Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

शमल

Haryana

अंबाला से पानीपत के पूर्व विधायक का साला गिरफ्तार:लंबे समय से छिपा था, आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप

अंबाला में क्राइम ब्रांच की टीम ने पानीपत की एक विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक के साले को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, आरोपी लंबे समय से पुलिस की निगरानी में था और उस पर कई संगीन मामलों में संलिप्तता के आरोप हैं। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि आरोपी अंबाला क्षेत्र में छिपा हुआ है। इसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस ने फिलहाल आरोपी का नाम और केस से जुड़ी पूरी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह कुछ आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा हुआ था। क्राइम ब्रांच ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क और उससे जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं…..

Haryana

मानेसर की गोशाला में पशु अस्पताल का उद्घाटन:मंत्री राव नरबीर सिंह रहे शामिल, पार्षद के निजी कोष से निर्माण

हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शुक्रवार को मानेसर स्थित बाबा न्यारम दास गोशाला में पशु अस्पताल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने गौसेवा के लिए अपने निजी कोष से 11 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। मंत्री ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए गोशाला परिसर में पौधारोपण भी किया। यह पशु अस्पताल पार्षद मनोज यादव ने अपने निजी कोष से बनवाया है। अभी तक गोशाला में गौवंशों के इलाज के लिए पशुपालन विभाग के डॉक्टर सप्ताह में 2-3 बार आते थे। इस स्थायी अस्पताल के बनने से मानेसर क्षेत्र में घूमने वाले और अन्य गौशालाओं में रह रहे गौवंशों को समय पर बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। गोशाला समिति के कार्यों की सराहना राव नरबीर सिंह ने गोशाला समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समिति के सदस्य गौवंशों को आश्रय देने, उनके स्वास्थ्य की जांच करने और भोजन-पानी की व्यवस्था में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने आमजन से भी गोसेवा के लिए आगे आने और गोशाला में सुविधाओं को बेहतर बनाने के प्रयास करने की अपील की। गोशाला को बेहतर बनाने का प्रयास नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि नगर निगम भी गोशाला की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गोशाला की भूमि का टाइटल ‘गैर मुमकिन पहाड़’ होने के कारण निगम यहां स्थायी निर्माण नहीं कर सकता। हालांकि, निगम पीने के पानी, अस्थाई शेड और लोहे की ग्रिल लगाने जैसी व्यवस्थाओं में सहयोग करेगा। मंत्री राव नरबीर के आगे रखी मांगे इस दौरान गोशाला समिति के सदस्यों ने राव नरबीर के समक्ष गोशाला से संबंधित कुछ मांगें रखी। इन मांगों में गोशाला भूमि के साथ बने पालिटेक्निक कॅालेज के साथ भूमि विवाद, गोशाला में बिजली, पेंट, गांव नैनवाल से गोशाला तक पीने के पानी की लाइन डलवाने, गोवंशों के लिए एल आकार का शेड निर्माण आदि शामिल रहे। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने स्वीकार करते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्या हल करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में ये रहे शामिल भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत यादव, नगर निगम मानेसर के संयुक्त आयुक्त हितेंद्र कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन यादव, डिप्टी मेयर रीमा चौहान, पार्षद मनोज यादव, बाल किशन, दयाराम, ज्योति वर्मा, रुचि कौशिक, नामित पार्षद शेर सिंह चौहान, देवेंद्र शिकोहपुर, पूर्व सरपंच सुंदरलाल यादव, नरायण यादव, गांव नखड़ौला, नवादा, नाहरपुर, रामपुरा, पंचगांव, मोकलवास के गांवों के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Haryana

करनाल की पुलिस अकादमी में पूर्व सैनिकों का दीक्षांत समारोह:जवानों ने निष्पक्षता से कार्य करने की ली शपथ, निदेशक रहे शामिल

हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन जिला करनाल के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस दीक्षांत परेड स्थल में रिक्रूट बेसिक कोर्स बैच नंबर 93, पूर्व सैनिक के दीक्षांत समारोह में हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक डा. अरशिंद्र सिंह चावला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इनके प्रशिक्षण की अवधि 16 दिसंबर 2024 से 26 सितंबर 2025 तक रही। इसमें कुल 16 जवान शामिल है, जो सभी पूर्व सैनिक है। पुष्पा पुलिस अधीक्षक अकादमी ने स्वागत संबोधन व प्रशिक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और उप पुलिस अधीक्षक अकादमी नरेश अहलावत ने धन्यवाद किया। हरियाणा सशस्त्र पुलिस मधुबन के उप महानिरीक्षक सुरिंद्रपाल सिंह व अकादमी के पुलिस अधीक्षक बलजिंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया। देशभक्ति की भावना से सेना में सेवाएं दी मुख्य अतिथि डा. अरशिंद्र सिंह चावला ने भव्य परेड में शामिल जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम मैं दीक्षान्त समारोह में शामिल सभी पूर्व सैनिक जवानों व उनके परिजनों को बधाई देता हूं। हमें गर्व है कि आपने पुलिस विभाग में शामिल होकर एक बार फिर चुनौतीपूर्ण राह का चयन किया है। आप सभी बधाई के पात्र हैं। सभी पूर्व सैनिक जवानों ने जिस त्याग, समर्पण, बहादुरी, निडरता, अनुशासन और देशभक्ति की भावना से भारतीय सेना में सेवाएं दी है, मुझे विश्वास है कि उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए हरियाणा पुलिस में शामिल होकर नागरिकों को शानदार सेवाएं देंगे। वर्दी का रंग बदला, कर्तव्य का बोध वही आपकी शानदार व भव्य परेड इस बात का प्रमाण है कि आपके व्यक्तित्व में पहले से ही शारीरिक क्षमता,अनुशासन और लीडरशिप के गुण विद्यमान हैं, जो उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों के लिए प्रेरणादायी हैं। इस बात को सदैव याद रखें कि आपकी गौरवशाली वर्दी का रंग भले ही बदल गया है, लेकिन कर्तव्य बोध वही रहेगा- समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करना। न्याय मुहैया करवाने के प्रति संकल्पबद्ध उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन केवल सेवा का बदलाव नहीं है बल्कि दायित्व है। यदि यहां ये कहा जाए कि आपके पूर्व अनुभव व परिश्रम से सकारात्मक परिणाम आएंगे तो इसमें कोई अतिश्योक्ति न होगी। देश की लोकतांत्रिक पुलिस प्रणाली में लोकतांत्रिक पुलिस समाज में विश्वास, सुरक्षा व न्याय मुहैया करवाने के प्रति संकल्पबद्ध है। आशा है कि आप इन मापदंडों पर खरा उतरेगे। शपथ को सदैव याद रखेंगे जवान उन्होंने शपथ की ओर संकेत करते हुए कहा कि मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आज सत्यनिष्ठा, देशभक्ति, ईमानदारी और निष्पक्षता से कार्य करने की जो शपथ जवानों ने ली है, उसे सदैव याद रखेंगे। अपेक्षित मापदंडों पर खरा उतरेंगे, सकारात्मक उर्जा के साथ कार्य करेंगे और हरियाणा पुलिस के गौरव को ओर बढाएंगे। प्रशंसा पत्र व नकद राशि से सिपाही सम्मानित इस बैच में प्रथम स्थान पर रहे सिपाही कुलदीप सिंह चतुर्थ वाहिनी, द्वितीय स्थान पर रहे सिपाही दिनेश कुमार पंचम वाहिनी और तृतीय स्थान पर रहे सिपाही दीपक चतुर्थ वाहिनी को मुख्य अतिथि ने प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र व नकद राशि देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में ये रहे शामिल हरियाणा सशस्त्र पुलिस मधुबन के उप महानिरीक्षक सुरिंद्रपाल सिंह, अकादमी के पुलिस अधीक्षक बलजिंद्र सिंह, पुष्पा खत्री, अकादमी के जिला न्यायवादी डा. सोहन सिंह, उप जिला न्यायवादी सुरेन्द्र कुमार, अकादमी के उप पुलिस अधीक्षक शरीफ सिंह, अकादमी के उप पुलिस अधीक्षक मनीषा, पास आउट हो रहे जवानों के परिजन, अतिथिगण व प्रशिक्षणार्थी व अकादमी स्टाफ उपस्थित रहा।

Haryana

हिसार में चलती रोडवेज बस का टायर निकला:ड्राइवर की सूझबूझ से बचे यात्री, कॉलेज के स्टूडेंट भी शामिल थे

हिसार जिले में धांसू, सुलखनी गांव की ओर आ रही एक बस का वीरवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब हिसार से धांसू, सुलखनी, घिराय और खानपुर जाने वाली राज्य परिवहन की बस का अगला टायर अचानक निकल गया। बस में उस समय दर्जनों यात्री सवार थे, जिनमें स्कूल और कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट भी शामिल थे। गनीमत रही कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन एक बारगी सभी यात्रियों में दहशत फैल गई और बस के अंदर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। चार गांवों के लिए रवाना हुई थी बस जानकारी के अनुसार रोडवेज की यह बस हिसार बस स्टैंड से निर्धारित चार गांवों के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही यह एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल से तलवंडी राणा की तरफ जाने वाले रास्ते पर पहुंची, अचानक चालक की ओर से अगला टायर निकल गया। टायर निकलते ही बस का अगला हिस्सा सीधे सड़क से टकरा गया। इस दौरान बस में जोरदार झटका लगा, लेकिन चालक ने सूझबूझ से बस को नियंत्रित किया। किसी तरह बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया। यात्रियों ने बताया भय का आलम बस में सवार सुलखनी के राजेश नलवा ने बताया कि घटना के समय सभी यात्री बुरी तरह घबरा गए थे। ऐसा लगा जैसे अब कोई बड़ा हादसा होने वाला है, लेकिन भगवान की कृपा रही कि सभी सुरक्षित बच गए। अन्य यात्रियों ने भी कहा कि इस पल में उनकी धड़कनें थम सी गई थीं, लेकिन सुरक्षित बच निकलने पर सभी ने ऊपर वाले का शुक्रिया अदा किया। स्टूडेंट को उठानी पड़ी परेशानी हिसार पढ़ने आने वाले चारों गांवों के कई छात्र भी इस बस में सफर कर रहे थे। हादसे के बाद उन्हें और अन्य यात्रियों को मौके पर ही काफी देर तक खड़ा रहना पड़ा। बाद में सभी को निजी वाहनों व अन्य साधनों के जरिए अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा। जांच की उठी मांग यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर की साइड से अगला टायर आखिर कैसे निकल गया, यह गंभीर जांच का विषय है। रोडवेज प्रबंधन को मामले की गहन जांच करनी चाहिए, क्योंकि इस तरह की लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती थी। यात्रियों का कहना है कि गनीमत रही कि सभी सुरक्षित बच गए, अन्यथा नतीजे भयावह हो सकते थे।

Haryana

हरियाणा में 103 तरह की भर्तियों को मंजूरी:6377 पदों के लिए जल्द जारी होंगे ज्वाइनिंग लेटर; विभागों में 3240 क्लर्क के पद भी शामिल

हरियाणा सरकार ने 103 तरह की भर्तियों की मंजूरी दे दी है। ये मंजूरी मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई रिव्यू मीटिंग में दी गई। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा और आगे की कार्रवाई को लेकर बैठक की। मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग की तरफ से 103 प्रकार की भर्तियों के लिए 6377 अनुमोदन और कार्यभार ग्रहण पत्र जारी करने की संस्तुति की है। इसमें विभिन्न विभागों में 3240 क्लर्क पद, परिवहन विभाग में चालक, टीजीटी पदों के लिए कार्यभार ग्रहण पत्र जारी करने आदि की प्रक्रिया शामिल है। साथ ही 835 टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर), 112 पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर), 1820 पीआरटी (प्राइमरी टीचर) और 370 भारी वाहन चालकों के लिए कार्यभार पत्र जारी करने के आदेश दिए हैं। कच्चे कर्मचारियों के लिए नए नियम हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड ने अनुबंध पर काम कर रहे कर्मचारियों की सेवा अवधि समाप्त होने पर विभागाध्यक्षों को समय पर स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कार्यमुक्ति से जुड़ी रिपोर्ट 15 दिन के भीतर पोर्टल पर अपडेट करनी अनिवार्य होगी। यदि विभाग तय समय में जवाब नहीं देगा तो यह माना जाएगा कि संबंधित कर्मचारी को कार्यमुक्त करने पर कोई आपत्ति नहीं है और उसे पोर्टल से स्वतः कार्यमुक्त कर दिया जाएगा। सरकार ने रखीं दो नई शर्तें एचकेआरएनएल ने आदेश में दो प्रमुख शर्तें भी बताई हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट विभागों को देनी होगी। इसके संबंधित कर्मचारी हरियाणा अनुबंधित कर्मचारी (सेवा सुरक्षा) अधिनियम-2024 के तहत कवर न करता हो।कर्मचारी से संबंधित कोई मुकदमा अदालत में लंबित न हो, जिसमें अंतरिम राहत मिली हो। यदि ये दोनों शर्तें पूरी पाई जाती हैं और विभाग 15 दिन में जवाब नहीं देता है तो कर्मचारी की कार्यमुक्ति स्वतः मान ली जाएगी। सिंचाई व बिजली विभाग में सर्वाधिक अस्थाई नियुक्तियां अस्थायी नियुक्तियों के मामले में सिंचाई विभाग और बिजली निगम सबसे आगे हैं। यहां तीन से छह माह की अवधि के लिए कर्मचारी रखे जाते हैं। इसके अलावा मंडियों में फसल खरीद सीजन के दौरान भी अस्थाई कर्मचारी लगाए जाते हैं।निगम ने आदेश में कहा है कि इन सभी नियुक्तियों की समय पर सूचना और कार्यमुक्ति की स्थिति एचकेआरएनएल पोर्टल पर उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।

Haryana

दुष्यंत बोले, नशा मैराथन करे नहीं रूकेगा-योजना से रूकेगा:सरकार विफल रही कि सोशल इंस्टीटयूशन को शामिल नहीं कर पाई, आगे स्थिति होगी बदहाल

हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सरकार द्वारा मैराथन करने और नशा से होने वाली मौत के सवाल पर मीडिया को दिए बयान में कहा कि ये एक ऐसा टॉपिक है। मैराथन करे नहीं रूकेगा, योजना बनाने से ही रूकेगा। अगर सोसायटी एक होकर इसके खिलाफ लड़ना शुरू कर दे तो तभी जाकर इस नशे की व्यवस्था को रोक पाएंगे। और सरकार विफल रही है कि सोशल इंस्टीटयूशन को शामिल नहीं कर पाई। अगर सरकार इंस्टीटयूशन को लेकर चले। खास तौर पर जितने प्राइवेट स्कूल आज हमारे यहां आ चुके हैं, उनमें बच्चों के अंदर जागरूकता नहीं फैलाएगी। आगे चलकर ये चीज बद से बदहाल होगी। यह बयान उन्होंने सिरसा में मंगलवार को बरनाला रोड स्थित वन लाइफ फिटनेस क्लब में दिया। दुष्यंत चौटाला बोले कि पंजाब स्टेट हरियाणा से आर्थिक स्थिति में काफी कमजोर है। इसके बावजूद पंजाब सरकार किसानों को 20 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की है। मगर हरियाणा सरकार किसनों को 15 हजार रुपए प्रति एकड़ दे रही है। कम से कम पंजाब सरकार से ज्यादा मुआवजा देना चाहिए। दुष्यंत बोले कि अब तक हरियाणा सीएम ने बाढ़ ग्रस्त प्रभावित ही घोषित नहीं किया और न ही केंद्र से बाढ़ ग्रस्त का रिलीफ फंड मांगा है। प्रधानमंत्री दो बार हरियाणा के ऊपर से चले गए, पर कोई फंड नहीं दिया।

Haryana

करनाल में शराब के ठेके पर फायरिंग का मामला:वारदात में तीन आरोपी शामिल, दोनों शूटर्स के पैरों में लगी गोलियां, तीसरा अभी भी फरार

करनाल में एनएच-44 पर झिंझाडी के पास शराब के ठेके पर फायरिंग करने वाले शूटर्स और सीआईए-2 पुलिस के बीच मंगलवार देर रात को मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ कुरानी गांव के नजदीक रंबा नहर की पटरी पर हुई। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की लेकिन बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस की गाड़ी पर गोलियां लगी है। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की और दोनों बदमाशों के पैरों में गोलियां लगी। बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए बाइक पर जा रहे थे। पुलिस ने न सिर्फ एक वारदात को नाकाम किया बल्कि बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया। घटना में घायल बदमाशों को करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं पुलिस ने मौके से आरोपियों से पिस्टल व बाइक को बरामद किया है। इसके बाद घटनास्थल पर डीएसपी, सदर थाना पुलिस, इंद्री थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीमों ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने आरोपियों के नामों का अभी खुलासा नहीं किया इस वारदात में तीसरे और शामिल है जिसके चलते अभी नामों को खुलासा नहीं किया लेकिन ये जरूर बताया है सभी आरोपी लोकल ही है। जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है। इलाज के बाद पुलिस दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी ताकि वारदात में शामिल आरोपियों का भी खुलासा हो सके। सिलसिलेवार ढंग से समझिये पूरा मामला… बीती 2 सितंबर की देर रात करीब 11 बजे दो नकाबपोश युवक दौड़ते हुए विवान होटल के नजदीक बने शराब ठेके तक पहुंचे। दोनों बदमाशों ने ठेके के बाहर से ही धुआंधार फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां ठेके के ग्लास डोर पर लगी थी, जो चकनाचूर हो गए थे। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। वारदात के बाद घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। सीसीटीवी फुटेज में दिखी दहशत सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, दोनों बदमाश गन लेकर ठेके की तरफ दौड़ते नजर आए। उनमें से एक ने पीले रंग का कपड़ा मुंह पर लपेट रखा था और लाल शर्ट व डार्क ब्लू पैंट पहनी थी। वह आगे खड़ा होकर गोली चला रहा था। दूसरा बदमाश सफेद कपड़ा मुंह पर बांधे, लाइट ब्लू शर्ट और ग्रे पैंट में था। वह पीछे खड़ा होकर फायरिंग कर रहा था। फायरिंग की आवाज सुनकर पास खड़ा पीली टी-शर्ट वाला युवक मौके से भाग गया। यहां तक कि दो आवारा कुत्ते भी गोलियों की आवाज से डरकर भाग निकले। जाते-जाते बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और उसी रास्ते से फरार हो गए। सोशल मीडिया पर ली थी फायरिंग की जिम्मेदारी वारदात के दो दिन बाद रोहित गोदारा-गोल्डी बरार की फेसबुक आईडी से एक पोस्ट शेयर हुआ। जिसमें रोहित गोदारा गैंग से जुड़े विरेंद्र चारण, नवीन बॉक्सर और सोनू तिवारी ने करनाल शराब ठेके पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। जिसमें उन्होंने लिखा था कि जो 2 दिन पहले करनाल में शराब ठेके पर फायरिंग हुई है, उसकी भी जिम्मेदारी हम लेते हैं। जो भी यह शराब ठेकेदार है, जो हमारा फोन नहीं उठा रहा है उनका, सभी का भी यही अंजाम होगा। इसके साथ ही एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी वायरल हुई थी, उसमें भी वीरेंद्र चारण ने पोस्ट में लिखी हुई बातों को दोहराया था। पुलिस जुटी हुई थी आरोपियों की तलाश में घटना की बाद से ही करनाल सदर थाना और सीआईए की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। जिसके बाद मंगलवार 9 सितंबर की रात को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ठेके पर फायरिंग करने वाले बदमाश इंद्री रोड पर कुराली गांव के नजदीक है और बाइक पर जा रहे है। तुरंत सीआईए की टीमें मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर बदमाशों ने भागने का प्रयास किया, पुलिस ने चेतावनी भी दी, लेकिन बदमाशों ने हथियार नहीं डाले और पुलिस पार्टी पर ही फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि किसी भी पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी। गोली पुलिस की गाड़ी पर लगी है। जिससे गाड़ी का शीशा ब्रेक हुआ है और बोनट पर गोली के निशान है। आरोपियों के टांग में लगी गोली पुलिस ने बदमाशों को रोकने के लिए फायरिंग की, जो बदमाशों की टांग पर लगी। जिससे वह घायल हो गए और उनकी टांग से खून बहने लगा। पुलिस तुरंत दोनों काे अस्पताल लेकर गई। जहां पर उनका इलाज करवाया जा रहा है। फायरिंग की घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई और करनाल जिला के आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और गोलियों के खोल को भी पुलिस ने कब्जे में लिया। डीएसपी राजीव ने दी पूरे मामले की जानकारी डीएसपी राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एनएच-44 पर झिंझाडी के पास शराब के ठेके पर फायरिंग हुई थी। एसपी करनाल ने सभी टीमों को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी। जिसके बाद आज सीआईए-2 के इंचार्ज प्रवीन कुमार के नेतृत्व में एक टीम इंद्री के इलाके में थी। उनके पास मुखबरी आई कि जिन लोगों ने शराब के ठेके पर फायरिंग की थी, वे एक बाइक पर और नकाब लपेटकर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे है। सीआईए-2 की टीम ने नाकाबंदी की। दोनों बदमाश बाइक पर थे और उन्होंने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। उधर पुलिस ने भी इनको पकड़ने के लिए घेराबंदी का प्रयास किया, तो बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग की। गोली किसी पुलिसकर्मी को नहीं लगी है, लेकिन पुलिस की गाड़ी पर गोलियां लगी है। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। जिसमें दोनों बदमाशों को चोटे आई है और पैर पर गोलियां लगी है। दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर इनका इलाज चल रहा है। डीएसपी ने बताया कि एक आरोपी का क्रिमिनल रिकॉर्ड है। दोनों की करनाल डिस्ट्रिक्ट के रहने वाले है। अभी इन आरोपियों का नाम नहीं बता सकते, वह प्रैस रिलीज के माध्यम से डिस्क्लोज किया जाएगा। दोनों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि अन्य आरोपियों की संलिप्तता का भी खुलासा हो सके।

Scroll to Top