Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

सबत

Haryana

गुरुग्राम INS अरावली में समुद्री सुरक्षा पर वर्कशॉप:वाइस एडमिरल सोबती बोले-हिंद महासागर की सुरक्षा प्राथमिकता, 30 देशों के मैरिटाइम एक्सपर्ट पहुंचे

गुरुग्राम में सोमवार को तीन दिवसीय मैरीटाइम इन्फॉर्मेशन शेयरिंग वर्कशॉप का शुभारंभ हुआ। इस वर्कशॉप में 30 देशों के मैरीटाइम एक्सपर्ट्स हिंद महासागर में सेफ्टी की प्लानिंग को लेकर चर्चा कर रहे हैं। कार्यक्रम में पहुंचे वाइस एडमिरल तरुण सोबती ने कहा कि हमें क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने, ब्लू अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और हिंद महासागर में एक शांतिपूर्ण और सुरक्षित समुद्री क्षेत्र सुनिश्चित करने में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्हाेंने कहा कि यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि यह सेमीनार रूम समुद्र को आपराधिक गतिविधियों से मुक्त करने के लिए एक वैश्विक सोच का केंद्र बन गया है। आज यहां हमारी सामूहिक उपस्थिति इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि हम सहयोग और सहभागिता के माध्यम से समुद्री सुरक्षा और संरक्षा को मज़बूत करने पर कितना गंभीर है। पांच नवंबर तक चलेगी वर्कशॉप इन्फॉर्मेशन फ्यूजन सेंटर इंडियन ओशन रीजन (IFC-IOR) में आयोजित वर्कशॉप 3 से 5 नवंबर तक चलेगी। इस वर्कशॉप में हिंद महासागर में रियल-टाइम कोआर्डिनेशन और इन्फॉर्मेशन शेयरिंग को बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी। यह वर्कशॉप भारत की महासागर” नीति का हिस्सा है, जिसका पूरा नाम म्यूचुअल एंड होलिस्टिक एडवांसमेंट फॉर सिक्योरिटी एंड ग्रोथ अक्रोस रीजंस है। यानी साझा सुरक्षा और विकास के लिए सामूहिक प्रगति है। इस नीति का मकसद हिंद महासागर क्षेत्र के देशों के बीच भरोसेमंद सहयोग और इन्फॉर्मेशन शेयरिंग को मजबूती देना है। 30 देशों के एक्सपर्ट पहुंचें पहले के एडिशंस के मुकाबले वर्कशॉप 2025 में कई अंतरराष्ट्रीय संगठन हिस्सा ले रहे हैं। इनमें यूनाइटेड नेशंस ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम, रीकेप इन्फॉर्मेशन शेयरिंग सेंटर, रीजनल मैरीटाइम इन्फॉर्मेशन फ्यूजन सेंटर, इन्फॉर्मेशन फ्यूजन सेंटर सिंगापुर और कई प्रमुख शिपिंग कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा हिंद महासागर रिम एसोसिएशन (आईओआरए), जिबूती कोड ऑफ कंडक्ट, जेद्दा अमेंडमेंट और बिम्सटेक समेत 30 देशों के समुद्री सुरक्षा अधिकारी इस वर्कशॉप में हिस्सा ले रहे हैं। समुद्री सुरक्षा के लिए भारत आगे नेवी अधिकारियों के मुताबिक मैरीटाइम इन्फॉर्मेशन शेयरिंग वर्कशॉप 2025 (MISW) की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। तब से यह कार्यक्रम समुद्री सुरक्षा क्षेत्र में एक अहम मंच बन गया है, जो ऑपरेशनल स्तर पर देशों के बीच बेहतर संवाद, साझेदारी और इनफॉरमेशन एक्सचेंज को बढ़ावा देता है। समुद्री अपराध रोकने की पहल इसका उद्देश्य समुद्री खतरों जैसे पायरेसी, ड्रग स्मगलिंग, मानव तस्करी और गैरकानूनी मछली पकड़ने जैसी गतिविधियों को नियंत्रित करना है। भारत इसका प्रतिनिधित्व करता है। वर्कशाप में इस बात पर चर्चा होगी कि कैसे नई टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डाटा एनालिटिक्स और रियल-टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम्स के इस्तेमाल से समुद्री सुरक्षा को कैसे मजबूत किया जा सकता है। भारत इस दौरान अपने नेशनल मैरीटाइम इन्फॉर्मेशन शेयरिंग सेंटर्स की भूमिका की भी जानकारी देगा, जो विभिन्न देशों के साथ मिलकर समुद्री घटनाओं, जहाजों की गतिविधियों और आपात स्थितियों की जानकारी साझा करते हैं। 25 देशों की लाइव फीड आईएनएस अरावली में बने इन्फॉर्मेशन फ्यूजन सेंटर इंडियन ओशन रीजन (IFC-IOR) में 25 देशों के 43 मल्टीनेशनल सेंटर की लाइव फीड उपलब्ध होती है। इस सेंटर ने 28 देशों के साथ 76 से अधिक अंतरराष्ट्रीय संपर्क स्थापित किए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, फ्रांस, जापान और यूनाइटेड किंगडम समेत 15 देशों के इंटरनेशनल लाइजन ऑफिसर्स तैनात हैं, जो 57 समुद्री सुरक्षा संगठनों और 25 साझेदार देशों के साथ लगातार सहयोग कर रहे हैं।

Haryana

रोहतक एमडीयू में सफाई कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार:पीरियड्स के कारण आने में देरी हुई तो सुपरवाइजर ने महिलाओं से मांगा सबूत

रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के अंदर काम करने वाली सफाई कर्मचारियों के साथ सुपरवाइजर ने अभद्र व्यवहार किया, जिसके बाद सुपरवाइजर को सस्पेंड भी किया गया है। वहीं, इस मामले में अनुसूचित जाति आयोग की टीम ने भी एमडीयू में जाकर कर्मचारियों से बात की है। अब महिला आयोग ने भी सुपरवाइजर को नोटिस भेजा है। एमडीयू में महिला सफाई कर्मचारियों को काम पर आने में थोड़ी देरी हो गई थी। जब सुपरवाइजर ने देरी से आने का कारण पूछा तो महिला कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें महिलाओं वाली प्रोब्लम हो गई थी। इसी कारण उन्हें आने में थोड़ी देरी हो गई। लेकिन सुपरवाइजर ने महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए प्रोब्लम का सबूत दिखाने के लिए कहा। जब महिला कर्मचारियों ने कहा कि वह नहीं दिखा सकती तो सुपरवाइजर ने उन्हें मजबूर किया। सुपरवाइजर ने तीन महिला कर्मचारियों को कपड़े उतारकर दिखाने के लिए विवश किया। इससे सुपरवाइजर की मानसिकता का पता चल रहा है कि वह कर्मचारियों का किस प्रकार शोषण कर रहा था। छात्र संगठनों ने पहुंचकर किया हंगामा एमडीयू में महिला सफाई कर्मचारियों के साथ सुपरवाइजर का इस प्रकार के व्यवहार करने की जब छात्र संगठनों को सूचना मिली तो वह एकत्रित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। इस छात्रों का प्रदर्शन होने के कारण एमडीयू कुलसचिव मौके पर पहुंचे और तुरंत सुपरवाइजर पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए। टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ ने की निंदा महिला कर्मचारियों के साथ हुए अभद्र व्यवहार की एमडीयू के टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ ने निंदा की। टीचिंग एसोसिएशन के प्रधान डॉ. विकास सिवाच ने कहा कि महिला कर्मचारियों के साथ इस प्रकार का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ऐसे अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। राज्यपाल एमडीयू में थे मौजूद एमडीयू में महिला कर्मचारियों के साथ जिस समय यह घटना हुई, उस दौरान हरियाणा के राज्यपाल व एमडीयू के कुलाधिपति प्रो. असीम कुमार घोष भी मौजूद थे। उनके संज्ञान भी इस मामले को लाया गया। राज्यपाल ने भी मामले में जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Haryana

ADGP Suicide Case: लैपटॉप देने से परिजनों का इनकार…फाइल नोट इसी पर हुआ था टाइप; सबूतों के अभाव में अटकी जांच

एडीजीपी आत्महत्या मामले की जांच कई अहम सबूतों के अभाव और प्रक्रिया में रुकावट के चलते आगे नहीं बढ़ पा रही है। सूत्रों के अनुसार परिजनों ने उस लैपटॉप को पुलिस को देने से इन्कार कर दिया है जिसमें फाइल नोट टाइप किया गया था।

Haryana

मनीषा मौत मामला- आखिर 14 दिन बाद भिवानी पहुंची CBI:पुलिस सबूत और सैंपल सौंपेगी, परिजनों से 4 दिन से संपर्क में जांच टीम

हरियाणा के भिवानी में लेडी टीचर मनीषा (19) की मौत के मामले में आखिर CBI टीम जांच करने भिवानी पहुंच गई है। टीम 4 दिन से मनीषा के परिवार के संपर्क में थी। दो बार फोन करके मनीषा के पिता संजय को कहा था-हम जल्द पहुंच रहे हैं। 20 अगस्त को सीएम नायब सिंह सैनी ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की परिजनों की मांग मान ली थी। उसी के बाद 21 अगस्त को मनीषा का संस्कार हो सकता है। 11 अगस्त को लापता हुई मनीषा का शव 13 अगस्त को खेतों से मिला था। 8 दिन तक धरने-प्रदर्शन चले। 2 सितंबर को मनीषा का परिवार चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री के निवास स्थान पर मुलाकात की थी और करीब आधा घंटे तक यह मुलाकात चली थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सीबीआई जांच में तेजी लाने व निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद सीबीआई की टीम बुधवार को भिवानी पहुंची और मनीषा की मौत मामले में जांच शुरू की।

Haryana

प्रिंस हत्याकांड: थर्ड डिग्री…जबरन जुर्म कबूल कराया, कंडक्टर के खिलाफ फर्जी सबूत गढ़ने में 4 पुलिसकर्मी फंसे

गुरुग्राम के चर्चित सात वर्षीय छात्र प्रिंस हत्याकांड में हरियाणा पुलिस के चार पुलिसकर्मियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

Haryana

रेप मामले में बुड़िया के खिलाफ चार्जशीट पेश:1912 पेजों की रिपोर्ट कोर्ट में जमा, पुलिस का दावा- सजा दिलाने के लिए पर्याप्त सबूत

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के प्रधान देवेंद्र बूड़िया के खिलाफ हिसार कोर्ट में चार्जशीट जमा हो गई है। देवेंद्र बूड़िया पर उनके ही समाज की युवती के साथ रेप करने का आरोप है। पुलिस ने 1912 पेजों की चार्जशीट जमा करवाई है। चार्जशीट कॉपी वकील को भी दे दी गई है। पुलिस का दावा है कि देवेंद्र बूड़िया के खिलाफ उनके पास पर्याप्त सबूत हैं। बूड़िया केस में पुलिस ने गवाह भी बनाए हैं। इसके अलावा चंडीगढ़ में जिस होटल में युवती से रेप हुआ वहां की भी सीसीटीवी रिपोर्ट है। इसके अलावा जयपुर के फ्लैट में घटना वाले दिन युवती के साथ-साथ बूड़िया भी मौजूद थे। इसके साक्ष्य भी चार्जशीट में लगाए गए हैं। इतना ही नहीं युवती और देवेंद्र बूड़िया के मोबाइल फोन का डेटा भी पुलिस के पास है। युवती ने जो बातें पुलिस को बताई थी उसी अनुसार पुलिस ने जांच के बाद यह चार्जशीट तैयार की थी। चार्जशीट जमा होने के बाद अब देवेंद्र बूड़िया पर ट्रायल चलेगा। 24 जनवरी को दर्ज हुआ था रेप केस देवेंद्र बूड़िया पर 24 जनवरी 2025 को हिसार के आदमपुर थाने में 20 वर्षीय युवती ने रेप केस दर्ज करवाया था। राजस्थान के जोधपुर ने पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। हालांकि तब बूड़िया के वकील पवन रापड़िया ने कहा था कि बूड़िया ने जांच में सहयोग के लिए सरेंडर किया है। इसके बाद हरियाणा के हिसार लाते समय बूड़िया की रास्ते में तबीयत खराब हो गई थी। देवेंद्र बूड़िया ने अग्रिम जमानत के लिए नीचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गए मगर उनको राहत नहीं मिली। इससे पहले पुलिस बूड़िया के पीए कल्पेश से भी पुलिस पूछताछ कर चुकी है। युवती की ओर से दर्ज FIR की 3 अहम बातें.. विदेश जाने के लिए मदद का भरोसा दिया: युवती ने 24 जनवरी 2025 को हिसार के आदमपुर थाने में शिकायत देकर कहा था कि 2023 में मेरे पिता ने ही मेरी मुलाकात बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया से करवाई थी। मुझे विदेश जाना था, इसलिए बूड़िया ने भरोसा दिलाया कि वह पूरी मदद करेगा। कुछ दिन बाद मुझे चंडीगढ़ में आईलेट्स (IELTS) का कोर्स करने के लिए बुलाया गया। चंडीगढ़ और जयपुर में रेप किया: युवती ने आरोप लगाया कि फरवरी 2024 में बूड़िया ने चंडीगढ़ के एक होटल में मेरे साथ नशे में रेप किया और वीडियो बनाया। विरोध किया तो झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। अगस्त 2024 में जयपुर में अपने पीए के जरिए मुझे सिविल लाइंस स्थित फ्लैट पर ले गया और मेरे साथ दोबारा रेप किया। इस बार विरोध करने पर मुझे ही नहीं बल्कि मेरे पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से संबंध बताए ​​​​​​: युवती ने आरोप लगाया था कि बूड़िया ने कहा कि उसके बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से अच्छे संबंध हैं और वह मुझे स्टार बना सकता है। सितंबर 2024 में उसने जयपुर में फिर मेरे साथ रेप किया। नवंबर 2024 में मैं आदमपुर लौट आई, लेकिन बूड़िया मुझे लगातार फोन कर परेशान करता रहा और धमकियां देता रहा। इसके बाद जनवरी 2025 में बूड़िया के खिलाफ आदमपुर थाने में IPC की धारा 376, 354 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया।

Scroll to Top