आरोप लगाता रहा है। विस्तार से जानिए अठावले के करीबी नेताओं ने क्या कहा… मुख्यमंत्री ने तुरंत मिलने का टाइम दिया : हरियाणा में रिपब्लिकन पार्टी और इंडिया(RPI) के प्रदेशाध्यक्ष रवि कुंडली ने मीडिया से कहा कि हमने सीएम से मिलने का टाइम लिया तो मुख्यमंत्री ने तुरंत टाइम दे दिया। हमारे साथ दिल्ली के पूर्व कैबिनेट मंत्री बहुजन नेता संदीप बाल्मीकि भी साथ थे। इसके बाद संदीप बाल्मीकि ने मीडिया के सामने बोलना शुरू किया और बताया कि केंद्रीय मंत्री अठावले ने बहुजन समाज की राजनीति की है। इसी को लेकर वह आईपीएस के परिवार से मिलने गए और उसके बाद सीएम साहब से मिले। मुख्यमंत्री के साथ 3 आईएएस अधिकारी थे : संदीप बाल्मीकि ने कहा कि जिस कमरे में हम बैठे थे वहां राजेश खुल्लर, अनुराग रस्तोगी और केएम पांडुरंग भी बैठे थे। वहां अठावले साहब ने बात रखी कि इतने दिन से न्याय क्यों नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि इस मामले में सुसाइड नोट मौजूद है। 9 पेजों का सुसाइड नोट है। इसमें सारे आरोपियों के नाम भी हैं। एक के खिलाफ भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे देश में क्या मैसेज जा रहा है। अठावले ने कहा कि हम भी एनडीए का हिस्सा हैं। आप प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। सीएम ने सस्पेंड को कहा, खुल्लर ने टेक्निकल इश्यू गिनवा दिए : संदीप बाल्मीकि ने कहा कि इस पर खुल्लर साहब ने बहुत सारे टेक्निकल इश्यू गिनवा दिए। हमने खुल्लर साहब से पूछा क्या आपने कोई लीगल ओपिनियन लिया है। तो उन्होंने कहा कि हम आईएएस हैं और उन्होंने कई चीजें उन्होंने गिनवा दी। हमने कहा कि सीएम साहब आप एक प्रेस कान्फ्रेंस कर दो। आप प्रेस से क्यों भाग रहे हो। आप एक प्रेस कान्फ्रेंस कर दो। आप उसमें टेक्नीकल प्वांइट बता दो। पब्लिक ओपिनियन उसमें से आपने आप निकल कर आ जाएगा। इस पर सीएम ने कहा दोनों अधिकारियों को को सस्पेंड कर दो। खुल्लर तुरंत खड़ा हुआ कहा कि ऐसा नहीं कर सकते। मुख्यमंत्री ने कहा, मैं चपड़ासी भी सस्पेंड नहीं कर सकता : संदीप बाल्मीकि ने बताया कि इस पर मैंने कहा कि मुख्यमंत्री तू है या नायब सैनी हैं। मुख्यमंत्री कह रहे हैं तो सस्पेंड करो। इस पर मुख्यमंत्री कहते हैं कि मैं तो चपड़ासी भी सस्पेंड नहीं कर सकता। संदीप बाल्मीकि ने मीडिया से कहा कि आप सोच सकते हो कि हरियाणा प्रदेश को कौन चला रहा है। इस प्रदेश को शत्रुजीत कपूर, राजेश खुल्लर और मनोहर लाल खट्‌टर चला रहे हैं। मुझे नहीं लगता सीएम की कोई सुनता है वो रबड़ की मोहर है। काफी चर्चा होने के बाद खुल्लर ने रामदास अठावले को कहा कि आप जाकर परिवार को मनाइये। हम पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार के बाद कार्रवाई कर देंगे। राजेश खुल्लर को असंवेदनशील बताया : संदीप बाल्मीकि ने राजेश खुल्लर पर कहा कि वो ऐसे आदमी हैं जिनका शब्दों में मैं बयान नहीं कर सकता। वो कहता है कि हमें अभी यह भी नहीं पता यह मर्डर है या सुसाइड है। एके 47 से गोली मारी है या किससे मारी है। यह इतने असंवेदनशील लोग हैं कि यह किसी की शहादत का मजाक उड़ा रहे हैं। तो समझ लो मुख्यमंत्री आप लोगों को फेस नहीं कर पा रहा तो कसूर किसका है। यह डमी सरकार है। केंद्र से ऑपरेट हो रही है। शत्रुजीत कपूर, राजेश खुल्लर और मनोहर लाल खट्‌टर इस प्रदेश को लूट रहे हैं। सीएम के साथ वार्ता असफल रही : संदीप बाल्मीकि ने कहा कि अठावले ने कहा कि हमें जब तक न्याय नहीं मिलता तब तक ना तो पोस्टमॉर्टम होगा और ना ही शव उठाया जाएगा। संदीप बाल्मीकि ने कहा कि यह वार्ता अफसल रही। हम संतुष्ट नहीं हैं। परिवार जैसा चाहेगा वैसा होगा। हम लोग यह आंदोलन नहीं रूकने देंगे। हम पूरे देश का सामाजिक न्याय मोर्चा बना रहे हैं। इसमें हम बाबा साहब की आदर्शों को मानने वाले लोग शामिल करेंगे। उन्होंने कहा कि अठावले पहले कैबिनेट मंत्री हैं जिसने आईएएस परिवार से मुलाकात की है और सीएम को डांटने का काम किया है। मंत्री अठावले ने कहा था-कार्रवाई होगी वहीं एक दिन पहले सीएम से मुलाकात के बाद मंत्री आठवले ने कहा था कि उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ भी करीब 40 मिनट तक बैठक की। उन्होंने आश्वासन दिया है कि IPS सुसाइड केस में पूरी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही CM सैनी ने कहा कि उससे पहले बॉडी का पोस्टमॉर्टम होना जरूरी है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि आईपीएस अधिकारी को प्रताड़ित करने वाले पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार कर उन्हें सस्पेंड किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आईपीएस पूरन कुमार के फाइनल नोट में जिन लोगों के नाम लिखे हैं, कार्रवाई इसी के आधार पर होगी।

Haryana

सोनीपत में गौवंश भरे कैंटर को पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार:क्रूरतापूर्वक 14 गायों को ठूंस-ठूंस कर भरा हुआ था; ​भिगान टोल पर कैंटर को रोका

सोनीपत में गौ रक्षा दल हरियाणा के सदस्यों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब से दिल्ली की ओर जा रहे एक कैंटर (ट्रक) को पकड़ा है, जिसमें क्रूरतापूर्वक 14 गायों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। गौ रक्षा दल के सदस्य पवन की शिकायत पर थाना मुरथल में दो आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा (FIR) दर्ज किया गया है, जबकि एक आरोपी मौके से भागने में सफल रहा। ​गौ रक्षा दल को मिली थी गुप्त सूचना गन्नौर के गाँव दातौली के रहने वाले पवन गौरक्षा दल हरियाणा के सदस्य हैं और उसने पुलिस को बताया कि उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी। सूचना में बताया गया कि एक लाल रंग का कैंटर (नंबर UP25HT4030) पंजाब से आ रहा है, जिस पर तिरपाल ढका हुआ है और उसमें काफी गाय भरी हुई हैं। ये गायें काटने के लिए लोनी बॉर्डर, दिल्ली की तरफ ले जाई जा रही थी। ​भिगान टोल प्लाजा पर कैंटर को रोका गया ​गुप्त सूचना के आधार पर पवन अपने साथियों के साथ जी.टी. रोड, गन्नौर पहुंचे। गन्नौर पुल पार करने के बाद उन्होंने उपरोक्त नंबर का कैंटर दिल्ली की ओर जाते हुए देखा। गौ रक्षा दल के सदस्यों ने भिगान टोल प्लाजा पर कैंटर को सफलतापूर्वक रोक लिया। कैंटर में तीन व्यक्ति सवार थे। दल के सदस्यों ने दो व्यक्तियों को पकड़ लिया, जबकि एक व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा। जब कैंटर का तिरपाल हटाकर देखा गया, तो उसमें 14 गायों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। गायों के लिए खाने का चारा और पानी भी उपलब्ध नहीं था। इसके तुरंत बाद, गौ रक्षा दल ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। ​दो आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज ​सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भीड़ की सहायता से कैंटर और दोनों पकड़े गए आरोपियों को थाना मुरथल लाया गया। थाने में ASI सुमित के समक्ष शिकायतकर्ता पवन ने कैंटर और दो आरोपियों को पेश किया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपनी पहचान दयाराम पुत्र बद्री प्रसाद निवासी महोल्ला आजाद नगर लोभीपुर, बहेरी, यू.पी. और नरेन्द्र प्रसाद पुत्र बेधराज निवासी गांव रसूलपुर, त. बहेरी, जिला बरेली, यू.पी. के रूप में बताई। ​पुलिस ने ई-साक्ष्य ऐप के माध्यम से गाड़ी (UP25HT4030) और 14 गायों की वीडियो बनाकर उन्हें फर्द (प्रमाण) के तहत पुलिस कब्जे में लिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 5/13(2), 17 HGS GS ACT (हरियाणा गोवंश संरक्षण और गोसंवर्धन अधिनियम), और 11-59-60 AC ACT (पशु क्रूरता निवारण अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Haryana

पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा की जिंदगी से मौत तक, VIDEO:पत्नी ने रोका, बेटी सरप्राइज बनाती रही, बाप के बाद बेटे की शादी में गाने का सपना अधूरा रह गया

पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा 35 साल की कम उम्र में दुनिया से रुखसत हो गए। गुरुवार को लुधियाना के पैतृक गांव पौना में अंतिम विदाई दी गई। यहां हर चेहरे पर गम और हर आंख में आंसू थे। चहेते सिंगर की अंतिम झलक पाने के लिए फैंस पेड़ों पर तक चढ़ गए। जवंदा का 27 सितंबर को बद्दी से शिमला जाते पिंजौर में बाइकिंग के वक्त एक्सीडेंट हो गया था। उनकी रीढ़ की हड्‌डी और सिर में गंभीर चोट लगी। तब कोई ऐसा जानकार नहीं था जो गर्दन-सिर को संभालने के लिए रीढ़ की हड्‌डी को टेंपरेरी सपोर्ट दे पाता। हादसे की जगह से फोर्टिस लाने तक यही उनके जिंदा न बच पाने की सबसे बड़ी वजह बनी। 11 दिन तक वह मोहाली के अस्पताल में जिंदगी व मौत से जूझे लेकिन आखिर में बुधवार सुबह 10.55 बजे अंतिम सांस ली। परिवार के करीबी बताते हैं- पत्नी अशविंदर ने रोका था, बाइक से मत जाओ, जवंदा बोले- कुछ नहीं होगा, जल्दी लौट आऊंगा। जब अस्पताल से लाश आनी थी तो बेटी को लगा ‘पापा आ रहे’, वह सरप्राइज गिफ्ट तैयार करने लगी। मगर, अब उसे भाई दिलावर के हाथों पिता को पंचतत्व में विलीन होते देखना पड़ा। पुलिस कॉन्स्टेबल से सिंगर बने जवंदा कहते थे- जिंदगी एक है, इसमें पैसे की अहमियत नहीं, रिश्तों की है। जिंदगी काटने वाली नहीं जीने की चीज है। जवंदा कहते थे-मेरा एक सपना है कि जिस लड़के की शादी में मैंने आज गाया, उसका लड़का हो तो उसमें भी मैं गाऊं लेकिन अब यह सपना कभी पूरी नहीं होगा। राजवीर जवंदा की जिंदगी से लेकर मौत तक की पूरी कहानी के लिए VIDEO देखें….

Haryana

Haryana: महिला को रास्ते में रोक दो युवकों ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर दुष्कर्म करने की दी धमकी, केस दर्ज

जगाधरी क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों ने महिला को रास्ते में रोक कर उसके साथ छेड़खानी की। महिला के विरोध करने पर युवकों ने उसे अगवा कर दुष्कर्म करने की धमकी दी

Haryana

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा का दबदबा:भारत को दिलाई तीसरी रैंक, 4 में से 3 मेडल भिवानी तो एक रोहतक की बेटी को मिला

इंग्लैंड के लिवरपुल में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा का दबदबा रहा है। वहीं मेडल तालिका पर तो हरियाणा का ही कब्जा रहा। हरियाणा की बेटियों के दम पर भारत को तीसरी रैंक मिली हैं। भारत ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 4 मेडल जीते, जो सभी हरियाणा की बेटियों ने दिलाए हैं। जिनमें से एक बॉक्सर मीनाक्षी हुड्‌डा रोहतक की रहने वाली है और 3 बॉक्सर जैस्मिन लेम्बोरिया, नूपुर श्योराण व पूजा बोहरा भिवानी की रहने वाली हैं। भारत को तीसरी रैंक मिलने पर बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी भी गोल्ड मेडल जीतकर चैंपियन बनी बेटियों को बधाई दी थी। 20 खिलाड़ियों ने लिया था भाग बीएफआई द्वारा इंग्लैंड के लिवरपुल में 4 से 14 सितंबर तक आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में कुल 20 खिलाड़ियों (10 पुरुष बॉक्सर व 10 महिला बॉक्सरों) का दल भेजा था। जिसमें महिला बॉक्सरों के दम पर भारत को 4 मेडल मिले। जिसमें मीनाक्षी हुड्‌डा ने 48 किलोग्राम भारवर्ग में व जैस्मिन लेम्बोरिया 57 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता, वहीं नूपुर श्योराण ने 80 किलो से ज्यादा भारवर्ग में सिल्वर मेडल व पूजा बोहरा ने 80 किलोग्राम में ब्रांज मेडल जीता। तीसरे स्थान पर रहा भारत वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 की मेडल तालिका में सबसे ऊपर कजाकिस्तान है। जिसने 7 गोल्ड, एक सिल्वर व 2 ब्रांज के साथ कुल 10 मेडल जीते। दूसरे पायदान पर उज्बेकिस्तान ने 6 गोल्ड, 2 सिल्वर व 3 ब्रांज के साथ कुल 11 मेडल हासिल किए। वहीं भारत ने 2 गोल्ड, 1 सिल्वर व 1 ब्रांज के साथ 4 मेडल जीतकर तीसरा स्थान हासिल किया। वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 68 देशों की राष्ट्रीय टीमों के कुल 540 प्रतिभागियों ने प्रतिस्पर्धा में भाग लिया।

Scroll to Top