Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

वरट

Haryana

बहादुरगढ़ के नफे राठी हत्याकांड में आज होगी सुनवाई:तीन गवाह बुलाए, एक के हो रखे जमानती वारंट, 25 सितंबर से शुरू हुई थी गवाही

झज्जर जिले के बहादुरगढ़ से पूर्व विधायक एवं इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रहे नफे सिंह राठी हत्याकांड में पंचकुला स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट में आज सुनवाई होगी। अदालत ने तीन गवाहों को समन भेज रखे हैं। इनमें से एक के तो पिछली तारीख पर न आने की वजह से जमानती वारंट जारी हो रखे हैं। पिछली बार कोर्ट में एक गवाह के बयान दर्ज किए थे। एक गवाह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, ऐसे में उसे आज दोबारा से गवाही के लिए बुलाया गया है। इससे पहले इस केस में एक गवाह को एक्जामिन किया जा चुका है। दरअसल, नफे राठी हत्याकांड में कोर्ट की ओर से गत एक सितंबर को हुई सुनवाई के दौरान गवाही शुरू करने के आदेश दिए गए थे। ऐसे में इस केस में गवाही 25 सितंबर को शुरू हुई थी। अब तक एक गवाह के बयान रिकार्ड हुए हैं और एक को एक्जामिन किया जा चुका है। कार पर की थी अंधाधुंध फायरिंग इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रहे पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की हत्या 25 फरवरी 2024 को बराही रेलवे फाटक के पास की गई थी। वारदात में उनके साथ पार्टी कार्यकर्ता जयकिशन दलाल की भी मौत हो गई थी, जबकि ड्राइवर राकेश और निजी गनमैन संजीत घायल हुए थे। स्वजनो की मांग पर यह केस सीबीआई को ट्रांसफर हो गया था। 2 मई 2024 को इस केस को सीबीआई ने अपने हवाले लेकर जांच शुरू की थी। 4 माह से चल रही थी हत्या की प्लानिंग ​​​​​​​जून माह में सीबीआई ने चार्जशीट पेश की थी, जिसमें खुलासा हुआ था कि कुख्यात बदमाश ने नफे सिंह राठी की हत्या करवाई है। हत्याकांड की प्लानिंग चार माह पहले से चल रही थी और शूटरों ने लगातार तीन दिन तक नफे सिंह का पीछा किया था। आठ बार घात लगाई, लेकिन मौका बराही फाटक पर मिला था, जिस पर बदमाशों ने राठी की कार पर अंधाधुंध फायरिंग कर उसकी हत्या करके फरार हो गए थे। गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने रची थी साजिश ​​​​​​​चार्जशीट के अनुसार, हत्या की साजिश विदेश में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने रची थी। उसने यूके से जीपीएस ट्रैकर के जरिए नफे सिंह की कार की लाइव लोकेशन शूटरों को दी। यह ट्रैकर फर्जी आधार कार्ड से एक्टिवेट किया गया था। तीन दिनों में नंदू ने आठ से अधिक बार लोकेशन भेजी। शूटर कभी कार्यालय, कभी रोहतक के गांव कारौर, कभी बहादुरगढ़ के आरआर फॉर्म, तो कभी घर तक पहुंचे, लेकिन हमला नहीं कर सके। अंततः बराही रेलवे फाटक बंद मिलने पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। यूके में बसे चार बदमाश भगौड़े घोषित ​​​​​​​यूके में बसे कुख्यात बदमाश कपिल सांगवान उर्फ नंदू, शूटर अतुल गुलिया, नकुल सांगवान व एक अन्य आरोपी खुशप्रीत लाठर फिलहाल फरार हैं, जिन्हें कोर्ट द्वारा भगौड़ा घोषित कर रखा है। कोर्ट में जेल से ही गिरफ्तार चारों आरोपियों की वीसी के जरिए पेशी हुई।

Haryana

कुरुक्षेत्र में SPO के बेटे पर फायरिंग का मामला:पंजाब की जेल में मिला आरोपी, प्रॉडक्शन वारंट पर पकड़ा, नेता की हत्या में काट रहा उम्रकैद

कुरुक्षेत्र में SPO के बेटे काे गोली चलाने के मामले में पुलिस हथियार सप्लाई करने के आरोपी को पकड़ा है। आरोपी की पहचान अजय उर्फ सन्नी उर्फ लेफ्टी निवासी उमरी के रूप में हुई। आरोपी पंजाब के अकाली दल के युवा नेता की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है। पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब की जेल से गिरफ्तार किया है। लेफ्टी एक गैंग का सक्रिय शूटर है। थाना कृष्णा गेट में 12वीं क्लास में पढ़ने वाले किरमिच गांव के प्रिंस ने बताया था कि वह 8 सितंबर को अपने दोस्त वंश, गौरव, प्रीत व अन्य के साथ बाइक पर NIT के पास घूम रहा था। इस दौरान हिमांशु ने उसे इंस्टाग्राम पर कॉल करके धमकाया। अनाज मंडी में मारी गोली कुछ देर वह अपने दोस्तों के साथ नई अनाज मंडी कुरुक्षेत्र में आ गया। यहां वह अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर रहा था। तभी 4-5 बाइकों पर भीम पंडित, साहिल, पवित्र, बिल्ला, सार्थक शर्मा, आर्यन पंडित व हिमांशु अपने अन्य साथियों के साथ आए। इसी दौरान भीम पंडित ने उसे गोली मार दी। गोली उसकी कमर में लगी। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच CIA-1 को सौंपी गई। 2 नाबालिग समेत 5 पकड़े CIA-1 के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जांच करते हुए उनकी टीम ने आरोपी पवित्र नरवाल, साहिल और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से एक देसी पिस्टल, मैगजीन व कारतूस बरामद किए थे। आगे कार्रवाई करते हुए टीम ने 25 सितंबर को आर्यन उर्फ शटर नवासी बारवा व नाबालिग आरोपी को अभिरक्षा में लिया था। गोविंदवाल जेल में मिला बंद सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों को असला सप्लाई करने का मुख्य आरोपी अजय पंजाब गोविंदवाल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था, जिसे उनकी टीम ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर कोर्ट से 5 दिन के रिमांड पर लिया है। अकाली दल के नेता की हत्या में शामिल लेफ्टी पंजाब के युवा अकाली नेता विक्रमजीत सिंह उर्फ ​​विक्की मिड्डू खेड़ा (33) की करीब 5 साल पहले हुई हत्या के मामले में शामिल था। इसी साल 27 जनवरी को मोहाली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने लेफ्टी समेत 3 आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

Haryana

2 लाख रुपए और हथियार लेकर फैलाई दहशत:शूटर अमन को जेल भेजा, प्रोडक्शन वारंट पर लेगी पुलिस, कुरुक्षेत्र-यमुनानगर में की थी फायरिंग

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले 50 हजार के इनामी बदमाश को अस्पताल से छुट्‌टी मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट के आदेश पर उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया। अब पुलिस उसे लाडवा में शराब के ठेके पर गोलियां चलाने के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर फिर से गिरफ्तार करेगी। पुलिस के मुताबिक, पिछले महीने 19 सितंबर को CIA-1 की टीम ने लाडवा के नए बस अड्डे के सामने शराब के ठेके पर गाेली चलाने वाले अमन निवासी जैनपुर को मुठभेड़ के बाद काबू किया था। उसकी दोनों टांगों में गोलियां लग गई थी। तभी से उसका LNJP अस्पताल में इलाज चल रहा था। 2 लाख लेकर की फायरिंग अमन की गैंगस्टर के साथ 2 लाख रुपए में शराब के ठेके और शॉपिंग कॉम्पलैक्स पर फायरिंग करने की डील हुई थी। इसमें हथियार भी गैंगस्टर को मुहैया करवाने थे। फायरिंग के लिए गैंगस्टर ने उनको 2 लाख रुपए एडवांस दिए थे। इसके बाद अमन फायरिंग करने के लिए तैयार हो गया था। रजत को साथ में लिया इस काम के लिए अमन ने अपने दूसरे साथ लाडवा में अपनी बुआ के पास रहने वाले रजत को तैयार किया। हथियार मिलने पर एक दिन में लाडवा और यमुनानगर में टारगेट पर गोलियां चलाने का प्लान किया। इसके लिए उन्होंने अपने तीसरे साथी के साथ मिलकर पहले यमुनानगर के पास से पिस्टल के दम पर बाइक छीनी थी। तीनों में बंटना था पैसा गैंगस्टर से मिले 2 लाख रुपए तीनों साथियों में बांटे गए थे। साथ ही अमन और रजत को हथियार भी अपने पास ही रखने वाले थे। उन्होंने अपने तीसरे साथी को पैसे का लालच देकर अपने साथ मिलाया था। हालांकि अभी तक उनका तीसरा साथी पकड़ा नहीं गया है, जबकि रजत काे यमुनानगर की पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है। 3 घंटे में 2 जगह फैलाई दहशत 14 सितंबर रात करीब 8 बजे अमन और रजत ने अपने तीसरे साथी के साथ यमुनानगर में एक शॉपिंग कॉम्पलैक्स के बाहर गोलियां चलाई थी। इसके 3 घंटे बाद उन्होंने लाडवा में शराब के ठेके बाहर फायरिंग की थी। फायरिंग के बाद तीनों फरार हो गए थे। पुलिस ने अमन और रजत की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। गैंगस्टर ने डाली पोस्ट पुलिस के एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुलिस को खुला चैलेंज दिया था। साथ ही दोनों एनकाउंटर को फर्जी बताया था हालांकि दैनिक भास्कर की इस पोस्ट की कोई पुष्टि नहीं करता है। वहीं, पुलिस का कहना है कि इन सबकी जांच चल रही है। फायरिंग मामले में करेंगे गिरफ्तार- सुरेंद्र सीआईए-1 के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि एनकाउंटर में पकड़े गए शूटर अमन को जेल भेज दिया गया है। अब उसे ठेके पर फायरिंग के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करेंगे। पूछताछ के बाद खुलासा होगा कि उन्होंने और कहां पर फायरिंग करनी थी। वहीं जल्द ही उसका तीसरा साथी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Scroll to Top