Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

हथयर

Haryana

Haryana Crime: पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, तेजदार हथियारों से गोदा, घरेलू विवाद का है मामला

गोहाना में पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार दिया। घरेलू विवाद में पत्नी ने पति को ईंट-पत्थरों व अन्य तेजधार हथियारों से गोदकर मौत के घाट उतारा।

Haryana

पलवल बिजेंद्र हत्याकांड, हथियार देने वाला गिरफ्तार:CIA पुलिस ने UP से पकड़ा, 4 आरोपी पहले ही जेल में

पलवल जिले के काशीपुर गांव में हुए बिजेंद्र हत्याकांड में हथियार मुहैया कराने वाले एक आरोपी को सीआईए टीम ने 19-20 अक्टूबर की रात को गिरफ्तार किया है। आरोपी को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से पकड़ा गया है। इस मामले में सीआईए पहले ही चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किए गए दो देसी कट्टे, एक पिस्तौल और एक बाइक भी बरामद की थी। सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया ने बताया कि कैंप थाना पुलिस को दी गई शिकायत में काशीपुर निवासी श्यामवती ने बताया था कि 15 सितंबर को सुबह करीब दस बजे वह और उनके पति बिजेंद्र अपने घर से खेतों पर पशुओं का चारा लेने गए थे। लाठी डंडे से हमला जब वे चारा लेकर वापस लौट रहे थे, तभी गांव के पप्पू के बेटे दीपांशु व तुषार सहित कुलदीप, संदीप, गौरव, सौरव, किरीश, प्रवीण, सतबीर, विपिन, भगत सिंह, जयसिंह, परविंद्र, राजबीर, साहिल, राजवीर, ओमप्रकाश व गुलाब हाथों में अवैध हथियार, लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंच गए। दीपांशु, तुषार और कुलदीप ने अपने अवैध हथियारों से बिजेंद्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। शिकायत के अनुसार, पति की हत्या करने के बाद हमलावर उनके घर पहुंचे और बेटे सचिन पर भी गोलियां चलाईं। सचिन को एक गोली लगी, जिसके बाद वह भागकर पड़ोसियों के घर में छिप गया। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। मथुरा से आरोपी अरेस्ट सीआईए प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद टीम ने इस हत्याकांड में इस्तेमाल हुए हथियार उपलब्ध कराने वाले स्रोत की पहचान की। आरोपी को मथुरा (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मथुरा निवासी सचिन कुंतल के रूप में हुई है। सचिन कुंतल को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम हत्याकांड में फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Haryana

Haryana: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार, बदमाश पर था 25 हजार रुपये इनाम

जिला महेंद्रगढ़ के एक बदमाश को अवैध हथियारों के साथ पकड़ने में कामयाबी मिली है। उसके पास देसी व विदेशी हथियार भी मिले हैं।

Haryana

2 लाख रुपए और हथियार लेकर फैलाई दहशत:शूटर अमन को जेल भेजा, प्रोडक्शन वारंट पर लेगी पुलिस, कुरुक्षेत्र-यमुनानगर में की थी फायरिंग

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले 50 हजार के इनामी बदमाश को अस्पताल से छुट्‌टी मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट के आदेश पर उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया। अब पुलिस उसे लाडवा में शराब के ठेके पर गोलियां चलाने के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर फिर से गिरफ्तार करेगी। पुलिस के मुताबिक, पिछले महीने 19 सितंबर को CIA-1 की टीम ने लाडवा के नए बस अड्डे के सामने शराब के ठेके पर गाेली चलाने वाले अमन निवासी जैनपुर को मुठभेड़ के बाद काबू किया था। उसकी दोनों टांगों में गोलियां लग गई थी। तभी से उसका LNJP अस्पताल में इलाज चल रहा था। 2 लाख लेकर की फायरिंग अमन की गैंगस्टर के साथ 2 लाख रुपए में शराब के ठेके और शॉपिंग कॉम्पलैक्स पर फायरिंग करने की डील हुई थी। इसमें हथियार भी गैंगस्टर को मुहैया करवाने थे। फायरिंग के लिए गैंगस्टर ने उनको 2 लाख रुपए एडवांस दिए थे। इसके बाद अमन फायरिंग करने के लिए तैयार हो गया था। रजत को साथ में लिया इस काम के लिए अमन ने अपने दूसरे साथ लाडवा में अपनी बुआ के पास रहने वाले रजत को तैयार किया। हथियार मिलने पर एक दिन में लाडवा और यमुनानगर में टारगेट पर गोलियां चलाने का प्लान किया। इसके लिए उन्होंने अपने तीसरे साथी के साथ मिलकर पहले यमुनानगर के पास से पिस्टल के दम पर बाइक छीनी थी। तीनों में बंटना था पैसा गैंगस्टर से मिले 2 लाख रुपए तीनों साथियों में बांटे गए थे। साथ ही अमन और रजत को हथियार भी अपने पास ही रखने वाले थे। उन्होंने अपने तीसरे साथी को पैसे का लालच देकर अपने साथ मिलाया था। हालांकि अभी तक उनका तीसरा साथी पकड़ा नहीं गया है, जबकि रजत काे यमुनानगर की पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है। 3 घंटे में 2 जगह फैलाई दहशत 14 सितंबर रात करीब 8 बजे अमन और रजत ने अपने तीसरे साथी के साथ यमुनानगर में एक शॉपिंग कॉम्पलैक्स के बाहर गोलियां चलाई थी। इसके 3 घंटे बाद उन्होंने लाडवा में शराब के ठेके बाहर फायरिंग की थी। फायरिंग के बाद तीनों फरार हो गए थे। पुलिस ने अमन और रजत की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। गैंगस्टर ने डाली पोस्ट पुलिस के एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुलिस को खुला चैलेंज दिया था। साथ ही दोनों एनकाउंटर को फर्जी बताया था हालांकि दैनिक भास्कर की इस पोस्ट की कोई पुष्टि नहीं करता है। वहीं, पुलिस का कहना है कि इन सबकी जांच चल रही है। फायरिंग मामले में करेंगे गिरफ्तार- सुरेंद्र सीआईए-1 के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि एनकाउंटर में पकड़े गए शूटर अमन को जेल भेज दिया गया है। अब उसे ठेके पर फायरिंग के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करेंगे। पूछताछ के बाद खुलासा होगा कि उन्होंने और कहां पर फायरिंग करनी थी। वहीं जल्द ही उसका तीसरा साथी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Haryana

कुरुक्षेत्र में बदमाशों का आतंक: रुमल गांव के युवक की तेजधार हथियार से हत्या, चार बच्चों के पिता थे मृतक

जिले के पेहवा क्षेत्र में नेशनल हाईवे-152 पर देर रात एक युवक की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई।

Haryana

पलवल में सीआईए टीम ने सात आरोपी को पकड़ा:मां-बेटे को गोली मार किया था घायल, पुलिस ने जब्त किए हथियार और बाइक

पलवल जिले में सीआईए टीम ने होडल के बकसुआ पट्टी में मां-बेटे को गोली मारकर घायल करने के मामले में सात नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चार देसी कट्टे और वारदात में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवेंद्र उर्फ लाला, मोहित, सिद्धार्थ, भरत उर्फ भरतू, गणपत, मनीष और अंकित के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी गणपत ने गिरफ्तारी के दौरान भागने का प्रयास किया, जिससे वह चोटिल हो गया। 26 सितंबर को क्या हुआ था? होडल थाना अंतर्गत बकसुआ पट्टी निवासी रन सिंह ने 28 सितंबर को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि 26 सितंबर की रात करीब दस बजे उनका बेटा रोहित नल लगाने के लिए गड्ढा खोद रहा था। तभी दो बाइकों पर सवार होकर सात युवक वहां पहुंचे। आरोप है कि गणपत ने रोहित को जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। जब रोहित गड्ढे से निकलकर भागा, तो देवेंद्र उर्फ लाला ने उसके पैर में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर रोहित की मां गीता घर के बाहर आईं, तो गणपत ने उन पर भी गोली चला दी, जो उनके हाथ में लगी।इसके बाद जब शिकायतकर्ता रन सिंह खुद घर से बाहर निकले, तो मनीष और सिद्धार्थ ने उन पर भी फायरिंग की। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच क्राइम ब्रांच होडल टीम को सौंप दी थी। सीआईए प्रभारी निरीक्षक जगमिंदर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए इन सभी आरोपियों के खिलाफ पहले से ही आधा दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Haryana

Haryana: वारदात के लिए हथियार सप्लाई करने जा रहा था बदमाश, पुलिस के साथ हुई मुठभेड़, टांग में लगी गोली

नीलोखेड़ी के युनिसपुर गांव में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में टांग में गोली लगने के बाद कैथल निवासी बदमाश अजय को पुलिस ने काबू किया।

Haryana

Rajasthan Crime: अवैध हथियारों के साथ पांच युवक गिरफ्तार, कार में छिपाकर लाए थे; MP-हरियाणा का क्या कनेक्शन?

दौसा में पांच युवक अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार युवक एमपी से हथियार खरीदकर लाए थे और हरियाणा जा रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Scroll to Top