भास्कर न्यूज | भिवानी दूषित पेयजल की समस्या से परेशान विजय नगर निवासियों ने मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे हांसी रोड पर रोड जाम कर रोष जताया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने नागरिकों को समझाने का प्रयास किया लेकिन नागरिक विभाग के अधिकारी को बुलाने की मांग करते रहे। इसी बीच जनस्वास्थ्य अभियांत्रकी विभाग के एसडीओ परमिंदर खरब व जेई ताजद्दीन पहुंचे। उन्होंने नागरिकों को आश्वासन दिया कि दो दिन में पेयजल समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इसके बाद ही नागरिक शांत हुए व उन्होंने साढ़े 11 बजे जाम हटा दिया। इससे पहले नागरिकों की समस्या को देखते हुए कांग्रेस शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप गुलिया कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे तथा नारेबाजी करते हुए सरकार व प्रशासन को चेताया कि यदि जल्द ही नागरिकों की पेयजल संबंधी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेस बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगी। प्रदीप गुलिया ने कहा कि पूरे शहर में दूषित पेयजल की सप्लाई लगातार की जा रही है, जिसके विरोध में नागरिक समय-समय पर अपनी मांग भी उठाते रहते है, लेकिन सरकार, प्रशासन व संबंधित विभाग नागरिकों की समस्याओं को पूरी तरह से नजर अंदाज किए हुए है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले भी इस समस्या से अवगत करवा चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन का दायित्व है कि वह नागरिकों को पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाए, लेकिन सरकार व प्रशासन अपने इस दायित्व से मुंह फेरे बैठी है। प्रदीप गुलिया ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को चाहिए कि वे मौके पर जाकर मुआयना करे, ताकि स्वयं अपनी आंखों से लोगों की समस्या को देखे। जनसंघर्ष समिति के संयोजक कामरेड ओमप्रकाश, पूर्व जेल अधीक्षक राजेंद्र सिंह सिवाच, दिलबाग सिंह ग्रेवाल ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि विद्या नगर व कीर्ति नगर में पिछले एक सप्ताह से पीने का पानी नहीं आ रहा। गरिक सुनाई नहीं होने पर सड़क जाम लगाने पर मजबूर हुए है। इसी तरह डीसी कालोनी वासियों के टैंक की 25 वर्षों से सफाई नहीं हुई है, वे गंदा पानी पीने पर मजबूर हैं। कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि सरकार आजादी के 70 साल बाद भी वे जनता को पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं दे पा रहे है, यह हमारे सभी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। उसके बाद अधीक्षक अभियंता सुनील रंगा नागरिकों की तरफ से ज्ञापन लेने आक्रोशित नागरिकों के बीच आए और उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इन चारों पांचों कालोनियों में पीने के स्वच्छ पानी की शीघ्र व्यवस्था करवाएंगे। विद्या नगर व कीर्ति नगर में भी लंबे समय दूषित पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। अनेक बार विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इसके विरोध में मंगलवार को जनसंघर्ष समिति के नेतृत्व में अनेक पुरुषों व महिलाओं ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में पहुंचकर अधीक्षक अभियंता के कार्यालय का घेराव किया तथा नारेबाजी की। विशेषकर महिलाएं इतनी ज्यादा परेशान थी कि उन्होंने राज्य सरकार, जनप्रतिनिधियों व विभाग के आला अफसरों की लापरवाही के खिलाफ नारेबाजी की। नागरिकों ने बताया कि विद्या नगर, कीर्ति नगर, विजय नगर, जगत कालोनी व डीसी कालोनी वासी कई दिनों से पीने के शुद्ध पानी के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाकर थक चुके हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में भी अपनी शिकायत दर्ज करवाई है, परंतु वहां भी कुछ नही हुआ। भिवानी। जनस्वास्थ्य अभियांत्रीकि विभाग के अधीक्षक अभियंता के कार्यालय का घेराव करते कामरेड ओमप्रकाश व कॉलोनीवासी।