Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

हतय

Haryana

हिसार में SI की हत्या: हुड़दंग का विरोध करने पर 8 -10 लोगों ने डंडों से पीटा, ईंट से हमला कर मौत के घाट उतारा

हिसार के बारह क्वार्टर एरिया में गली में हुड़दंग का विरोध करने पर 8 से 10 लोगों ने हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर की ईंट और डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

Haryana

यमुनानगर में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च:सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, बोले- भाजपा प्रजातंत्र की हत्या करना चाहती है, 25 वोटों की हेराफेरी की

दिल्ली में राहुल गांधी द्वारा प्रेसवार्ता कर उठाए गए वोट चोरी के मामले को लेकर यमुनानगर में बुधवार की शाम को कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा मॉडल टाउन में कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान भाजपा के खिलाफ नारेबाजी भी की। यमुनानगर कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष नरपाल सिंह ने कहा कि, आज राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा के बारे में प्वाइंट टू प्वाइंट बताया कि कैसे भाजपा ने वोट चोरी किए। चुनाव में 25 लाख वोटों की हेराफेरी की गई। एक-एक घर में 90-90 लोगों के वोट बने हुए हैं और यह लोग एक दूसरे को जानते तक नहीं हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह सीधी वोट चोरी की सरकार है। चुनाव से पहले सीएम नायब सैनी हंसकर कह रहे थे कि हमारे पास सारे इंतजाम हैं, हमारा राज बनेगा। इन बातों से भाजपा की मंशा साफ थी कि इस बाद उन्होंने चोरी करके सरकार बनानी है। चुनाव में भाजपा का कोई रुझान नहीं था। बच्चा-बच्चा कहता था कि कांग्रेस की सरकार बनेगी, लेकिन नतीजे कुछ और नजर आए। भाजपा सरकार प्रजातंत्र की हत्या करना चाहती है, लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं करने देगी। कांग्रेस पहले से आवाज उठाती आई और आगे भी उठाती रहेगी। इस मौके पर काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

Haryana

पूर्व रणजी खिलाड़ी की हत्या: चुनाव हारने के बाद शुरू हुई थी अदावत… 80 के दशक में शानदार प्लेयर रहे थे रामकरण

सोनीपत के गन्रौर में पूर्व रणजी खिलाड़ी व पार्षद सोनिया शर्मा के ससुर रामकरण शर्मा की सोमवार शाम को चुनावी रंजिश को लेकर हुई हत्या के बाद से क्षेत्र में तनाव है।

Haryana

Haryana Crime: भिवानी में गला रेतकर की व्यक्ति की हत्या, खेत में बने कमरे के बाहर मिला फेंका शव

भिवानी के बहल क्षेत्र में भिवानी मार्ग पर खेत में बने कमरे के बाहर 50 वर्षीय एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ बहल पुलिस को बरामद हुआ।

Haryana

Haryana Crime: जमीनी विवाद में पिता-पुत्र की हत्या, पुलिस ने दो बहुओं को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

पिता-पुत्र की हत्या के मामले में पुलिस ने परिवार की दो बहुओं को गिरफ्तार किया है।

Haryana

Rewari: लग्न समारोह में युवक की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, कोर्ट में किया पेश

लग्न समारोह के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Haryana

फरीदाबाद में युवक की हत्या, 3 दोषियों को उम्रकैद:पुरानी रंजिश के चलती मारी थी गोली, कोर्ट ने 7 साल बाद सुनाया फैसला

फरीदाबाद में भूपानी थाना क्षेत्र के खेड़ीकला गांव में 7 साल पहले हुई युवक की हत्या के मामले में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार की अदालत ने तीनों दोषियों — गौरव, उमेश और हेमराज — को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही गौरव पर 30 हजार रुपए और उमेश व हेमराज पर 35-35 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। यह मामला 10 मई 2018 का है, जब खेड़ीकला गांव निवासी अशोक (25 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अशोक, गांव निवासी प्रकाश का भतीजा था और खेती-बाड़ी करता था। घटना वाले दिन दोपहर में वह अपने मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था और गेलीराम के मकान के पास सीढ़ियों पर बैठा हुआ था। इसी दौरान बाइक पर सवार गौरव और उमेश वहां पहुंचे और अशोक पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जांच में पता चला कि यह हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई थी, और इस पूरी साजिश में तीसरा आरोपी हेमराज भी शामिल था। दो गुटों की रंजिश बनी खून की वजह सरकारी वकील रविंद्र गुप्ता ने बताया कि गांव खेड़ीकला लंबे समय से दो गुटों — हेमराज गुट और टेकचंद गुट — में बंटा हुआ है। मृतक अशोक का परिवार टेकचंद गुट से था, जबकि आरोपी हेमराज विपक्षी गुट का सदस्य था। दोनों पक्षों में साल 2015 से विवाद चला आ रहा था। इसी आपसी रंजिश ने धीरे-धीरे हत्या का रूप ले लिया। अदालत का फैसला मामले की जांच पूरी होने और गवाहों के बयानों व साक्ष्यों के आधार पर अदालत ने माना कि तीनों अभियुक्तों ने साजिश के तहत हत्या की वारदात को अंजाम दिया। अदालत ने दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और आर्थिक दंड भी लगाया।

Haryana

महिला ने बुजुर्ग पति की हत्या की,VIDEO:सोनीपत में झगड़े के बाद सिर पर ईंट मारी, पड़ोसी ने छत से रिकॉर्ड किया

हरियाणा के सोनीपत में झगड़े के बाद महिला ने पति की सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी। इसके बाद वह फरार हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान गोहाना के सराय नामदाखां निवासी सुरेश (62) के रूप में हुई है। वह ऑटो चलाता था। रविवार रात को सुरेश का अपनी पत्नी पूनम के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। सोमवार को दोबारा इनका आपस में झगड़ा हुआ। तभी पूनम ईंट उठा लाई और सुरेश के सिर में मार दी। आवास सुनकर पड़ोसी ने छत से पूनम का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सुरेश घर के आंगन में पड़ा है। पूनम ने हाथ में ईंट उठाई हुई है। वह बीच-बीच में सुरेश पर वार भी करती है। हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं…

Haryana

भिवानी के युवक की हत्या मामले में 2 पर केस:ठेकेदार व सेल्समैन के खिलाफ एफआईआर, शराब मांगने के दौरान झगड़ा, पिटाई के 13 दिन बाद मौत

भिवानी के गांव पुर में युवक की हत्या करने के मामले में बवानीखेड़ा थाना पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिसमें शराब ठेकेदार व सेल्समैन शामिल है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक गांव पुर निवासी करीब 34 वर्षीय अजीत ने घटना के करीब 13 दिन बाद अपनी बहन के यहां गया हुआ था। इसी दौरान उसकी तबीयत अधिक बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। मृतक पांच बहन-भाईयों में तीसरे नंबर का है। वह अविवाहित था और पशु पालक था। वह भेड़-बकरियों पालता था। भिवानी के गांव पुर निवासी धीरा ने बवानीखेड़ा थाना पुलिस को शिकायत दी। जिसमें बताया कि उसका भाई अजीत व रविन्द्र उर्फ बिन्द्र दोनों 19 अक्टूबर की शाम 8 बजे के करीब गांव पुर के ठेके पर शराब लेने गए थे। जब अजीत ने शराब मांगी तब शराब ठेकेदार लीलू व सेल्समैन अजय ने जातिसूचक गाली देते हुए कहा कि पीछे हो जाओ पहले दूसरों को शराब लेने दो। इस पर अजीत ने कहा हम भी पैसे देंगे। यह बात सुनते ही दोनों ने ठेके से बाहर आकर अजीत और रविन्द्र को पीटना शुरू कर दिया। रविन्द्र जान बचाकर वहां से भागा, लेकिन अजीत को दोनों ने पकड़कर काफी चोटें मारी। अगले दिन करवाया भर्ती धीरा ने कहा कि वहां पर पड़ोस का शीलू भी शराब लेने गया हुआ था। जिसने सब अपनी आंखों से देखा। रात होने के कारण वे अजीत को अस्पताल ना ले जा सके। सुबह 9 बजे लगभग अजीत को बवानीखेड़ा के अस्पताल में लेकर गए। इसके बाद 23 अक्टूबर को अजीत किरावड़ भट्ठे पर ले गए, क्योंकि उसकी हालत ज्यादा खराब थी। 31 अक्टूबर को उसकी बहन शीला के घर तोशाम मे जागरण किया हुआ था। उसकी बहन अजीत को अपने साथ ले गई, ताकि उसका कुछ मन हलका हो, लेकिन रात को फिर अजीत की तबीयत ज्यादा खराब हुई तो उसे तोशाम के निजी अस्पताल में लेकर गए। डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। अजीत की मौत लीलू और अजय द्वारा 19 अक्टूबर को मारी गई चोटों के कारण हुई है। दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शिकायत के आधार पर बवानीखेड़ा थाना पुलिस ने सेल्समैन व शराब ठेकेदार के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। बवानीखेड़ा थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि मामले की सूचना मिलते हुए जांच में जुटे हुए हैं।

Haryana

मां के नहीं सूूख रहे आंसू: परिवार नहीं भेजना चाहता था विदेश, गांव मोहना के युवराज की अमेरिका में हुई थी हत्या

गांव मोहना निवासी 17 वर्षीय युवराज की अमेरिका में हत्या के बाद गुरुवार को गांव में उसकी अंतिम अरदास आयोजित की गई। पूरे गांव की आंखें नम थीं।

Scroll to Top